50 से अधिक उद्योग समूहों के साथ आयोजित बैठक के बाद अब तक लगभग 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर हो चुके करार : पुष्कर सिंह धामी



देहरादून दिल्ली 2 नवंबर। मुख्यमंत्री  Pushkar Singh Dhami ने अहमदाबाद में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग करने के पश्चात नई दिल्ली में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत विभिन्न निवेशक समूहों के साथ बैठकें हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बैठकों में पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, एग्री, ऊर्जा, लॉजिस्टिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं हॉस्पिटैलिटी आदि के क्षेत्र में निवेशकों से करार हुए हैं। निवेशक उत्तराखण्ड में निवेश के प्रति काफी आकर्षित है।

उन्होंने कहा कि अभी अहमदाबाद में 50 से अधिक उद्योग समूहों के साथ आयोजित बैठक के बाद लगभग 24 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर करार के साथ अब तक लगभग 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर करार हो चुके है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास 08-09 दिसम्बर 2023 को देहरादून में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट तक प्राप्त सभी करारों को धरातल पर उतारने का है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी सुझाव प्राप्त हुये हैं उन पर अमल किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम को “पीस टू प्रोस्पेरिटी” रखा गया है। टूरिज्म, वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के साथ-साथ उत्तराखण्ड में अनेक नए एवं गैर परंपरागत उद्योगों को विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों में उत्तराखण्ड में निवेश के प्रति काफी उत्साह देखा गया है। राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण होने के कारण इसकी अपार संभावनाएं हैं। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश करने वालों के लिए और प्रोत्साहन दिया जायेगा।

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश के 7 नवंबर को होने वाले आगामी चुनाव के लिए एबीवीपी ने अध्यक्ष सहित पांच पदों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की करी घोषणा



ऋषिकेश ,0 1 नवंबर । श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश के होने वाले आगामी 7 नवंबर को चुनाव वर्ष 2023-24 के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सहसचिव को छोड़कर अध्यक्ष सहित सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। जिसमें अध्यक्ष पद पर अनिरुद्ध शर्मा को उतारा गया है।

यह घोषणा बुधवार को विद्यार्थी परिषद के नगर विस्तारक अक्षय राव ,जिला प्रमुख विवेक शर्मा, नगर अध्यक्ष रामगोपाल, नगर मंत्री आकाश उनियाल, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीन रावत ,पूर्व छात्र संघ प्रत्याशी ऋतिक पाठक, उपाध्यक्ष केशव पोखरियाल ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया है, कि वह फिलहाल सह सचिव के पद को छोड़कर अध्यक्ष पद पर अनिरुद्ध शर्मा उपाध्यक्ष पद पर निहारिका तिवारी, सचिव पद पर अनुज पाल, कोषाध्यक्ष पद पर आरती नेगी ,यू आर पद पर अंकित तोपवाल के नाम की घोषणा की है ।इसके अतिरिक्त ‌सचिव‌ पद पर दो नामों के आने के बाद आपसी सहमति के आधार पर उनके नाम की घोषणा बाद में की जाएगी। नगर विकास मंत्री आकाश ने उक्त नामों की घोषणा करते हुए कहां की विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में अपने कामों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी ।

उन्होंने कहा कि परिषद के माध्यम से विद्यालय में छात्र ‌छात्राओं के लिए टैबलेट की व्यवस्था कराई गई है, तो वही विद्यालय के विकास के लिए 25 करोड रुपए की स्वीकृति करवाई गई है, तो वहीं अब महाविद्यालय में लाइब्रेरी का निर्माण ,मास्टर लाइब्रेरी के अतिरिक्त छात्र छात्राओं के आने जाने की सुविधा के लिए शहर में सिटी बस और छात्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के अतिरिक्त छात्रों की सुविधा के लिए महाविद्यालय में रजिस्टरार अधिकारी की नियुक्ति जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।इसी के साथ उन्होंने एनएसयूआई संगठन पर महाविद्यालय छात्र संगठन पर‌छात्रों की समस्याओं की अनदेखी किए जाने का आरोप भी लगाया।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में उत्तराखण्ड महोत्सव का किया शुभारंभ, हमारी सरकार ने उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है:पुष्कर सिंह धामी



देहरादून लखनऊ 1 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लखनऊ में उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐसे आयोजन अपनी संस्कृति को जानने तथा इसे देश व दुनिया तक पहुंचाने का बेहतरीन माध्यम हैं। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड महोत्सव जैसे आयोजन हमारी लोक विरासत को संरक्षण प्रदान करने के साथ ही आने वाली पीढ़ी को हमारी लोक संस्कृति से परिचित कराने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने हाल ही में लंदन, दुबई, अबू धाबी के दौरे के दौरान उन्होंने देखा कि हमारे भारतीय और विशेष रूप से उत्तराखंडी लोग आज भी अपनी संस्कृति व सभ्यता को नहीं भूले हैं। वे लोग विदेशी में रहकर भी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड की डबल इंजन की सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास को सार्थक करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने चेन्नई में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग कर विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े निवेशकों के साथ करी बैठक, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी किया आमंत्रित



देहरादून/ चेन्नई 26 अक्टूबर। मुख्यमंत्री  Pushkar Singh Dhami ने आज चेन्नई में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग कर विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े निवेशकों के साथ बैठक की। उन्होंने निवेशकों को आगामी दिसंबर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित भी किया।

मुखमंत्री  की उपस्थिति में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10150 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। जिसमें प्रमुख रुप से हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु और उत्तराखंड में आध्यात्मिक रूप से परस्पर संबंध है। तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखण्ड में श्री केदारनाथ और आदि कैलाश विश्व प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखंड में श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग विद्यमान हैं।पहले सत्र में हुए एमओयू में क्रमशः स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर हेतु जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़ रुपये का एमओयू, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश हेतु क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़ रुपये, उच्च शिक्षा में निवेश हेतु एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया।इसके अलावा हेलीपोर्ट एंव ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़ रुपये एरोमा पार्क हेतु ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़ रुपये, टूरिज्म सेक्टर में निवेश हेतु मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए।दूसरे सत्र में सर्वोदय ग्रुप आफ हॉस्पिटल 01 हजार करोड़ रुपये, अपोलो हॉस्पिटल 500 करोड़ रुपये, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया 01 हजार करोड़ रुपये, इंफिनिटी ग्लोबल 4 हजार करोड़ रुपये तथा टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ फ़ूड प्रोसेसिंग, ऑटो कम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्रों में निवेश की अपार संम्भावनाएं हैं। पीस टू प्रोसपेरिटी के मूल मंत्र के साथ उत्तराखंड निवेश अनुकूल राज्य है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उत्कृष्ट मानव श्रम, बेहतर अवस्थापना सुविधा, शान्तिपूर्ण वातावरण, पारदर्शी प्रोत्साहन नीतियां स्थापित की गई है। पर्यटन, आयुष, वेलनेस, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल्स, फार्मा, वैकल्पिक ऊर्जा और आईटी जैसे क्षेत्र को फोकस सेक्टर के रुप में शामिल किया है। इस  अवसर पर कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज,  सौरभ बहुगुणा, सचिव  आर. मीनाक्षी सुंदरम,  सचिन कुर्वे, डॉ0 आर राजेश कुमार, महानिदेशक उद्योग  रोहित मीणा के साथ विभिन्न क्षेत्रों के निवेशक उपस्थित रहे।

गुमानीवाला में 01 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बने वैली ब्रिज का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया लोकार्पण



ऋषिकेश 25 अक्टूबर 2023 ।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में 01 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बने वैली ब्रिज का लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के विकास के लिए कभी धन की कमी नहीं आड़े आएगी। कहा कि आपदा के दौरान उन्होंने लगभग सभी जगह विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थायी समाधान के लिए निर्देशित किया था।

मौके पर डॉ अग्रवाल ने बताया कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के स्थायी समाधान के लिए प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बताया कि शीघ्र इस पर कार्य धरातल पर दिखाई देगा।बता दें कि बीते माह अगस्त में भारी बारिश के होने से कैनाल रोड पर गुमानीवाला से रुषा फार्म और भट्टोवाला को जोड़ने वाली पुलिया बह गई थी।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने अगले रोज निरीक्षण के दौरान वैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, प्रधान दीपिका व्यास, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, मदन धनोला, रुकमा व्यास, सन्दीप कुड़ियाल, कुशाल मणि पंत, पंचायत सदस्य रीना रांगड़, बबिता डोभाल, पूजा थापा, संगीता सकलानी, रोशनी मिश्रवाण आदि उपस्थित रहे।

उ .प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्नी संग उत्तराखंड पहुंचे, जॉली ग्रांट पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत -लोकसभा चुनाव से पूर्व बाबा केदारनाथ का लेंगे आशीर्वाद



ऋषिकेश, 23 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और‌‌ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अपनी व्यक्तिगत यात्रा पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं, जो कि लोकसभा चुनाव से पूर्व पहले बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद भी लेंगे,जिनका जोली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

सोमवार की शाम को अखिलेश यादव गौरी घाट पहुंचे जहां से वह ऋषिकेश के निकट शिवपुरी में पहुंचकर रात्री विश्राम करेंगे। अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिम्पल यादव संग निजी कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के दौरे पर हैं ,जो कि कल केदारनाथ, बद्रीनाथ दर्शन के लिए जायेंगे।और वह लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के बाद बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 167 आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त होने पर किए नियुक्ति पत्र वितरित, नन्दा गौरा योजना एवं मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के ऑनलाइन पोर्टल का भी किया शुभारंभ



देहरादून 22 अक्टूबर। मुख्यमंत्री  Pushkar Singh Dhami ने आज मुख्य सेवक सदन मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश की 167 आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त होने पर नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होंने नन्दा गौरा योजना एवं मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा अष्टमी के दिन 167 आंगनबाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी माताओं-बहनों को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों की समाज में अहम भूमिका है। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां, मां यशोदा की तरह बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। राज्य सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति मजबूत करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी पद से चयन कर सुपरवाइजर हेतु निर्धारित कुल 299 पदों के सापेक्ष 167 रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जा रही है। साथ ही समस्त आंगनवाड़ी कर्मियों का मानदेय राज्य स्तर से सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन लगभग 24 करोड़ रूपये प्रति माह भुगतान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज महालक्ष्मी किट योजना के अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) हेतु पोर्टल के उद्घाटन से प्रति वर्ष राज्य की लगभग 50 हजार धात्री महिलाओं व नवजात शिशुओं को आवश्यक कपड़े एवं किट की सामग्री सुलभता से उपलब्ध होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि नन्दागौरा योजना के पोर्टल के उद्घाटन से प्रतिवर्ष लगभग 50 हजार बालिकाओं को जन्म पर ₹11 हजार व कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर ₹51 हजार की धनराशि हेतु आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  Narendra Modi  ने उत्तराखण्ड को 3940 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की है।

प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए ₹12 लाख की धनराशि – मनरेगा, केन्द्र व राज्य का अंश मिलाकर-निर्धारित की गई है।इस दौरान कार्यक्रम में सचिव हरीश चंद्र सेमवाल, अपर सचिव प्रशांत आर्य एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने 40 औद्योगिक ईकाइयों को स्वीकृत 90 करोड़ रूपये की धनराशि लाभार्थियों के खातों में करी स्थानान्तरित,राज्य सरकार द्वारा बनाई गई सभी नीतियां निवेशकों, उद्योगों एवं उत्तराखण्ड के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई: पुष्कर सिंह धामी



 देहरादून 22 अक्टूबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज औद्योगिक विकास योजना के अन्तर्गत स्थापित उद्योगों को भारत सरकार से प्राप्त अनुदान धनराशि का डिजिटल स्थानान्तरण किया।

मुख्यमंत्री ने 40 औद्योगिक ईकाइयों को स्वीकृत 90 करोड़ रूपये की धनराशि लाभार्थियों के खातों में स्थानान्तरित की।
मुख्यमंत्री ने राज्य में उद्योगों के विकास के लिए औद्योगिक विकास योजना के माध्यम से राज्य को सहयोग प्रदान करने पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  पियूष गोयल का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों के प्रोत्साहन, संवंर्द्धन और विस्तारीकरण के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली, दुबई और अबू धाबी में विभिन्न निवेशक समूहों के साथ हुई बैठकों में राज्य में निवेश के लिए लगभग 55 हजार करोड़ के करार हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक जो करार हुए हैं, राज्य सरकार का प्रयास है कि 08-09 दिसम्बर 2023 को देहरादून में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट तक अधिकांश करारों को धरातल पर उतारने का कार्य पूर्ण हो जाय।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी नीतियां बनाई हैं, निवेशकों, उद्योगों एवं उत्तराखण्ड के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई हैं।

इस अवसर पर सचिव उद्योग  विनय शंकर पाण्डेय, महानिदेशक उद्योग  रोहित मीणा एवं उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

गुमानीवाला में 1 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से लगभग 2.71 किमी लंबे विभिन्न आंतरिक मार्गों का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास



ऋषिकेश 18 अक्टुबर 2023 ।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्राम सभा गुमानीवाला में 1 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से लगभग 2.71 किमी लंबे विभिन्न आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

बुधवार को डॉ अग्रवाल ने ग्रामसभा गुमानीवाला में वार्ड संख्या 3, 4 एवं 11 के विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य जिनकी लम्बाई 1.565 किमी व लागत 99.59 लाख रुपए और रुषा फार्म वार्ड संख्या 13 में जीवन जागृति स्कूल से सोनू के घर तक मार्ग का निर्माण कार्य जिसकी लम्बाई 1.15 किमी व लागत 77.65 लाख रुपए है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 16 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किये गए। कहा कि विकास कार्यों के लिए कभी धन की कमी आड़े नहीं आएगी। बताया कि गुमानीवाला में सभी मूलभूत आवश्यकता को उनकी विधायकी में पूरा किया गया है, जिससे आज ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी जैसे दिखते है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के मार्गदर्शन में राज्य की धामी सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर है। इसमें पहला रत्न- केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य, दूसरा रत्न- ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का कार्य, तीसरा रत्न- कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में 16 मन्दिरों को शामिल किया गया है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि चौथा रत्न- पूरे राज्य में होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जाना। पांचवा रत्न- राज्य में 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास, छठा रत्न- उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार, उधमसिंह नगर में एम्स का सेटलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है। सातवां रत्न- करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना के कार्य किये जा रहे हैं।

आठवां रत्न- ऋषिकेश-हरिद्वार का एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकास किया जा रहा है और नौवा रत्न- टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान दीपिका व्यास, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, शहीद हमीर पोखरियाल के पिता जयेंद्र पोखरियाल, समाजसेवी मानवेन्द्र कण्डारी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सोनी रावत, रुकमा व्यास, पंचायत सदस्य रीना रांगड़, लोनिवि के सहायक अभियंता सतीश कुमार, अपर सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, विनोद भारती, रंजीत थापा आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंटे रखकर करी कारसेवा



ऋषिकेश देहरादून 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री  Pushkar Singh Dhami ने यूएई दौरे के दौरान बुधवार को अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंटे रखकर कारसेवा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर हिन्दू धर्म को स्थापित करने और मन्दिर निर्माण का जो कार्य चल रहा है, यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से इस मन्दिर निर्माण का कार्य हो रहा है। उनके नेतृत्व में भारत को विश्व पटल पर मान-सम्मान और अलग पहचान मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने इस मन्दिर के निर्माण में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि यह हिन्दू मन्दिर सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों, सद्भाव और परंपराओं को बढ़ावा देने का कार्य भी करेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।