ऋषिकेश गंगा में अठखेलिया करते हुए पलटी राफ्ट, एक की मौत,पांच को रेस्क्यू कर ‌गंगा से निकाला सुरक्षित



ऋषिकेश ,22 दिसम्बर। बेंगलुरु से हरिद्वार में आयोजित कैरम टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के बाद ऋषिकेश में राफ्टिंग करने पहुंचे, आठ खिलाड़ियों की राफ्ट के गरुड़ चट्टी के निकट पलट जाने के परिणाम स्वरूप एक खिलाड़ी की मौत हो गई।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि विगत 17‌ दिसंबर को बैंगलुरू स्थित‌ भेल कंपनी में कार्यरत‌ आठ खिलाड़ी हरिद्वार में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए थे, जो की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद‌ ऋषिकेश घुमने‌ पहुंचे, और उन्होंने गरुड़ चट्टी में एक राफ्ट बुक की, जिसमें 6 खिलाड़ी गए थे ।

जिसके गरुड़ चट्टी के पास पलटने के कारण एक खिलाड़ी गौतम की मौत हो गई, जिसमें से पांच को रेस्क्यू कर ‌सुरक्षित निकाल ‌लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है , और पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

ऋषिकेश: मानसून के प्रारंभ होने पर गंगा में थमी‌ राफ्टिंग, 2 महीने बाद प्रारंभ होगी राफ्टिंग



ऋषिकेश ,30 जून। मानसून के प्रारंभ होने के साथ गंगा में बढे जल स्तर के कारण गुरुवार से पर्यटन विभाग ने गंगा में हो रही, राफ्टिंग को आगामी 2 महीने के लिए बंद कर दिया है ।अब राफ्टिंग के शौकीन आगामी 1 सितम्बर ‌‌‌‌‌‌‌ से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे।

टिहरी के जिला साहासिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि मानसून सत्र के चलते गंगा में होने वाली राफ्टिंग पूर्व की तरह 30 जून को बंद कर दिया जाती है। जो कि 31 अगस्त तक बंद रहेगी, राफ्टिंग का गुरुवार को आखिरी दिन होने के कारण राफ्टिंग प्रेमियों ने गंगा में राफ्टिंग का जमकर लुफ्त उठाया।

आज के बाद 2 महीने तक कोई भी पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का आनंद नहीं ले पाएगा ।पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी का कहना था कि अब सितंबर माह में गंगा का जल स्तर कम होने के बाद टीम द्वारा गंगा मे रैकी की जाएगी और उसके बाद ही राफ्टिंग संचालन की अनुमति दी जाएगी ।

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से लेकर शिवपुरी तक 600 से अधिक लोग गाइड केेे रूप मेंं राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े हैं। जिनके कारण क्षेत्र में राफ्टिंग व्यवसाय को काफी प्रोत्साहन मिला है ,और वह करोड़ों का बिजनेस राफ्टिंग से करते हैं ।अब यह राफ्टिंग 25 अगस्त तक बंद रहेगी। उनका कहना था की उत्तराखंड में राफ्टिंग का व्यवसाय भी काफी फल-फूल रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में पर्यटकों कि काफी चहल-पहल भी बड़ी है।