ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कॉलेज में 20 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक हुआ अवकाश घोषित, कावड़ यात्रा की भारी भीड़ के मद्देनजर हुआ आदेश



ऋषिकेश 19 जुलाई। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिला अधिकारी देहरादून सोनिका ने 20 से 26 जुलाई तक ऋषिकेश तहसील अंतर्गत  हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग पर स्थित सभी निजी एवं सरकारी स्कूल, कॉलेज, संस्कृति विद्यालय, मदरसे बंद रखने की आदेश जारी किया है।

कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर वाहनों की अत्यधिक आवगमन और भीड़ और को दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। आदेश का अनुपालन न करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य, संकायाध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधक और तमाम जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करना अमल में लाया जाएगा।

धर्मनगरी के सभी निजी व सरकारी स्कूलों ,कॉलेजो, आंगनबाड़ी सहित समस्त शिक्षण संस्थानों मे 20 जुलाई से 26 जुलाई तक हुआ अवकाश घोषित, कांवड़ यात्रा के चलते भीड़ बढ़ने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने लिया फैसला



16 जुलाई। धर्मनगरी में काँवड यात्रा मे भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार जिला  के समस्त सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों मैं 20 से लेकर 26 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जनपद में कांवड़ यात्रा की बढ़ती भीड़ की संभावना को लेकर जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के आवागमन के रास्तों में परेशानी को देखते हुए व छात्र-छात्राओं की सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। हरिद्वार जिला अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने हरिद्वार जनपद के सभी निजी व सरकारी स्कूलों ,कॉलेजो , आंगनबाड़ी और मदरसों मे 20 जुलाई से 26 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है।

बता दे कि हरिद्वार जिले के सभी स्कूलों व मदरसों को यह निर्देश दिए गए है की वह संस्थाओ मे शिक्षण कार्यों को पूरी तरह से बंद रखे अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

25 लाख के छात्रवृत्ति घोटाले में दो साल से फरार चल रहे ऋषिकेश निवासी इनामी अपराधी हुआ गिरफ्तार



ऋषिकेश, 14 जुलाई । वर्ष 2019 में उत्तराखंड में हुए 25 लाख की छात्रवृत्ति घोटाले में दो साल से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने देहरादून से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था। हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी गठित कर जांच करवाई गई थी। एसआईटी की जांच में कुछ विद्यालयों की ओर से छात्रवृत्ति को फर्जी तरीके से प्राप्त कर गबन करने का मामला सामने आया।

जिला हरिद्वार के थाना सिडकुल में वर्ष 2019 में एन पावर एकेडमी, रानीपुर मोड हरिद्वार के निदेशक राहुल विश्नोई निवासी आवास विकास ऋषिकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वह तब से फरार चल रहा था।

राहुल बिश्नोई के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला हरिद्वार की ओर से 15 हजार ईनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने गुरुवार को उन्हें मोहिनी रोड , देहरादून से गिरफ्तार किया। आरोपित पर छात्रों की 25 लाख रुपये की छात्रावृत्ति गबन करने का आरोप है।

बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा- स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने स्कूलों की व्यवस्था बेहतर बनाने  के संबंध में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के संग  की समीक्षा बैठक 



 

देहरादून 7 मई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों की व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की|इस दौरान ऋतु खंडूडी ने अधिकारियों को स्कूलों की दशा बेहतर करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बनाने हेतु प्रयास करने के निर्देश के साथ-साथ जरुरी सुझाव भी दिए।
विधानसभा भवन, देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा बैठक ली।

जिसमें विभागीय ढांचा, विद्यालय भवनों, शिक्षकों, स्मार्ट क्लासेज, शौचालय, फर्नीचर एवं पुस्तकों की व्यवस्था सहित तमाम बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों की संख्या एवं उन विद्यालयों में छात्र संख्या, शिक्षकों की स्थिति एवं अवस्थापना सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की|
अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी गई कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4 शैक्षणिक संकुल जिनमें झंडीचौड, मोटाढाक, सीताबपुर एवं नगर क्षेत्र कोटद्वार हैं| इन चारों शैक्षणिक संकुल में 44 प्राथमिक विद्यालय, 11 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 5 हाई स्कूल एवं 14 इंटरमीडिएट विद्यालय वर्तमान में चल रहे हैं| इस दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के आधार पर अध्ययनरत छात्रों की संख्या एवं उसमें अध्यापकों की स्थिति के बारे में भी विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया| विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभी स्कूलों के भवनों की स्थिति एवं ढांचागत सुविधाओं के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 8 करोड रुपए की लागत से सभी 71 विद्यालयों की स्थिति को सुधारा जा सकता है जिसमें कि 27 अतिरिक्त कक्ष भी बनाए जा सकते हैं| अधिकारियों ने बताया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 करोड़ की लागत से इन सभी स्कूलों के भवन मरम्मत से लेकर अन्य सभी आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सकता है|
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य योजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजे जाएं एवं जल्द से जल्द धनराशि स्वीकृत करा कर स्कूलों को बेहतर बनाया जाए| विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अस्थापना सुविधा विकसित करने, स्मार्ट क्लासेस बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता नहीं होगा|गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आधुनिक समाज की मांग हैं और चाहे कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नई शिक्षा नीति एवं स्कूलों में संस्कृत शिक्षा दिए जाने संबंधित विषय पर भी अधिकारियों से बातचीत की|
इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक एमएस बिष्ट, अपर निदेशक एसपी खाली, खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अभिषेक शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ आनंद भारद्वाज, अपर निदेशक बेसिक वी एस रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे|

ऋषिकेश में स्कूली बच्चों को वीकेंड पर दी स्कूलों से निजात, कैबिनेट मंत्री ने दिए निर्देश



 

ऋषिकेश 23 अप्रैल। चार धाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को ऋषिकेश के विद्यालयों को बंद किए जाने के निर्देश कैबिनेट मंत्री द्वारा दिए गए हैं। जिसमें उन्होने  बताया कि सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लग रहा है इसके चलते हुए शनिवार को स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी दिक्कतें आती हैं। साथ ही छोटे बच्चों को विद्यालय आने जाने में अभिभावकों को काफी समय लग जाता है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री  को शनिवार को विद्यालय बंद रखने के निर्देश देने का अनुरोध किया।

इस पर कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी को चार धाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को विद्यालयों को बंद किये जाने के निर्देश दिए।

समस्या को गंभीर पाते हुए कैबिनेट मंत्री ने मौके से ही जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने स्कूली बच्चों को समस्या से निजात दिलाने के लिए चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को स्कूल बंद किये जाने के निर्देश दिए।

ज्ञापन देने वालो में नरेंद्र रावत, जयंत शर्मा, प्रमोद नोटियाल, मनोज रौतेला, गणेश रावत आदि अभिभावक मौजूद रहे।

केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत ‌ऋषिकेश कैंपस में प्रारंभ होंगे, ‌नए सत्र से पांच नए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, नए सत्र में छात्रावास की भी मिलेगी सुविधा



आपदा प्रबंधन, डिजिटल आफिस मैनेजमेंट, माइक्रोसाफ्ट एंड वेब डिजाइन जैसे सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम होंगे संचालित

ऋषिकेश , 9 अप्रैल  । भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पं. ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में आगामी शिक्षण सत्र में पांच नए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम आरंभ हो जाएंगे। जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से इन पाठ्यक्रमों के संचालन को हरी झंडी प्रदान कर दी गई है।‌‌‌ ज्ञात ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का परिषद बनने के बाद ऋषिकेश परिसर में नए पाठ्यक्रमों के संचालन का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। फिलहाल नए सत्र में पांच नए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के संचालन का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। यह पाठ्यक्रम विज्ञान, कला तथा वाणिज्य संकाय में संचालित किए जाएंगे।

कैंपस के प्रभारी प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि कला संकाय में भूगोल विषय के साथ आपदा प्रबंधन तथा हिंदी विषय में आध्यात्मिक एवं पवित्रता पर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम को मंजूरी मिली है। इसके अलावा वाणिज्य विषय में डिजिटल आफिस मैनेजमेंट के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के अलावा विज्ञान वर्ग में वनस्पति विज्ञान विषय में मशरूम कंट्रीब्यूशन तथा भौतिक विज्ञान में माइक्रोसाफ्ट एंड वेब डिजाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम मंजूरी दी गई है।

उन्होंने बताया कि यह सभी पाठ्यक्रम छह माह के होंगे। उन्होंने बताया कि नए सत्र से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है, जिसमें इस तरह के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की अनिवार्यता की गई है। उन्होंने बताया कि इन पांचों सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय की ओर से भी हरी झंडी प्रदान की गई है। शीघ्र ही इनके लिए बजट की भी व्यवस्था होने की उम्मीद है। आगामी सत्र में इन सभी पांच पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
———-
नए सत्र में मिलेगी छात्रावास की सुविधा
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में अब छात्राओं को छात्रावास की सुविधा मिल पाएगी। ऋषिकेश महाविद्यालय की बैराज रोड स्थित भूमि पर करीब 20 वर्ष पूर्व छात्रावास का निर्माण शुरू किया गया था। मगर, बजट की कमी के चलते यह काम अधर में लटक गया था। लंबे समय तक यह निर्माण बंद रहा और यह खंडहर की स्थिति में बदल गए थे।

पिछले कुछ वर्षों में हुए पत्राचार तथा ऋषिकेश में विश्वविद्यालय का कैंपस बनने के बाद छात्रावास के निर्माण की प्रक्रिया में कुछ तेजी आई। लगभग 40 लाख रुपये के बजट से जल विद्युत निगम ने छात्रावास का निर्माण पूर्ण कर लिया है। हालांकि अभी छात्रावास के आसपास साफ-सफाई तथा सुंदरीकरण के लिए और बजट की दरकार है।

प्रभारी प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि छात्रावास के निर्माण की रिपोर्ट स्क्रीनिंग कमेटी ने शासन को भेज दी है। इस कार्य के लिए बजट की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो नए सत्र में छात्राओं को यहां छात्रावास की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

ऋषिकेश: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सरस्वती शिशु के भैया बहनों ने विज्ञान व तकनीकी को प्रोजेक्ट के रूप में किया प्रस्तुत



ऋषिकेश, 28, फरवरी  । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर , ऋषिकेश में एक दिवसीय “विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी ” का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के कक्षा 2 से 8 तक के भैया एवं बहनों ने अपनी विज्ञान व तकनीकी को प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदर्शित कर नए-नए आविष्कारों का मॉडल व वेस्ट मटेरियल से क्राफ्ट प्रस्तुत किया। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए प्रदूषण नियंत्रण व अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया।

जिसमें सभी भैया बहिनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार के विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। भैया बहिनों की इस प्रदर्शनी में गौरव वार्ष्णेय श्रीदेव सुमन वि.वि. गणित विभाग ने छात्रों को आर वी रमन के बारे में जानकारी देते हुए सभी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई दी। हेमंत गुप्ता पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला संयोजक ने कहा कि आज के परिपेक्ष में पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है,। ओर विद्यालय के विकास के लिए सभी भैया बहनों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहिए।

इस दौरान दीपक तायल , व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश , श्याम बिहारी संघ के नगर कारवाह, शिशुपाल सिंह रावत , राजेंद्र प्रसाद पांडेय, (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास व समस्त आचार्य परिवार व अभिभावक सम्मिलित रहे।