टीएचडीसीआईएल मे 27वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ



ऋषिकेश 21 जनवरी। : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), ऋषिकेश में 27वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की चार दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 21.01.2023 से 24.01.2023 तक किया जा रहा है ।

जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, पॉवर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय. भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बेहेरा ने इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की ,उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को सच्ची खेल भावना और मेहनत से इस खेल आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया व उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया ।

इस अवसर पर  वीर सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक (मा. सं.) ने स्वागत सम्बोधन प्रेषित किया।उल्लेखनीय है कि 21 से 24 जनवरी, 2023 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय (MOP) सहित कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिनका विवरण इस प्रकार हैः केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA), भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), एनएचपीसी (NHPC), सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC), पीएफसी (PFC), (REC) आरईसी तथा आयोजक टीम – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL)। टूर्नामेंट का फिक्स्चर इस प्रकार है:

पूल A में BBMB, PFC, MOP, THDCIL, PGCIL और पूल B में SJVNL, CEA, DVC, REC और NHPC की टीम रहेंगी | टूर्नामेंट के पहले हाफ में THDCIL और PFC की टीम के मध्य मैच हुआ जिसमे THDCIL 2/0 से विजेता रही और SJVNL और CEA के मध्य हुए मैच में टीम SJVNL 2/1 से विजेता टीम रही |टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है ।

टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

अवादा फाऊंडेशन ने खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को दिया सम्मान



ऋषिकेश, 11 जनवरी ‌‌। अवादा फाउंडेशन ने असाधारण प्रतिभा के धनी विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन करने वाले लगभग पचास खिलाड़ियों एवं पंद्रह खेल प्रशिक्षको को सम्मानित किया। सभी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं भगवद्गीता देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को टी शर्ट , ट्रैक सूट एवं स्पोर्ट्स शूज प्रदान किए।

श्यामपुर स्थित अमर ज्योति स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋतु पटवारी और गेस्ट आफ आनर ओलंपियन सब इंस्पेक्टर मनीष रावत रहे। स्पोर्ट्स ग्राउंड में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से लगाए गए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर हुआ।

कुल पचास खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खेल प्रशिक्षकों मेंदेवेश्वरप्रसाद रतूड़ी (हॉकी कोच एवं सेवानिवृत्त भारतीय वायुसेना अधिकारी),कुलबीर सिंह (खेल प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय नेटबाल प्रतिभागी खिलाड़ी ), नागेश राजपूत (वरिष्ठ खेल खो-खो प्रशिक्षक) पूजा गुसाईं (खेल प्रशिक्षक एवं क्रिकेट कोच एवं श्रेष्ठ भारत पदक विजेता ),दिनेश प्रसाद (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं खेल प्रशिक्षक),राजेश चंद्र भट्ट (खेल प्रशिक्षक एवं अध्यक्ष उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन), आराधना (योगा) उत्तराखंड खेल संघ के सचिव दिनेश पैन्यूली को सम्मानित किया गया। सभी ने खिलाडियों और प्रशिक्षकों के सहयोग के लिए अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल, अवादा फाउंडेशन के नार्थ जोन हेड एवं ट्रस्टी रितु पटवारी का आभार व्यक्त किया।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी शेर सिंह थापा (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, टग ऑफ वॉर) अभिषेक रागंड (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, फुटबॉल) वंशिका कंडवाल (राष्ट्रीय पदक विजेता – कराटे)
अभिषेक नेगी (राष्ट्रीय स्तर फुटबॉल रजत पदक विजेता)
आयुष उनियाल (राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, फुटबॉल)
पिंकी पयाल (राष्ट्रीय पदक विजेता),हिमांशु पंवार (राष्ट्रीय प्रतिभागी टग ऑफ वॉर) प्राची तोमर (राष्ट्रीय स्तर खो-खो प्रतिभागी खिलाड़ी एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता),आदित्य (स्वर्ण पदक विजेता, योगा),शालिनी पंवार (100 मीटर रेस में कांस्य पदक विजेता), मोनिका व्यास (स्टेट लेवल एथेलेटिक्स में सिल्वर पदक विजेता), आर्यन बिष्ट ( वॉली बाल इंटरनेशनल लेवल स्वर्ण पदक विजेता),सौरभ चमोली ( फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर रजत पदक विजेता) रहे।

मुख्यमंत्री ने किया टिहरी झील में टीएचडीसी द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का किया उद्घाटन टिहरी में होगी विश्व स्तरीय कायाकिंग कैनोइंग अकादमी की स्थापना :  पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी रहे मौजूद



ऋषिकेश/ टिहरी 28 दिसंबर। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को टीएचडीसी के सौजन्य से टिहरी झील में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का उद्घाटन किया इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री  आरके सिंह भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने आयोजन स्थल पर लगे विभिन्न स्टाल्स का निरीक्षण किया साथ ही पहले सत्र की विजेता टीमों मेडल प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पहला मौक़ा है जब टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में “समृद्ध खेल संस्कृति” का विकास हो रहा है, हाल के दिनों में हमारे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे ऐतिहासिक प्रदर्शन इसका प्रमाण हैं।

उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके ज़रिए खिलाड़ी न केवल अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं बल्कि इससे उनके प्रदेश और देश का नाम भी रोशन होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी के अनेकों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में जहां एक ओर सरकार ने “नई खेल नीति” लागू की है वहीं दूसरी ओर सरकार ने नौकरियों में पुनः “खेल कोटा” प्रारंभ करने का ऐलान भी किया है। उन्होंने टीएचडीसी का इस आयोजन हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस खेल से एक ओर जहां राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर टिहरी क्षेत्र में पर्यटन का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि टिहरी में इस खेल के आयोजन से वाटर स्पोर्ट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले देश और प्रदेश के नौजवानों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने के संकल्प को पूरा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। वर्तमान में टिहरी में पर्यटन के विकास के लिए अनेकानेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन का केंद्र बनाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है। ऊर्जा मंत्रालय द्वारा यह तय किया गया है कि ऊर्जा मंत्रालय की हर एक कंपनी एक खेल को अंगीकृत करेगी, इसी क्रम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा कयाकिंग कैनोइंग खेल को अंगीकृत किया गया है ।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि टिहरी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। श्री सिन्हा ने कहा कि इस ट्रेनिंग सेंटर में बेहतर खेल प्रतिभाओं को टीएचडीसी द्वारा विदेश में भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
श्री सिंह ने कहा कि पहाड़ों में हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की अपार संभावनाएं हैं जिसको केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए केंद्र और राज्य सरकार है एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आयोजकों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद  नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष  सोना सजवाण, विधायक  शक्ति लाल शाह ,  विनोद कंडारी,  विक्रम सिंह पांवर के अलावा सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह, टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई समेत विभिन्न राज्यों के 15 टीमों ने प्रतिभागी मौजूद रहे।

टीएचडीसी द्वारा भारत सरकार के सहयोग से टिहरी झील में 28 से 30 दिसंबर को आयोजित करेगा टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप – एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022_ 2023, मे 17 राज्यो के 300 प्रतियोगी लेंगे भाग



ऋषिकेश, 20 दिसम्बर । टीएचडीसी लिमिटेड भारत सरकार के निर्देशन में आइटीबीपी के सहयोग से 8 वर्ष पूर्व केरल में हुए वाटर स्पोर्ट्स के बाद पहली बार टिहरी जलाशय में 28 से 30 दिसंबर तक 4 रैकिंग एवं ओपन ‌‌‌केनो स्प्रिंट पुरुष और महिला एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाईंग2022 का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें देश‌ भर 17 राज्य के करीब 300 प्रतियोगी भाग ले रहे है।

यह जानकारी टीएचडीसी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव विश्नोई ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से टिहरी झील में पहली बार टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन करने जा रहा है। जो कि 28 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस आयोजन में एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2020-23 का आयोजन होगा। जिसमें 17 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे हैं।

सीएमडी राजीव विश्नोई ने कहा कि टिहरी जलाशय में इस आयोजन से विश्व पटल पर क्षेत्र का नाम चमकेगा।टीएचडीसी पहली बार वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन कर रहा है। जोकि चौथी प्रतियोगिता होगी, इससे पहले केरल में 8 साल पूर्व आयोजित की गई थी। निश्चित रूप से उत्तराखंड में इस आयोजन से वाटर स्पोर्ट्स को प्रोत्साहन मिलेगा। जोकि रोजगार को भी बढ़ाने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तीन दिन का आयोजन नहीं है, हम इसे इस क्षेत्र में उत्तराखंड के युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए तैयार करेंगे।

सीएमडी विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस आयोजन में 17 राज्य से 300 लोग प्रतिभाग करेंगे।। जिसमें एक सौ महिलाएं और 200 पुरुष शामिल है ,प्रतियोगिता में नौकायन और कयाकिंग भी शामिल है। इस चैंपियनशिप में आइटीबीपी की ओर से इस आयोजन में तकनीकी सहयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, उत्तराखंड नौकायन कयाकिंग एसोसिएशन, एसडीआरएफ इसमें सहयोग करेगा।

ऋषिकेश में चार दिवसीय रिवर राफ्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ ‌प्रा‌‌रंभ



ऋषिकेश, 12 दिसम्बर । उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में तपोवन में रिवर राफ्ट गाइडों के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस चार दिवसीय शिविर के प्रथम दिन प्राथमिक चिकित्सा व कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया गया । सोमवार से प्रारंभ हुए शिविर के दौरान निशुल्क प्रशिक्षण में यूटीडीबी व रेड क्रॉस सोसायटी के अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने यूटीडीबी द्वारा पंजीकृत रिवर राफ्ट गाइडों को पर्यटकों की सुरक्षा हेतु प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर की तकनीक सिखाए । इसके अलावा गाइडों को विभिन्न सुरक्षा किटों के बारे में बताया गया । इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पर्यटकों की सुरक्षा की साथ राज्य को रिवर राफ्टिंग के एक सुरक्षित व लोकप्रिय केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

यह चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ऋषिकेश के अलावा चम्पावत जिले के टनकपुर में भी आयोजित होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम कई बैचों में आयोजित किया जाएगा । प्रत्येक बैच में 25 प्रतिभागी होंगे । इस प्रकार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य इन क्षेत्रों में कार्यरत कुल 650 गाइडों को और अधिक पेशेवर और दक्ष बनाना है।

माननीय पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सरकार, सतपाल महाराज ने कहा, कि हाल के सालों में साहसिक पर्यटन को लेकर पर्यटकों का उत्साह बढ़ा है ,जिसमें रिवर राफ्टिंग प्रमुख है। पर्यटकों का उत्साह ऐसे ही बना रहे इसके लिए उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए हमने यह पहल की है।

विश्व युद्ध के समय से मानवतावादी कार्यों में संलग्न रेड क्रॉस सोसायटी जैसी संस्था का हमारी इस पहल के लिए सहयोग करना प्रशंसनीय है। इस पहल से राज्य में रिवर राफ्टिंग के प्रति देश और विदेश से आए पर्यटकों का और रूझान बढ़ेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

ऋषिकेश के आई डी पी एल में आगामी 1 जनवरी को बॉडीबिल्डिंग और योगा प्रतियोगिता का होगा आयोजन 



 

ऋषिकेश 12 दिसम्बर ।इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन, और योगा कल्चर फेडरेशन द्वारा आगामी 1 जनवरी को ऋषिकेश में योगा फेस्टिवल के साथ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

यह जानकारी सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राजीव थपलियाल देते हुए बताया कि फेडरेशन द्वारा पिछले 12 सालों इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ रही नशा खोरी को समाप्त करना है।इस प्रतियोगिता का आयोजन आईडीपीएल के कम्युनिटी सेंटर में किया जाएगा ।

यह प्रतियोगिता 1 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता क्लासिकल होगी‌। जिसमें मिस्टर उत्तराखंड चुना जाएगा, इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगी को चुना जाएगा । जोकि इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगा । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने बताया कि बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता से पहले उत्तराखंड योगा कल्चर फेडरेशन द्वारा योगा प्रतियोगिता कराई जाएगी ।जिसमें मान्यता प्राप्त विद्यालय एसोसिएशन महत्वपूर्ण ‌भूमिका निभाएगा।

यह प्रतियोगिता संस्कार योगशाला के संस्थापक योगाचार्य नवीन जोशी , योगाचार्य अंकित नैथानी पिंकी कंडवाल, के निर्देशन में होगी। इस प्रतियोगिता में 6 से 10 वर्ष के बालक बालिका 10 से 15,15 से 22,22 से 30, 30 से 40, 40 से 50, 50 से 60 ,और 60 से 70 तक के लोग प्रतिभाग करेंगे। जिसकी सभी तैयारियां फेडरेशन द्वारा की जा रही है। थपलियाल ने यह भी बताया कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान विनोद जुगलान, रमेश रावत, राकेश विरमानी ,सुशील कुमार ,महेंद्र सिंह ,रविंद्र रमोला,चित्र मणी देशवाल, आदि उपस्थित थे।

20वी राज्य स्तरीय बालिका खो खो क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को  दिलाई शपथ



ऋषिकेश 09 दिसंबर।(  रणवीर सिंह) । नरेंद्रनगर स्थित रा इ का के खेल मैदान में राज्य स्तरीय बालिका खो खो क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वह प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने खेल ध्वज फहराने सरस्वती के चित्र का अनावरण के साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाने के साथ की।

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने पर वन मंत्री सुबोध उनियाल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। 3 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में चंपावत पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग बागेश्वर छोड़कर उत्तरकाशी सहित 6 जनपदों को छोड़कर 7 जनपदों से 14 टीमों के 170 छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता अंडर 14,17,19 तीन वर्गों में लीग मैचों के आधार पर आयोजित की जा रही है। बालिका वर्ग की राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 आयु वर्ग में नैनीताल की टीम विजेता बनी। अंडर-19 आयु वर्ग में नैनीताल ने देहरादून को हराया वही पौड़ी की टीम तीसरे और उधम सिंह नगर की टीम चौथे स्थान पर रही। अंडर 14 में भी नैनीताल विजेता और देहरादून उपविजेता बना उधम सिंह नगर को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा अंडर-17 में फिर से नैनीताल ने देहरादून को हराया। पौड़ी जिले की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि डीईओ माध्यमिक ओमप्रकाश वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

महिला आयोग की अध्यक्ष  कुसुम कंडवाल ने खिलाड़ी और कलाकार को लोडर में ठूँस कर लाए जाने पर लिया संज्ञान, शिक्षा सचिव को पत्र लिख लगाई कड़ी फटकार



ऋषिकेश/ देहरादून 6 दिसंबर ( रणवीर सिंह) । उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष  कुसुम कंडवाल ने खिलाड़ी और कलाकारों को लोडर में ठूँस कर लाए जाने पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मीडिया में आई खबर “खिलाड़ी और कलाकार लोडर में ठूँस कर लाये गए” से जानकारी मिलने पर प्रकरण में संज्ञान लेते हुए शिक्षा सचिव को एक पत्र जारी किया है।

उन्होंने कहा कि क्यों इतनी लापरवाही से इस प्रकार से उन खिलाड़ियों को लाया गया जोकि राज्यस्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रही थी। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के साथ, जो कि खिलाड़ी और कलाकार हैं बहुत ही गलत बर्ताव है और शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। यह बहुत संवेदनशील मामला है उन बालिकाओं के साथ ऐसे में कोई भी घटना घटित हो सकती थी । ऐसे मामलों में आयोग लापरवाही कतई बर्दाश्त नही करेगा।
उन्होंने इस मामले में त्वरित जांच के साथ कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि कृत कार्रवाई से आयोग को भी अवगत कराया जाए।

सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर युवा हुए बेहद उत्साहित, प्रातः काल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के साथ दौड़ लगाने के साथ खेला बैडमिंटन



ऋषिकेश /अल्मोड़ा 20 नवंबर। सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा में मार्निग वाॅक के दौरान स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं से मिले और उनसे सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया। प्रातः काल भ्रमण के दौरान सीएम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन भी खेला। इस दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया।

सीएम धामी ने युवाओ से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। पढाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। खेल को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। सीएम ने कहा कि हम सभी मिलकर “खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट” में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने का संकल्प लें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी मुलाक़ात कर उनका हाल-चाल जाना। सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर युवा बेहद उत्साहित नजर आए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी जिलों के दौरों पर जाते हैं और रात्रि विश्राम वहीं करते हैं तो सवेरे मार्निग वाॅक पर जरूर जाते हैं। इस दौरान आम लोगो से मिलकर उनका हाल-चाल भी जानते हैं और सरकारी विकास योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में फीडबैक भी लेते हैं।

जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन



ऋषिकेश 17 नवंबर। विकासखंड यम्केश्वर ब्लॉक में आज जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

ब्लॉक खेल समन्वयक यमकेश्वर वीरेंद्र तनवार ने बताया कि जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं विकासखंड यमकेश्वर ने जनपद स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें युवराज सिह भृगुखाल ने चक्का व भाला मे प्रथम स्थान, अंजली गैण्डखाल ने वाक मे प्रथम स्थान, सचिन मोहनचटटी ने 100 मी० दौड में द्वितीय स्थान, सौरभ व सलोनी गैण्डखाल ने वाक मे द्वितीय स्थान, प्रियका बुधोली ने हेमर थ्रो मे द्वितीय व 800 मी० दौड मे तृतीय स्थान, बबली गैण्डखाल ने ऊॕची कूद द्वितीय स्थान, अम्बिका गैण्डखाल ने वाक मे द्वितीय स्थान, आरती गैण्डखाल ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान, सचिन नीलकंठ ने लम्बी कूद मे तृतीय स्थान, प्रियाशु गैण्डखाल ने त्रिकूद में तृतीय स्थान, संजना गैण्डखाल ने 400 मी० दौड मे तृतीय स्थान, निकिता मोहनचटटी ने 600मी० दौड में तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही रीले रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कुल 17 पदक प्राप्त किये जिसमें 03 स्वर्ण, 07 रजत व 07 कास्य पदक है, उन्होन सभी टीम प्रभारी टीम कोच व प्रतिभागी छात्र/ छात्राअों को  बधाई के साथ ही विकासखण्ड के समस्त शा०शि० साथियों को टीम भावना का परिचय देते हुए तहदि्ल से आभार प्रकट किया। साथ ही राजेश भटट  व  सतेन्द्र चमोली  के विशेष सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद  प्रेषित किया। व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।