आरबीआई ने लिया 2000 के नोट वापस लेने का बड़ा फैसला, सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करने से रोकने की दी सलाह 



दिल्ली/ ऋषिकेश 19 मई। भारतीय करेंसी में प्रचलित ₹2000 के नोट को लेकर आरबीआई ने  बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है। आरबीआई ने सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है। हालांकि, यह लीगल मुद्रा रहेगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। अगर आपके पास भी 2000 के नोट है तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि बैंक इन नोटों को वापस लेगा, आप इन लोगों को अपने अकाउंट में जाकर जमा करा सकते हैं और उसके बदले दूसरी करेंसी ले सकते हैं ।

आरबीआई ने कहा कि आप 23 मई से एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट बदल या जमा कर सकते हैं. इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना होगा. इसके अलावा आरबीआई नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 शाखा खोलेगी. आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नोट को छापना हमने बंद कर दिया था।

आरबीआई ने कहा है कि लोग 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं। या फिर वे बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं। इन्हें बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य तरीके से ही बैंकों में जमा कराया जा सकता है।

 2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं। हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए जा सकते हैं।

बताते चलें कि दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के  नोटस की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।