राष्ट्रीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता के लिए जीत की शुमकामनाएं देकर खिलाड़ियों को किया रवाना



 

ऋषिकेश 24 अगस्त। -महाराष्ट्र में 24वीं सब जूनियर (अंडर 17) एवं 35वीं जूनियर (अंडर-19) राष्ट्रीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता के लिए बुधवार को उतराखण्ड राज्य की टीम रवाना हो गई।

इस दौरान विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने खिलाडियों को जीत की शुभकामना देकर रवाना किया।इससे पूर्व उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, डी. बी. पी. एस. रावत अध्यक्ष सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश भट्ट के नेतृत्व में खिलाड़ियों को खेल पोशाक वितरित की।

इस अवसर पर डॉ राजे नेगी ने खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि खेलभावना को सर्वोपरि रखकर मैदान में उतरे।खेलों में जीत और हार नही खिलाड़ी की खेल भावना और उसके व्यवहार को हमेशा याद रखा जाता है। बता दे कि उतराखण्ड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन के सौजन्य एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से 31 जुलाई को उत्तराखंड राज्य टग ऑफ वार का ट्रायल लिया गया था जिसमें की 135 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन किया था उसके बाद चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण शिविर दिनांक 17 से 21अगस्त ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर पांच दिवसीय चयन एवं प्रशिक्षण कैम्प संचालित किया गया था तत्पश्चात खिलाड़ियों का चयन हुआ था। उतराखण्ड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन के संयोजक दिनेश पैन्यूली ने अंडर 17 टीम व अंडर-19 टीम (बालक व बालिका) के नामों की घोषणा की।

➡️ चयनित खिलाड़ियों में 24 बालिका व 35 बालक एवं 7 खेल प्रशिक्षक करेगें उतराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व । 24वीं एवं 35वीं राष्ट्रीय स्तर टग ऑफ वॉर बालक व बालिका प्रतियोगिता 25 से 29 अगस्त 2022 को पालघर, महाराष्ट्र, में खेली जानी है

➡️ अंडर 17 आउटडोर कैटेगरी बालिका टीम के खिलाड़ीयों के नाम:- वंशिका कंडवाल (कप्तान), आशी चौधरी (उप कप्तान), आयुषी शर्मा, संजना चमोला, आकांक्षा गुरुंग, जयंती, हर्षिता अन्तथवाल, संजना, सांची राणा एवं टीम कोच पिंकी पयाल।

➡️ अंडर 17 आउटडोर कैटेगरी बालक वर्ग में दक्ष कुशवाहा (कप्तान), गोविंद कुटवालिया (उप कप्तान), प्रशांत सेमवाल, अनुराग बद्री, वंश पवार, तुषार वैलवाल, कृष्णा, सिद्धांत धस्माना, आर्यन कैंतूरा, नितिन जोशी और टीम कोच दिनेश प्रसाद ।

➡️ बीच कैटेगरी में अविरल शर्मा (कप्तान), देवाश मनोरी (उप कप्तान), आशुतोष कोठियाल, कार्तिक भट्ट, अरुण सिंह, दीपक कुमार, अनमोल गॉड, अनुज चौहान, अक्षत भट्ट, अभय भट्ट और टीम कोच शेर सिंह थापा।

➡️ आउटडोर कैटेगरी अंडर-19 बालिका टीम खिलाड़ियों के नाम :-
श्रेया शर्मा (कप्तान) सृष्टि सिंह (उप कप्तान), दीया बिष्ट, कनिका, पावनी अरोड़ा, रश्मि कुलियाल, आकृति, श्रद्धा उपाध्याय, तनीषा रावत, मोनिका पंवार, और टीम कोच पूजा गुसाईं।

➡️ आउटडोर अंडर-19 कैटेगरी बालक वर्ग में सागर (कप्तान), सार्थक तिवारी (उप कप्तान), आयुष थपलियाल, अनुराग, चिराग कुमार, अंकुश पंचपुरी, पंकज यादव, कार्तिकेय राज गौतम, हर्ष पाल, हर्षित कटारिया और टीम कोच राजेश चंद्र भट्ट ।

➡️ बीच कैटेगरी (अंडर-19 मिक्स) में अंशिका कोठारी (कप्तान), सुहानी सैनी (उप कप्तान), रिया रावत, हिमांशी पैन्यूली, संध्या सेमवाल, तरनप्रीत सिंह, सुनील कुमार, समीर लांझा, ऋषभ सिंह, अनिकेत राणा और टीम कोच कुलवीर सिंह एवं टीम मैनेजर कंचन।

ऋषिकेश: मानसून के प्रारंभ होने पर गंगा में थमी‌ राफ्टिंग, 2 महीने बाद प्रारंभ होगी राफ्टिंग



ऋषिकेश ,30 जून। मानसून के प्रारंभ होने के साथ गंगा में बढे जल स्तर के कारण गुरुवार से पर्यटन विभाग ने गंगा में हो रही, राफ्टिंग को आगामी 2 महीने के लिए बंद कर दिया है ।अब राफ्टिंग के शौकीन आगामी 1 सितम्बर ‌‌‌‌‌‌‌ से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे।

टिहरी के जिला साहासिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि मानसून सत्र के चलते गंगा में होने वाली राफ्टिंग पूर्व की तरह 30 जून को बंद कर दिया जाती है। जो कि 31 अगस्त तक बंद रहेगी, राफ्टिंग का गुरुवार को आखिरी दिन होने के कारण राफ्टिंग प्रेमियों ने गंगा में राफ्टिंग का जमकर लुफ्त उठाया।

आज के बाद 2 महीने तक कोई भी पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का आनंद नहीं ले पाएगा ।पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी का कहना था कि अब सितंबर माह में गंगा का जल स्तर कम होने के बाद टीम द्वारा गंगा मे रैकी की जाएगी और उसके बाद ही राफ्टिंग संचालन की अनुमति दी जाएगी ।

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से लेकर शिवपुरी तक 600 से अधिक लोग गाइड केेे रूप मेंं राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े हैं। जिनके कारण क्षेत्र में राफ्टिंग व्यवसाय को काफी प्रोत्साहन मिला है ,और वह करोड़ों का बिजनेस राफ्टिंग से करते हैं ।अब यह राफ्टिंग 25 अगस्त तक बंद रहेगी। उनका कहना था की उत्तराखंड में राफ्टिंग का व्यवसाय भी काफी फल-फूल रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में पर्यटकों कि काफी चहल-पहल भी बड़ी है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर बही योग की धारा – शरीर को निरोगी बनाने की विधा है योग: पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज पूरी दुनिया में योग जन जन का कार्यक्रम बन चुका है



 

ऋषिकेश 21 जून। भारत के अमृत उत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग की ओर से देशभर के 75 नामचीन शहरों में आयोजित योग दिवस के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि की अध्यक्षता में योग कर पूरे उत्तराखंड को योग के प्रति जागरूक किया। जिसम देश विदेश से आए योगाचार्य के अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों ने हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया।परमार्थ निकेतन घाट पर प्रो मन्नत मारवा ने साधकों को योगाभ्यास करवाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज पूरी दुनिया में योग जन जन का कार्यक्रम बन चुका है। उन्होंने कहा कि योग शरीर को निरोगी बनाने की विद्या है। यह जीवन को एक दिशा देने का काम करती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। इससे हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन नजर आएंगे। एक स्वस्थ जीवन पद्धति के लिए भारतीय ऋषि मुनियों की अमूल्य देन योग है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में कभी भी किसी के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं किया है। भारत ने हमेशा सत्य और निष्ठा के पथ पर चलकर विश्व में अपना अलग स्थान बनाया है। कोरोना महामारी के दौर में भारत में न सिर्फ कोविड वैक्सीन का निर्माण किया, बल्कि मानवता का परिचय देते हुए विश्व के कई देशों को वैक्सीन देने का काम किया। हमारी संस्कृति और संस्कार ही वसुधैव कुटुंबकम की भावना को सिखाती है। उन्होंने कहा कि यह धरती आयुष योग और संकल्पों की धरती है। हम योग, संस्कृति, धर्म और अध्यात्म को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उत्तराखंड में आने वाले सभी यात्रियों और पर्यटकों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए हम मन, वचन और कर्म से दृढ़ संकल्पित हैं। हमारा लक्ष्य है कि जब हम 2025 में रजत जयंती वर्ष मना रहे हों, तब हम हर दृष्टि से सक्षम बने। हमने सभी विभागों को इसके लिए रोडमैप बनाने को कहा है। 9 नवंबर 2025 तक जब या प्रदेश अपना स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब हम एक लक्ष्य के साथ खड़े नजर आएंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि 21वी सदी का दूसरा दशक उत्तराखंड का होगा।

इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में एक पहचान दिलाई है। योग वह दृष्टि है, जो पूरे विश्व को साथ लेकर चलने का संदेश देते है। योग के माध्यम से हम नफरत की दीवारों को तोड़कर समाज में दरारों को भरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अब हमको ग्रीन योग का भी संकल्प लेना होगा। यह संकल्प हमारे पर्यावरण को संतुलित करने का काम करेगा।

इस अवसर पर परमार्थ निकेतन की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गंगा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील जोशी, विधायक यमकेश्वर रेणु बिष्ट, पौड़ी राजकुमार पोरी, उत्तरकाशी दुर्गेश्वर लाल, महापौर अनीता ममगाई, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, पद्मश्री बसंती बिष्ट, मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी आदि मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर बही योग की धारा – शरीर को निरोगी बनाने की विधा है योग: पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज पूरी दुनिया में योग जन जन का कार्यक्रम बन चुका है



ऋषिकेश 21 जून । भारत के 75वे अमृत उत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग की ओर से देशभर के 75 नामचीन शहरों में आयोजित योग दिवस के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि की अध्यक्षता में योग कर पूरे उत्तराखंड को योग के प्रति जागरूक किया। जिसमें देश विदेश से आए योगाचार्य के अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों ने हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया।परमार्थ निकेतन घाट पर प्रो मन्नत मारवा ने साधकों को योगाभ्यास करवाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज पूरी दुनिया में योग जन जन का कार्यक्रम बन चुका है। उन्होंने कहा कि योग शरीर को निरोगी बनाने की विद्या है। यह जीवन को एक दिशा देने का काम करती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। इससे हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन नजर आएंगे। एक स्वस्थ जीवन पद्धति के लिए भारतीय ऋषि मुनियों की अमूल्य देन योग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में कभी भी किसी के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं किया है। भारत ने हमेशा सत्य और निष्ठा के पथ पर चलकर विश्व में अपना अलग स्थान बनाया है।

कोरोना महामारी के दौर में भारत में न सिर्फ कोविड वैक्सीन का निर्माण किया, बल्कि मानवता का परिचय देते हुए विश्व के कई देशों को वैक्सीन देने का काम किया। हमारी संस्कृति और संस्कार ही वसुधैव कुटुंबकम की भावना को सिखाती है। उन्होंने कहा कि यह धरती आयुष योग और संकल्पों की धरती है। हम योग, संस्कृति, धर्म और अध्यात्म को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उत्तराखंड में आने वाले सभी यात्रियों और पर्यटकों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए हम मन, वचन और कर्म से दृढ़ संकल्पित हैं।

हमारा लक्ष्य है कि जब हम 2025 में रजत जयंती वर्ष मना रहे हों, तब हम हर दृष्टि से सक्षम बने। हमने सभी विभागों को इसके लिए रोडमैप बनाने को कहा है। 9 नवंबर 2025 तक जब या प्रदेश अपना स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब हम एक लक्ष्य के साथ खड़े नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि 21वी सदी का दूसरा दशक उत्तराखंड का होगा।

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में एक पहचान दिलाई है। योग वह दृष्टि है, जो पूरे विश्व को साथ लेकर चलने का संदेश देते है। योग के माध्यम से हम नफरत की दीवारों को तोड़कर समाज में दरारों को भरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अब हमको ग्रीन योग का भी संकल्प लेना होगा। यह संकल्प हमारे पर्यावरण को संतुलित करने का काम करेगा।

इस अवसर पर परमार्थ निकेतन की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गंगा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील जोशी, विधायक यमकेश्वर रेणु बिष्ट, पौड़ी राजकुमार पोरी, उत्तरकाशी दुर्गेश्वर लाल, महापौर अनीता ममगाई, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, पद्मश्री बसंती बिष्ट, मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी आदि मौजूद रहे।

8वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “रन फाॅर योग” में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतिभाग कर किया शुभारम्भ



ऋषिकेश/देहरादून दिनांक 20 जून।  8वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग (आयुष विभाग) द्वारा घण्टाघर से दर्शनलाल चैक, दून हास्पिटल एवं एम०के०पी०इन्टर कालेज तक आयोजित “रन फाॅर योग” में  मुख्यमंत्री उत्तराखंड  पुष्कर सिंह धामी  द्वारा प्रतिभाग कर शुभारम्भ किया गया ।

 

 

इस अवसर पर माननीय विधायक खजानदास, विनोद चमोली, मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव आयुष पंकज पांडे, निदेशक आयुर्वेद ए. के त्रिपाटी, अपर जिलाधिकारी एस के बरनवाल व के के मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ0 मिथिलेश सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार  पुष्कर सिंह धामी ने माननीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही आज पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में योग एवं व्यायाम को शामिल करने का अनुरोध करते हुए कि कहा कि योग एक जीवन पद्धति है जिससे शरीर में स्वस्थ रहने की मानसिकता बनी रहती है। योग केवल कार्यक्रम की औपचारिकता ना रहे बल्कि इसे अपने जीवन में नियमित रूप से आत्मसात करें। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि अपने जीवन में प्रतिदिन एक घंटा योग एवं व्यायाम के लिए निकालें।

उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राओं का इस कार्यक्रम में उत्साह देखकर अच्छा लगा अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि जब कभी राष्ट्रीय पर्व एवं प्रभातफेरी मेें प्रतिभाग करना होता था तो हम भी बहुत उत्साहित रहते थे जल्द ही मंजिल तक पहुंचने की ललक बनी रहती थी इसके लिए कतार में लगकर उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया करते थे। उन्होंने कहा कि सरकार देहरादून को क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी एवं ड्रीम सिटी बनाने की कार्ययोजना पर कार्य कर रही है हमारा प्रयास है कि दून शहर को हिंदुस्तान के आदर्श शहरों में शामिल करना है। राज्य को इकोलॉजी व इकोनामी के साथ समन्वय बनाते हुए आगे बढ़ना है तथा राज्य को 2025 तक आत्मनिर्भर बनाना है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से दिल्ली को जोड़ने वाली एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण प्रगति पर जो कि जल्द ही तैयार हो जाएगा, जिससे देहरादून से दिल्ली तक का सफर 2 घंटे में तय किया जा सकेगा तथा भविष्य में हमारे राज्य एवं जनपद देहरादून में अधिक पर्यटकों की आने की संभावना है जिसके लिए हमें पूर्व में ही संसाधनों एवं व्यवस्थाओं में सुधार लाना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति एवं विकास हुआ है उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद केदारबाबा का प्रांगण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जो अब नया एवं भव्य बनाया गया है बद्रीनाथ में भी नव निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार की गई है।
जनपद के घंटाघर से प्रारंभ हुई ‘रन फॉर योग’ में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज, शिवालिक आयुर्वैदिक कॉलेज व आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित जनपद के विभिन्न विभागों के कार्मिकों सहित लगभग 800 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया।

ऋषिकेश पुलिस ने ‌‌‌‌‌‌आर्मी पैरामिलेट्री फोर्स की तैयारी कर रहे, छात्रों को जागरूक किया



ऋषिकेश,18जून । केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की जाने वाली अग्नीपथ योजना को लेकर चलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए स्थानीय पुलिस ने युवकों को जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूक किया। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक,विशेष शाखा ऋषिकेश,

चौकी प्रभारी आईडीपीएल,चौकी प्रभारी एम्स
के साथ

डिग्री कॉलेज ऋषिकेश ग्राउंड, एनसीसी ग्राउंड डिग्री कॉलेज ऋषिकेश, आईडीपीएल ग्राउंड आदि जगहों पर आर्मी पैरामिलिट्री फोर्स आदि की तैयारी कर रहे, युवाओं को भारत सरकार द्वारा जारी ‘अग्निपथ योजना’ के संबंध में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित हो रही अधूरी जानकारी एवम अफवाहों से सावधान रहने हेतु जागरूक करते हुए सूचित किया गया कि अधूरी जानकारी एवम अफवाहो में आकर कोई ऐसा अनुचित ,असंवैधानिक कार्य ना करें। जिससे कि आपके भविष्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े।

ऋषिकेश रेड राईडर्स क्लब के साइक्लिस्ट ऋषिकेश से साइकिल यात्रा कर पर्यावरण के बचाव का संदेश लेकर पहुँचे रुड़की आईआईटी



ऋषिकेश 15 मई। ऋषिकेश रेड राईडर्स क्लब के साइक्लिस्ट ऋषिकेश से रुड़की आईआईटी में पहुँचे तथा वहॉं पर रुड़की आईआईटी के प्रबंधन संकाय के प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने सभी रेड राईडर्स का स्वागत किया और आईआईटी कैंपस का भ्रमण कर जानकारी साझा की ।
रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हमारे राइडर्स साथी प्रात: 4:30 बजे ऋषिकेश नगर निगम से साइकिल यात्रा शुरू की और प्रात: 6:30 बजे 175 साल पहले स्थापित हुआ ऐतिहासिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ( IIT ROORKEE ) कैंपस में पहुँचे वहाँ पर पीएचडी कर रहे कपिल ने राइडर्स का स्वागत किया ।

रेड राईडर्स लगभग 112 किलोमीटर का सफ़र तय करके प्रात: 11:30 बजे ऋषिकेश पहुँचे ।
प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने कहा कि साइकिल स्वस्थ रहने के लिये सबसे अच्छा साधन है साथ ही उससे प्रयावरण का बचाव भी होता है उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान में यहाँ पर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को आवागमन के लिये केवल साइकिल की ही अनुमति है ।
रेड राईडर्स डा० अपूर्व त्रिवेदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक समृद्ध और हरित वातावरण के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और साइकिल का इस्तेमाल उस दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। जो न केवल वातावरण के लिए अच्छा है अपितु स्वास्थ के लिए भी हितकारी है ।
साइकिल यात्रा में साइकिल यात्रा में रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जितेन्द्र बिष्ट, रेड राईडर्स क्लब के कोच नीरज शर्मा, रेड राईडर्स क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी, मनीष मिश्रा, बूटा सिंह, डा० नीति, देवेन्द्र राजपूत, कुलदीप असवाल, विक्की प्रजापति, विनायक सूद शामिल थे ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ऋषिकेश भरत शाखा ने किया वार्षिक उत्सव का आयोजन



ऋषिकेश 28 अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत  पूरे नगर में सप्ताह भर वार्षिक उत्सव का आयोजन संघ द्वारा प्रतिदिन शाखा लगाने के स्थानों पर किया जा रहा है।

उसी कड़ी में आज भरत शाखा का भी वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भरत शाखा द्वारा प्रतिदिन की भांति शाखा लगाकर प्रस्तुतीकरण किया गया।
जिसमें सभी स्वयंसेवकों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था , जिनके द्धारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिदिन होने वाली शाखा की गतिविधियों को देखा गया।

भरत शाखा वार्षिक उत्सव के अवसर पर जिला संचालक सुदामा सिंघल, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक गोविंद रावत, जिला शारीरिक प्रमुख दिनेश बिष्ट, जिला प्रचारक भूपेंद्र राणा, पूर्व नगर संचालक घनश्याम दास, वर्तमान नगर संचालक अमरीश गर्ग, नगर व्यवस्था प्रमुख रवि, उपस्थित थे। 

गंगा नदी में डेंजर जोनों/स्थानों पर स्नान करने वालों पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, चयनित खतरनाक स्थानों पर चेतावनी के बावजूद भी पर्यटक नहाने से नहीं आ रहे बाज, गंगा में लगातार डूबने की घटनाओं पर प्रशासन उठा रहा सख्त कदम



ऋषिकेश 28अप्रैल। गंगा नदी में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के स्नान के दौरान डूबने/बहने की लगातार बढ़ रही घटनाओं के दृष्टिगत थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सांई घाट, तपोवन नीम बीच, आस्था पथ, नावघाट आदि ऐसे स्थान जहां लगातार डूबने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, को डेंजर जोन चिन्हित/घोषित करते हुए इन स्थानों पर स्नान हेतु वर्जित के चेतावनी/फ्लैक्सी बोर्ड लगाकर लाउडहेलर के माध्यम से आमजनमानस को ऐसे स्थानों पर स्नान न किये जाने हेतु जागरूक किया गया ।  साथ ही उल्लंघन किये जाने पर सख्त कार्यवाही की बात भी कही गयी

पुलिस की उक्त चेतावनी/ जागरूकता के पश्चात भी आज  कुछ पर्यटक, रितिक शर्मा s/o श्री दिनेश शर्मा, निवासी शास्त्रीनगर, थाना मेडिकल, मेरठ (UP), आकाश s/o श्री इंदर सिंह, निवासी लोहियानगर , सी पॉकेट, थाना खरखोदा, मेरठ (UP), अंकित धनराज s/o श्री प्रेम सिंह, निवासी- L-block लोहिया नगर, थाना खरखोदा, मेरठ (Up) के खिलाफ़  नियमों का उल्लंघन करते हुए चिन्हित वर्जित घाटों पर स्नान करते हुए पाये गए जिस पर मुनिकीरेती पुलिस द्वारा निम्न उल्लंघनकर्ताओ के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान की कार्यवाही की गई।

आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टा बाज़ार संचालक हुआ गिरफ्तार, नगदी व दो मोबाइल फोन हुए बरामद, ऋषिकेश में भी युवा पीढ़ी आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टा बाजार में हो रही है बर्बाद, मोबाइल में ऐप द्वारा खिलाया जा रहा है आईपीएल क्रिकेट मैच का जुआ



ऋषिकेश 18 अप्रैल। आजकल पूरे देश में आईपीएल क्रिकेट मैच की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है आईपीएल क्रिकेट मैच मनोरंजन का साधन ही नहीं अपितु यह एक सट्टा कारोबार के रूप में भी काफी प्रचलित हो गया है। आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की खबरों के बीच ऋषिकेश में भी एक दुकान मालिक को अपने यहां आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में  मैचों में लगाए गए पैसे व दो मोबाइल फोन सहित दुकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

एसओजी ग्रामीण प्रभारी चौकी श्यामपुर थाना ऋषिकेश उ0नि0 ओम कान्त  भूषण ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि भल्ला फार्म संख्या 08 में चौहान प्रोविजनल स्टोर/दुकान का मालिक काफी समय से लगातार आईपीएल के मैचों में मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा चलाता आ रहा है, जिसका मोबाईल नम्बर 7017822074 है। आज भी वह अपनी दुकान में बैठकर आईपीएल ऑन लाईन सट्टा चला रहा है।
तत्काल ही उन्होंने रेलवे फाटक श्यामपुर में यातायात व्यवस्था में कार्यरत उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद को मय पुलिस टीम के
संबंधित व्यक्ति व दुकान की तरफ बढ़े तो दुकान पर मौजूद सुनील चौहान पुत्र स्व0 शिवपाल सिंह निवासी भल्ला फार्म संख्या 8, श्यामपुर, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष , ने पुलिस टीम को आता देखकर मोबाईल फोन मे कुछ हरकतें कर, कोई चीज फेंकता दिखाई दिया व भागने का प्रयास करने लगा। जिसको दुकान के सामने पकड़ लिया।  गिरफ्तार अभियुक्त सुनील चौहान के पास से ,27,500/- (सत्ताईस हजार, पांच सौ रूपये), तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ में सुनील चौहान ने बताया कि उसकी चौहान प्रोविजनल स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। कोविड कर्फ्यू के बाद से कमाई कम होने पर किसी के सुझाव पर उसने आईपीएल ऑन लाईन सट्टा खिलाने का काम किया था यह मैं तब से करता आ रहा हॅूं तथा इससे  काफी अच्छी कमाई भी हो रही थी। इसके लिये मोबाईल पर Cricket Line Guru नामक एप डाउनलोड किया था। इसी एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा लगाने का काम करता आ रहा हॅूं। आज भी वह समय 15:30 बजे से शुरू हुऐ आईपीएल मैच पंजाब किंग्स इलेवन बनाम सनराईसेज हैदराबाद के मैच पर दुकान में रहकर ऑन लाईन सट्टा खिला रहा था तो अचानक पुलिस को देखकर सकपका गया, पकड़े जाने के डर से उसने अपने नीले रंग के फोन से सिम निकालकर तोडकर नाली में फेंक दिया। इसके अतिरिक्त उसके द्धारा इस नम्बर पर चलने वाले व्हाट्सअप व Cricket Line Guru एप को भी डीलिट कर दिया। ऐसा ही वह दूसरे फोन में डीलिट करने वाला था कि पुलिस टीम टीम आ गई।
गिरफतार सुनील  के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश मे जुआं अधिनियम के अतंर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।