भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु के ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम



भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दयानंद आश्रम ऋषिकेश पहुंच कर की पूजा अर्चना

ऋषिकेश,0 8 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने श्रावण मास में अपनी धार्मिक निजी यात्रा के दौरान रविवार की सुबह ऋषिकेश स्थित शीशम झाड़ी में दयानंद आश्रम पहुंच कर पूजा पाठ किये जाने के साथ शिव की आराधना कर जलाभिषेक किया ।इस दौरान दयानंद आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल के साथ आश्रम वासियों ने उनका स्वागत किया। संबित पात्रा का यह दौरा पूर्णतया गोपनीय था।

जिसके बाद आश्रम के पुजारी दिलीप त्रिपाठी और शंकर पुजारी ने आश्रम परिसर में स्थित शिव मंदिर में संबित पात्रा से विधिवत पूजा करवा कर जलाभिषेक भी करवाया।

 संबित पात्रा आश्रम में लगभग 2 घंटे तक रहे ,इस दौरान उन्होंने आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धानंद महाराज के साथ बातचीत भी की । कार्यक्रम पूरी तरह से निजी रहा ।

इस दौरान उन्होंने किसी भी मीडिया कर्मी से बातचीत नहीं की। यहां यह भी बताते चलें कि दयानंद आश्रम के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आध्यात्मिक गुरु भी थे जिसके चलते वह उनसे मिलने ऋषिकेश आए थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर जिलाधिकारी के संग की बैठक



ऋषिकेश 8 अगस्त। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर देहरादून जनपद के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के संग बैठक की साथ ही विभिन्न विषयों के समाधान के लिए निर्देशित भी किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाये जाने के लिए और अधिक वैक्सीनेशन सेंटर खुलवाने की बात कही।

अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी काफी लोग वैक्सीन लगाने से वंचित है साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर कम होने से अन्य सेंटर पर भीड़ भी अधिक हो रही है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण कि संभावित तीसरी लहर के रोकथाम से संबंधित प्रयासों को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी जिलाधिकारी से चर्चा की।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी को ऋषिकेश के स्थानीय प्रशासन को मुस्तैद रखने के लिए कहा।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गौहरीमाफी क्षेत्र में बरसात के दौरान 120 मीटर टूटे सड़क सम्पर्क मार्ग को आपदा अथवा अन्य किसी मद से निर्माण करवाने के लिए कहा। अग्रवाल ने कहा कि गौहरीमाफी में इस संपर्क मार्ग के टूटने से क्षेत्र के कई लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है।

ऋषिकेश महापौर ने अपने चेतावनी को किया कार्यवंतित, सुबह का सूरज उगने से पहले ही त्रिवेणी घाट पर जूता घर को ध्वस्त कर खाली जगह पर चलाए पटाखे



2 दिन पूर्व एमडीडीए अधिकारियों को नगर निगम महापौर ने  सामाजिक संस्थाओं के द्वारा लगातार आह्वान पर दी थी चेतावनी

ऋषिकेश 08अगस्त। ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा कुछ समय पूर्व एक जूता घर का निर्माण कराया गया था। जोकि वहां पर स्थित एक माता के मंदिर के सामने और त्रिवेणी घाट आने वाले श्रद्धालु के प्रवेश द्वार पर पड़ता था। जो कि स्थानीय श्रद्धालुओं और जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा था।

जिसको लेकर त्रिवेणी घाट व्यापार  मंडल, छठ पूजा संस्था त्रिवेणी घाट पर और गंगा सभा द्वारा लगातार महापौर को पत्राचार किया जा रहा था।

जिसको लेकर नगर निगम महापौर ने 2 दिन पूर्व 5 अगस्त को त्रिवेणी घाट पर एमडीडीए द्वारा निर्मित राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज अनावरण कार्यक्रम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि उक्त जूता घर के निर्माण को 2 दिन में ध्वस्त कर दिया जाए नहीं तो उन्हें  मजबूरन कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ेगा।

जिसको अपने अंजाम तक पहुंचाते हुए आज सुबह का सूरज उगने से पहले ही  श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए और उनकी लंबे समय से जूता घर को ध्वस्त करने की मांग को पटाक्षेप देते हुए जूता घर को ध्वस्त कर दिया गया ।और खाली जगह को सफाई कर उस स्थान पर पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया।

बताते चलें कि जूता घर को लेकर जिस तरीके से सियासत रंग ला रही थी उसी कड़ी में वहा की क्षेत्रीय पार्षद द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के कार्य अधिकारी ओर  देहरादून विकास प्राधिकरण को एक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने उक्त जूता घर को लॉकर में परिवर्तित करने का सुझाव दिया था।
जिससे यह सवाल उठने लगा था कि क्या क्षेत्रीय पार्षद को पिछले इतने समय से जूता घर को लॉकर में परिवर्तित करने का ध्यान नहीं आया था ?
क्या उनको यह ध्यान केवल नगर निगम महापौर द्वारा जूता घर को अगले 2दिन में ध्वस्त करने की चेतावनी के बाद ही आया था?

गोल्डन बाॅय नीरज चोपड़ा सहित सभी भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई: नरेश बंसल



ऋषिकेश 07अगस्त। राज्य सभा नरेश बंसल  ने ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए नीरज चोपड़ा को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है । उन्होंने टिवट कर कहा कि नीरज तुम पर गर्व है !! तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ।। आपने देश का नाम रोशन किया है। नीरज के गोल्ड के साथ टोक्यो में गुंजा “जन गण मन” ! सभी भारत वासीयो को बधाई ।यह युवाओं के लिए प्रेरणा है ।

उन्होंने इसे गौरवमयी व ऐतिहासिक क्षण बताया । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की कविता को याद करते हुए कहा “द्वंद कहा तक पाला जाए युद्ध कहां तक टाला जाए तू विश्वास है करोड़ों भारतीयों का फेंक जहां तक भाला जाए”।
उनहोंने कहा कि यह नए भारत की क्षमताओं का प्रतीक है जिसमें हमारे युवा असंभव को संभव करने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाते हैं।
सासंद ने कहा कि अपने परिश्रम और लगन से देश को जो सम्मान दिलाया है उस पर हर भारतीय को गर्व है।देश को वह स्वर्णिम पल दे दिया जिसका सभी को इंतज़ार था। सासंद राज्य सभा नरेश बंसल  ने ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए नीरज चोपड़ा को बहुत-बहुत बधाई दी है ।

वह भारत की बेटी हाँकी प्लेयर वंदना कटारिया के परिवार से मिले व उन्हे सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है ।इस ओलंपिक में लगभग सभी खेलों मे भारत ने बहुत अच्छा काम किया है ।

सासंद राज्य सभा नरेश बंसल  ने कहा कि इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक में दिल छुने वाला प्रदर्शन किया है । यह प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया अभियान की शुरुआत व सफलता है ।उन्होंने आज कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया समेत सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

हरीश रावत केवल बयानवीर नेता, उत्तराखंड में सरकार के द्वारा कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को देखकर बोराए, अपनी पार्टी व मुख्यमंत्री के खिलाफ उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता का काम करते रहे :बिपिन कैंथोला



ऋषिकेश 07अगस्त । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद से हरीश रावत ने न कभी खुद कोई काम किया ना किसी ओर को करने दिया ।

हरीश रावत केवल बयानवीर नेता साबित हुवे, उन्होने कभी नारायणदत्त तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोला तो कभी बहुगुणा के तिवारी को तो वो हिला न सके लेकिन बहुगुणा को बदलाव कर उनको मौका मिला, उत्तराखंड में हरीश रावत फेल मुख्यमंत्री साबित हुवे हमेशा ही हरीश रावत अपनी पार्टी व मुख्यमंत्री के खिलाफ चिठिपत्री व धरना देने का काम करके उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता का काम करते रहे ।

रावत दूसरे के शासन का हिसाब तो मांगते है लेकिन अपने किए गये जनविरोधी कामो को नही बताते है उन्होंने पतित पावनी माँ गंगा को अपने चहेतों का खनन उद्योग चलाने के लिए नहर घोषित कर देने का घ्रणित काम किया है, जिससे देश ही नही विदेश में रहने वाले करोड़ों सनातनी व माँ गंगा के भक्तों को गहरा धक्का लगा था, यह घोर पॉप करके रावत सोचते है कि वो बच निकलेंगे तो उनकी गलत फहमी है ।

कैंथोला ने कहा रावत केवल भीड़ में मुनादी पीटने वाले नेता साबित हुवे है उत्तराखंड व देवभूमि को शर्मसार करने वाले काम रावत ने अपने कार्यकाल में किये चाहे उत्तराखंड को 2013 तक मिले विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के अपनी केंद्र सरकार के जनविरोधी उत्तराखंड विरोधी कार्य के आगे केंद्रीय मंत्री रहते हुवे मुँह बन्द रखकर मोनी बाबा बनना हो ,या अपनी सरकार बचाने के लिए एक स्टिंग में कहना हो कि मै आँखे बंद कर लूंगा जिसे जो करना हो कर ले , कहने वाले धृतराष्ट्र जैसा नेता उत्तराखंड में क्या कर सकता है वह उत्तराखंड की जनता बखूबी देख चुकी है रावत ने हमेशा उत्तराखंड के भोली भाली जनता को छलने का काम किया है ।

कैंथोला ने कहा कि रावत की यादाश्त कमजोर हो सकती है परंतु उत्तराखंड के लोग भूले नही है कि हरीश रावत राज में यह प्रदेश हड़ताली प्रदेश बन गया था, कोई अधिकारी पहाड़ पोशटिंग में जाने को तैयार नही था, सभी विभागों के लोग अन्य विभागों में अटैच होकर सैर सपाटे में व्यस्त थे, ओर रावत अपने पत्नी, पुत्री ,पुत्रों, साले व सलाहकारों को सेट करने में लगे रहे लेकिन न उत्तराखंड की राजनीति में रावत सफल हो पाए ना उनका परिवार और न सलाहकार।

कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता एक बार तो रावत को खारिज कर चुके है फिर से रावत बयानवीर बनकर मीडिया सोशल मीडिया में आ रहे है लेकिन उत्तराखंड की जनता उनके बयानों व उनके मुनादी के खेल को अछि तरह समझती है , अब जनता रावत जैसे आँख बंद करके अपने प्रदेश को लुटवाने वालों के बरगलाने में आने वाली नही है, जैसा जबाब उनको 2017 में मिला उससे भी करारा झटका जनता ऐसे मौकापरस्त नेता को जरूर देगी।

कैंथोला ने कहा कि अब रावत उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार के द्वारा कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को देखकर बोरा कर अर्नगल बयानबाजी कर रहे है उन्हें अपनी सरकार के दौरान कराए गए विकास कार्यों पर स्वेतपत्र जारी करना चाहिए तो दूध का दूध व पानी का पानी ही जायेगा,केवल कोरी बयानबाजी करके बयानवीर अपनी सरकार कराए गए पापकर्मों से बच नही सकते ।

महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने ऋषिकेश महापौर के साथ वैक्सीन सेंटरों में परखी व्यवस्थाएं



ऋषिकेश 07अगस्त । – उत्तराखंड सरकार ने कोरोना से लोगों को सुरक्षा चक्र प्रदान करने के लिए आज से देहरादून जनपद में महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत ऋषिकेश के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बूथ पर हजारों लोगों ने वैक्सीन लगवाई लगवाई।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के साथ प्रतीत नगर पंचायत घर(रायवाला) व स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी इंटर कॉलेज हरिपुर कला में स्थापित वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लिया।राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के दिशा निर्देशन पर उत्तराखंड में भी महा वैक्सीनेशन अभियान को गति दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि जिले के तमाम केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है ताकि कोरोना के खिलाफ और मजबूती से इस जंग को लड़ा जा सके। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने की अपील भी की। मौके पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने वैक्सीनेशन के लिए ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की मुहिम अब रंग लाने लगी है जोकि एक अच्छा संकेत है।

इस दौरान महामंडलेश्वर ललितानंद , महंत कमल दास,गीतांजलि ज़ख्मोला प्रधान, मनोज ज़ख्मोला, राजेश लखेड़ा, पवन शर्मा, अंकित बोखण्डी, विशाल भट्ट,अजय शाहू, सुरेंद्र रयाल,अनिल कुमार,बीना बंगवाल, करन मौर्य, अजय गिहार, अनिता भट्ट, आदि मोजूद रहे।

उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी -विजय सारस्वत



पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे

ऋषिकेश,0 7 अगस्त । उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड में वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव के दौरान कांग्रेस राज्य की जनता के सहयोग से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी ,जिसके लिए पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक पन्ना और बूथ प्रमुखों की तैनाती के साथ उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह जानकारी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री व प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी विजय सारस्वत ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश में आयोजित कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन मंथन शिविर के बाद कांग्रेस ने चुनाव मैदान में पूरे लाव लश्कर के साथ जाने की तैयारी कर ली है । जिसके चलते प्रदेश में जन जागरण यात्राएं प्रारंभ किए जाने के साथ बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री बदले जाने के साथ कोई भी ऐसा विकास कार्य नहीं किया है। यही सरकार की उपलब्धि रही है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए है ।

बेरोजगार नौकरी के लिए परेशान है ,किसी को भी रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया गया है। उनका कहना था कि प्रदेश की जनता जहां उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश के रूप में जानती है। परंतु बिजली के बिल अधिक आने के कारण बिजली जलाने से भी डर रहे हैं । जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा मंत्री के रूप में साबित हो रहे हैं ।जिन्होंने जनता को बुलाने के लिए एक लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाने का झुनझुना पकड़ाने का प्रयास किया है लेकिन जनता पूरी तरह समझ चुकी है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ।

जिससे कोई भी आमजन के कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिसकी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जांच कराई जाएगी, विजय सारस्वत का कहना था कि उत्तराखंड की जनता ने तय कर लिया है। कि अब वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी । पत्रकार वार्ता में उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र प्रकाश अग्रवाल, शैलेंद्र बिष्ट, मनोज गोसाई ,दीप शर्मा ,लल्लन राजभर ,दीनदयाल विवेक तिवारी, ललित सक्सेना, संजय भारद्वाज, विजयपाल रावत ,ललित मोहन मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसी भी उपस्थित थे ।

मुंबई से आए तीन दोस्त गंगा की तेज बहाव में बहे, एक का शव बरामद



ऋषिकेश। 7 अगस्त । बीते बुधवार को मुनिकीरेती के तपोवन के गंगा घाट में मुंबई से आये तीन पर्यटक गंगा की धाराओं में ओझल हो गए थेे ।

प्राप्त समाचार के अनुसार मुनि की रेति के तपोवन गंगा व्यू होटल के समीप एक युवक व दो युवती डूब गये थे। जिसमें 21 वर्षीय मेल राय पुत्र रोबट डांटे, 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर तीनों निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे जो नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे।

तब से लेकर जल पुलिस और SDRF की एक्सपर्ट टीम गंगा में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चला रही है।घटना के तीसरे दिन यानी शुक्रवार की देर रात रायवाला गौहरीमाफी, नदी में एक युवती  का शव बरामद कर लिया गया है।

इस पूरे रेस्क्यू में जुटे जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी और SDRF की टीम ने बताया कि रेस्क्यू घटना के दिन से ही युद्ध स्तर पर मुनिकीरेती से लेकर हरिद्वार के भीम गौड़ा तक चलाया जा रहा है।जिसमे शुक्रवार की देर रात एक युवती की बॉडी मिल गई है,जबकि बाकी अन्य दो पर्यटकों  की ढूंढ के लिए रेस्क्यू जारी रहेगा।थाना प्रभारी मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शव का पंचायत नाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

आर. के. विश्नोई ने संभाला टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार



ऋषिकेश-06 अगस्त । आर. के. विश्नोई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया| बताते चलें कि विश्नोई इससे पहले 01.09.2019 से निदेशक (तकनीकी) की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालने के उपरांत विश्नोई ने की मैनेजमेंट पर्सनल (केएमपी) और परियोजनाओं/विभागों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने रेखांकित किया कि उनकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगम को समकालीन विद्युत परिदृश्य में और अधिक प्रासंगिक व प्रभावी बनाने के साथ-साथ इन-हाउस इनोवेटिव इंटरवेंशन को बढ़ावा देना भी होगा। आर.के. विश्नोई के पास जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण में 34वर्षों से अधिक का बहुमूल्य अनुभव है।

विश्नोई वर्ष 1989 में इंजीनियर के पद पर टीएचडीसीआईएल से जुड़े और निगम में विभिन्न क्षमताओं में रहकर अपना योगदान देते रहे| वर्ष 2013 में वे महाप्रबंधक के पद तक पहुंचे और उसके बाद वर्ष 2016 में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत हुए। सिविल डिजाइन विभाग का नेतृत्व करने के अलावा उन्होंने कार्यपालक निदेशक, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) 444 मेगावाट का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला । श्री विश्नोई ने टिहरी, कोटेश्वर एवं विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनाओं में अपने कार्यकाल के दौरान अनेक विशेष उपलब्धियां हासिल की |

विश्नोई ने बिट्स पिलानी से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने एमबीए की योग्यता भी प्राप्त की है | विश्नोई ने कई प्रतिष्ठित एवं विश्वविख्यात संस्थानों मे जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण से संबंधी व्याख्यान भी दिए|

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने चलाया क्षेत्र में छापेमारी अभियान



ऋषिकेश 07अगस्त । गंदगी करने, थूकने और पाॅलिथीन की रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला का छापेमारी अभियान लगातार जारी है।

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के तहत शुक्रवार को कर निरीक्षक सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम ने शीशम झाड़ी और भजनगढ़, कैलाश गेट क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। अचानक हुई कार्रवाई से यहां दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस दौरान कूड़ा फेंकने और जलाने पर दो लोगों के चालान किए गए।

दोनों से एक हजार रुपए का राजस्व वसूला गया है। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु पालिका क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी टीम में सुपरवाईजर जितेंद्र सजवाण मौजूद थे।