श्री मां कात्यायनी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा नृत्य,कला और फैंसी ड्रेस के कार्यक्रम प्रस्तुत कर हुए पुरस्कृत



ऋषिकेश 18 अगस्त । आज ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट द्वारा श्री मां कात्यायनी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य,कला और फैंसी ड्रेस कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मां कात्यानी मंदिर में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न वर्गों की आयोजित प्रतियोगिताओं में नृत्य के सीनियर वर्ग में स्वामी दयानंद सरस्वती कैरियर पब्लिक स्कूल प्रथम, चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल द्वितीय, सरस्वती विद्या निकेतन तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य के जूनियर वर्ग में ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल और दयानंद सरस्वती कैरियर पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम, सरस्वती विद्या निकेतन तृतीय और चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।


कला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रिया यादव सरस्वती विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल, रूपाली स्वामी दयानंद कैरियर पब्लिक स्कूल और आमोदानी बिष्ट श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. कला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनुज ठाकुर सरस्वती विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल प्रथम, अनन्या कुलियाल श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल द्वितीय और आयुष राजभर चंद्र सर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।


फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल के शिव शंकर गंगा अकैडमी के कार्तिक और स्वामी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल के परीक्षित शुक्ला ने क्रमश पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में तृप्ति कालरा, अनीता भारद्वाज, एनसी भारद्वाज, नरेंद्र दीक्षित, सुरेंद्र कुमार आहुजा शामिल रहे।

 

सभी विजेता प्रतिभागियों को मेयर अनीता ममंगाई ने पुरस्कार प्रदान किए. इस मौके पर ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक गुरविंदर सलूजा ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति से गौरवशाली इतिहास प्रतीक है. धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरूकता का संचार होता है. जीवन में सफलता के लिए श्री कृष्ण व्यक्तित्व से महत्वपूर्ण शिक्षा मिलती है।

इस अवसर पर ललिता सलूजा, वेद प्रकाश धींगरा, रवि प्रपन्नाचार्य, राम चौबे, अभिषेक शर्मा, नवल कपूर,चेतन शर्मा, हरीश आनंद, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी,  सरिता उनियाल, किरण, सुशीला, यशोदा, प्रीति, अनुराधा, सिमरन कुंदनानी, विनोद जौहर, योगेश पाहवा आदि उपस्थित रहे

मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन ऋषिकेश द्वारा तिरंगा यात्रा का किया आयोजन ,



 

ऋषिकेश 13 अगस्त ।  आज मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम क्षेत्र के लग भाग्य 600 छात्र-छात्राएं  ने भाग लिया।

सर्वप्रथम नगर निगम में यात्रा का शुभारंभ उप जिला अधिकारी  शैलेंद्र नेगी  द्वारा तिरंगा ध्वज को लहरा कर किया गया इससे पूर्व सभी बच्चों को स्कूल स्टाफ अध्यापक अध्यापिका ओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इन्हें ज्ञात होना चाहिए कि राष्ट्रीय ध्वज का क्या महत्व है आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पूरे भारत में मनाया जा रहा है इसमें प्राइमरी स्कूल की भागीदारी बच्चों की उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि राष्ट्र सर्वोपरि है बच्चों को समझाते हुए राष्ट्रीय तिरंगा देकर कहा कि इसे अपने घर के सबसे ऊंचे स्थान पर लगाएं और उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करें।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी शैलेंद्र नेगी  का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओ एवं प्रधानाचार्य को का का स्वागत अभिनंदन किया और उन्होंने कहा कि हमें भारत के इतिहास से सभी बच्चों को अवगत कराना चाहिए।

कार्यक्रम तिरंगा यात्रा को एसोसिएशन के महासचिव राजीव थपलियाल  द्वारा बड़े सूज भुज के साथ संचालन किया गया बच्चों को अनुशासित करते हुए नगर निगम से हरिद्वार रोड होते हुए गांधी स्तंभ त्रिवेणी घाट तक ले गए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के संगठन मंत्री दीपक बिष्ट संरक्षक डॉक्टर अनिल चौहान ,कोषाध्यक्ष रवप्रित छाबड़ा का कोषाध्यक्ष राकेश त्यागी र, देवेंद्रृ राँगड ,  उषा कंडियाल ,अरविंद शर्मा कुसुम चौहान ,मधुर ज़ख्मोला ,आदित्य डंगवाल, निर्मल दास कुशवंत सिंह नेगी आशा देवी, राकेश भंडारी ,अनीता देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

अंग्रेजों के विरुद्ध ‌ऋषिकेश के खारा स्रोत में तोड़ा गया था नमक कानून, ऋषिकेश के मुनिकिरेती स्थित खाराश्रोत का नाम नमक आंदोलन के दौरान ही पड़ा – नमक कानून तोड़ने पर ऋषिकेश के 70 साधु संत सहित देहरादून जनपद से करीब 400 आंदोलनकारी गए थे जेल  ऋषिकेश में मार्गों के नाम पर याद किए जाते हैं सेनानी



ऋषिकेश:‌ 13 अगस्त। गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश की ‌ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ पूरे देश में हुए स्वतंत्रता प्राप्ति आंदोलन में बड़ी भूमिका रही है। जिसका लोहा अंग्रेजों ने भी माना है। महात्मा गांधी के आह्वान पर जब दांडी मार्च निकाला गया और नमक सत्याग्रह की शुरुआत हुई तो ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित खाराश्रोत में आंदोलनकारियों ने नमक कानून तोड़ा था। नमक कानून तोड़ने पर देहरादून जनपद से करीब 400 आंदोलनकारी जेल गए, जिनमें 70 ऋषिकेश के संत और साधु थे।

दांडी यात्रा यानि नमक सत्याग्रह की शुरुआत 12 मार्च 1930 को हुई थी। महात्मा गांधी के नेतृत्व में 24 दिन का यह अहिंसा मार्च छह अप्रैल को दांडी पहुंचा और अंग्रेजों का बनाया नमक कानून तोड़ा। ऋषिकेश के मुनिकिरेती स्थित खाराश्रोत का नाम नमक आंदोलन के दौरान ही पड़ा। 1929-30 के नमक सत्याग्रह में देहरादून क्षेत्र से 400 लोग जेल गए, जिनमें ऋषिकेश के 70 साधु थे। इनमें पंजाब से आए स्वामी केवलानंद, स्वामी सदानंद, उड़ीसा से आए बाबा रामदास, स्वामी आनंदिगिरी व गुजरात से आए ब्रह्मचारी हरिजीवन प्रमुख थे। नमक सत्याग्रह के समय खारा श्रोत में नमक बनाया जाता था तथा थैलियों में भरा जाता था। टिहरी के प्रजामंडल में यहां के नागरिकों ने योगदान दिया।

सरदार भगतसिंह के शहीद होने पर भरत मंदिर के नीचे ढलान पर स्थित आश्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वामी केवलानंद ने उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रीमद्भागवत सप्ताह आयोजित कराया और सभी संस्कार यहीं किए गए। आज भी इस आश्रम को स्वामी केवलानंद के नाम से जाना जाता है।

इसके बाद बारडोली सत्याग्रह में भाग लेने के लिए एक सभा हर्रावाला में आयोजित की गई। ऋषिकेश नगर के अधिकतर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1930 के नमक आंदोलन में जेल गए। भोगपुर, डांडी, रानीपोखरी, श्यामपुर आदि स्थानों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऋषिकेश आकर अपनी गतिविधियां चलाते थे। इनमें बड़कोट के गणेशदत्त सकलानी, डांडी के प्यारेलाल, लक्ष्मीप्रसाद व पंडित खेमचंद के नाम प्रमुख हैं।

मार्गों के नाम पर याद किए जाते हैं सेनानी

शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल बताते हैं कि ऋषिकेश क्षेत्र में सड़कों के नाम आज भी इन स्वतंत्र सेनानियों के नाम पर जाने जाते हैं। जिनमें केवलानंद मार्ग, बाबा सदानंद मार्ग,अद्वेतवानन्द मार्ग, मनीराम मार्ग, चेला चेतराम मार्ग, मुखर्जी मार्ग, तिलक मार्ग, लाजपत राय मार्ग, देवी दत्त तिवारी मार्ग, बाबूलाल वर्मा मार्ग, धनेश शास्त्री मार्ग, देवकीनंदन गुप्ता मार्ग, माधवराम डोभाल मार्ग, भगवानदास मुल्तानी मार्ग आदि शामिल हैं।

देहरादून के खाराखेत गांव में भी तोड़ा नमक कानून
अस्थायी राजधानी देहरादून से 18 किमी दूर स्थित खाराखेत गांव आज भी लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है। यह वही गांव है, 1930 में गांधीजी के नमक सत्याग्रह के आह्वान पर आजादी के मतवालों ने जहां नून नदी में नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी। यहां नून नदी का पानी नमकीन है। पछवादून का एतिहासिक खाराखेत गांव आजादी के बाद भले ही सरकारों की उपेक्षा झेलता रहा हो, लेकिन आम जनमानस के लिए यह हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा।
वर्ष 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के दीवाने देशभर में नमक कानून तोड़ने के लिए एकजुट हो रहे थे। भला देहरादून जनपद इससे अछूता कैसे रहता। 20 अप्रैल की दोपहर अखिल भारतीय नमक सत्याग्रह समिति के बैनर तले आंदोलनकारी महावीर त्यागी व साथियों की अगुआई में आजादी के मतवाले खाराखेत में एकत्रित हुए और नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चेताया कि अब बहुत दिनों तक उसकी मनमानी नहीं चलने वाली। आंदोलनकारियों ने वहां सात मई 1930 तक छह टोलियों में नून नदी पर नमक बनाया और फिर शहर के टाउन हाल में बेचते हुए गिरफ्तार हुए।

द पॉली किड्स ने ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड्स 2022 में इमर्जिंग प्रीस्कूल चेन ऑफ द ईयर अवार्ड जीता



देहरादून-13 अगस्त 2022- द पॉली किड्स देहरादून ने जयपुर में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड्स 2022 में इमर्जिंग प्रीस्कूल चेन ऑफ द ईयर – जूरी च्वाइस अवार्ड जीता है। जूरी ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की एवं कहां आज जिस तरह से छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा दी जाती है, उसमें पॉली किड्स का बहुत बड़ा योगदान है।

इस अवार्ड कार्यक्रम मे पूरे भारत से 600 से अधिक प्रतिभागी आऐ थे परन्तु इस पुरस्कार के लिए जूरी द्वारा सर्वसम्मति से द पॉली किड्स देहरादन का चयन किया गया। जूरी ने यह भी सहमति व्यक्त की कि द पॉली किड्स में बेहतर शिक्षण परिणामों के साथ-साथ भविष्य में शिक्षा को बदलने की क्षमता है।

इस सम्मान समारोह में द पॉली किड्स देहरादून कि ओर से चेयरमैन-कैप्टन मुकुल महेंद्रू एवं डायरेक्टर –  रंजना महेंद्रू ने भाग लिया एवं सम्मान ग्रहन किया।

पॉली किड्स ने मनाया बेबी शो,  पॉली किड्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी खूबसूरत प्रस्तुतियां



देहरादून -9 अगस्त 2022- पॉली किड्स स्कूल ने अपने जीएमएस रोड और प्रेम नगर शाखा में बेबी शो मनाया। बेबी शो कार्यक्रम में 200 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के लिए सभी नन्हे-मुन्नों को खूबसूरती से तैयार किया गया था। बच्चों के लिए एक फैशन शो भी आयोजित किया गया एवं वे सभी नन्हे मुन्ने बच्चे आत्मविश्वास से रैंप पर चलने के साथ बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ दर्शकों के सामने नृत्य किया।

स्कूल द्वारा माताओं के लिए भी कुछ खेलों का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर जीएमएस रोड शाखा के निम्न बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया -बंडल ऑफ़ जॉय – सारा चढ़ा , सुन्नीएस्ट स्माइल – इश्मीत , बेस्ट ड्रेस्ड – शिव्या मल्होत्रा, स्पार्कलिंग आईज – औम्या अरोरा , चब्बी चीक्स – अक्षाईनी राणा , करली हेयर – श्रीवानी , बेस्ट वाक – परितेश परमार , हैल्थी बेबी – कृष्णा , फोटोजेंनिक किड – चन्द्रशी अरोरा , राइजिंग स्टार – क्षरीन प्रेम नगर शाखा के विजेता हैं-आदिश्री बालोदी , कृष मुवानी , क्यान मेनन , सानवी , अनैया , दिविषा , विरेषा, अर्चि , अमायरा , इनाया , रयान वाधवा, अनुषा , श्रीनिका गुप्ता एवंइनाया 

 स्कूल को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था।बच्चों द्वारा नृत्य की अलग-अलग प्रस्तुतियां दी गईं। रैंप पर बच्चों ने खूब एन्जॉय किया। कार्यक्रम का बच्चों और अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर चेयरमैन- कैप्टन मुकुल महेंद्रू, डायरेक्टर –  रंजना महेंद्रू, डॉ. कुलदीप सिंह, इवेंट कोऑर्डिनेटर-श्रीमती दीप्ति सेठी,  शिप्रा आनंद,  पूनम निगम,  नेहा सहगल और सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। 

राष्ट्र के नवनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं छात्र – अमृत महोत्सव के तहत अवादा फाउंडेशन ने दस स्कूलों में आयोजित किए व्याख्यान



ऋषिकेश, 9 अगस्त ।वर्तमान में पूरा देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। अवादा फाउंडेशन ने राष्ट्र निर्माण में छात्र-छात्राओं की भूमिका और संस्कारवान शिक्षा को लेकर अभियान चलाया है। विद्यार्थियों में नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों का बीजारोपण करने के अब तक संस्था पांच हजार बच्चों के बीच कार्यक्रम के जरिए सकारात्मक संदेश पहुंचा चुकी है।

कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन में हजारों लोग तक मदद पहुंचा कर अवादा फाउंडेशन ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। अब आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्था स्कूली बच्चों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका और संस्कारवान शिक्षा के लिए जागृत कर रही है। जिसके लिए क्षेत्र के करीब दस विद्यालयों में निरंतर व्याख्यान आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी रीतू पटवारी ने फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत मित्तल की इस धारणा का उल्लेख किया कि अपने अच्छे कार्यों के माध्यम से ही मनुष्य अपने माता पिता, समाज एवं संस्कृति, संतों एवं ऋषि मुनियों एवं प्रकृति का ऋण चुका सकता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपने सपनों को उड़ान देकर चैंपियन बनने की कला को विभिन्न गतिविधियों और प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर व डा. अरुण भारद्वाज ने प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राचीन ज्ञान और आधुनिक अनुसंधान के अनूठे मिश्रण से विद्यार्थियों की मानवीय क्षमता को ऋषिकेश के दस स्कूलों में अपने कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रिय किया।

आस संस्था, ओर कल्याणी सेवा संस्था की प्रेरणा से रोटरी क्लब ने टीबी मरीजों को कॉपी पेंसिल, ओर पोषाहार वितरित किया गया स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया  



ऋषिकेश 0 9 अगस्त‌ । देशभर में फैले टीबी की समाप्ति को लेकर भारत सरकार के टीबी मुक्त अभियान के चलते एक्शन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी आस संस्था की प्रेरणा से रोटरी क्लब द्वारा टीबी के मरीज बच्चों को कॉपी पेंसिल, कल्याणी सेवा समिति गुमानी वाला ने पोषाहार वितरित किया, वही जौली ग्रांट हॉस्पिटल की स्वास्थ्य टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।

मंगलवार की सुबह ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित आस संस्था द्वारा बच्चों को पोषाहार वितरण कार्यक्रम के दौरान आस संस्था की संयोजिका हेमलता ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा देश में फैली टीबी को समाप्त किए जाने के लिए टीबी मुक्त अभियान का‌ प्रारंभ किया गया है।ऋषिकेश में टीबी के 1400 मरीज हैंं‌। जिन्हेंं चिन्हित कर प्रति माह उन बच्चों तक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

रोटरी क्लब के नितिन अग्रवााल, राकेश अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि वह इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देंगे। वही कल्याणी सेवा ‌‌‌‌ समिति की उपाध्यक्ष ‌सुनीता खंडूरी ने कहा कि भारत में सर्वे भवंतू सुखिनाम सर्वे संतु निरामया की भावना से प्रेरित होकर उनकी संस्था इस प्रकार के बच्चों को अपना सहयोग उपलब्ध करवा रही है ।आगे भी वह इस कार्य को बढ़ावा देने में सहयोग करेगी। इस दौरान टीबी के 30 बच्चों को पोषाहार के साथ कॉपी पेंसिल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, डॉ रवि कौशल, डॉ,एके श्रीवास्तव, राजीव गर्ग, कल्याणी सेवा समिति कीी उपाध्यक्ष सुनीता खंडूरी, किरण श्रीवास्तव, शकुंतला बिष्ट, रुकमा व्यास, उषाा रौतेल, अंजु रस्तोगी , सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के द्वारा आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन



ऋषिकेश 4 अगस्त। आज हरिद्वार बाईपास रोड गुमानीवाला में स्थित एक होटल में  रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के द्वारा आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में कार्यदाई संस्था के रूप में आईएमए देहरादून तथा ऋषिकेश एम्स का सहयोग रहा रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर की महापौर अनीता मंगाई के द्वारा किया गया तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन महिला आयोग की अध्यक्ष  कुसुम कंडवाल  के द्वारा किया गया ।

रक्तदान शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कुल 130 यूनिट ब्लड जमा किया गया। इस अवसर पर महापौर अनीता ममगई द्वारा रक्तदान का महत्व तथा रोटरी ऋषिकेश सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई प्रतिभा सम्मान समारोह में नगर के अंतर्गत आने वाली सीबीएसई आईसीएसई तथा उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल तथा इंटर में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मान किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास  राजेंद्र पांडे ,  तथा एम्स ऋषिकेश से डॉक्टर विनोद वीर सिंह उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान  दीपिका व्यास  के द्वारा की गई। 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विकास गर्ग ने क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विशेष रूप से उल्लेख किया तथा आगे भी समाज के अंदर के अनेकों कार्य करने का विश्वास दिलाया रोटरी क्लब द्वारा पूर्व में भी पोलियो उन्मूलन के क्षेत्र में विशेष कार्य कर चुका है तथा अब सामाजिक कुरीतियों तथा अशिक्षा के खिलाफ चल रहे युद्ध में भी तन मन धन से सहयोग करने का प्रयास करेगा। इसी कड़ी में आज प्रतिभावान छात्र छात्राओं का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया रक्तदान शिविर तथा प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रोजेक्ट चेयरमैन के रूप में रोटेरियन सुधीर राय एवं रोटेरियन रितेंद्र चौहान  का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम के दौरान सभी रक्त दाताओं अतिथियों तथा छात्र-छात्राओं को क्लब के द्वारा एक पौधा अपने घर में रोपने हेतु दिया गया तथा संकल्प लिया गया कि उस पौधे की देखरेख तथा संरक्षण सही ढंग से करेंगे। पूरे कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाज के गणमान्य लोगों का विशेष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ ।

कार्यक्रम में रोटेरियन देवव्रत अग्रवाल ,रोटेरियन ललित जिंदल, चार्टर्ड अध्यक्ष रोटेरियन दीपक कुमार तायल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सीए हरि रतूड़ी ,रोटेरियन पंकज पोरवाल ,रोटेरियन मानवेंद्र सिंह, कंडारी रोटेरियन हिमांशु रावत, रोटेरियन संदीप राणा ,रोटेरियन दिनेश गोसाई,  रोटेरियन अशोक अग्रवाल ,  रोटेरियन भरत खन्ना, रोटेरियन दीपिका तायल,  रोटेरियन शिल्पी गर्ग ,  रोटेरियन काजल अग्रवाल,  रोटेरियन अंशिमा खन्ना,  रोटेरियन गौरव सिंघल,  रोटेरियन डॉक्टर हेतराम ,  विकास सेमवाल ,पवन पांडे ,पार्षद वीरेंद्र रमोला ,पार्षद वीरेंद्र रमोला, लक्ष्मण सिंह चौहान ,धीरेंद्र धीरू, अमरीश गर्ग ,अंशुल अरोड़ा ,बॉबी रागढ़ ,पतंजलि महिला समूह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ

बच्चों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा जरूरी – अवादा फाउंडेशन ने नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शुरु किया अभियान



ऋषिकेश: 30 जुलाई। अवादा फाउंडेशन ने छात्रों के लिए नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उत्कृष्ट शिक्षा अभियान की पहल शुरू की है। संस्था से जुड़े विशेषज्ञ छात्र छात्राओं को अध्ययन की क्षमता में वृद्धि के साथ जीवन में सफलता के उपाय व्याख्यान के माध्यम से बता रहे हैं।
श्री भरत मंदिर इंटर कालेज और एनडीएस पब्लिक स्कूल में अवादा फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर डा. अरुण भारद्वाज ने बताया कि असफलता सफलता का विलोम नहीं बल्कि सफलता की पहली सीढ़ी है। छात्रों से अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वह हिंदी माध्यम के छात्र रहे हैं और एक बार हम अंग्रेजी ना बोल पाने की वजह से वह तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ भोजन नहीं पाए थे। उसी दिन उन्होंने यह दृढ़ निश्चय कर लिया था कि जिस भाषा को न जानने के कारण उन्हें पिछड़ना पड़ा हो वह उसे अपनी जीविका का माध्यम बनाएंगे।

कार्यक्रम से प्रभावित होकर हाई स्कूल की छात्रा अंजलि जयसवाल ने प्रश्नोत्तर काल के समय अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह हिंदी मीडियम की छात्रा है। अंग्रेजी माध्यम के बच्चों से वह कम प्रतिभाशाली है। किंतु अब वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित हुई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी एवं उत्तराखंड प्रभारी ऋतु पटवारी से इस तरह के कार्यक्रमों को और विस्तार देने का आग्रह किया। एनडीएस पब्लिक स्कूल श्यामपुर में आयोजित कार्यक्रम में डा. अरुण भारद्वाज ने डिजिटल प्रोजेक्शन एवं प्रेरणात्मक संस्मरण के जरिए छात्रों को चैंपियन बनने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा होती है। अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पर्वतारोही के समान निरंतर प्रयास जारी रखना चाहिए। विद्यालय की छात्रा प्रेरणा चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में वह कांस्य पदक जीत चुकी है। अब वह स्वर्ण पदक जीतकर दिखाएगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिथा कृष्णमूर्ति को कहा कि इस तरह का कार्यक्रम वह शिक्षकों के लिए भी आयोजित करेंगी। कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी डा. छवि अंकिता भी मौजूद रही।

अवादा फाउंडेशन युवा छात्रों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित कर उत्कृष्ट शिक्षा देगी- रीतू पटवारी ऋषिकेश के 10 विद्यालयों में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक दी जाएगी शिक्षा



ऋषिकेश 26 जुलाई । अवादा फाउंडेशन ने युवा छात्रों के लिए नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने की दृष्टि से उत्कृष्ट शिक्षा अभियान प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया है। जिसके पहले चरण में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक ऋषिकेश के 10 स्कूलों में इसका शुभारंभ किया जाएगा।

यह जानकारी मंगलवार को नवादा संस्था की सदस्य रीतू पटवारी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि उत्कृष्ट शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम तय किए गए हैं। जिसके अंतर्गत छात्रों की अध्ययन क्षमता में किस प्रकार की वृद्धि किए जाने के साथ, वह अन्य एक्टिविटीज के माध्यम से जीवन में किस प्रकार से खुश रहने के साथ अपने कार्यों में सफल हो सकते हैं को लेकर तैयार किया जाएगा ।

रीतू पटवारी का कहना था कि उनके कार्यक्रम का पूरा फोकस नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा के माध्यम से एक सशक्त सकारात्मक दृष्टिकोण एवं सीखने के माहौल का निर्माण करने ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌पर रहेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन कैसे जी सकते हैं अपने आत्मसम्मान की पहचान कर वह कैसे आत्म विश्वास अपने में ला सकते हैं, इसी के साथ एक अच्छा छात्र सफल और खुश इंसान बनने के लिए क्या-क्या कर सकता है। उसके प्रति जागरूक किया जाएगा, उनका कहना था कि उत्कृष्ट शिक्षा अभियान को विशेष रूप से छात्रों के लिए इस तरह से तैयार किया गया है, कि वह अपने अंदर छिपी क्षमता को पहचान सकें। और अपने दिमाग को संतुलित रखकर नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों के साथ सामंजस्य बिठाकर अपना श्रेष्ठ व्यक्तित्व विकसित कर सकें ।अध्यापकों के लिए भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को रचनात्मक विधियों से अध्यापन के लिए तैयार किया जाएगा। जिससे वह विद्यार्थियों के जीवन को परिवर्तित कर उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर कर सकेंगे ।

रीतू पटवारी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विख्यात मोटिवेशनल वक्ता और इंजीनियर डॉ अरुण भारद्वाज जिन्होंने अपने प्रोग्राम से हजारों जिंदगियों को परिभाषित किया है वह मार्गदर्शन करेंगे ।अवादा फाउंडेशन के संबंध में जानकारी देते हुए रीतू पटवारी ने बताया कि यह एक सामाजिक संस्था है। जो कि भारत की एक अग्रणी उर्जा उत्पाद कंपनी‌ है यह संस्था विशेष रूप से शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा स्किल डेवलपमेंट महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। जिसने कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इस दौरान संस्था की सदस्य डा छवि अंंकिता भी मौजूद थीं।