भरत मंदिर के स्व. महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में लगाया गया रक्तदान शिविर रक्तदान शिविर में कुल मिलाकर 306 यूनिट रक्त एकत्र किया गया



ऋषिकेश,0 3 मार्च ।श्री भरत मंदिर के स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में लगाए गए रक्तदान शिविर में कुल मिलाकर 306 यूनिट रक्त एकत्र किया गया ।जबकि रक्तदान के लिए 378 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था

 

जिसमें से हीमोग्लोबिन की कमी एनीमिया और उच्च रक्तचाप तथा डायबिटीज के कारण रक्तदान नहीं कर पाये ।रक्तदान की 306 यूनिट का आंकड़ा अपने आप में ऋषिकेश में एक कीर्तिमान स्थापित हो गया है।। 306 यूनिट में आईएमए के द्वारा 122 यूनिट जौली ग्रांट हॉस्पिटल 140 यूनिट और शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय ने 44 यूनिट रक्त एकत्र किया गया ।

इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन हिमालयन हॉस्पिटल के कुलपति डॉ विजय धस्माना और निर्मल आश्रम के संत जोत सिंह महाराज और राम सिंह महाराज ने शिविर का उदघाटन किया , और रक्तदाताओं को रक्तदान के लिये प्रेरित किया।

श्री भरत मन्दिर के महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि रक्तदान से सड़क दुर्घटनाओं से ग्रस्त व्यक्ति, एनीमिया पीड़ित, गर्भवती महिलाओं आदि के जीवन को बचाया जा सकता है ।रक्तदान शिविर के संयोजक पार्षद राजेन्द्र प्रेमसिंह बिष्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है,हमे प्रत्येक तीन माह में नियमित रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान का कोई अन्य विकल्प नही है।

इस अवसर पर भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा,महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, महापौर अनीता ममगाईं, गीता कुकरेती,वरुण शर्मा ,राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट,गोविन्द सिंह रावत,डीबीपीएस रावत,दीपक भारद्वाज,विवेक शर्मा,प्रवीण रावत,महन्त रवि शास्त्री,महन्त लक्ष्मण ,जिला पंचायत संजीव चौहान,दीपिका शर्मा ,हर्ष व्यास, पार्षद लव काम्बोज, चेतन चौहान, जयेश राणा,राकेश मियां, संजय बिष्ट,शकुंतला शर्मा,यमुना प्रसाद, भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा,  महेंद्र वर्मा,  त्रिपाठी,लखविंदर सिंह,डॉ सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अंथवाल, आदि उपस्थित थेः।

ऋषिकेश: वन बंधु परिषद देशभर के प्रांतों में जरूरतमंद बच्चों को एकल विद्यालय के माध्यम से शिक्षित करेगी – विनीता जाजू



ऋषिकेश,0 3 मार्च । वन बंधु परिषद की राष्ट्रीय महिला समिति देश के सभी प्रांतों के जंगलों और पहाड़ों में रहने वाले जरूरतमंदों के बच्चों को शिक्षित किए जाने के लिए एकल विद्यालय के माध्यम से निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बृद्ध स्तर पर अभियान चलाएगी।

जिसके लिए सभी संसाधन संस्था द्वारा जुटाए जाएंगे, यह जानकारी वन बंधु परिषद की महिला समिति की महामंत्री विनीता जाजू ने वानप्रस्थ आश्रम में चल रहे परिषद के दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था द्वारा भारत के चार लाख गांव में अभी तक एक लाख एकल विद्यालयों के माध्यम से वन क्षेत्रों में पेड़ों के नीचे बैठकर जरूरतमंद बच्चों को (गांव पढेगा तो देश बढ़ेगा )नारे को साकार करते हुए निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किए जाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ उनकी संस्था द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के बच्चों का पूरी तरह स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उन्हें निशुल्क चिकित्सा और दवाइयां भी उपलब्ध करवाती है, उनका कहना था कि अभी तक उनकी संस्था छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों के अतिरिक्त उत्तराखंड राज्य में भी एकल विद्यालय चला रही है।

विनीता जाजू ने बताया कि उनकी संस्था एकल विद्यालय के अंतर्गत 5 आयामों को ध्यान में रखकर अपनी योजनाओं जिसमें शिक्षित भारत, स्वस्थ भारत ,समर्थ भारत, स्वावलंबी भारत के अलावा संस्कारित भारत ,मिशन को आगे बढ़ा रही है। उनका कहना था कि उनकी संस्था अपने पांच आयामों के अतिरिक्त सूचना के अधिकार के तहत प्रत्येक नागरिक को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने और ग्रामोत्थान योजना के अंतर्गत गांव का विकास किए जाने के मिशन को भी बढा रही है ।

उनकी संस्था मैं अभी तक 33 शहरों से 170 महिलाएं उनकी योजना को बढ़ाने में सहयोग कर रही है, जिसके अंतर्गत बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देकर उन्हें देश दुनिया में होने वाली नई तकनीकी से भी अवगत करा रही है। यह संस्था किसी भी सरकार से योगदान नहीं लेती ।

जोकि अपने सदस्यों के माध्यम से ही इस संस्था को चला रही है। उन्होंने बताया कि आज से प्रारंभ दो जिससे सम्मेलन के दौरान संस्था के कार्य प्रणाली को और गति दिए जाने के लिए मंथन करेगी। जिसमें भविष्य के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे।

यूक्रेन- रूस जंग के बीच महफूज ऋषिकेश लौटी छात्रा निशा ग्रेवाल ने महापौर के माध्यम से पीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए 25 हजार रूपये, छात्राओं का मुंबई से स्वयं के खर्चे पर ऋषिकेश आने का सोशल मीडिया पर हुआ था ट्रॉल



ऋषिकेश 3 मार्च।  रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में भारत के तमाम स्टूडेंट्स भी वहां फंस गए हैं। उनकी सुरक्षित वतन वापसी के लिए मोदी सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है।

गढी श्यामपुर ऋषिकेश में रहने वाली निशा ग्रेवाल , आवास विकास ऋषिकेश में रहने वाली आयुषी राय  और तमन्ना त्यागी यूक्रेन से महफूज लौट आई हैं। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किए गये प्रयासों से बची जान के बाद भावुक छात्रा निशा ग्रेवाल के पिता राजकुमार ,माता गीता देवी व भाई पियूष के साथ निशा आज दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई से उनके कैम्प कार्यालय में मिली ओर उनके माध्यम से पीएम राहत कोष में 25 हजार रुपये डोनेट किए ।

बताते चलें यूक्रेन से भारत सरकार द्वारा इन सभी छात्राओं को मुंबई तक सुरक्षित भारत सरकार के खर्चे पर ही ऑपरेशन गंगा के तहत पहुंचाया गया था। और मुंबई से ऋषिकेश तक वह सभी अपने स्वयं के खर्चे पर घर लौटी थी। इस बात पर इन सभी छात्राओं को सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉल किया गया।

आज इस अवसर पर निशा ग्रेवाल व उनके पिता राजकुमार का कहना यही था कि मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन गंगा का वह तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। जिसके तहत इन सभी छात्रों को यूक्रेन से अपने वतन सुरक्षित निकाला जा रहा है।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय स्टूूडेंट्स को सुरक्षित निकालने के लिए शिद्दत के साथ जुटी हुई है। तमन्ना त्यागी के बाद ऋषिकेश की एक और बेटी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते सुरक्षित घर लौटी है। यह लम्हा ना सिर्फ उसके परिवार बल्कि हम सबके लिए भावुक करने वाला है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतवासी देश-विदेश हर जगह सुरक्षित है।

इस दौरान चेतन शर्मा,पंकज शर्मा, पवन शर्मा, विपिन पंत,संदीप शास्त्री,रोमा सहगल,विवेक गोस्वामी, मनीष मनवाल,सुजीत यादव,राजीव गुप्ता, राजू शर्मा, गौरव कैंथोला, महेंद्र बर्मा आदि मोजूद रहे।

नागरिक कल्याण संगठन ने यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध को रोके जाने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन



ऋषिकेश 28 फरवरी ।नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश ने यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध पर पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर युद्ध के दौरान हो रहे नरसंहार को रोके जाने की मांग की है ।

सोमवार को नागरिक कल्याण संगठन के संयोजक मदन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों ने रूस और यूक्रेन के बीच वर्चस्व की लड़ाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस लड़ाई का अंजाम नरसंहार के रूप में पहुंचने जा रहा है जिसमें निर्दोष नागरिकों के साथ संपत्ति को भी काफी नुकशान हो रहा है ।

जिसे मानव हित को देखते हुए रोका जाना अत्यंत आवश्यक है ।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के युद्धों से कभी किसी देश का भला नहीं हो सकता इस प्रकार की लड़ाइयां किसी भी देश के लिए उसकी चल अचल संपत्ति के साथ उसकी उसकी आर्थिक स्थिति को भी काफी नुकसान पहुंचाती है।

बैठक में अनेक वक्ताओं ने भारत से यूक्रेन में शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी क्षेत्रों में छात्रों के जीवन को बचाने के साथ उन्हें सुरक्षित भारत लाकर उनके घरों तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था किए जाने की मांग भी की है ।

उन्होंने कहा कि इस नरसंहार को रोकने के लिए भारत को भी अपनी डिप्लोमेसी के तहत प्रयास किया जाना चाहिए।

बैठक में राजकुमार अग्रवाल, कमला प्रसाद भट्ट ,वेद प्रकाश धींगरा, सतीश शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा ,डॉक्टर बीएन तिवारी, बाली पाल, बृजपाल राणा ,सुखबीर पाल आदि भी उपस्थित थे ।