लगातार बिगड़ते पर्यावरण के कारण आने वाली पीढ़ी को जीवन बचाने के लिए अपने कंधों पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घूमना पड़ेगा -डॉक्टर एसएन मिश्रा -विश्व वानिकी दिवस पर आईडीपीएल में प्रारंभ की जाएगी नवग्रह वाटिका, कैंसर जैसे असाध्य रोगों के निवारण हेतु लगाए जाएंगे औषधीय वृक्ष



ऋषिकेश; 20 मार्च। देश में लगातार बिगड़ते प्रदूषण के कारण हमारे देश का पर्यावरण पूरी तरह से बिगड़ जाएगा , आने वाली पीढी को अपना जीवन बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर रखकर सड़क पर चलना पड़ेगा।

 

लगातार बिगड़ते पर्यावरण के कारण आने वाली पीढ़ी को जीवन बचाने के लिए अपने कंधों पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घूमना पड़ेगा -डॉक्टर एसएन मिश्रा –

विश्व वानिकी दिवस पर आईडीपीएल में प्रारंभ की जाएगी नवग्रह वाटिका,

कैंसर जैसे असाध्य रोगों के निवारण हेतु लगाए जाएंगे औषधीय वृक्ष

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

 जिसे बचाने के लिए उनके द्वारा ऋषिकेश के निकट आईडीपीएल क्षेत्र में कैंसर जैसे रोगों के निवारण के लिए 5000 कृष्णा फल के पेड़ के साथ सीता अशोक के पेड़ों की नर्सरी लगाए जाने का संकल्प लिया है।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

यह जानकारी रविवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को देते हुए  नीर फाउंडेशन ऋषिकेश के संस्थापक डॉक्टर एसएन मिश्रा (पेड़ बाबा) ने कि वानिकी दिवस के अवसर पर बताया कि पेड़ पंचायत एवं गोविंद दर्शन ट्रस्ट, नीर फाउंडेशन गंगा सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति, रिहैबिलिटेशन ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आईडीपीएल में औषधीय वृक्षो का रोपण किया जाएगा। उनका मूल उद्देश्य लगातार देश में बढ़ते प्रदूषण के कारण बिगड़ते पर्यावरण को रोकने के लिए जहां वृक्षों का रोपण किया जाना है, वही आने वाले समय में बिगड़ते पर्यावरण के कारण युवाओं को सांस लेने में होने वाली दिक्कत से बचाना है ।क्योंकि पर्यावरण बिगड़ने के कारण लोगों को जीने के लिए सांस लेना भी दूभर हो जाएगा, और युवाओं को अपना जीवन बचाने के लिए कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर घूमना पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि वन गमन के दौरान सीता माता‌ भी अशोक के पेड़ के नीचे बैठी थी, जिसके कारण उनका जंगल में जीवन बचा था। डॉक्टर एसएन मिश्रा का कहना था कि अशोक के पेड़ में वह शक्ति है ,जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती ।जोकि कैंसर जैसी बीमारियों का निवारण करता है ।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आईडीपीएल में 21 मार्च को नवग्रह वाटिका एवं अन्य वाटिकाओ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पूरी वाटिका में 5000 से अधिक कैंसर वाटिका इत्यादि का आरंभ किया जाएगा। जिसमें 30 बच्चों को वृक्ष मित्र सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में बिगड़ते पर्यावरण के कारण प्रदूषण की समस्या से निपटना है। क्योंकि आज पूरा विश्व स्वच्छ पर्यावरण के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है। जिसके लिए समाज को एकजुट होकर सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए आज पूरे विश्व में बड़े-बड़े सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं ।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

जिसमें वैज्ञानिकों ने वृक्षों की उपयोगिता पर जोर दिया है ,उनका कहना था कि उनकी कल्पना है। कि ऋषिकेश आईडीपीएल क्षेत्र को इस अवसर पर कैंसर उद्यान बनाया जाए। जहां आकर वैज्ञानिक और औषधीय वृक्षों पर रिसर्च कर अनेक बीमारियों का निवारण कर सकें ।इस प्रकार के वृक्ष लगाए जाने से वैज्ञानिकों को पेड़ पौधों के बारे में भी जानकारी मिलेगी ।पत्रकार वार्ता में दर्शन शाह ,महंत रवि शास्त्री आदि भी मौजूद थे।

होली पर्व के बाद महापौर के नेतृत्व में चला महा स्वच्छता अभियान,जब तक लोग स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होगें, तब तक प्रशासन शहर को स्वच्छ नहीं बना सकेगा : अनीता ममगाई



 

स्वच्छता के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने से ही शहर होगा स्वच्छ-अनिता ममगाई

सफाईकर्मियों ने सफाई के साथ कूड़े का भी किया निस्तारण

ऋषिकेश 19 मार्च। -होली के बाद शनिवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में महा स्वच्छता अभियान चलाया गया। सड़कों पर उतरे निगम के तमाम सफाईकमियों ने सफाई की। साथ ही कूडे का भी निस्तारण किया गया।

शहर में जगह-जगह होलिका दहन किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को लोगों ने जमकर होली खेली। जिससे सड़कों पर कूड़े के ढेर लग गए थे। शनिवार को मेयर के दिशा नेतृत्व में शहर की स्वच्छता के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम के सफाईकर्मियों ने शहरभर की सड़कों की सफाई की। इसके साथ ही चूना और एंटीलार्वा का छिड़काव भी किया गया।

त्रिवेणी घाट बाजार में अभियान का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि शहर में स्वच्छता हर शहरवासी की भागीदारी से आएगी। जब तक लोग स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होगें, तब तक प्रशासन शहर को स्वच्छ नहीं बना सकेगा। इसलिए शहर को स्वच्छ बनाने में शहरवासी, धार्मिक, सामाजिक व अन्य संस्थाएं आगे आए। जो संस्थाएं शहर को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान देगी, उन्हें नगर निगम द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। गली-मोहल्ले व शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा।

कुछ समय शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निकालना होगा। स्वच्छता के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने से ही शहर स्वच्छ होगा।महापौर ने कहा कि पर्वों के बाद अक्सर सफाई व्यवस्था पटरी से उतर जाती है लेकिन निगम इस और सचेत है। उन्होंने मौके पर मोजूद लोगों से कहा की हर जगह कचरा डालने और फैलाने से बचना होगा, प्लास्टिक, पॉलीथिन, घरों के कचरे को सड़कों पर फेंकने की आदत छोडनी होगी। कचरा, कचरा पात्र में ही डालने की आदत डालनी होगी, साथ ही सड़कों पर कचरा फेंकने वालों को समझाकर ऐसा करने से रोकना होगा, ताकि शहर स्वच्छ और लोग बीमारी से दूर रह सकें।

इस दौरान पवन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, पंकज चावला, ज्योति सहगल, हर्षित गुप्ता, मोतीराम टुटेजा, गौरव सहगल, राहुल पाल, प्रवीण सिंह, गजेंद्र पाल, सतवीर पाल, राम कुमार गुप्ता, प्रेम सिंह, त्रिलोक ककड़, मनस्वी तलवार,सफाई निरीक्षक धीरेन्द्र सेमवाल, संतोष गुसाईं, सुभाष सेमवाल, हवलदार नरेश खैरवाल, अमित, राकेश खैरवाल, मुकेश खैरवाल, विनोद भारती, जितेंद्र कुमार,सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

ऋषिकेश तीर्थ नगरी में विदेशियों ने भी जमकर खेली होली



 

ऋषिकेश 1 8मार्च । होली उत्सव 2022 के दौरान तीर्थ नगरी ऋषिकेश में होली उत्सव का रंग गुलाल स्थानीय नागरिकों सहित विदेशियों ने जमकर उड़ाया । जिसे देखने के लिए ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में होली मनाने आए पर्यटको ने भी जमकर लुत्फ उठाया ।

होली उत्सव के दौरान सुबह से ही होली खेलने के लिए लोग सड़कों पर उतर गए थे जिन्होंने सड़कों पर जमकर रंग गुलाल उड़ाए जाने के साथ होली पर आधारित गीतों को गाकर माहौल को उत्सव में बदल दिया ।

वही गली मोहल्लों में भी कोरोनावायरस मैं आई कमी के बाद पहली बार ऋषिकेश तीर्थ नगरी सहित आसपास के क्षेत्रों मुनी की रेती, राम झूला, स्वर्ग आश्रम ,लक्ष्मण झूला, ब्रह्मपुरी ,तपोवन क्षेत्रों मैं जहां विदेशियों ने जमकर होली खेलने के साथ सड़कों पर डीजे बजा कर नित्य किया।

वहीं गली मोहल्लों में रंगोत्सव मनाया गया , जिनकी सुरक्षा को लेकर मुनी की रेती के थाना प्रभारी रितेश शाह और ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी स्वयं सड़कों पर पुलिस दल बल के साथ उतरे थे जिसके चलते कहीं से भी किसी प्रकार के अशांति की सूचना नहीं मिली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों थानों के अंतर्गत मोबाइल टीमें गठित की गई थी इसी के साथ चीता पुलिस भी सक्रिय दिखाई दी।

ऋषिकेश नगर निगम में यू एन डी पी ने सैनेट्री इंस्पेक्टरों व सफाई हवलदारों को किया सम्मानित, ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत फीडबैक फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा आयोजित हुई कार्यशाला, सफाई कर्मचारी अदृश्य पर्यावरणविद्-अनिता ममगाई



ऋषिकेश 17 मार्च। – यू एन डी पी द्वारा नगर निगम के सैनेट्री इंस्पेक्टरों एवं सफाई सूपरवाइजर को सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ट्रेनिंग करने वालों को सर्टिफिकेट सहित प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप बैग प्रदान किए गये।

“यूएनडीपी और एचडीएफसी बैंक ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत फीडबैक फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा आयोजित कार्यशाला में महापौर अनिता ममगाई की उपस्थिति में नगर निगम के सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर को ई-लर्निंग कोर्स के सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा की पर्यावरण संरक्षण में भी इनकी अहम भूमिका है। स्वच्छता सर्वेक्षण में आबादी के हिसाब से ऋषिकेश नगर निगम को मिले प्रथम स्थान पर लाने में स्वच्छता प्रहरियों की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।

डेंगू एवं अन्य सक्रामक रोगों को थामने के लिए निगम द्वारा बनाए प्लान को इंपलीमेंट करने में उनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। हालांकि अभी चुनौतियां खत्म नही हुई हैं। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने को है,शहर में स्वच्छता पर पूरा फोकस रहना है ।

महापौर ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छ वातावरण बनाने में हमारे सफाई कर्मचारियों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। उनकी सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। स्वच्छता ही सेवा है और हमारे सफाई कर्मचारी स्वच्छता का कार्य कर देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं। बीमारियों को पनपने से रोक रहे हैं, समाज को स्वस्थ वातावरण उत्पन्न करा रहे हैं।

उन्होंने स्वच्छता प्रहरियों से अपील भी की कि अपने सफाई कार्य के दौरान लोगों तक स्वच्छता का संदेश फैलाएं, उन्हें समझाएं कि वे सार्वजनिक स्थानों में कचरा न फेकें, शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जब शहर स्वच्छ रहेगा, गदंगी नहीं रहेगी तो बीमारियां भी नहीं रहेंगी। लोग स्वस्थ व ऊर्जावान रहेंगे ।

इस दौरान एम एन ए एलम दास, स्वच्छता निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, रवि सिंह, एमआईएस गुरमीत सिंह,यूएनडीपी से अयान चक्रवर्ती , फीडबैक फाउंडेशन से अजीत तिवारी, सपना, जैदी और बृजेश आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश प्रेस क्लब के होली मिलन उत्सव 2022 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, चुटकुले और हास्य व्यंग के साथ फूलों की होली धूमधाम से मनाई गई -कोरोना योद्धाओं को भी किया गया सम्मानित



ऋषिकेश, 16 मार्च ।ऋषिकेश प्रेस क्लब (रजि) के होली मिलन उत्सव 2022 के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, चुटकुले और हास्य व्यंग के साथ फूलों की होली धूमधाम से मनाई गई।

बुधवार की शाम को ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित सनराइज वेडिंग प्वाइंट  मे  ऋषिकेस प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल की अध्यक्षता और महामंत्री दुर्गा नौटियाल सहित क्लब के संस्थापक अध्यक्ष हरीश तिवारी के संचालन में आयोजित होली उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल , नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुबोध उनियाल,उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ,उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, स्वर्ग आश्रम जोंक पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, ने दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

हरीश तिवारी ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम भारत सरकार के सीडीएस बिपिन रावत के नाम समर्पित है। जिसमें विजेन्द्र वर्मा, धीरज चथरथ, के अलावा अन्य लोगों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भजन और होली पर आधारित गीतों को सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया

। वही इस दौरान कोरोना काल के दौरान सभी क्षेत्रों में सेवा देने वाले पुलिस के जवानों तहसील के कर्मचारियों लायंस क्लब ,रोटरी क्लब के अलावा चिकित्सकों और धार्मिक संस्थाओं सच्चा सेवा सौदा, निरंकारी, कोरोना योद्धाओं को भी मैंमोंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, सुदीप पंच भैया, जितेंद्र चमोली ,राजेश शर्मा, मनोज रौतेला, मयंक ध्यनी, ललित शर्मा ,संजय उपाध्याय, विनीता खुराना, कृष्णा डोभाल, बसंत कश्यप , रणवीर सिंह , दिनेश सुयाल, प्रमोद उनियाल ,कमल शर्मा, नीरज राणा,सहित नगर की सभी संस्थाओं के प्रमुख व गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

ऋषिकेश में खूबसूरत पार्कों का निमार्ण निगम की प्राथमिकता-महापौर, ऋषिलोक कालौनी स्थित निर्माणाधीन पार्क का मेयर ने किया औचक निरीक्षण



ऋषिकेश 15 मार्च। -आशुतोष नगर की ऋषिलोक कालौनी स्थित एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन पार्क जनता की अपेक्षाओं के अनुरुप ना बनाए जाने की शिकायतों का संज्ञान लेकर महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने एम डी डी ए अधिकारियों को अनुबंध अनुसार पार्क के निर्माण के लिए निर्देशित किया।

मंगलवार की दोपहर स्थानीय पार्षद एवं क्षेत्रवासियों के साथ महापौर ने आशुतोष नगर वार्ड संख्या 11के निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि पार्क का निर्माण क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप एवं अनुबंधों की शर्तों अनुसार होना चाहिये जिसमें समय अवधि के साथ गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये।

महापौर ने कहा कि खूबसूरत पार्कों का निमार्ण निगम की प्राथमिकता में शामिल रहा है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। मेयर के अनुसार कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द पार्क के निर्माण का कार्य पूर्ण कराने के आदेश देते हुए कहा गया है। इसके बाद पार्क को जनता के लिए नए सिरे से खोल दिया जाएगा।

इस दौरान स्थानीय पार्षद भगवान सिंह पवार, राजकुमारी जुगलान, जे.ई तरूण लखेड़ा, विनय बलोधी, नवीन अरोड़ा, फेरु जगवानी, दिनेश बिश्नोई, सतपाल चोपड़ा, सत्यनारायण लेखवाल,लता अरोड़ा, उर्मिला कपूर्वन, उमेश वशिष्ट, डी एस चौहान, आदि मोजूद रहे।

उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष ने ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय का किया निरीक्षण – खामियों का शीघ्र समाधान किए जाने के लिए किया निर्देशित



ऋषिकेश, 15 मार्च ।श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस मैं अवस्थाओं की शिकायतों को लेकर उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया।

मंगलवार को महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल विश्वविद्यालय के कैंपस पहुंची और उन्होंने महाविद्यालय में सभी फैकेल्टियों के साथ स्वच्छता की दृष्टि से छात्र छात्राओं के शौचालयों के अतिरिक्त स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत करउनका समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान उन्हें बताया गया कि महाविद्यालय में 2000 छात्राएं और 1103 छात्र हैं परंतु वर्तमान समय में एक एक शौचालय है जिन की सफाई के लिए एकमात्र सफाई कर्मी है। इसे देखते हुए महाविद्यालय में एक और शौचालय बनाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

इस दौरान अधिकारियों ने कुसुम कंडवाल द्वारा कहां गया कि इस संबंध में जो है एक पत्र की कॉपी उन्हें भी उपलब्ध करा दें ,तो वह स्वयं इस समस्या का समाधान किए जाने का प्रयास करेंगीं ।

इसी के साथ अधिकारियों ने महिला आयोग की अध्यक्ष से अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग भी की इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन ने महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा बताए गए निर्देशों का समाधान किए जाने का आश्वासन भी दिया निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज पंत, पुष्कर गौड़, डॉ अशोक मेंदोला, डॉ वीके शर्मा भी रहे मौजूद थे।

पुलिस ने होली के परिपेक्ष में व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी -अपराध को रोकने के लिए पुलिस किरायेदारों घरेलू नौकरों का करेगी सत्यापन



ऋषिकेश, 14 मार्च  । होली के त्यौहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने व्यापार सभा ऋषिकेश के समस्त पदाधिकारियों के साथ एक गोष्ठी कर विचार विमर्श कल अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों के साथ किरायेदारो और घरेलू नौकरों का सत्यापन किए जाने का निर्णय लिया।

सोमवार की शाम को आयोजित गोष्ठी के दौरान आगामी त्यौहार होली के परिपेक्ष्य में ऋषिकेश शहर में आने आने वाली यातायात संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए सुदृढ़ यातायात प्लान तैयार किये जाने के साथ बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,घरेलू नौकरों के सत्यापन संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

व्यापार सभा के समस्त पदाधिकारियों से होली त्यौहार को शांति पूर्ण रुप से संपन्न किए जाने हेतु अपील की गई। तथा अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर उनके निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया।

गोष्ठी में ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र काला के अध्यक्ष देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, नगर उद्योग व्यापार सभा के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ,महामंत्री प्रतीक कालिया, पंकज गुप्ता, अनिल कुमार, राजू शर्मा ,जितेंद्र पवार हैप्पी गावडी, संजय पवार, कपिल गुप्ता नगर निगम पार्षद गोल्डी, पुष्पा मिश्रा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

तीर्थ नगरी को पूरी तरह से अपराध मुक्त कर सुरक्षा प्रदान करने हेतु सत्यापन अभियान के लिए हुई बैठक, एक सप्ताह के अंदर घाट से मलबा हटाने को भी तहसीलदार को महापौर ने दिए निर्देश



ऋषिकेश 14 मार्च। – नगर निगम महापौर ने शहर को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाने के लिए सत्यापन अभियान चलाने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है।इस संदर्भ में महापौर द्वारा विभिन्न विभागों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी ली गई।उन्होंने अभियान की पूर्णतः सफलता के लिए संयुक्त टीम के गठन की बात कही।

सोमवार की दोपहर नगर निगम में आहुत बैठक में महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि किसी भी तरह के आपराधिक मामलों के सामने आने पर अधिकांशतः में उन अपराधियों के चेहरे बेनकाब होते हैं जोकि पहचान छुपा कर यहां रह रहे होते हैं। इसके लिए जरूरी है कि यहां चरणबद्ध तरीके से निरंतर अभियान चलाया जाये जिसमें अन्य विभागों से भी पुलिस आवश्यक फीडबैक ले।महापौर ने कहा कि ऋषिकेश एक देवभूमि ही नही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यटन नगरी भी है यहां वर्षभर श्रद्वालु एवं पर्यटक आते हैं। जरा सी चूक बड़ी घटना का कारण बन सकती है।इसलिए जरूरी है नगर निगम के अंतर्गत जितने भी ठेले हैं उनका सत्यापन हो।इसके अलावा शहर में प्रवासी मजदूरों, रेहड़ी-फड़ी वालों का सत्यापन अभियान चले, ताकि स्थानीय लोगों की सुरक्षा में कोई कोताही न हो। बैठक में मौजूद एसआई को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यवाही की उन्हें जानकारी मिलनी चाहिए। उन्होंने मजदूरों से काम लेने वाले के ठेकेदारों से भी अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रवासी मजदूर को कार्य में तब तक न रखे जब तक उनकी पहचान स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा न की गई हो ।

बैठक के दौरान मेयर ने त्रिवेणी घाट पर पड़े मलवा की सफाई के लिए तहसीलदार को भी निर्देशित करते हुए महापौर ने कहा कई माह पूर्व बाढ़ में बहकर आया मलवा लंबे अर्से से नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट की सुंदरता को ग्रहण लगा रहा है।

इस संदर्भ में निगम द्वारा मौखिक एवं लिखित शिकायत करने के बावजूद तहसील स्तर पर कारवाई सुनिश्चित ना करा पाने की वजह से जहां जनता में गलत संदेश जा रहा है वहीं इससे निगम के स्वच्छता मिशन को भी पलीता लग रहा है।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में एक सप्ताह के भीत घाट से मलबा हटाने के निर्देश तहसीलदार को दिए।

बैठक में अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, तहसीलदार अमृता शर्मा, सब इंस्पेक्टर अरुण त्यागी आदि मोजूद रहे।

गंदगी वा पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों पर फिर चला नगर निगम ऋषिकेश का डंडा, 10 चालान कर कुल ₹7300 की धनराशि का जुर्माना वसूला 



ऋषिकेश  9 मार्च । नगर निगम ऋषिकेश द्वारा  गंदगी करने और पॉलिथीन इस्तेमाल करने वालों को के विरुद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की गई। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा पूर्व में भी इस तरह के अभियान चलाकर जनता और दुकानदारों को गंदगी करने से रोकने व पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर सचेत करती आई है।

आज फिर इसी कड़ी में  नगर आयुक्त महोदय के आदेश पर गंदगी करने और पॉलिथीन इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध आईएसबीटी नटराज चौक बाईपास रोड एवं मनसा देवी मैं चालानी कार्यवाही की गई।

जिसमें पॉलिथीन इस्तेमाल करने  पर 9 चालान कर कुल ₹7000 की धनराशि का जुर्माना व गंदगी करने पर एक चालान कर ₹300 की धनराशि का जुर्माना सहित कुल 10 चालान कर ₹7300 की धनराशि वसूली गई।  

नगर निगम की टीम में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा ,सफाई नायक महेंद्र कुमार कालरा, विनेश, अजय बागड़ी ,विनोद ,भारती शामिल थे।