नगर पालिका मुनि की रेती द्वारा जन जागरूकता अभियान हेतु स्वच्छता रथ का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 प्रतियोगिता



ऋषिकेश 9 मार्च। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 हेतु नगर पालिका परिषद मुनी की रेती – ढालवाला द्वारा नगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान हेतु स्वच्छता रथ का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुनी की रेती नगर क्षेत्र में डोर टू डोर, गली-गली, मोहल्ले- मोहल्ले, सभी जगहों पर प्रचार प्रसार हेतु स्वच्छता रथ रवाना किया गया ।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि इस रथ के माध्यम से नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 प्रतियोगिता के संबंध में आम जनता को जागरूक किया जाएगा एवम आम जनता से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को सकारात्मक फीडबैक देने का आग्रह करेगी।

तथा कूड़े को अलग अलग देने की जानकारी भी देगी। इसका शुभारंभ अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के द्वारा झंडी दिखाकर किया गया

एम डी डी ए के नोटिस पर ऋषिकेश क्षेत्रवासियों में आवास छिनने को लेकर घबराहट होनी शुरु, पीड़ितों ने महापौर से लगाई गुहार वनभूमि के स्टेटस वाली भूमि पर निगम के स्वामित्व के लिए बोर्ड की बैठक में लायेंगे प्रस्ताव-अनिता ममगाई



एम डी डी ए का भूमि पर स्वामित्व नही ,ना करे अनावश्यक परेशान-मेयर

ऋषिकेश 9 मार्च। – नगर पालिका से नगर निगम में सम्मलित हुए वन विभाग के स्टेटस वाले वार्डो में एम डी डी ए द्वारा नौटिस की कारवाई पर पीड़ितों का आक्रोश भड़क गया है।इस मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण के नेतृत्व में पीड़ितों ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई से मामले में हस्तक्षेप कर हजारों लोगों को न्यायोचित हक दिलाने की मांग की है। इस संदर्भ में महापौर को मामले की विस्तृत जानकारी के साथ एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।

बुधवार की दोपहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण के नेतृत्व में एम डी डी ए की नोटिस की कारवाई झेल रहे दर्जनों पीड़ितों ने नगर निगम स्थित महापौर के कार्यालय में उनसे मुलाकात कर एम डी डी ए द्वारा पिछले छ दशक से वन विभाग की भूमि पर रह रहे लोगों को प्रताड़ित कर नोटिस भेजे जाने की जानकारी दी।

इस दौरान सौंपे गये ज्ञापन में अवगत कराया गया की नगर पालिका से नगर निगम में ग्राम सभा ऋषिकेश के मर्ज हुए पंद्रह वार्डों में से दस का स्टेटस वन भूमि का है बापूग्राम क्षेत्र के इन मंजरो में नक्शे पास की अनुमति ना होने की वजह से अपने रिस्क पर वर्षों से हजारों लोग रह रहे हैं।

वर्ष 1998 में प्राधिकरण द्वारा इसपर कारवाई की शुरूआत की गई थी जिसका पुरजोर विरोध किया गया था। अब मसूरी -देहरादून द्वारा वही कारवाई शुरू कर लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों में आवास छिनने को लेकर घबराहट होनी शुरु हो गई है। जबकि एम डी डी ए को मकानों के नक्शे देखने से पहले जमीन देखनी चाहिए थी।इस संदर्भ महापौर से मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई है।

प्रतिनिधिमंडल की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात महापौर ने कहा कि इस संदर्भ में वह बोर्ड की बैठक में उक्त भूमि के स्वामित्व का प्रस्ताव पारित कराकर सरकार को भेजेगींं ताकि कैबिनेट में मजूंरी के बाद केन्द्र सरकार से इस समस्या का स्थाई हल निकल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त भूमि पर एम डी डी का मालिकाना हक नही है।ऐसे में विभाग द्वारा क्षेत्रवासियों को नोटिस के नाम पर अनावश्यक विवाद से बचना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों मे सुरेंदर मोघा,पार्षद विजय बडोनी, संजय वर्मा,धीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, प्रवीण पाल,मोहन,शिवा भारद्वाज,राहुल वालिया,मनोज अग्रवाल आदि शामिल रहे।

गंगोत्री विधा निकेतन ,भरत मंदिर इंटर कॉलेज, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किए गए कार्यक्रमों के आयोजन  महापौर सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सारथी सामाजिक संस्था और विभिन्न संस्थानों ने किया सम्मान



ऋषिकेश 8 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर योगनगरी में विभिन्न संस्थानों की ओर से महिला कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिला सशक्तीकरण पर चर्चा की गई। साथ महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसी कड़ी में आज मंगलवार को बापू ग्राम स्थित गंगोत्री विधा निकेतन मे महापौर अनिता ममगाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधालय के प्रबंधक संजय शास्त्री व वंशीधर पोखरियाल ने कहा कि मोजूदादौर नारी उत्थान और शसक्तीकरण का दौर है। महज एक दिन का महिला दिवस ना होकर वर्षभर हम सबको समाज में रह रही महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। महिला दिवस के मौके पर महिला सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय शास्त्री ने महापौर अनीता ममगाईं, स्पर्श गंगा की संयोजिका सरोज डिमरी,पार्षद सुंदरी देवी,लक्ष्मी रावत,रश्मि देवी आदि को उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान निधि पोखरियाल,रामप्रसाद उनियाल, नीलम पाल,साधना ध्यानी,योगेश्वर ध्यानी,विनय बौड़ाई,गौरा देवी,अंजना कंडवाल,यज्ञव्रत पोखरियाल,प्रवेश, प्रवीण अंथवाल सहित काफी संख्या में मातृशक्ति ने शिरकत की

तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ऋषिकेश में हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी वंदे मातरम स्वर्णिम भारत में महिलाओं का योगदान कार्यक्रम का अयोजन कर महापौर ऋषिकेश  को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा सारथ सामाजिक संस्था द्वारा भी महापौर अनीता मंमगाई  को सम्मान करते हुए  महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी गई। तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालों को समय-समय पर सम्मान एवं उनके कार्यों को प्रोत्साहन करता है । मौके पर अध्यक्ष राम चौबे ,महासचिव दीपक दरगन ,उपाद्यक्ष अभिषेक शर्मा ,अमित सक्सेना, बबलू, गोपाल आदि लोगों ने शिरकत की। 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए ऋषिकेश महापौर अनिता मंमगाई की ने कहा कि ऊंचाइयों को छूने के लिए पंखों के नहीं हौसलों की जरूरत होती है। शारीरिक कमी के चलते भी ऋषिकेश की नीरजा ने हिम्मत नहीं हारी एवं पैरा ओलंपिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण हासिल किया एवं समाज में समाज सेविका वन सेवा का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि नारी जब श्रेष्ठ आचरण करेगी तभी दुनिया फक्र से नारी का मान करेगी  । समाज द्वारा कई वर्षों से महिलाओं को निम्न स्तर पर रख कर उनका उत्पीड़न कर किया जाता रहा। आज नारी हर क्षेत्र में आगे हैं चाहे वह एवरेस्ट फतह ही क्यों न हो ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर  मीनू यादव एवं सोनल पुरी, सिंधी क्लब की अध्यक्षा  भावना सिंधी ,रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्षा  यामिनी कौशल एवं सचिव रेखा गर्ग, भगवती देवी सरस्वती शिशु मंदिर की कार्यवाहक प्रधानाचार्य  अनीता रियाल, आदि रहे।

 इसके अतिरिक्त समाज के गणमान्य महिलाओं में डॉ ऋतु प्रसाद के साथ कवियत्री रितु असूजा  इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा  सलोनी गोयल सहित शहर की कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही ।

सरस्वती शिशु मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बहादुरी और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली 4 महिलाओं को किया गया सम्मानित -महिलाओं ने जमीन से आसमान तक अपने कार्यों के दम पर बढ़ाया मान -दीपक तायल



ऋषिकेश,08 मार्च । महिलाएं अबला नहीं सबला है, जिनका और समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। जिन्होंने वर्तमान समय में जमीन से लेकर आसमान तक हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह विचार सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित विद्यालय के प्रधानाचार्य शिशुपाल की अध्यक्षता मैं कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के व्यवस्थापक दीपक तायल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र महिलाएं जागरूकता के अभाव में अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं ।

जिसके कारण उनके होठों पर मुस्कान की जगह दर्द, मन का टूटना, रिश्तो में दरार बनी रहती है। उनकी चौखट पर जिंदगी के फैसले हर दिन की कहानी बन जाती हैं। जिसे लेकर उन्हें जागरूक रहते हुए अपने अधिकारों को जानना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि वैसे तो महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपने आप को अग्रणीय महसूस कर रही है, चाहे वह देश की सीमा हो या आसमान में कोई कर्तव्य दिखाना जिसकी प्रेरणा कल्पना चावला, इंदिरा गांधी ,मार्गेट अल्वा, मदर टेरेसा ,सुषमा स्वराज के अलावा सीमा के बॉर्डर पर सेवा दे रही अन्य महिलाओं से ली जा सकती है। दीपक तायल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को काफी सम्मान दिया गया है उसके बावजूद भी हो रही भ्रूण हत्या जैसी घटनाएं देश के लिए अभिशाप बनी है जिनके पति हमें जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है ।

इस अवसर पर विद्या भारती के प्रदेश सह निरिक्षक विनोद रावत ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए शहर से गांव तक जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है जिससे दहेज जैसी कुप्रथा पर रोक लग सकेगी उन्होंने कहा कि आज समाज के अंदर दहेज अभीशाप बन गया है, जिसके कारण महिलाओं को अनेकों तरह की प्रताड़ना देकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है ,यह घटनाएं तभी रूक सकती है, जब महिलाएं सबला होंगीं।बहादुरी के क्षेत्र में कार्य करते हुए चार लोगों को डूबने से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अंजू को तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित भी किया गया था, इस दौरान उन्हें भी सम्मानित किया गया ।

इस दौरान समाज सेवा के कार्य करने के लिए ऋतु भारतीय महिला मारवाड़ी सम्मेलन के , नम्रता गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के भैया-बहनों अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सौरव कुलियाल ,अविरल थपलियाल, वैष्णो बेलवाल और ध्रुविका गुप्ता ,कशिश शर्मा ज्योति गिरी ,भूमि भारती ,प्राची वंशिका चौधरी, रिया यादव, निखिल पाल को सम्मानित किया गया।

रेलवे फाटक बंद किये जाने पर ग्रामवासियों ने विरोध कर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन



ऋषिकेश,07 मार्च  ।मोतीचूर रेलवे फाटक को कल रात अचानक बंद कर देने पर ग्रामवासियों ने विरोध कल उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

सोमवार को ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने इस दौरान रेलवे कर्मचारियों से वार्ता की जिस पर उनके द्वारा बताया गया की रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर मोतीचूर रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा है।

मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज जखमोला ने डीआरएम मुरादाबाद से दूरभाष पर बात कर इस बाबत जानकारी दी गयी, जिसपर उन्होंने मौके पर अपने अधीनस्थ अधिकारी को भेजकर पूरे मामले कि जानकारी लेने का आदेश दिया।समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया की मोतीचूर रेलवे फाटक को बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर देने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है।

नेगी के अनुसार मोतीचूर रेलवे फाटक बंद होने से सभी संपर्क मार्गों से कनेक्टीविटी पूरी तरह से कटने से स्थानीय लोगों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त दौड़ लगानी होगी।उन्होंने कहा कि चूंकि अभी आचार संहिता लगी हुई है इसलिए वह इस मामले पर खामोश हैं लेकिन जल्द ही रेलवे विभाग के उक्त निर्णय के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

जरूरत पड़ी तो वह आमरण अनशन से भी पीछे नही हटेंगे। इस दौरान ग्रामसभा हरिपुर कलां की और से ग्राम सभा का प्रतिनिधि मंडल तहसील ऋषिकेश में उपजिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया ।

जहां ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला, मनोज जखवाला, अशोक रयाल, राजेश भारद्वाज सुरेंद्र रयाल, दिव्या बेलवाल, दीपमाला ,शिवानी गोस्वामी, सुरेंद्र बिष्ट ,चंद्रपकाश आदि उपस्थित थे ।

 

नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के दो दिवसीय योग संगोष्ठी का हुआ समापन – 16 विश्वविद्यालयों के 1000 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग, 52शोधकर्ताओं ने रिसर्च पेपर कि दी प्रस्तुति



ऋषिकेश ,06 मार्च ।नवयोग सूर्योदय सेवा समिति एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के चलते आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय दो दिवसीय योग संगोष्ठी के समापन अवसर पर 16 विश्वविद्यालयों के 1000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें 52 शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए।

रविवार को शीशम झाड़ी स्थित नारायण आश्रम में आयोजित संगोष्ठी के समापन अवसर पर मुख्य अथिति प्रो० मुरली मनोहर पाठक कुलपति, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,दिल्ली ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा माता के तट पर यह दो दिवसीय योग संगोष्ठी में अनेकों विश्वविद्यालयों से आये हुए योगाचार्यों का संगम ही योग है।

जिसमें सभी के विचार एवं पेपर प्रेजेंटेशन से ज्ञान गंगा का उदय हुआ है। संगोष्ठी जिसमें देश व विदेश के एक हजार से अधिक योग साधक ऑफलाइन व ऑनलाइन के माध्यम से शामिल हुये। स्वरूप स्वामी ब्रह्मदेव कुलपति वैदिक विश्वविद्यालय, त्रिनिदाद, दक्षिण अफ्रीका ने कहा विश्व मे योग व आयुर्वेद के द्वारा प्रसिद्धि प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो० सुनील जोशी -कुलपति – उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून ने कहा कि आयुर्वेद व योग, व्यक्ति के स्वस्थ रहने की कला है, जिससे व्यक्ति आध्यात्मिक ऊँचाइयों को प्राप्त कर अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।

इस अवसर इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के सूत्रधार नवयोग सूर्योदय समिति के संस्थापक डॉ० नवदीप जोशी ने कहा कि योग में वैज्ञानिकता के लिये अनुसन्धान की आवश्यकता है, इसलिये इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय योग सेमिनार व संगोष्ठीयों का आयोजन वर्ष 2004 से कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रो० महेश प्रसाद सिलोड़ी , डॉ० विक्रम सिंह , डॉ० सतेन्द्र मिश्रा , योगाचार्य राजीव , योगाचार्य हर्ष, योगी कृष्ण कन्हैया, डॉ० अनिल थपलियाल , डॉ० सुनील कुमार, डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद रयाल तथा डॉ० प्रिया पाण्डे आदि उपस्थित थे।

वन विभाग द्वारा संजय झील में बनायें गये जोगिंग प्वाइंट एवं लगाये गये बेंचों का महापौर ने किया अवलोकन, कार्य की प्रगति पर जताई संतुष्टि, संजय झील निर्माण का कार्य हुआ शुरू



संतो महंतों के आशीर्वाद से प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 6 मार्च। – वर्षों तक फाईलों में सिमटी रही संजय झील को योग नगरी के सबसे खूबसूरत रमणीक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम धरातल पर उतरना शुरू हो गया है।

महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर वन विभाग के रेंजर के साथ रंभा नदी के उद्वगम स्थल का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति पर संतुष्टि जताते हुए उम्मीद जताई की करीब तीन दशकों से निर्माण की बाट जोह रही यह योजना जल्द पूर्ण हो जायेगी।

वन विभाग द्वारा संजय झील में बनायें गये जोगिंग प्वाइंट एवं लगाये गये बेंचों का बारीकी से अवलोकन करने के प्रश्चात महापौर ने कहा कि जल्द ही रंभा नदी का यह स्थल शहर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में पहचाना जायेगा जहां योग ,ध्यान एवं आध्यात्मिक शांति के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी वहीं बच्चों के साथ पिकनिक एवं सैर सपाटा करने वालों के लिए भी यह प्रमुख आर्कषण का केन्द्र साबित होगा।

महापौर ने बताया कि पर्यटन एवं तीर्थाटन के लिए रंभा नदी को विकसित करने के लिए वह पिछले तीन वर्षों से शिद्दत के साथ जुटी रही हैं।उनके चुनावी घोषणा पत्र के सत्रहवें बिन्दु में संजय झील के निर्माण की योजना शामिल थी। इसके लिए वह लगातार प्रयासरत रही। तमाम उच्च अधिकारियों से हुई मुलाकात के दौरान उनके द्वारा प्रोजेक्ट को पूर्ण कराने में सकारात्मक सहयोग मिला।उन्होंने बताया की प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी से मुलाकात के दौरान उनके द्वारा संजय झील प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए रिलीज हुई दस लाख की राशि से तत्काल डीपीआर तैयार करने की मांग भी की गई थी।नतीजन,अब अब यह महत्वाकांक्षी योजना साकार होने की और अग्रसर हो चली है।इस मौके पर महापौर देवभूमि के संत समाज का आभार जताना नही भूली ।

उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के दौरान शहर के संत समाज ने रंभा नदी के उद्वगम स्थल पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच पौधे रोंपें थे। उनके आर्शीवाद से ही यह योजना रफ्तार पकड़ सकी है।

इस दौरान महापौर ने बताया कि इस रंभा कुंड का जिक्र स्कंदपुराण में किया गया है।यह स्थल रंभा कुंड के नाम से पहचाना जाये इसके लिए विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव दिया गया है। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी, पार्षद विजय बडोनी, सुनील उनियाल, पूरण पवार, पवन शर्मा, राकेश पाल आदि शामिल रहे।

अतुल्य गंगा स्वच्छता साइकिल यात्रा का ऋषिकेश पहुंचने पर किया भव्य स्वागत, गंगोत्री से गंगा सागर तक होगी यात्रा -यात्रा का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जाना है -गोपाल शर्मा



ऋषिकेश,0 5 मार्च ।अतुल्य गंगा स्वच्छता अभियान 2022 के गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण की दृष्टि से जागरूक किए जाने के लिए 1 मार्च को गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी गंगासागर तक प्रारंभ की गई साइकिल यात्रा के सदस्यों का शनिवार को ऋषिकेश पहुंचने पर सड़क सीमा संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

 

सड़क सीमा संगठन के ऑफिसर क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक गोपाल शर्मा ने बताया कि उनकी यह साइकिल यात्रा गंगोत्री से प्रारंभ होकर बंगाल गंगा सागर तक जाएगी।

जिस का समापन 5 अप्रैल को होगा उन्होंने बताया कि इस यात्रा का शुभारंभ 1 मार्च को गोमुख में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमुख सिंह ने किया था ,यह यात्रा 2850 किलोमीटर की होगी ,जिसमें 25 सदस्य भाग ले रहे हैं। जो कि गंगोत्री से प्रारंभ होकर उत्तरकाशी ,कोटेश्वर, देवप्रयाग और शिवपुरी होते हुए ऋषिकेश पहुंची है। जोकि कानपुर प्रयाग राज और वाराणसी से होते हुए पटना के रास्ते बंगाल जाएगी ।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ गंगा की स्वच्छता और निर्मल बनाए जाने के साथ लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया कि अतुल्य गंगा परिक्रमा का शुभारंभ 2020 में किया गया था। इस दौरान 5530 किलोमीटर की यात्रा 190 दिन में पूरी की गई थी। जोकि गंगोत्री से गंगासागर तक की गई थी ।

इस दौरान उनकी संस्था द्वारा गंगा जी के किनारे बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर हरा-भरा बनाए जाने का प्रयास किया गया था। इस बार अतुल्य गंगा साइकिल अभियान के अंतर्गत 28 50 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी ,जो कि पांच आयामों के उद्देश्य को लेकर की जा रही है ।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

इसमें गंगा के किनारों को प्लास्टिक मुक्त ,गंगा के किनारे वृक्षारोपण किया जाना, गंगा जी को स्वच्छ किए जाने के लिए जागरूक किए जाने के साथ लोगों में जागरूकता लाना ,प्रमुख है ।

अभियान दल में जनरल कलेर, ब्रिगेडियर रोहिला, कर्नल दर्शन, कर्नल माइक , कर्नल विवेक , अवधेश त्यागी लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्चना, योगेश ,दीक्षांत , राघव ,संजय आदि प्रमुख थे।

वन बंधु परिषद देश, प्रांतों, ओर शहरों के मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए शबरी बस्ती योजना के साथ देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले शहीदों का करेगी सम्मान – विनीता जाजू



ऋषिकेश,0 4 मार्च ।  वन बंधु परिषद की राष्ट्रीय महिला समिति देश के सभी प्रांतों के शहरों में मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए शबरी बस्ती योजना के साथ देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले शहीदों के गांव में जाकर सम्मान योजना का प्रारंभ करेगी।

यह जानकारी ऋषिकेश के वानप्रस्थ आश्रम मैं आयोजित वन बंधु परिषद महिला समिति की दो जिसे कार्यशाला के समापन के उपरांत समिति की अध्यक्ष लता मालपानी ,महामंत्री विनीता जाजू, चेयरमैन माहेश्वरी और गीता मूंदड़ा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान देते हुए बताया कि उनकी यह संस्था पिछले 11 वर्षों से आदिवासी क्षेत्रों में कार्य कर रही है, जो की पूरी तरह से स्वयं सेवीयों पर आधारित संस्था है।

उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा सभी क्षेत्रों में देशभक्ति से जुड़ी शिक्षा देकर ऐसे बच्चों को संस्कारित कर रही है, जो कभी विद्यालय नहीं गए हैं।

उन्होने कहा कि लद्दाख से जुड़े बॉर्डर के अतिरिक्त अब उनके एकल विद्यालय जम्मू कश्मीर में भी शुरू किए गए हैं, अभी तक उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से जंगलों में रहने वाले हैं 8 करोड़ लोगों को अपने अभियान के साथ जोड़ा है, उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में भी उनके द्वारा शिक्षित किए गए बच्चे भर्ती होकर देश की सेवा में लगे हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा भारत के चार लाख गांव में अभी तक एक लाख एकल विद्यालयों के माध्यम से वन क्षेत्रों में पेड़ों के नीचे बैठकर जरूरतमंद बच्चों को (गांव पढेगा तो देश बढ़ेगा )नारे को साकार करते हुए निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किए जाने का कार्य कर रही है ।

उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ उनकी संस्था द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के बच्चों का पूरी तरह स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उन्हें निशुल्क चिकित्सा और दवाइयां भी उपलब्ध करवाती है, उनका कहना था कि अभी तक उनकी संस्था छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों के अतिरिक्त उत्तराखंड राज्य में भी एकल विद्यालय चला रही है।

विनीता जाजू ने बताया कि उनकी संस्था एकल विद्यालय के अंतर्गत 5 आयामों को ध्यान में रखकर अपनी योजनाओं जिसमें शिक्षित भारत, स्वस्थ भारत ,समर्थ भारत, स्वावलंबी भारत के अलावा संस्कारित भारत ,मिशन को आगे बढ़ा रही है। उनका कहना था कि उनकी संस्था मैं अभी तक 33 शहरों से 170 महिलाएं उनकी योजना को बढ़ाने में सहयोग कर रही है,।

जिसके अंतर्गत बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देकर उन्हें देश दुनिया में होने वाली नई तकनीकी से भी अवगत करा रही है। इसी के साथ फौजी से सम्मेलन के दौरान उनकी संस्था ने निर्णय लिया है।

कि उनकी संस्था अब शहरों के ललित भसीन मलिन बस्तियों में सबरी बस्ती योजना के अंतर्गत उनका विकास करेगी साथ ही शहीद होने वाले सेना के जवानों के घर पर जाकर उनका सम्मान भी करेगी । उन्होंने कहा कि उनकी संस्था देशभक्ति के कार्यों को एकल को लेकर चला चला रही है।

रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के चार्टर्ड प्रेसिडेंट दीपक कुमार तायल हुए असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर के पद पर मनोनीत



ऋषिकेश 4 मार्च। रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के चार्टर्ड प्रेसिडेंट दीपक कुमार तायल को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  वेद प्रकाश कॉलटा के द्वारा पूर्व में उनके द्वारा किए गए कार्य एवं अनुभव को ध्यान रखते हुए असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर के पद पर मनोनीत किया गया।

दीपक तायल को यह पद  ऋषिकेश एवं आसपास के क्षेत्र में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने  विश्व हिंदू परिषद, रोटरी क्लब ऋषिकेश ,सेवा भारती आदि संगठनों में  योगदान के लिए दिया गया है।

वर्तमान में भी वह जिला उद्योग व्यापार मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधक के रूप में अपनी योग्यता का परिचय दे रहे हैं । रोटरी इंटरनेशनल द्वारा  असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर नियुक्त होने पर रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल एवं कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा दीपक तायल को बधाई ओर शुभकामनाएं प्रेषित की गई