ऋषिकेश ओर मुनी की रेती में पटवारियों और लेखपालों की भर्ती के लिए 11 केंद्रों पर 3762 परीक्षार्थि दे रहे परीक्षा प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा करवाए जाने को लेकर किए कड़े सुरक्षा प्रबंध, परीक्षा देने वाले युवाओं को उनके केंद्रों पर भेजने के लिए ऋषिकेश में 19 बसों का किया निशुल्क इंतजाम



ऋषिकेश ,12 फरवरी  ।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य में ‌पटवारीयों और लेखपालों की भर्ती को लेकर देहरादून जिले के ऋषिकेश और टिहरी के मुनी की रेती क्षेत्र में बनाए गए 11 केंद्रों पर 3762 परीक्षार्थियों के परीक्षा में प्रतिभाग किये जाने के लिए व्यवस्था की, जिसे नकल विहीन ‌संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग ने सभी केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक होने के बाद लोक सेवा आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी, जिसे अब दोबारा कराया जा रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से नकल विहीन परीक्षा संपन्न करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जहां विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया, वहीं उत्तराखंड सरकार की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा देने वाले युवाओं को उनके केंद्रों पर भेजने के लिए ऋषिकेश में 19 बसों का निशुल्क इंतजाम किया गया है ,जिनके माध्यम से उन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया।

ऋषिकेश उत्तराखंड डीपो के यातायात निरीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया कि रुडकी, हरिद्वार, भगवानपुर आदि क्षेत्रों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को एक दिन पूर्व ही19 बसों के माध्यम से उनके गंतव्य उत्तरकाशी, पौड़ी श्रीनगर तक रवाना किया गया, ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि ऋषिकेश में सात केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है, जहां परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर उनके प्रवेश पत्र देखने के उपरांत ही प्रवेश दिया गया है।

यह परीक्षाएं सुबह 11:00 बजे प्रारंभ हुई और दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी ।जिसे संपन्न करवाने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से करें सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जिसके चलते परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है जिससे क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी है।

सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यापक और प्रधानाचार्य ग्रेच्युटी के भुगतान को लेकर करेंगे उत्तराखंड में आंदोलन वर्ष 2024 के चुनाव में ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं तो वोट नहीं का‌‌ ‌नारा किया जाएगा बुलंद



ऋषिकेश,0 4 फरवरी ‌‌। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेजों में कार्यरत अध्यापकों और प्रधानाचार्यो को उनकी सेवा निवृत्ति के उपरांत भी भी‌ उनकी ग्रेच्युटी का भुगतान ना दिए जाने को लेकर तमाम अध्यापक और प्रधानाचार्यो में रोष व्याप्त है ।

जिन्होंने चेतावनी दी‌ है कि यदि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उनकी ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ मतदान का विरोध किया जाएगा ।

यह जानकारी शनिवार को ऋषिकेश में पूर्व प्रधानाचार्य समर बहादुर चौहान पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश कुमार शर्मा और सरोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि उन्हें उनकी सेवा निवृत्ति के बावजूद भी उनकी ग्रेजुएटी का भुगतान नहीं किया जा रहा है ,जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय 29 अगस्त 2022 को भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद भी ग्रेच्युटी का भुगतान शेष है ।

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड के पूर्व प्रधानाचार्य एवं अध्यापक अपनी समस्या के समाधान को लेकर कई मर्तबा सरस्वती विद्या मंदिर की प्रबंधकीय समिति के अधिकारियों से भी वार्ता कर चुके हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसके विरोध में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने ऐलान किया है, कि यदि ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया जाएगा तो वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं तो चुनाव नहीं नारे के साथ पूरे उत्तराखंड में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को पूरे उत्तराखंड के अध्यापक और प्रधानाचार्यो का समर्थन प्राप्त है ।उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह न्याय को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

छात्र छात्राएं इग्जाम के सीजन को त्योहार के सीजन की तरह करें महसूस-अनिता ममगाई पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कालेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में महापौर ने की सहभागिता



ऋषिकेश 27जनवरी । प्रधानमंत्री के द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कालेज में सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करते हुए कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट देखा।

उन्होंने बच्चों को परीक्षा की चुनौतियों से निपटने के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।शुक्रवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट महापौर ने हरिद्वार रोड़ पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कालेज में देखा।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गये परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम ने देश के छात्र छात्राओं में परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव को कम करने का काम किया है।

उन्होंने आज जो महत्वपूर्ण संदेश देश के करोड़ो बच्चों को दिया है उससे निश्चित ही छात्र छात्राओं का आत्मबल बढ़ेगा जोकि आगामी परीक्षा के दौरान उनके काम आयेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षाएं आने वाली हैं और उनके साथ प्रधानमंत्री का सीधा संवाद करना उनके मनोबल में वृद्धि करेगा। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री मंत्री दी जी के नेतृत्व में ये बदलते हुए भारत की तस्वीर है जहां दैश के लाखों करोड़ों छात्र छात्राएं प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करके अपना भविष्य संवार रहे हैं।

इससे पूर्व कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंची महापौर का विधालय की प्रबंध समिति की ओर पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत ओर अभिनंदन भी किया गया।

इस दौरान जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, विद्यालय प्रबंधक बृजेश शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा,  कपिल गुप्ता, पवन शर्मा, पार्षद विजय बडोनी, रीना शर्मा, सत्यप्रकाश ममगाई सहित विधालय  के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मोजूद रहे।

सरस्वती शिशु ओर विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित



ऋषिकेश 26 जनवरी  ।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जाति राम अग्रवाल आदर्श ग्राम में बसंत पंचमी के पर्व को मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विद्यालय की प्रबंधकीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष हर गोपाल अग्रवाल की अध्यक्षता और प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल के संचालन में आयोजित सरस्वती पूजन के उपरांत लेकर विद्यालय के व्यवस्थापक दीपक तायल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और वाणी की जन्म दात्री मां सरस्वती का जन्म भी आज के दिन ही हुआ था, जिसके कारण मां सरस्वती को ज्ञान की देवी भी कहा जाता है ।

उन्होंने कहा कि मां सरस्वती सभी देवियों में काफी पूजनीय है ।जिसे ज्ञान की देवी के रूप में भी जाना जाता है। इसी के कारण शिक्षा क्षेत्र में किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व मां भारती के साथ सरस्वती का पूजन किया जाता है जिससे मां सरस्वती सभी को ज्ञान उत्पन्न करती है ।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सुशील अग्रवाल, ललित जिंदल, अतुल जैन, अविनाश, ग्राम सेवा प्रमुख विद्या भारती के पुरुषोत्तम बिजलवान मुकेश पोद्दार ,शैलेंद्र अग्रवाल सहित सभी विद्यालय के अध्यापक मौजूद थे।

इसी कड़ी में आज सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास में  भी बसंत पंचमी का उत्सव विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंघल विद्यालय की आचार्या अभिभावक बच्चों ने मिलकर बनाया और नवागंतुक शिशुओं को ओम लिखने के अभ्यास के साथ नया प्रवेश दिया गया ।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य  पूनम अनेजा विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश शर्मा ,  गोपाल जोशी , जनार्दन राय  एवं गणमान्य अभिभावक उपस्थित हुए।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ संपन्न मुख्य अतिथि सांसद और विधायक रहे कार्यक्रम से नदारद शिशु मंदिर शिक्षा के साथ दे रहे हैं संस्कार- पवन



ऋषिकेश 25जनवरी । जाति राम अग्रवाल ‌सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया।

सोमवार को आदर्श नगर स्थित‌ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैं आयोजित वार्षिक उत्सव का नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई, विद्या भारती के प्रांत सेवा प्रमुख पवन, उद्योगपति एवं समाजसेवी कमलकांत मलिक, विद्यालय के प्रबंधक एवं अध्यक्ष हर गोपाल अग्रवाल, व्यवस्था प्रमुख डॉ. दीपक तायल एवं प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल, सुशील अग्रवाल, ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान गढ़वाली कुमाऊनी पंजाबी गुजराती नृत्य के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।जिसमें छोटे छोटे बच्चों द्वारा देश भक्ति से संबंधित नृत्य नाटिका के दौरान बच्चों ने दर्शकों की जमकर तालियां भी बटोरी

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत के सेवा प्रमुख पवन ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर देश में शिक्षा ही नहीं बच्चों को संस्कार भी दे रहे हैं जिनके कारण आज अभिभावकों में अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दिए जाने के लिए शिशु मंदिरों में पढ़ाई जाने के लिए होड़ लगी है उन्होंने कहा कि आज यदि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार वान बनाना है, तो उसकी हर गतिविधि उसकी प्रत्येक गतिविधि पर अभिभावकों को नजर रखने के साथ अपने पास रखना आवश्यक है नहीं तो बच्चे गलत संगति में पढ़कर नशे की ओर अग्रसारित हो रहे हैं जो कि उनके भविष्य को अंधकार में धकेल रही है।

पवन का कहना था की छोटे बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा व संस्कार ही उसके भविष्य को बना सकते हैं।

इस अवसर पर नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के माध्यम से दी जाने वाली शिक्षा प्रणाली को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि यदि अभिभावक प्रारंभ से ही अपने बच्चों में संस्कार उत्पन्न करने की लालसा रखते हैं तो उन्हें शिशु मंदिर में पढ़ाया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि आज सभी लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में भेज सो रहे हैं परंतु वह उनकी गतिविधियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण बच्चे गलत संगत में पड़ रहे हैं ।

अनीता ममगांई का यह भी कहना था कि गलत संगत के कारण बच्चे संस्कार की और नहीं बल्कि अंतिम संस्कारों की ओर बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद के न पहुंचने पर आयोजकों में मायूसी छाई रही।

इस अवसर पर राकेश चंद्र, पूर्व प्रधानाचार्य विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे,अशोक अग्रवाल, गोपाल नारंग, दीपक बिष्ट, रितु अग्रवाल नगर निगम पार्षद अनीता रैना, पूर्व प्रधानाचार्य शिशुपाल, संगठन मंत्री भुवन, सुभाष कोहली, सुरेंद्र नेगी, सोहन थलवाल, नीरज ध्यानी, दयाराम, गजेन्द्र, ललित बडाकोटी, खूब सिंह, अभिभावक मौजूद थे।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजक्ट निर्माण मे अहम रोल निभा रही L&T(लार्सेंन एंड टूबरों) कम्पनी द्धारा सरकारी प्राथमिक स्कूल को किया आधुनिक संसाधनों से लैस



ऋषिकेश 21 जनवरी। देश की विख्यात कंपनी L&T (Larsen&Toubro)(लार्सेंन एंड टूबरों) भले ही देश के विभिन्न क्षेत्रों मे अपने काम के चलते लोहा मनवाती आ रही हो,लेकिन शैक्षिक क्षेत्र मे भी कम्पनी अहम योगदान दे रही है।

इसी कड़ी मे आज कम्पनी से जुड़े अधिकारियो ने गूलर स्थित चमेली के सरकारी प्राथमिक स्कूल को संसाधनों से लैस कर दिया है। इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन और छात्रों के अभीभावकों ने कंपनी और उससे जुड़े अधिकारियो की जमकर सराहना की है।

दरअसल,पिछले कुछ वर्षो से शिवपुरी-गूलर मे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजक्ट निर्माण मे अपना अहम रोल निभा रही L&T(Larsen&Toubro) कम्पनी टनल निर्माण के कार्य मे गुणवत्ता से जुटी हुई है। जिसका अवलोकन प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं।परियोजना के आसपास के इलाकों मे स्थित कई स्कूलों मे कम्पनी द्वारा समय समय उपकरण बच्चों की शिक्षा मे उपयोगिता के लिए वितरित किए जा चुके हैं। ऐसे मे बच्चों को आधुनिक युग मे संसाधनों से वंचित न रहना पड़े यह कंपनी का उदेश्य भी है।

कुछ दिन पूर्व परियोजना के अधिकारियो ने चमेली के प्राथमिक स्कूल मे विद्यालय प्रबंधन से वार्ता की और कहा कि क़्या कुछ इस विद्यालय मे ऐसी व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाय की ग्रामीण स्तर पर बच्चों को आधुनिक युग का ज्ञान और शिक्षा मे कोई कमी महसूस न हो,जो ज्ञान शहर के स्कूली बच्चों को स्कूल मे मिल जाता है वह इस विद्यालय मे भी मिले।इसी कड़ी मे आज परियोजना अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन,छात्रों और उनके अभिभावकों के समक्ष कम्प्यूटर,लैपटॉप,प्रिंटर, शैक्षिक सामाग्री, फर्नीचर,  मैट,वाटर  टैंक,आरो,LED,ड्रेस आदि वितरित कर दिए।जिससे विद्यालय प्रबंधन,अभिभावकों ने कम्पनी के इस कार्य की सराहना की है।

परियोजना अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कम्पनी का धेय है की रूलर इलाकों मे अक्सर संसाधनों की कमी की वजह से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने मे दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है,ऐसे मे कम्पनी का उदेश्य है कि ऐसे स्कूलों की मदद की जाय जंहा संसाधनों का अभाव है। आपको बता दें बीते कुछ समय से कम्पनी क्षेत्र के स्कूलों मे समय-समय पर जरूरत की सामाग्री उपलब्ध करवा चुकी है और आगे भी करती रहेगी। उधर,ग्राम प्रधान मंजू चौहान ने बताया कि परियोजना अधिकारीयों की यह बहुत अनूठी पहल है जो बच्चों के उनके भविष्य निर्माण करने मे सहायता प्रदान करेगी।

इस मौके पर परियोजना प्रबंधक प्रभु कुमार,विश्वमोहन श्रीवास्तव,आलोक पात्रा,नीरज कुमार झा,शंकर कुमार,प्रदीप पुलकित,मुख्य शिक्षा अधिकारीललित मोहन चमोला, एएन दुबे,प्रिंसिपल मनीष उनियाल एवं बच्चों के अभिभावकों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

2015 में हुई दारोगा भर्ती धपले में 20 दरोगाओं पर गिरी गाज, निलंबन के आदेश हुए जारी,



ऋषिकेश देहरादून 16 जनवरी । 2015 में हुई दारोगा भर्ती धपले में 20 दरोगाओं पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला प्रभारियों को आदेश जारी कर 2015 में हुए 20 दरोगाओं को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि 20 दरोगा रुपये देकर भर्ती हुए थे। वर्ष 2015 में 339 दारोगाओं की भर्ती हुई थी।
यूकेएसएसएससी की भर्ती घपले की जांच के बाद गिरफ्तार किए गए नकल माफिया से जब एसटीएफ ने पूछताछ की तो उस दौरान सामने आया की दारोगा भर्ती में भी नकल हुई थी।

करीब आठ वर्ष पूर्व वर्ष 2015 में हुई यह भर्ती तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में हुई थी। दारोगा के 339 पदों पर सीधी भर्ती के परीक्षा की जिम्मेदारी गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर को दी गई थी। उस दौरान भी भर्ती में घपले के आरोप लगे थे लेकिन सरकार की ओर से जांच न कराने के कारण मामला दब गया। यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा की घपलेबाजी में पंतनगर यूनिवर्सिटी का एक रिटायर्ड अधिकारी भी गिरफ्तार हुआ था जिसके तार नकल माफिया हाकम सिंह रावत के साथ जुड़े। जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि दोनों ने दारोगा भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी करवाई थी।

पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच ने तहसील में प्रदर्शन कर ‌उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को दिया ज्ञापन



ऋषिकेश, 16 जनवरी । उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने राज्य में लोक सेवा आयोग के अंतर्गत कराई जा रही परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले को लेकर तहसील में प्रदर्शन कर उत्तराखंड के राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

सोमवार को तहसील परिसर में उत्तराखंड जन विकास मंच के संयोजक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के उपरांत दिए गए ज्ञापन में कहा कि उत्तराखण्ड की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नित नये घोटाले सामने आ रहे हैं। पहले यूकेएसएसएससी और अब राज्य लोक सेवा आयोग के अन्तर्गत सम्पन्न हुई, पटवारी भर्ती में पेपर लीक की घटना ने राज्य में प्रतियोगी परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।

जिससे राज्य के मानव संसाधन प्रबन्धन के प्रभावी उपयोग पर कुप्रभाव पड़ रहा है। पेपर लीक मामले में आरोपित कर्मचारी ने चार उपजिलाधिकारी और दो डीएसपी के पदों पर अपनी पसंद के व्यक्तियों के चयन को स्वीकार किया है। जिससे लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड की छवि भी धूमिल हुई है और इससे यह बात पुष्ट होती है कि इस तरह भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी व घोटाला पहले से ही चलता आ रहा है। जबसे धामी सरकार अस्तित्व में आयी है, यह घोटाले सामने आ रहे हैं और उन घोटालों में शामिल आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही भी‌ नहीं हो रही है।

फिर भी इन परीक्षाओं के संचालन में हो रही गड़बड़ी व पेपर लीक की घटना से अन्ततोगत्या परीक्षार्थियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे उनकी ऊर्जा, धन जीवन का बहुमूल्य समय इन मोटालेबाजों के कारण नष्ट हो रहा है।

विभिन्न भर्ती अभिकरणों के अन्तर्गत कराया जाने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी घटना को पुनरावृत्ति रोकने हेतु एक प्रभावी तंत्र का निर्माण किया जाय और पेपर लीक जैसी घटना में शामिल आरोपियों पर विधि अनुसार कठोरतम कार्यवाही की जाये।

ज्ञापन देने वालों में जतिन जाटव ,नितिन पाल, जनार्दन नवानी लालमणि रतूड़ी ,श्रीकांत,चंदन सिंह, ऋषि ग्रोवर सहित अन्य लोग भी शामिल थे।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का दमदार, कैबिनेट में लिया ऐतिहासिक फैसला



ऋषिकेश देहरादून 13 जनवरी। उत्तराखंड में बढ़ती नकल माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया।

जिसमें उन्होंने नकल माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करते हुए नकल माफिया को उम्र कैद की सजा का फैसला लिया है जो कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार नकल माफिया पर कठोर कार्रवाई करते हुए इतना कड़ा फैसला होने जा रहा है। जिसमें उन्होंने ऐसा दुस्साहस करने वाले माफिया की संपत्ति कुर्क करने का भी फैसला लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार , लेखपाल परीक्षा में जिन लोगों ने पहले अप्लाई किया दोबारा अप्लाई नही करना पड़ेगा , दोबारा अप्लाई की न फीस लगेगी , पेपर के दिन सरकारी बस में किराया भी नहीं देना पड़ेगा।

अवादा फाऊंडेशन ने खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को दिया सम्मान



ऋषिकेश, 11 जनवरी ‌‌। अवादा फाउंडेशन ने असाधारण प्रतिभा के धनी विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन करने वाले लगभग पचास खिलाड़ियों एवं पंद्रह खेल प्रशिक्षको को सम्मानित किया। सभी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं भगवद्गीता देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को टी शर्ट , ट्रैक सूट एवं स्पोर्ट्स शूज प्रदान किए।

श्यामपुर स्थित अमर ज्योति स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋतु पटवारी और गेस्ट आफ आनर ओलंपियन सब इंस्पेक्टर मनीष रावत रहे। स्पोर्ट्स ग्राउंड में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से लगाए गए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर हुआ।

कुल पचास खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खेल प्रशिक्षकों मेंदेवेश्वरप्रसाद रतूड़ी (हॉकी कोच एवं सेवानिवृत्त भारतीय वायुसेना अधिकारी),कुलबीर सिंह (खेल प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय नेटबाल प्रतिभागी खिलाड़ी ), नागेश राजपूत (वरिष्ठ खेल खो-खो प्रशिक्षक) पूजा गुसाईं (खेल प्रशिक्षक एवं क्रिकेट कोच एवं श्रेष्ठ भारत पदक विजेता ),दिनेश प्रसाद (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं खेल प्रशिक्षक),राजेश चंद्र भट्ट (खेल प्रशिक्षक एवं अध्यक्ष उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन), आराधना (योगा) उत्तराखंड खेल संघ के सचिव दिनेश पैन्यूली को सम्मानित किया गया। सभी ने खिलाडियों और प्रशिक्षकों के सहयोग के लिए अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल, अवादा फाउंडेशन के नार्थ जोन हेड एवं ट्रस्टी रितु पटवारी का आभार व्यक्त किया।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी शेर सिंह थापा (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, टग ऑफ वॉर) अभिषेक रागंड (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, फुटबॉल) वंशिका कंडवाल (राष्ट्रीय पदक विजेता – कराटे)
अभिषेक नेगी (राष्ट्रीय स्तर फुटबॉल रजत पदक विजेता)
आयुष उनियाल (राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, फुटबॉल)
पिंकी पयाल (राष्ट्रीय पदक विजेता),हिमांशु पंवार (राष्ट्रीय प्रतिभागी टग ऑफ वॉर) प्राची तोमर (राष्ट्रीय स्तर खो-खो प्रतिभागी खिलाड़ी एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता),आदित्य (स्वर्ण पदक विजेता, योगा),शालिनी पंवार (100 मीटर रेस में कांस्य पदक विजेता), मोनिका व्यास (स्टेट लेवल एथेलेटिक्स में सिल्वर पदक विजेता), आर्यन बिष्ट ( वॉली बाल इंटरनेशनल लेवल स्वर्ण पदक विजेता),सौरभ चमोली ( फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर रजत पदक विजेता) रहे।