ऋषिकेश: रात तक गंगा में राफ्टिंग कराने पर दो राफ्ट संचालकों का हुआ चालान,  पुलिस ने की  दोनो राफ्ट सीज



ऋषिकेश 17अप्रैल। पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर गंगा में राफ्टिंग कराने वाले दो संचालकों पर आखिरकार पुलिस की गाज गिर ही गई। नियम तोड़ते हुए दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों के पुलिस ने चालान काट दिए हैं। जबकि राफ्ट को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम को पुलिस ने नियम तोड़ने वाले राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों को पुलिस ने मुनिकीरेती गंगा घाट पर पकड़ लिया।

तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने दोनों संचालकों के खिलाफ सबसे पहले फटकार लगाते हुए चालान काटने की कार्रवाई की। फिर दोनों राफ्ट को कब्जे में लेकर इन्हें सीज कर दिया।

ऋषिकेश के विशेष ज्योति विद्यालय में आयोजित किया गया पांचवा स्पेशल ओलंपिक महोत्सव उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य होगा, जहां सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी -धन सिंह



 

ऋषिकेश, 07 अप्रैल । उत्तराखंड राज्य केउच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि देश में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य होगा, सबसे पहले जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी, यह विचार उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने गुरुवार को ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित ज्योति विशेष विद्यालय मेंभारत सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान ‌देश भर में आयोजित पांचवें स्पेशल ओलंपिक महोत्सव का ‌‌ज्योति स्पेशल ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌विधायलय में शुभारंभ करनेेेे के उपरांत उपस्थिति को संबोधित करते हुुए कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पांचवी स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता के दौरान दिव्यांग बच्चों ने शारीरिक व्यायाम के साथ सेल्फी मेरी प्रतिमा किया।

इस दौरान भारत के एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड डीबीपीएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ओलंपिक में संपूर्ण भारत से 72000 बच्चे प्रतिभाग करेंगे । प्रतियोगिता में मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों ने प्रतिभाग किया हैं उत्तराखंड से कुल 412 बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें रामनगर से 115 बच्चे ऋषिकेश के साठ बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में अनेकों खेलों का आयोजन भी किया गया है। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल की जाएगी।

इस अवसर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि देश में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी, उन्होंने कहा कि राज्य के प्राइमरी विद्यालयों में 15 बच्चों पर एक शिक्षक और माध्यमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर एक शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे ,उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा नीति में भी आमूलचूल परिवर्तन किए जाने की योजना सरकार द्वारा निर्धारित कर दी गई है । जहां शिक्षा का स्तर बनाए जाने के लिए राज्य सरकार ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया। जिसके परिणाम सिंह धरातल पर दिखाई देंगे।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को देवभूमि के नाम से जाना जाता है जहां उसी के अनुरूप राज्य सरकार कार्य कर रही है, उनका कहना था कि मोदी और धानी के नेतृत्व में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में जो राज्य की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है उसका लाभ जनता को अवश्य मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि वह राज्य के नगर पालिका निगमों की स्थिति सुधारने के लिए शीघ्र एक विशाल बैठक बुलाकर उसमें सकारात्मक निर्णय लेने जा रहे हैं जिसके परिणाम भी राज्य की जनता के सामने होंगे उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अतिक्रमण जैसी समस्याएं आड़े आ रही हैं उसे लेकर भी सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है इस अवसर पर उन्होंने ज्योति विशेष विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को धन्यवाद प्रेषित किया।

इस अवसर पर अन्य मुख्य अतिथियों में दीप्ति रावत दीपा रावत ,टीडीएस की चेयरमैन अनिल बलूनी , संजय सहगल, रंजन अंथवाल, नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट, भास्करकुरियाल, अनिल मैठानी राजेश भट्ट सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

ऋषिकेश के विशेष ज्योति विद्यालय में आयोजित किया जाएगा पांचवा स्पेशल ओलंपिक महोत्सव



ऋषिकेश, 05 अप्रैल  । आगामी 7 अप्रैल को एक दिवसीय भारत की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान ‌ऋषिकेश स्थित विशेष ज्योति विद्यालय में पांचवा स्पेशल ओलंपिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी सोमवार को स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड डीपीएस रावत प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि इस ओलंपिक में संपूर्ण भारत से 72000 बच्चे प्रतिभाग करेंगे । जिसका शुभारंभ 7 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं ।

उत्तराखंड से कुल 412 बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें रामनगर में 115 बच्चे ऋषिकेश के साठ बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। जिस में अनेकों खेलों का आयोजन भी किया जाएगा यह प्रतियोगिता वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल की जाएगी जिसका शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सामूहिक रूप से करेंगे।  अन्य मुख्य अतिथियों में दीप्ति रावत ,दीपा रावत टीडीएस की चेयरमैन अनिल बलूनी की पत्नी भी प्रतिभाग करेंगे। पत्रकार वार्ता में रंजन अंथवाल, नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट, भास्कर कुरियाल, अनिल मैठानी राजेश भट्ट सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

आई डी पी एल कोस्को इलेवन ने जीता अमर बहादुर मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता एवं उपविजेता टीम को मेयर ने किया सम्मानित



 

लक्ष्य अटल होने पर ही सफलता मिलती है विराट-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 13 मार्च। – अमर बहादुर मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला आई डी पी एल कोस्को इलेवन एवं गढवाल स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिससे आई डी पी की टीम ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।

फाईनल मुकाबले में77रनों की चमकदार पारी खेलने वाले राहुल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

क्रिकेट फाईनल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महापौर अनिता ममगाई ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी एवं अन्य पुरुस्कार प्रदान किए।

आई डी पी एल खेल मैदान में फाईनल मुकाबले में खिलाड़ियों को पुरूस्कृत करते हुए महापौर ने कहा की लक्ष्य जितना अटल होगा सफलता उतनी ही विराट मिलेगी। मोजूदा दौर में जहां एक तरफ युवा पीढ़ी मोबाईल में ही मनोरंजन के साधन तलाशने में वयस्त हैं वहीं खेलों से दूर होता जा रहा युवा नशे के गहरे समुन्दर में उतरता चला जा रहा है ।

ऐसे में खिलाड़ियों के प्रति एक अलग सम्मान जगना शुरू हो गया है।उन्होंने कहा कि खेल में हारजीत नही सिर्फ खेल भावना के साथ प्रतिभाग करना आवश्यक है।खिलाड़ी हमेशा फिट ,चुस्त, स्वस्थ्य रहने के साथ मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं।उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई भी दी।

महापौर ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ मैन ऑफ द सीरीज रहे विलास जोशी ,बेस्ट बेस्ट मैन पारस धीमान एवं बेस्ट बोलर चुने चुने गए सुमित को भी ट्रॉफी प्रदान की।

इस दौरान मुख्य आयोजक दुर्गेश पुन,देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, कमला गुनसोला, राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी भट्ट, ओम प्रकाश गुप्ता , माधवी गुप्ता, सीमा रानी आदि मौजूद रहे।

सत्र 2022-23 के लिए 1अप्रैल से प्रदेश के लगभग 8 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को मिलेंगी मुफ्त स्कूली किताबें



ऋषिकेश 27 फरवरी। शैक्षिक सत्र 2022-23 से अब प्रदेश के शासकीय व अशासकीय स्कूलों मेे कक्षा 1 से 12वी तक के लगभग 8 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को मुफ्त किताबें दी जाएंगी। इससे पूर्व केंद्र की सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 1-8 तक के बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाती रही। लेकिन 1 अप्रैल से 9-12 तक के छात्र छात्राओं को भी मुफ्त किताबे मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती के मुताबिक प्रदेश मेे पहली बार 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को भी मुफ्त किताबें मिलेंगी। उन्होंने बताया कि किताबें विभाग के पास पहुंचने लगी हैं और 1 अप्रैल से इन्हे स्कूलों में पहुंचा दिया जाएगा।

आपको बता दे कि इससे पूर्व प्रदेश में एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को पहले सर्व शिक्षा अभियान और अब समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त किताबें या इसके लिए पैसा दिया जाता रहा है।

लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से नए शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए 1अप्रैल से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को भी किताबे मुफ्त दी जाएंगी। जिसका कुल भार प्रदेश सरकार वहन करेंगी

एनएसएस का सात दिवसीय शिविर बापू ग्राम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ शुभारंभ



ऋषिकेश,27 फरवरी । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज सुमन विहार बापू ग्राम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद श्र लक्ष्मी रावत, सुंदरी कंडवाल , भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य गोविंद सिंह रावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, तथा शिविर ध्वजारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया ।

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा भाव से किया गया कार्य समाज में अपना विशेष महत्व रखता है । समाज के प्रति समर्पण का भाव ही हम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य होता है । सेवा के साथ-साथ हमें शिक्षण कार्य में भी तैयार रहना है , क्योंकि परीक्षाकाल अत्यंत निकट है जैसे ही आपको शिविर में जब भी अवसर मिले उसमें आप शिक्षण कार्य भी करें ।
अपने संबोधन में पार्षद श्रीमती सुंदरी कंडवाल ने कहा कि आप सभी स्वयं सेवियों को चाहिए कि सेवा को सिखाने के लिए आयोजित किया गया, यह शिविर एक आदर्श शिविर स्थापित हो और इस क्षेत्र में आपके विद्यालय को और स्वयंसेवकों आदर सम्मान के साथ देखा जाए ऐसे कीर्तिमान स्थापित करें । जिससे हम औरों को भी प्रेरणा ले सकें की राज वीकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के स्वयंसेवी द्वारा किया गया कार्य कितना अच्छा है ।
इस अवसर पर गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कालेज के प्रबन्धक वरिष्ठ साहित्यकार महान शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल, कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, श्रीमती गीता मित्तल, श्रीमती लक्ष्मी रावत, श्रीमती सुंदरी कंडवाल, मनोज कुमार गुप्ता कार्यक्रम समन्वयक ऋषिकेश परिक्षेत्र देहरादून, श्रीमती विनय बोढ़ाई , प्रवेश पोखरियाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
शिविर में छात्र/छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया ।

फूल चट्टी में आयोजित दसवें अंतरराष्ट्रीय गंगा क्याक महोत्सव का मास बोटर क्रास स्पर्धा के साथ हुआ समापन



 

महिला वर्ग में प्रियंका राणा व पुरुष वर्ग मेंअमित थापा बने ओवरआल चैंपियन

ऋषिकेश,19 फरवरी । पिछले 3 दिनों से फूल चट्टी में आयोजित साहस और रोमांच से भरपूर दसवें गंगा क्याक महोत्सव में प्रतिभाग कर देश विदेश के खिलाड़ियों ने खास अनुभवों के साथ विदाई ली।

महोत्सव के अंतिम दिन गंगा की लहरें मास बोटर क्रास प्रतियोगिता के दौरान रंगबिरंगी क्याक से पट गई थी । क्याक महोत्सव के दौरान महिला वर्ग में प्रियंका राणा और पुरुष वर्ग में अमित थापा इस वर्ष के ओवरआल चैंपियन बने हैं।
द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी की ओर से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गंगा क्याक महोत्सव का शनिवार को तीसरे दिन समापन हो गया।

फूलचट्टी संगम में गंगा के गोल्फ काेर्स रेपिड पर तीसरे व अंतिम दिन विभिन्न वर्गों के बोटर क्रास तथा मास बोटर क्रास स्पर्धाएं आयोजित की गई। बोटर क्रास स्पर्धा में अलग-अलग वर्ग के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय क्लास-3 प्लस श्रेणी के इस रेपिड को निर्धारित दूरी तक सबसे पहले पार करने की चुनौती थी।

जबकि मास बोटर क्रास में सभी क्याकर्स को एक साथ गंगा की लहरों में उतारा गया। क्याक महोत्सव के सभी 62 प्रतिभागी जब अपनी क्याक के साथ गंगा में उतरे तो गंगा की धारा रंगबिरंगी क्याक से अट गई। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों तथा पर्यटकों ने क्याकर्स के दमखम को नजदीक से देखा।

समापन अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी कुशहाल सिंह नेगी, गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट, पर्यटन व्यवसायी किरन भट्ट टोडरिया, ध्रुव नरेश राणा व संस्था के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर संस्था के सचिव विशाल सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष संदीप राणा, सह सचिव हरेंद्र रावत, निर्णायक दल के विशाल भंडारी, संदीप राणा, दीपक राणा, नीरज मेहरा, विक्रम भंडारी, रामायण भंडारी, संदीप रावत, लक्ष्मण नेगी, अनूप राणा, शीशपाल, आशीष रावत, दीपक रावत आदि मौजूद रहे।

 

—————-
गंगा क्याक महोतसव के यह रहे परिणाम

ओवरआल चैंपियन महिला वर्ग- प्रियंका राणा
ओवरआल चैंपियन पुरुष वर्ग- अमित थापा

बेस्ट इंडियन पुरुष पेडलर अवार्ड- अमित थापा
बेस्ट इंडियन महिला पेडलर अवार्ड- प्रियंका राणा

———
बोटर क्रास पुरुष वर्ग

सूजन गुरुंग (नेपाल)- प्रथम
अमित थापा (भारत)- द्वितीय

मनीष रावत (भारत)- तृतीय
कुलदीप सिंह (भारत)- चतुर्थ

बोटर क्रास महिला वर्ग

प्रियंका राणा (भारत)- प्रथम
निधि भारद्वाज (भारत)- द्वितीय

सीयून होन्ग (आस्ट्रेलिया)- तृतीय
सुनीता श्रेष्ठा (भारत)- चतुर्थ

मास्स बोटर क्रास केटेगरी

अमर सिंह (भारत)- प्रथम
रामपाल सिंह (भारत)- द्वितीय

सोहन राणा (भारत)- तृतीय

बिगनेर वर्ग
रवि थापा (भारत)- प्रथम

अर्जुन थापा (भारत)- द्वितीय
जसपाल रावत (भारत)- तृतीय