कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, बीजेपी शासित तीन राज्यों की सरकार को नोटिस, ‎टीएमसी महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई



ऋषिकेश नई दिल्ली 22 जुलाई। कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटलों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने यूपी प्रशासन के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या यह प्रेस स्टेटमेंट था या औपचारिक आदेश था कि इन्हें प्रदर्शित किया जाना चाहिए।

बीजेपी शासित तीन राज्यों की सरकार को नोटिस…..

कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं। दुकान मालिकों को नाम बताने की जरूरत नहीं है। दुकानदारों को सिर्फ खाने के प्रकार बताने की जरूरत है। मतलब यह कि दुकान पर सिर्फ लिखे होन की जरूरत है कि वहां मांसाहारी खाना मिल रहा है या शाकाहारी खाना। कोर्ट ने इस मामले में अदालत ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

‎महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई…

कोर्ट ने एनजीओ एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स द्वारा याचिका दाखिल की गई। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसे अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। जस्टिस हृषिकेश राय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने मामले की सुनवाई की।

23 जुलाई को जनपद देहरादून के तमाम शैक्षणिक संस्थान में अवकाश घोषित



ऋषिकेश देहरादून 22 जुलाई। मौसम विभाग के द्वारा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 23 जुलाई को जनपद देहरादून मैं भारी बारिश के चलते सरकार द्वारा कक्षा 01 से 12 तक सरकारी, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी शिक्षण केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 22 जुलाई, 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 23 जुलाई, 2024 को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में 23.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

आदेश के अनुसार जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र 23.07.2024 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यकम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के तमाम आश्रमों में गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरु की पूजा कर जताई गुरु के प्रति आस्था  -तीर्थ नगरी के सभी आश्रमों में शिष्यों ने किया गुरु पूजन



ऋषिकेश 21 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ऋषिकेश तीर्थ नगरी के तमाम आश्रमों में अपने अपने गुरु का पूजन कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद। गुरु पूर्णिमा  पर्व पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व ऋषिकेश नगर निगम की निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई ने भी संतो का आशीर्वाद लिया। 

रविवार की सुबह से ही अपने गुरु का पूजन किये जाने के लिए भक्तों की आश्रमों में लंबी-लंबी लाइनें लगी थी , इस दौरान श्री जय राम आश्रम में ब्रह्स्वरूप ब्रह्मचारी , माया कुंड स्थित जनार्दन आश्रम में केशव ‌स्वरुप, कृष्ण कुंड आश्रम में उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य,तारा माता मंदिर, भगवान भवन में ‌सांसद साक्षी महाराज, गीता आश्रम में गुरु पूजन किया गया।
इस दौरान श्री जय राम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप बह्मचारी‌ ने गुरु‌ पूर्णिमा  का महत्व बताते कहा कि व्यास जी को वेद, महाभारत और ब्रह्मसूत्र की रचना के लिए जाना जाता है. उनके इस योगदान ने हिन्दू-धर्म में गुरु-शिष्य परंपरा की स्थापना  की है  ऋषि व्यास का जन्म भी इसी दिन हुआ था।
योग-परंपरा में गुरु पूर्णिमा को उस दिन की याद में मनाया जाता है जब आदियोगी शिव ने सप्त-ऋषियों को योग-विद्या का ज्ञान देना आरंभ किया था।  
‘गुरु’ शब्द का अर्थ है अन्धकार को दूर करने वाला. आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह दिन सभी आध्यात्मिक गुरुओं के प्रति श्रद्धांजलि व उनके मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का दिन है. 
 गुरु की भूमिका गुरु के पारंपरिक अर्थ ‘अन्धकार को दूर करने वाला’ को सार्थक करते हुए अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है. ‘गुरु’ शब्द ‘गु’ और ‘रु’ से बनाया गया है. ‘गु’ का अर्थ ‘अन्धकार या अज्ञानता’ तथा ‘रु’ का अर्थ ‘प्रकाश या ‘दूर करने वाला’ होता है. इस प्रकार गुरु अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश को प्रकट करता है.  गुरु  आध्यात्मिक मार्गदर्शक को जिज्ञासु की आध्यात्मिक यात्रा के एक मुख्य कारक के रूप में देखा जाता है।
इस मौके पर कृष्ण कुंज आश्रम के उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्ण आचार्य ने कहा  कि गुरु के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा आध्यात्मिक प्रगति को तेज तथा सूक्ष्म शरीर को शुद्ध करती है. इसे सीधे एक दिव्य कृपा के रूप में ग्रहण किया जाता है और यह हमारे भीतर के अन्धकार और अज्ञानता को दूर करती हैओर‌उनके द्बारा ध्यान, सफ़ाई तथा आन्तरिक जुड़ाव धीरे-धीरे हमारे हृदय और मन को शुद्ध करते हुए आन्तरिक रूपान्तरण को आसान बना देते हैं।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि
गुरु अभ्यासियों के सामने स्वयं को एक जीवंत उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करता है. अपने जीवन एवं आचरण से वह जिज्ञासुओं को भी अपने गुरु की आध्यात्मिक उपस्थिति हर सच्चे जिज्ञासु के साथ उसकी आध्यात्मिक यात्रा की अपनी गति के अनुसार रहती है. कोई तेज प्रगति करे अथवा धीरे-धीरे गुरु अपनी गति को उसकी गति के साथ व्यवस्थित कर लेता है. लेकिन गुरु के मार्गदर्शन का सक्रियतापूर्वक उपयोग करते हुए अपनी प्रगति को तेज करना हमारी बुद्धिमानी होगी। 

श्री गीता आश्रम में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज श्रद्धा भक्ति पूर्वक संपन्न हुआ उसे अवसर पर आश्रम में गीता पाठ अखंड रामचरितमानस पाठ भजन संकीर्तन एवं पानीपत से आई अनमोल पार्टी द्वारा सुंदर झांकियां का प्रदर्शन एवं धार्मिक भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई इसमें भगवान शिव मां गंगा राधा कृष्ण भक्त सुदामा महाकाली की सुंदर झांकियां दिखाई गई इस्कॉन के संतो द्वारा भगवान नाम संकीर्तन कराया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  कुसुम कंडवाल अध्यक्ष महिला आयोग उत्तराखंड एवं समापन पर यमकेश्वर विधायक  रेणु विष्ट ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा ने किया।

केन्द्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राज्य की ऊर्जा एवं नगर विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की उच्च स्तरीय बैठक समीक्षा हुई आयोजित



देहरादून 16 जुलाई। केन्द्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री  मनोहर लाल खट्टर एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य की ऊर्जा एवं नगर विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में भारत सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास के उच्चाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव सहित राज्य के संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री को प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों से अवगत कराते हुए कहा कि 2123 मेगावाट क्षमता की अलकनंदा एवं भागीरथी तथा उनकी सहायक नदियों पर विशेषज्ञ समिति द्वारा 21 जल विद्युत परियोजनाओं पर संस्तुति प्रदान की गई है। जिसमें 771 मेगावाट की 11 परियोजनाओं पर किसी भी संस्था द्वारा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है तथा कुल 1352 मेगावाट क्षमता की 10 जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण हेतु विशेषज्ञ समिति-2 द्वारा संस्तुति प्रदान की गई है, उन्होंने इस परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सकारात्मक निर्णय लिये जाने के साथ अनुमोदन प्रदान किये जाने की अपेक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल विद्युत उत्पादन क्षमता का 40 प्रतिशत ही उपयोग किया जा रहा है। राज्य को कुल चिन्हित 45 जल विद्युत परियोजनाओं में से पर्यावरण के दृष्टिगत 24 परियोजनाएं छोड़ दी गई है। जबकि 21 परियोजनाओं के लिये समिति द्वारा संस्तुति दी जा चुकी है।

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि इस संबंध में शीघ्र ही दिल्ली में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ऊर्जा एवं जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से यह भी अपेक्षा की कि राज्य की वर्तमान एवं दीर्घकालिक बेस लोड विद्युत आवश्यकताओं की आपूर्ति को सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत 1320 मे०वा० क्षमता के कोल आधारित विद्युत परियोजना के निर्माण हेतु कोल लिंकेज का त्वरित आवंटन किया जाना भी राज्य हित में होगा। साथ ही कोल आधारित परियोजनाओं से राज्य की बेस लोड विद्युत आवश्यकताओं की आपूर्ति हेतु 600 मेगावाट का अतिरिक्त आवंटन किये जाने की भी बात मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत संरचनाओं के मुआवजे हेतु प्रचलित मापदण्डों के स्थान पर विद्युत संरचनाओं के पुर्ननिर्माण में हुए वास्तविक व्यय की प्रतिपूर्ति किये जाने का भी अनुरोध किया।

केन्द्रीय मंत्री द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि राज्य की ऊर्जा जरूरतों एवं इस क्षेत्र में सुधार से संबंधित प्रस्तावों के साथ शहरी विकास से संबंधित प्रस्तावों को केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जाय। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य हित से जुड़े सभी विषयों पर त्वरित कार्यवाही का भी आश्वासन दिया।

इससे पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूडी एवं अपर मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन के साथ शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव  डी.तारा,  एस.पी.सिंह तथा संयुक्त सचिव ऊर्जा मंत्रालय श्री शशांक मिश्रा एवं श्री अफजाल, सचिव ऊर्जा श्री आर.मीनाक्षी.सुन्दरम, सचिव  चन्द्रेश यादव, अपर सचिव  नितिन भदौरिया के साथ हुई बैठक में भी राज्य से संबंधित योजनाओं पर आपसी चर्चा की गई।

दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर से प्रदेश सरकार का कोई संबंध नहीं, बदरी-केदार के नाम का दुरूपयोग करने पर होगी विधिक कार्यवाही :अजेंद्र अजय



ऋषिकेश देहरादून 15 जुलाई।  श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली के नाम से दिल्ली में श्री केदारनाथ मंदिर का निर्माण प्रस्तावित किए जाने को लेकर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने साफ किया कि ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित निर्माण का बीकेटीसी से कोई संबंध नहीं है और न ही उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा इसका किसी तरह का निर्माण किया जा रहा है और इसमें किसी भी प्रकार से कोई भी आर्थिक मदद नही की जा रही है। 

 बताते चलें श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धामों के नाम, फोटो, वीडियो आदि के व्यावसायिक उपयोग और अन्य प्रकार से दुरुपयोग को रोकने के लिए श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) कानूनी प्रावधानों को तलाश रही है। इस संबंध में कुछ माह पूर्व हुई बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में कानून के विशेषज्ञों से सलाह लेने और आवश्यक प्रावधान करने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया था। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी इस संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए हैं।

श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली के नाम से दिल्ली में श्री केदारनाथ मंदिर का निर्माण प्रस्तावित किए जाने के समाचारों के बीच बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि उनके संज्ञान में आया था की कुछ लोग श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ धाम का नाम, फोटो, वीडियो इत्यादि का व्यावसायिक लाभ के लिए प्रयोग कर रहे हैं। इन धामों के नाम पर ट्रस्ट , संस्था इत्यादि बनाए जा रहे हैं। इससे आम श्रद्धालु भ्रमित होकर इन संस्थाओं को चंदा इत्यादि देते हैं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट, दिल्ली का नाम सामने आने से कुछ समय पूर्व एक अन्य संस्था श्री केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट के बारे में भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी सामने आयी थी। जिसमें संस्था द्वारा केदारनाथ धाम के नाम पर धर्मशाला, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल आदि बनाने जैसी बातें सामने आयी थीं।

अजेंद्र ने कहा कि हमारे विश्व प्रसिद्ध धामों के नाम से आम श्रद्धालु किसी प्रकार से भ्रमित ना हों, इसके लिए बीकेटीसी बोर्ड बैठक में चिंता जतायी गई थी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा उत्तराखंड राज्य सरकार का इस ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे निर्माण से कोई संबंध नहीं है और न ही राज्य सरकार द्वारा इसमें किसी भी प्रकार से कोई भी आर्थिक मदद नही की जा रही है। दिल्ली में बन रहे मंदिर से प्रदेश सरकार का कोई संबंध नहीं है बदरी-केदार के नाम का दुरूपयोग करने पर होगी विधिक कार्यवाही की जाएगी। मंदिर के नाम के दुरुपयोग को रोकने की लिए समुचित कानूनी प्रावधान तलाशने के लिए कानूनी विशेषज्ञों की सेवा लेने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इस पर कार्रवाई गतिमान है।

उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पूर्व इंटरनेट पर उत्सव नामक एक एप के माध्यम से श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं से घर बैठे ऑनलाइन पूजा कराने के नाम पर पैंसे लेने की बात सामने आयी थी। इस पर केदारनाथ मंदिर के प्रभारी अधिकारी द्वारा 24 जून को सोनप्रयाग थाने में तहरीर दी गई है।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे किसी प्रकार के भ्रामक संस्थाओं अथवा ट्रस्ट के झांसे में ना आए। बीकेटीसी के अधीनस्थ सभी मंदिरों में पूजा व्यवस्था, धर्मशाला निर्माण, संस्कृत विद्यालयों की व्यवस्था आदि का सभी कार्य मंदिर समिति के नियंत्रणाधीन हैं। बीकेटीसी की अधिकृत वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पूजाओं व अन्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

पानी भरने गई महिला से दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट कर किया जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज



14 जुलाई। सरकारी नल पर पानी भरने गई महिला से एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने लक्सर थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन वह अपने घर के बाहर लगे सरकारी नल पर पानी भर रही थी। इसी बीच गांव का ही युवक वहां आया और पीछे से उसे पकड़ लिया व अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गया। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सास से पीड़ित होकर बहू ने गंगा में कूद कर दी जान, परिजनों का आरोप, आत्महत्या के लिए ससुराल पक्ष ने किया विवश



ऋषिकेश 13 जुलाई । सास से पीड़ित होकर बहु द्वारा गंगा में कूद कर जान देने पर पीड़ित विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग के चलते आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस रायवाला में शिकायत दर्ज कराई है।

शनिवार को कोतवाली पुलिस रायवाला में
बृजेश कुमार अग्रवाल निवासी सोमेश्वर मंदिर रोड ऋषिकेश द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की उनकी पुत्री का विवाह 21 फरवरी 2019 को अतुल जयसवाल निवासी हरिपुर कला, ऋषिकेश के साथ दोनों परिवारो की पूर्ण सहमति से सम्पन्न हुआ था।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां की विवाह उपरान्त से ही उनकी पुत्री के साथ उसके ससुराल पक्ष द्वारा लगातार अत्यधिक दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी के लगातार दो पुत्रियां होने और पुत्र न होने के परिणाम स्वरूप और अत्यधिक प्रताड़ित करने लगे। और उनकी बेटी को अभद्र व्यवहार गाली गलौज और लगातार रूप से मारपीट करते थे। उन्होंने बेटी के ससुराल पक्ष वालों पर लगाया कि बीती 10 जून को उनकी पुत्री के बाल खींच कर घर से बहार निकाल दिया, जिस पर उनकी पुत्री द्वारा ने अपने भाई को बुलाकर उसके साथ अपने मायके आ गयी । घटना के दस दिन बाद उसके ससुराल पक्ष वाले किसी तरीके से समझा बुझाकर पुत्री को वापस उसकी ससुराल ले गए।परंतु 11 जुलाई को उनके पुत्र के फोन पर दो मैसेज आए जिसमें पुत्री द्वारा अपनी ससुराल पक्ष से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही है।

जिस पर उन्होंने व परिजनों ने उसके ससुराल व अन्य जगहों पर पुत्री को खोजने की भरपूर प्रयास किए। जानकारी पर पता चला कि उनकी बेटी द्वारा गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली गई है। जिसके शव को ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

उक्त घटना पर उन्होंने पीड़ित पुत्री के ससुराल पक्ष पर दहेज की अत्यधिक मांग और मारपीट कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। जिस पर उन्होंने पुलिस से ससुराल पक्ष के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

उक्त घटना का संज्ञान उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी लिया है। जिस पर उन्होंने ऋषिकेश सी ओ से फोन पर वार्ता कर उक्त घटना की जानकारी ली। और उन्होंने ऋषिकेश सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि उक्त पीड़िता द्वारा गंगा में कूद कर आत्महत्या की गई है तो उक्त शव को जल्द ही बरामद किया जाए व दोषियों के खिलाफ़  कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

सी ओ ऋषिकेश द्वारा बताया गया कि पीड़ित परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। व गंगा में से  पीड़िता के शव को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 

14 जुलाई से नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी संभालेंगे बदरीनाथ धाम मंदिर की पूजा-पाठ का जिम्मा मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का बीकेटीसी अध्यक्ष ने स्वीकृत किया त्याग पत्र



श्री बदरीनाथ धाम, 12 जुलाई। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। रावल की सेवानिवृत्ति के बाद नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी भगवान बदरी विशाल की पूजा-पाठ का जिम्मा संभालेंगे। उल्लैखनीय है कि निवर्तमान रावल ने स्वास्थ्य कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन किया था।

विभिन्न औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए अग्रिम आदेशों तक नायब रावल को प्रभारी रावल के रूप में कार्यभार सौंपा गया है। नायब रावल को प्रभारी रावल के रूप में पूजा-अर्चना का कार्यभार सौंपने के लिए धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं के अनुरूप 13 व 14 जुलाई को दो दिन तक विभिन्न अनुष्ठान आयोजित होंगे। धार्मिक अनुष्ठानों के पूर्ण होने पर 14 जुलाई से बतौर प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी पूजा- अर्चना करेंगे।

शुक्रवार को बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने अध्यक्ष अजेंद्र अजय की स्वीकृति के बाद रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी को स्वैच्छिक सेवानिवृति और नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी को प्रभारी रावल के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में पृथक – पृथक आदेश जारी कर दिए हैं।

उधर, श्री बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी को पूजा-अर्चना का दायित्व देने से पहले विभिन्न धार्मिक रस्मों को पूरा किया जायेगा। 13 जुलाई को नायब रावल के मुंडन के बाद हवन व शुद्धिकरण के साथ नायब रावल का तिलपात्र किया जाएगा। 14 जुलाई को नायब रावल बदरीनाथ स्थित पंच धाराओं के जल से स्नान तथा पंच शिलाओं नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरूड़ शिला व मार्कंण्डेय शिला का दर्शन करेंगे। इसके पश्चात निवर्तमान रावल से मंत्र,आशीर्वाद लेकर नये रावल के रूप में बाल भोग के बाद मंदिर गर्भ गृह में रावल से छड़ी प्राप्तकर पहली बार श्री बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे।

श्री बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी/ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान ने बताया है कि निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का विदाई सम्मान समारोह भी 14 जुलाई को संपन्न होगा जिसमें मंदिर समिति पदाधिकारी, अधिकारी – कर्मचारी एवं तीर्थ पुरोहित सेवानिवृत्त रावल को विदाई देंगे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक नायब रावल के रिक्त हो रहे पद पर नयी नियुक्ति के लिए भी मंदिर समिति द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है। नायब रावल के पद पर नियुक्ति के लिए बीकेटीसी द्वारा केरल राज्य के दो प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी आवेदन पत्रों के लिए 11 जुलाई अंतिम तिथि रखी गयी थी। प्राप्त आवेदन पत्रों की शीघ्र ही स्क्रीनिंग कर मंदिर समिति द्वारा योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने मनाया 37वां स्थापना दिवस उपक्रम की सफलता कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों,  कार्य की उत्कृष्टता और ईमानदारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का ही परिणाम : आर. के. विश्नोई



ऋषिकेश, 12 जुलाई। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश सहित सभी यूनिटों/परियोजनाओं एवं कार्यालयों में 37वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर निगम के कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  आर. के. विश्नोई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का ध्वज फहराया तथा रसमंजरी हॉल में बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित किया।

समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  आर. के. विश्नोई, निदेशक (कार्मिक), शैलेन्द्र सिंह, और निदेशक (तकनीकी),  भूपेंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । जिसमें टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  आर.के.शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन निगम द्वारा देश के विद्युत क्षेत्र में पिछले 03 दशकों से अधिक परिवर्तनकारी योगदान और भावी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए समर्पित रहा।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए,  विश्नोई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की 37 वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने 1988 में निगम की स्थापना के बाद प्रगति पथ पर आई विभिन्न चुनौतियों से निपटते हुए प्राप्त की गई अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अटूट समर्पण और दृढ़ता से ही कंपनी ने अनेक नए मुकाम हासिल किए हैं।  विश्नोई ने इस बात पर जोर दिया कि स्थापना दिवस न केवल गर्व का क्षण है, बल्कि यह भावी लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए निरंतर प्रणाली गत सुधार पर पुनर्विचार करने और उन्हें पुनर्संरेखित करने का समय भी है।

उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की सफलता कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों, उत्कृष्टता के साथ कार्य करने और ईमानदारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का ही परिणाम है। उन्होंने कंपनी की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को एक वैश्विक ऊर्जा संगठन के रूप में स्थापित करने के विजन को दोहराया, जो स्थायी समाधान के माध्यम से भारत की नेट-जीरो आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  आर.के.शर्मा को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और संगठन की सफलता में उनके अमूल्य योगदान के लिए “नमन पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ अर्जित करने वाले, श्रेष्ठ शैक्षणिक उत्कृष्टता दर्शाने वाले बच्चों और निगम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी आयोजित की गई।
निगम के स्थापना दिवस के उत्सव को बढ़ावा देने के लिए 01 जुलाई, 2024 से 10 जुलाई, 2024 तक “जलसा: प्री-स्थापना दिवस महोत्सव” का आयोजन किया गया जिसमें संगीत, नृत्य, प्रतियोगिताओं और अनेक रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किए गए । इन कार्यक्रमों में कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक सत्र, पाक कला प्रतियोगिताएं, बच्चों के लिए प्रतिभा शो, टेलेंट शो आदि शामिल थे। इन आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों के बीच एकता की भावना बढ़ाना और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा दिए जा रहे महत्वपूर्ण सहयोग को पुरस्कृत करना था।

पूरे समारोह का लाइव प्रसारण किया गया, जिससे निगम के विभिन्न स्थानों पर सभी कर्मचारियों को उत्सव में भाग लेने का अवसर मिला। कार्यक्रम का समापन  ईश्वर दत्त तिग्गा, अपर महाप्रबंधक, (मा.सं. एवं प्रशा.) द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, उन्होंने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की निरंतर सफलता में योगदान देने वाले सामूहिक प्रयासों के लिए सराहना की। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अपने 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्टता और नवाचार की भावना से प्रेरित होने के संकल्प के साथ भावी प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए कार्यशील है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 7 निरीक्षक व 7 उप निरीक्षकों के किए तबादले -ऋषिकेश कोतवाली के इंस्पेक्टर का भी हुआ ट्रांसफर, नए इंस्पेक्टर कहां-कहां हुए तैनात,  पढिए पूरी खबर



ऋषिकेश ,09 जुलाई। जिला देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार की देर रात्रि को 7 निरीक्षक व 7 उप निरीक्षकों के तबादले कर तत्काल अपने नए स्थानों पर कार्यभार संभाले जाने के लिए निर्देशित किया है ।

जिसमें ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी एसओजी देहात तो राजेंद्र सिंह को ऋषिकेश कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सोमवार देर रात को देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 7 निरीक्षक व 7 उप निरीक्षकों के तबादले किए है।

जिसमें निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट,  निरीक्षक चंद्रभान सिंह को एसओजी नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया है। निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी निरीक्षक धारा कैंट से प्रभारी साइबर सेल पुलिस कार्यालय किया गया। निरीक्षक राकेश गुसांई को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला कोतवाली से नगर अधीक्षक कार्यालय विभिन्न सेल का प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी एसओजी देहात तो निरीक्षक राजेंद्र सिंह को प्रभारी एसओजी देहात से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है।

निरीक्षक मनोज नैनवाल को प्रभारी साइबर सेल पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला बनाया गया है। इसके साथ ही एसएसपी ने 7 उप निरीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं।