तीर्थ नगरी ऋषिकेश के मंदिरों में हनुमान जी को सवामणि लड्डू के भोग और भजनों के साथ धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती -किसी भी कार्य को करने के लिए भगवान के प्रति समर्पण भाव होना चाहिए- ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी राम और हनुमान के बीच का सेवा ओर भक्ति का भाव आज भी अनुकरणीय : प्रेमचंद अग्रवाल 



ऋषिकेश 23 अप्रैल । तीर्थ नगरी ऋषिकेश के तमाम हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी को सवामणि लड्डू का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने के साथ धूमधाम से मनाई गई।

मंगलवार को आयोजित हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के मुख्य हनुमान मंदिर श्री जयराम आश्रम और मायाकुंड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हो गया था, जहां हजारों की संख्या में हनुमान भक्तों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्री जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी  ने भगवान हनुमान जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि हनुमान जी को राम भक्त के रूप में जाना जाता है और हम सब राम भक्त हैं, राम जी ने हनुमान जी को श्रीलंका माता सीता की खोज के लिए उन्हें उनके बारे में पता होने के बावजूद भी भेजा था, परन्तु  इस दौरान हनुमान जी को बीच में पडने वाले समुद्र को लांगना था, यह भी राम जी को सब पता था ,लेकिन राम जी को अपने हनुमान भक्त को सम्मान देना था, इसी प्रकार लक्ष्मण मूर्छित थे और हनुमान जी बिना राम जी के ताकत के कोई कार्य नहीं कर सकते थे,वह जो भी कार्य करते हैं उसमें भगवान की ही ताकत होती है, इसीलिए कहा है हम सभी में समर्पण होना आवश्यक है समर्पण भाव से किया गया कार्य हमेशा सफल होता‌ है ।इसलिए कोई भी कार्य गुरु के प्रति और भगवान के प्रति समर्पित होकर ही किया जाना चाहिए जिसके लिए भगवान के प्रति भाव होना आवश्यक है। जिसके बाद किया गया कार्य अपने आप पूर्ण हो जाएगा , इसीलिए कहा है कि भारतीय  संस्कृति महान है जिससे प्रभावित होकर  लाखों लोग भारत में चले आते हैं।

इस दौरान उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हनुमान जयंती के अवसर पर हम सभी लोगों को

संकल्प लेना चाहिए कि जो भी हमसे वर्ष भर में गलती हुई है उसे भगवान माफ करेंगे भगवान के बिना मनुष्य की  गलती माफ नहीं हो‌ सकती। आज भारतीय संस्कृति के प्रति पूरी दुनिया आकर्षित हो रही है जिससे प्रभावित होकर अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बन चुका है और काशी विश्वनाथ और मथुरा में तैयारी की जा रही है क्योंकि भारतीय संस्कृति वह संस्कृति है जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है जिसके कारण विदेशों में भी मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन राम और हनुमान के बीच जो सेवा के भाव को लेकर भक्ति का भाव ‌देखा गया है , वह आज भी अनुकरणीय है। इस अवसर पर मंदिर में सवामणि लड्डू का हनुमान जी को भोग भी लगाया गया।

इस दौरान विनोद कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई , पंकज शर्मा, परीक्षित मेहरा, राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, संजय शास्त्री ,अशोक रस्तोगी, महेंद्र खन्ना, हर्षवर्धन शर्मा, विनोद शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में स्थित डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में अभिव्यक्ति 2023 वार्षिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,  मैथ्स पार्क बना अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र



ऋषिकेश 6 दिसंबर।  तीर्थ नगरी ऋषिकेश में स्थित देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी इंटरनेशनल स्कूल में अभिव्यक्ति 2023 की वार्षिक प्रदर्शनी के अयोजन के दौरान मैथ्स पार्क अभिभावको  के लिए आकर्षण का केंद्र बना ।

आज के बदलते आधुनिक परिवेश में शिक्षा ने अभूतपूर्व प्रगति की है एवं विश्व और समाज को नई-नई दिशाएं प्रदान की जा रही है और जिसका एक जीवंत उदाहरण डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में देखने को मिला जब विद्यालय में वार्षिक प्रदर्शनी ‘अभिव्यक्ति’ 2023 का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे  विनोद अग्रवाल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने क्षेत्र की पहली मैथ्स पार्क की सराहना की एवं अभिभावकों के लिए मैथ्स पार्क आकर्षण केंद्र रहा इसमें बच्चे खेल-खेल में सीखेंगे।

इस अवसर पर अभिभावकगण एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में आयोजित इस प्रदर्शनी में विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी पूरी मेहनत, लगन व निष्ठा के साथ कार्य किया गया जो कि सराहनीय रहा तथा इससे प्रदर्शनी के सफल होने में सहयोग मिला। नर्सरी कक्षा में वृक्षों से संबंधित प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई, जिसमें विभिन्न मॉडल व चार्ट के माध्यम से वृक्षों से संबंधित विभिन्न जानकारियों को दिखाया गया। केजी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय प्रतीकों को विभिन्न चार्ट एवं मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया। प्रेप कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को दर्शाया गया। कक्षा एक के द्वारा संचार उपकरणों में बदलता नवाचार विषय पर विभिन्न चार्ट एवं मॉडल बनाए गए तथा सबको सुरक्षित रहने का संदेश दिया। कक्षा दो की प्रदर्शनी का विषय रहा खाद्य एवं स्वास्थ्य रहा। कक्षा 3 ने प्रदूषण निवारण को दर्शाया। कक्षा 4 की प्रदर्शनी का विषय आरोग्यम् रहा, जिसमें उन्होंने आजकल के खाद्य पदार्थ से होने वाले हानि एवं उपाय बताए। कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा आजदी के अमृत महोत्सव झलक दिखाई गई, जिसमें भारत का बढ़ता हुआ गौरव प्रदर्शित किया गया। कक्षा 6 से 12 के छात्र छात्राओं द्वारा प्रत्येक विषय की प्रदर्शनी अलग-अलग प्रस्तुत की गई, जिसमें उनके द्वारा उनका सर्वोत्तम कार्य एवं प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। कला एवं क्राफ्ट विषय के अंतर्गत राम मंदिर प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण रहे इसी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की पेंटिंग, क्राफ्ट कार्य, क्ले का कार्य, हस्तशिल्प और पेपर वर्क किया गया। अंग्रेजी विभाग के द्वारा प्रकृति साहस एवं शौर्य को दर्शाया गया। हिंदी विभाग के द्वारा जो प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई उसका विषय था भारतीय साहित्य एवं उसका विकास जिसमें संस्कृत वाङ्गमय,वेद वाङ्गमय, हिंदी साहित्य एवं व्याकरण की एक मनमोहक झलक देखने को मिली। गणित विषय के अंतर्गत दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाले गणित को दिखाया गया। विज्ञान विषय के नवीनीकृत ऊर्जा के संसाधन, ट्रेडिशनल और मॉडर्न हेल्थ केयर, प्लास्टिक के विकल्प, सौरमंडल, ऑटोमेटेड होम, लिक्विड नाइट्रोजन से आइसक्रीम बनाना, अग्निशामक यंत्र, आदि। सामाजिक विषय में महिला सशक्तिकरण, जीवंत भारत, शौर्य स्थल, आदि मुख्य आकर्षण रहे। वाणिज्य विभाग में वित्तिय साक्षरता, जी 20 की अध्यक्षता में भारत की भूमिका एवं अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को विभिन्न मॉडलों एवं चार्ट के द्वारा दर्शाया गया। खेल विभाग द्वारा फुटबॉल मैदान, तीरंदाजी, विभिन्न प्रकार के खेल, योग के महत्व को मॉडल्स के द्वरा दिखाया गया। कंप्यूटर विभाग के अंतर्गत ए आई के के अंतर्गत रेवोलुशन ऑफ ए आई कंप्यूटर विजन बेस प्रोजेक्ट नील कपूर , स्मार्ट 180 रडार सिस्टम अनिकेत अवस्थी 3 डी प्रिंटर अक्षत अग्रवाल द्वारा बनाया एवं लाइट कंट्रोल कार, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, स्मार्टहोम सिस्टम, ऑटोमेटेड होम, 3D प्रिंटिंग आदि प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाए गए । कॉउंसिल सेल में व्यवहार, शिक्षा एवं करियर से संबंधित जानकारी चार्ट के माध्यम से प्रदर्शित किए गए।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण, अतिथिगण उपस्थित थे मुख्य अतिथि एवं अभिभावकगण ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं उनका उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर समस्त डीएसबी परिवार उपस्थित रहा। विद्यालय के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के आश्रमों ,मंदिरों में धूमधाम के साथ छप्पन प्रकार का भोग लगाकर ‌गोवर्धन की हुई विधि विधान से पूजा इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए कृष्ण ने उठाया गोवर्धन पर्वत -ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी अन्नकुट पर्व पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी संतो से लिया आर्शीवाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी करी कार्यक्रम में शिरकत



ऋषिकेश ,14 नवम्बर ‌।तीर्थ नगरी के सभी आश्रमों मंदिरों में धूमधाम के साथ छप्पन प्रकार के भोग प्रसाद का भोग लगाकर ‌गोवर्धन की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ।

मंगलवार की सुबह से ही मंदिरों में गोवर्धन की पूजा अर्चना का सिलसिला भजन कीर्तन के साथ प्रारंभ हो गया था।

इस दौरान श्री जय राम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, के संचालन में गोवर्धन के साथ भगवान श्री कृष्ण की विधि विधान से पंडित मायाराम शास्त्री की देखरेख में पूजा अर्चना की गई।

ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने इस अवसर पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि गोवर्धन का पर्व भारतीय संस्कृति में सनातन धर्मियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो की भगवान इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए मनाया जाता है ।उन्होंने कहा कि इस पर्व के पीछे भगवान इंद्र द्वारा घनघोर वर्षा कर प्रजा के सामने संकट उत्पन्न कर देने ‌के‌ बाद भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें बचाए जाने के लिए उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर उसके नीचे उनकी रक्षा किए जाने का संकल्प लिया, जिसके कारण इंद्र भगवान परेशान हो गए ,और उन्होंने अपनी जिद को छोड़ दिया जिससे उनका घमंड भी टूट गया। इस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र का घमंड भी चूर कर दिया था, जिसमें एक संदेश छिपा था कि कभी भी अपने ऊपर इंसान को घमंड नहीं करना चाहिए।

वहीं दूसरी और नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने पूज्य पाद जगतगुरु ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी  माधवाश्रम  महाराज   के षष्ठम् निर्वाण दिवस पर जगतगुरु शंकराचार्य आश्रम माया कुंड दंडीवाडा में समाराधना दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी शिरकत की।

दंडी स्वामी श्री विज्ञानानंद तीर्थ एवं आश्रम के प्रबन्धक पूज्य स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी  ने कहा कि जगतगुरु स्वामी माधवाश्रम का सम्पूर्ण जीवन सनातन संस्कृति के लिए समर्पित रहा।

इसस पूर्व मंगलवार की दोपहर जयराम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई महापौर ने कहा कि गोवर्धन पूजा अत्‍यंत के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है क्योंकि इसमें गाय माता की पूजा की जाती है। साथ ही कई अन्‍य जगहों पर यह पूजा परिवार की सुख-समृद्धि, अच्‍छी सेहत और लंबी उम्र की कामना के लिए भी की जाती है।

श्री जयराम अन्नक्षेत्र में गोवर्धन पूजन के मौके पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत की और श्रीकृष्ण भगवान को 56 भोग लगाया। साथ ही विशेष आरती कर देश प्रदेश की उन्नति की कामना की।

मंगलवार को कार्यक्रम में शामिल मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पर्व भी कहा जाता है। बताया कि आज के दिन पूजा में लोग अपने घरों में कान्‍हा का अच्‍छे से साज-श्रृंगार करके शुभ मुहूर्त देखकर उनकी पूजा-आराधना करटे है। कान्‍हा के समक्ष अपनी समस्‍त मनोकामनाओं की अर्जी लगाकर उसे पूरी करने की व‍िनती करते है।

वही शीशम झाडी स्थित ईश्वर आश्रम में महामंडलेश्वर ईश्वर दास मायाकुंड स्थित उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य, जनार्दन आश्रम में केशव स्वरूप ब्रह्मचारी के संचालन में गोवर्धन की पूजा अर्चना की गई।