ऋषिकेश प्रेस क्लब में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी,  वर्तमान चुनौतियों के बीच जन सरोकार की पत्रकारिता को लेकर आगे बढ़ने का लेना होगा संकल्प: हरीश तिवारी  सोशल मीडिया समेत तमाम माध्यमों के जरिए हो रही, गैरजिम्मेदारी की पत्रकारिता चिंतनीय विषय: विक्रम सिंह वर्तमान में पत्रकारिता के मूल्यों को बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती : अनिल शर्मा  पत्रकारिता का उपयोग व्यापक समाज हित में किया जाए: मनोहर काला 



ऋषिकेश,30म‌ई‌ । हिंदी पत्रकारिता दिवस पर ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित विचार गोष्ठी में पत्रकारों ने वर्तमान चुनौतियों के बीच जन सरोकार की पत्रकारिता को लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित मंगलवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता में वर्तमान की चुनौती और नई पीढ़ी की पत्रकारिता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही इस बात पर भी चर्चा की गई थी संस्थानों में होते व्यवसायीकरण के बीच स्वस्थ एवं इमानदारी पूर्वक पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है जिसको लेकर नई पीढ़ी की इस व्यवसायीकरण की अंधी दौड़ में किस तरह एक स्वस्थ और इमानदारी पूर्वक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का कार्य करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता के मूल्यों को बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आज भी लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथे स्तंभ के रूप में देखा जाता है, इसका बड़ा श्रेय मूल्य और सिद्धांतों पर आधारित पत्रकारिता को जाता है।

प्रेस क्लब के संरक्षक विक्रम सिंह व हरीश तिवारी ने वर्तमान में सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों के जरिए हो रही, गैरजिम्मेदारी की पत्रकारिता पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कई मायनों में मीडिया के रूप में बेहतर भूमिका निभा रहा है, मगर यह तभी संभव है। जब इसका इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ किया जाए। आज मीडिया हाउस में बढती व्यवसाईकता ने कुछ हद तक इसे दूषित किए जाने का कार्य भी किया है। जिसके कारण इस क्षेत्र में तेजी के साथ क्लाइमैक्स के चलते कुछ लोगों ने इसे भी बदनाम किया है। जिसके परिणाम सभी के सामने नए पत्रकारों को इस प्रकार की हरकतों से बचना चाहिए। तभी हम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपने आप को इस क्षेत्र में कामयाबी दिला पाएंगे।

क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल व पूर्व अध्यक्ष मनोहर काला ने मीडिया के बदलते स्वरूप पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का उपयोग व्यापक समाज हित में किया जाना चाहिए।

प्रेस क्लब के महासचिव दुर्गा नौटियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में राजीव खत्री, मनोज रौतेला, अलोक पंवार, विनय पांडेय, रजनीश कोहली, रणवीर सिंह, राव राशिद, हरीश भट्ट, मनोज राणा,  बसंत कश्यप, विनीता खुराना, पंकज कौशल, ललित शर्मा, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर जी 20 सम्मेलन के लिए देश विदेश से पहुंचे मेहमान कर सकते हैं दिव्य सांध्य गंगा आरती में शिरकत ,जी 20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए महापौर द्वारा किए गए प्रयास ला रहे हैं रंग, महापौर के पत्राचार का लिया संज्ञान



ऋषिकेश 21 मई। – जी 20  सम्मेलन की मेजबानी के लिए महापौर अनिता ममगाई के प्रयास ला सकते हैं रंग। सबकुछ ठीक रहा तो सम्मेलन के लिए देश विदेश से पहुंचे मेहमान दिव्य गंगा आरती में शिरकत करेंगे।

इस संदर्भ में महापौर द्वारा कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र प्रेषित कर जी 20 की मेजबानी के लिए एक कार्यक्रम योग नगरी ऋषिकेश मे आयोजित करने का आग्रह किया गया था। महापौर के पत्र का संज्ञान लिया गया है। सबकुछ ठीक रहा तो जी 20 सम्मेलन में जुटे डेलीगेट्स का दल जून माह में आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन के दौरान बनारस की तर्ज पर गंगा तट त्रिवेणी घाट पर आरती के लिए पहुचेगा। संभावित कार्यक्रम को लेकर नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि जी 20 सम्मेलन में एक कार्यक्रम की मेजबानी के लिए पूर्व में उनके द्वारा किए गये प्रयास रंग लाये हैं।गंगा तट त्रिवेणी घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध सांध्य आरती में सम्मेलन के लिए पहुंचे डेलीगेट्स पहुंचेंगे।

कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।इसके लिए गंगा सभा सहित शहर की विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं की बैठक बुलाई जायेगी जिसमें महत्वपूर्ण सुझावों के साथ कार्यक्रम के लिए शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भी विचार विर्मश किया जायेगा।

सड़कों पर गड्ढों व अन्य दिक्कतों से निजात पाने के लिए फोटो खींचकर डालें ‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ पर, होगा 1 सप्ताह में समाधान: मुख्यमंत्री धामी, सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए किया “एप’’ का शुभारम्भ



ऋषिकेश देहरादून 18 मई। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने में काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने लो.नि.वि के उच्चाधिकारियों को एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एप के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा सड़क पर गड्ढ़े से संबंधित जो शिकायत की जाएंगी, उसका समाधान एक सप्ताह के अन्दर किया जाए, इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाए।

इस मोबाइल एप के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

शिकायतकर्ता को एप के माध्यम से दर्ज शिकायत पर हुई कार्रवाई के विषय में भी चित्र सहित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

महापौर ने शहर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था का किया जायजा, व्यवसथाओं से नाखुश दिखी मेयर, यात्रा के मुख्य द्वार में मजबूत होनी चाहिए पेयजल व्यवस्था-अनिता ममगाई



ऋषिकेश 14 मई। – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शहर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया।

रविवार को निगम के अवकाश के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व निगम पार्षदों के साथ चारधाम यात्रा में पेयजल व्यवसथाओं का निरीक्षण करने महापौर सड़कों पर उतरी। उन्होंने यात्रा बस अड्डे व रेलवे स्टेशन से गंगा दर्शन के लिए त्रिवेणी घाट जाने वाले विभिन्न पेदल मार्गों पर लगे स्टेंंड पोस्ट का निरीक्षण किया।अधिकांश में नलों के सूखे पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर तलब कर लिया।

रविवार दोपहर को महापौर ने  शहर में पेयजल व्यवसथाओं को परखा।व्यवसथाओं से नाखुश महापौर ने मौके पर जल संस्थान के अधिकारियों को तलब कर निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम का मिजाज पिछले तीन दिनों से बेहद गर्म होना शुरू हो गया है। ऐसे में पेयजल व्यवसथाओं का मजबूत होना बेहद जरूरी है ताकि चारधाम यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश में पेयजल संकट का सामना ना करना पढ़े। शहर में पानी की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। इसको लेकर मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि, भीषण गर्मी को देखते हुए आवश्यकतानुसार पानी का समय बढ़ाया जाएं। दूषित जला पूर्ति की शिकायत आती है तो त्वरित उसका निस्तारण किया जाएं। जब तक निस्तारण न हो जाए तब तक जनता के लिए टैंकर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज मेयर ने विधुत विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर नगर की विधुत व्यवस्था में सुधार की बात कही। महापौर ने विभागीय अधिकारी को कहा कि पीक  आवर में लाईनों का काम  करने के बजाए ऐसे समय कार्य करें ताकी यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनिल नेगी, पार्षद अनीता रैना, विजय बडोनी, विनोद शर्मा, अनिल ध्यानी,  प्रमोद शर्मा, पवन शर्मा, चेतन शर्मा, संदीप शास्त्री, विवेक गोस्वामी, राजकुमारी जुगलान, धीरेंद्र कुमार, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, भूपेंद्र राणा, असर्फी रणावत, जे ई पिंकी चंद,अजय कालड़ा, रमेश अरोड़ा, निशु शर्मा आदि मोजूद रहे।

स्वर्ग आश्रम क्षेत्र के 45 दुकानदारों को दुकान खाली किए जाने के निर्देश के‌ विरुध उच्च न्यायालय से मिली बड़ी राहत उच्च न्यायालय ने दुकानदारों को किराएदार मान कर ₹15000 महीने के हिसाब से जमा करने को कहा -न्यायालय से मिली राहत के बाद दुकानदारों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का किया इजहार



ऋषिकेश, 12 मई । जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में भारत साधु समाज की इमारत में‌ बनी 45 दुकानदारों के बीच न्यायालय में चल रहे, विवाद के चलते उच्च न्यायालय में दुकानदारों को, 6 माह का समय देते हुए किराएदार मान लिये जाने के बाद बड़ी राहत मिल गई है, जिसके चलते समस्त दुकानदारों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

जिन्होंने अनुष्ठान किए जाने के साथ गंगा जी में दूग्धाअभिषेक किया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार भी किया।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा स्वर्ग आश्रम स्थित भारत साधु समाज की भूमि पर वर्ष 1962 से किराए दार के रूप में व्यवसाय चला रहे, 45 दुकानदारों को भारत साधु समाज द्वारा लीज रिन्यूअल ना कराए जाने को लेकर खाली कराए जाने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिये थे, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने विगत 9 मई तक सभी दुकानदारों को दुकान खाली कर कर कब्जा प्रशासन को सौंपें जाने के लिए निर्देशित करते हुए चेतावनी दी थी, कि यदि उनके द्वारा दुकानों को खाली नहीं किया गया तो बलपूर्वक दुकानें खाली खाली करवा ली जाएगी, इस बीच पीड़ित दुकानदारों ने सुप्रीम कोर्ट में राहत दिए जाने की गुहार लगाई थी, जिसकी सुनवाई आज 12 मई को होनी थी। इसी परिपेक्ष में सुप्रीम न्यायालय द्वारा दुकानदारों को किराएदार मानकर 6 माह का समय देते हुए बड़ी राहत दी‌ है।

यहां बताते चलें कि उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया था। जिसके चलते उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने ‌विगत मंगलवार की शाम तक दुकानदारों को दुकानें खाली किए जाने के निर्देश दिए थे। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा था। और वह अपनी दुकानों को बंद कर जिला प्रशासन से 3 दिन का समय मांग रहे थे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने उनकी मांग को मान लिया था।

उल्लेखनीय है कि यह मामला वर्ष 1998 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। जहां दुकानदार मुकदमे को हार गये थे। जिसके बाद सभी दुकानदारों को 22 फरवरी 2023 को यम्केश्वर के तहसीलदार द्वारा 10 दिन के अंदर अपना कब्जा हटा लिए जाने के लिए आदेश देते हुए कहा था, कि यदि उनके द्वारा अपना कब्जा नहीं हटाया गया तो उनके विरुद्ध उचित बल प्रयोग कर निर्माण को हटा दिया जाएगा , जिसका खर्चा दुकानदार को देना होगा, यहां यह भी बताते चले कि जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 19 जून 2010 को भारत साधु समाज के पट्टे के नवीकरण की जांच के संबंध में कार्रवाई भी की गई थी, जांच में कहा गया था कि भारत साधू समाज के द्वारा मूल पट्टे की शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया है, तथा पट्टे की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है ।भूमि का उपयोग निवास गृह निर्माण से विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन में दुकानों का निर्माण कर किराए पर दुकानों को देकर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भारत साधु समाज के द्वारा खसरा संख्या 63 के कुछ भूमि पर अतिक्रमण का निर्माण भी किया गया है ।

जबकि दुकानदारों का कहना है कि यह खसरा 63 नहीं 65 है। मौके पर उपस्थित दुकानदार संजय अग्रवाल का कहना था, कि इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 12 मई को सुनवाई भी की जानी थी, परंतु प्रशासन अपनी जिद पर अडा हुआ था। उपजिलाधिकारी आकाश जोशी का कहना है कि यह मामला वर्ष 1998 से न्यायालय में विचाराधीन था, जिस पर कई बार स्टे भी लिया गया था । जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। इसी श्रृंखला में उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका डाली गई थी।नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में डाली गई जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे, अधिवक्ता एचएन शुक्ला ,लक्ष्मी सिंघानिया ने बहस करते हुए दुकानदारों का पक्ष रखा ।

जिस पर ‌माननीय न्यायालय ने दुकानदारों को किराएदार मानते हुए₹15000 मासिक के रूप में जमा किए जाने के लिए निर्देशित किया है। अग्रवाल का कहना था कि इस मामले में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।जिसके बाद दुकानदारों ने बड़ी राहत महसूस करते हुए खुशियां मनाई ।

इस दौरान पूर्व विधायक शैलेंद्र नेगी, पंचायत सदस्य आरती गौड , पूर्व सभासद गजेंद्र नागर, संजय अग्रवाल, मनोज राजपूत , आदेश चौहान के नेतृत्व लड्डू बांटकर खुशियां मनाई।

एन एच की सुस्त रफ्तार से गुस्साए व्यापारियों ने महापौर से लगाई गुहार, महापौर द्वारा एन एच विभाग के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क साधकर सख्त लहजे में दी हिदायत, स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों की किसी भी परेशानी को बर्दाश्त नही किया जायेगा: अनिता ममगाई



ऋषिकेश 11 मई। – एन एच द्वारा हरिद्वार रोड़ पर सड़क के चौड़ीकरण के लिए की जा रही खुदाई स्थानीय व्यापारियों के लिए परेशानियों का सबब साबित हो रही है।

अभियान की सुस्त रफ्तार से गुस्साए व्यापारियों ने एन एच  के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने एन एच की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश जताते हुए महापौर से उनकी समस्या के निजात दिलाने की गुसार लगाई।एन एच विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण अभियान हरिद्वार रोड़ के व्यापारियों के लिए आफत का जंजाल बन गया है। सड़क की खुदाई होने से जहां आयेदिन दुघर्टनाओ में लोग चोटिल हो रहे हैं वहीं इससे व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मामले से गुस्साए व्यापारियों ने महापौर से मुलाकात कर उनसे समस्या के निस्तारण कराने की गुहार लगाई।

मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए महापौर द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क साधकर उन्हें सख्त लहजे में हिदायत दी गई कि यदि जल्द ही एन एच विभाग द्वारा अपनी लचर कार्यप्रणाली में सुधार ना किया गया तो मजबूरन उन्हें उच्च लेबल के जरिए कारवाई के लिए बाध्य होना पढ़ेगा। साथ ही यदि परेशान जनता ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला तो उसकी जिम्मेदारी भी विभाग की होगी। महापौर के मुताबिक पूर्व में एन एच की सुस्त कार्यप्रणाली व निर्माणाधीन नाले में की गयी अनियमितता को लेकर नोटिस की कारवाई भी की गई थी बावजूद इसके विभाग की कार्यप्रणाली में किसी तरह का कोई सुधार देखने को नही मिला है। उन्होंने बताया कि वह जनसेवक होने के नाते जनता के साथ हैं। स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों की किसी भी परेशानी को बर्दाश्त नही किया जायेगा।

इस दौरान इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत,व्यापारी नेता पवन शर्मा, अनिल ध्यानी, अजय ग्रोवर, विपिन पंत, विजय बडोनी, धीरेंद्र कुमार, अंकित कोशिक, परीक्षित मेहरा, गौरव कैंथोला आदि मोजूद रहे।

नगर निगम क्षेत्र के गोविंद नगर में बन रहे कूड़े के पहाड़ को हटाए जाने को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने की बैठक -बैठक रही बेनतीजा रहने पर ग्रामीणों ने बैठक का किया बहिष्कार



ऋषिकेश, 10 मई । नगर निगम क्षेत्र के गोविंद नगर में बन रहे कूड़े के पहाड़ को ग्रामीण क्षेत्र के लाल पानी बीट में स्थानांतरित किए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की।

जो कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए अपने तर्कों के बाद बेनतीजा साबित हुई । जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया।

बुधवार को तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल गोयल ने ग्रामीणों को बताया कि लाल बीट में जिस कूड़े का निस्तारण किया जाएगा वहां पर किसी भी प्रकार का पानी एकत्रित नहीं हो पाएगा जहां सॉलिड वेस्ट कूड़े को ही एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जाएगा, इस कूड़े का आधुनिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा यदि किसी के मन में इस प्रकार की कोई शंका है तो देहरादून में बने कूड़ा निस्तारण प्लांट का प्रशासन की ओर से अवलोकन भी कराया जाएगा जिससे उनकी शंकाओं का समाधान हो सके।

नगर आयुक्त ने बताया कि जहां पर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाए जाना है वह भूमि वन विभाग के माध्यम से नगर निगम को 125 बीघा स्थानांतरित हो चुकी है।

नगर सहायक आयुक्त रमेश रावत ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए गए 14 वार्डों के बाद निगम द्वारा उक्त स्थान को चिन्हित किया गया था,लाल पानी बीट में पिछले कई महीनों से नगर निगम द्वारा कूड़ा डाले जाने का विरोध कर रहे, पुरुषोत्तम बडोनी ने कहा कि देहरादून के शीशम बाड़ा में जहां कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है, वहां के लोग भी काफी परेशान हैं ।प्रशासन जहां अपने लाभ के लिए कार्य कर रहा है ,वही वर्षों से उस स्थान पर रह रहे लोगों का जीवन बर्बाद हो जाएगा, हम लोग वहां कूड़े डाले जाने का विरोध नहीं कर रहे हैं, परंतु स्थान परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। बैठक में ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे और प्रशासन अपनी कार्रवाई करने के लिए जिसके चलते बैठक पूरी तरह से बे नतीजे पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों के विरोध के चलते खत्म हो गई।

बैठक में शहर नगर आयुक्त रमेश रावत, वन विभाग के एसडीओ स्पर्श काला, नगर कोतवाल के आर पांडे ,रामपाल वन क्षेत्राधिकारी , जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ,नगर निगम पार्षद विजेन्द्र मोगा, वीरेंद्र रमोला,पुरुषोत्तम बडोनी, मानवेंद्र कंडारी ,वीरेंद्र रमोला, रुकमा व्यास, दीपिका व्यास ग्राम प्रधान, रमजान ,चंद्रमोहन , राजमती रावत ,विजय नौटियाल, सुनीता भट्ट, लाल मणि, लक्ष्मी लाल, संदीप कुरियाल ,धन सिंह, रणजीत थापा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सीमा डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधक एवं कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद -कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर गेट के बाहर दिया धरना



ऋषिकेश ,09 मई । सीमा डेंटल कॉलेज ‌हॉस्पिटल प्रबंधक एवं कर्मचारी यूनियन के बीच कर्मचारियों की नियुक्ति ‌ओर वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हुए विवाद के बाद कर्मचारियों ने गेट के बाहर कार्य बहिष्कार कर धरना देना प्रारंभ कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य एवं यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौहान जब मंगलवार को कॉलेज के निदेशक विवेक सिंह से कर्मचारियों के संबंध में बातचीत करने गए ,तो उन्होंने ठीक से बात ना कर कर्मचारियों को उनकी शर्तों के आधार पर कार्य करने की चेतावनी देते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा जाने की धमकी दी।

जिस पर वहां उपस्थित अन्य कर्मचारियों में निदेशक के विरोध में रोष उत्पन्न हो गया और सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर गेट के बाहर धरना देना प्रारंभ कर दिया।

बताया गया कि सीमा डेंटल कॉलेज में कर्मचारियों को कार्य करते हुए कई वर्ष हो गए हैं जिनको 5 वर्ष में पुनरनियुक्त किए जाने के एग्रीमेंट के साथ उनका वेतन ग्रेच्युटी कार्ड का चैक उनके खाते में जमा करने के उपरांत नगद पैसा वापस ले लिया जाता है।

यह भी बताया गया कि सीमा डेंटल कॉलेज में इन कर्मचारियों को अस्थाई रूप से रखकर नई नियुक्ति की जाती है, यह खेल सीमा डेंटल कॉलेज की स्थापना के बाद से चल रहा है ।इसी संबंध में कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौहान जब बातचीत करने गए थे, उनका कहना था कि नियुक्ति पत्र में 10% वृद्धि का उल्लेख था। मगर कर्मचारियों को 2.3 प्रतिशत की गई है। इसी के साथ कुशल कर्मचारियों को अंकुश और कर्मचारी के रूप में भर्ती किया जाता है। जिसे लेकर कार्यकारी निदेशक इस संबंध में संतोषजनक उत्तर न देकर कर्मचारियों का उत्पीड़न करते हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि यदि कोई कर्मचारी अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद करता है, तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। इन मांगों को लेकर कर्मचारियों ने कॉलेज के प्रबंधक वर्ग को नोटिस देते हुए कार्य बहिष्कार कर गेट के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है ।

जहां संजीव चौहान यूनियन के उपाध्यक्ष लंकेश रयाल, सचिव रघुवीर सिंह रावत, संयुक्त सचिव ऋषि गैरोला ,संगठन मंत्री अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील उनियाल सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में धूमधाम से मनाया गया अलंकरण समारोह



ऋषिकेश 29 अप्रैल । निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के नवीन शैक्षिक सत्र में  महंत बाबा राम सिंह महाराज की कृपा एवं  संत जोध सिंह महाराज के सानिध्य में विद्यालय का ‘अलंकरण’ समारोह धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल  सुरेश कुमार 1058WRSP ( GREF ) शिवपुरी टिoगo उत्तराखंड और विशिष्ट अतिथि  महिमा वर्मा का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया।

दीप प्रज्वलन और मूल मंत्र- गायत्री मंत्र की मधुर ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । विद्यालय की छात्राओं ने गुरबाणी शब्द ‘मेरे साहिब तू’…….. के माध्यम से ईश्वर का स्मरण किया और विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ  सुनीता शर्मा  के स्वागत भाषण के पश्चात विद्यालय की छात्रा आशा पैन्यूली ने नेतृत्व क्षमता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात विद्यालय ‘कोर’ ग्रुप ने ‘लक्ष्य न ओझल होने पाए’….. सामूहिक गान गाकर नवनिर्वाचित छात्र सदस्यों को अपने लक्ष्य और कर्तव्य के प्रति सचेत किया ।विद्यालय के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक  दिनेश पैन्यूली के मार्गदर्शन में नव निर्वाचित सदस्यों की परेड कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।

छात्रों के सुंदर- संतुलित सामूहिक ‘कदमताल’ ने सैन्य परेड का- सा आभास कराते हुए सबको रोमांच से भर दिया ।

इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता शर्मा ने चारों सदनों प्रह्लाद, श्रवण लव, कुश के नवनिर्वाचित कप्तान और छात्र सदस्यों को अपने दायित्व और कर्तव्य की शपथ दिलवाई ।

कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधियों के वरिष्ठ वर्ग में स्कूल कप्तान करण शाही, मानसी तिवारी, खेल कप्तान अमन रमोला वंशिका कंडवाल और कनिष्ठ वर्ग में स्कूल कप्तान आराध्य सेमवाल, सृजना रिमाल तथा चारों सदनों के कप्तान निखिल वर्मा, भरत राणा, दिया बिष्ट, आकाश ध्यानी, ( वरिष्ठ वर्ग ) रिशिता रावत, अक्षिता त्रिपाठी, अनुष्का भंडारी, अनुष्का बिष्ट ( कनिष्ठ वर्ग ) साहित्य कप्तान वरिष्ठ वर्ग में इशिका प्रजापति एवं अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों आंचल असवाल, गुरबाणी कौर, दीपक सैनी, साक्षी नौटियाल, शौर्य राणा, रिचा गौड़, शगुन रावत, हर्ष कश्यप, प्राची तोमर, प्रिंस मंडल,वंश कश्यप, अंकुश राणा, अंश सिंह, हेमा शर्मा,आयुष कुमार, आयुष रयाल आदि को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल  सुरेश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी  महिमा वर्मा  ने अलंकृत कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने एक नेता ( लीडर ) के कर्तव्यों, आदर्श एवं गुणों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के अनुशासन, कार्यप्रणाली व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

विद्यालय के संचालक श्रद्धेय संत  जोध सिंह महाराज ने मुख्य अतिथि को सपत्नीक सम्मान स्वरूप विद्यालय का स्मृति चिन्ह व सिरोपा भेंट किया साथ ही आगंतुक सभी गणमान्य अतिथियों को अपने आशीर्वाद के रूप में सिरोपा भेंट किया ।इस अवसर पर सम्मानित अतिथि सरदार कुलदीप सिंह कलरा  (करनाल), फिल्म स्क्रिप्ट राइटर  ऋषि कुमार, सरदार दर्शन सिंह  ,सरदार प्यारा सिंह , सरदार मंजीत सिंह , एडवोकेट अभिषेक प्रभाकर,  महेंद्र सिंह, डॉ अजय शर्मा ( जी एम एन ई आई ), अनिल किंगर,NDS प्रधानाचार्या  ललिता कृष्ण स्वामी, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी हेडमिस्ट्रेस  अमृत पाल ढंग, समन्वयक  सोहन सिंह कैंतूरा, विनोद बिजलवान, समस्त शिक्षक गण एवम स्टॉफ उपस्थित थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की मेधावी छात्राओं कुमारी खुशी सेमवाल एवं कुमारी सिमरन जेठुरी ने किया ।

गोविंद नगर में बने कूड़े के पहाड़ को जल्द हटाया जाएगा- अनिता ममगांई सोमवार से लाल बीट में की जाएगी नए प्लांट लगाए जाने की कार्रवाई -नगर निगम महापौर ने अधिकारियों और पीड़ित लोगों के साथ की संयुक्त बैठक कूड़े के पहाड़ के कारण लोगों को रिश्ते नाते निभाने हो रहे भारी



ऋषिकेश 26 अप्रैल। पिछले 40 वर्षों से हीरालाल मार्ग पर स्थित गोविंद नगर में डाले जा रहे नगर‌‌ निगम के कूड़े के बाद बने पहाड़ को समाप्त किए जाने को लेकर नगर निगम महापौर ने स्थानीय प्रशासन की आवश्यक बैठक बुलाकर तत्काल कूड़े को हटाए जाने पर चर्चा की।

जिसमें आश्वासन दिया गया कि सोमवार से लाल बीट में कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगाए जाने की कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को नगर निगम महापौर अनीता ममगांई की अध्यक्षता में आयोजित उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल, नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल गोयल, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, अग्निशमन अधिकारी वीरबल सिंह के साथ विशेष रूप से चर्चा की गई।

जिसमें नगर निगम महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा कूड़े के पहाड़ को हटाए जाने के लिए लाल पानी बीट में वन विभाग से लगभग दो करोड़ की जमीन खरीद ली है, जहां पर पुराने कूड़े को हटाए ‌जाने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस कूड़े का निस्तारण किए जाने पर कूड़े से पीड़ित नगर वासियों ने अपनी समस्याओं को रखा।

डॉ आरके भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 1998 तक ऋषिकेश में डेंगू जैसी बीमारी नहीं होती थी, परंतु उसके बाद अनेकों बीमारियां पनप रही है। इस कूड़े के निस्तारण का तत्काल समाधान होना चाहिए, उन्होंने कहा कि जब कूडा हटाए जाने के लिए अन्य जगह पर स्थान चिन्हित कर लिया है, तो कूडा क्यों नहीं हटाया जा रहा है।

जिस पर उपजिलाधिकारी सौरभ अस्वाल और नगर निगम मुख्य आयुक्त राहुल गोयल ने नगर वासियों का आश्वासन दिया कि लाल पानी बीट में लगने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट का विरोध करने वाले ग्रामीणों से तत्काल बातचीत कर इसका समाधान कर लिया जाएगा, वही कूड़े के ढेर पर लगे पिछले 2 दिनों से आग के कारण पीड़ित लोगों ने अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि जब से यहां पर कूडा डालना शुरू किया गया है ,तब से अभी तक कूड़ा उठाए जाने की कोई प्रक्रिया जारी नहीं की गई है। जिसके कारण यह पहाड़ बना और आज पहाड़ के कारण पूरा शहर बदबू से पीड़ित है। इतना ही नहीं इसके कारण लोगों को जहां सांस लेने मैं तकलीफ हो रही है वही हार्ट अटैक की बीमारियों के कारण कई लोग दम भी तोड़ चुके हैं, इतना ही नहीं इस पूरे के कारण आसपास रहने वाले लोगों के यहां उनके रिश्तेदारों ने जहां आना बंद कर दिया वही विवाह जैसे शुभ कार्य भी करने में दिक्कत हो रही है, जिसके कारण सगाई आदि करने के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है।

बैठक में एस एन ए रमेश सिंह रावत कं, अर्जुन सिंह ,सत्यवीर सिंह, तोमर ,सुनीता ग्रोवर ,आशीष ,विनय बलोदी, तरसेम लाल, के के पांडे ,आलोक ज़ख्मोला, पंकज शर्मा,रामकमार कमलेश जैन, जगजीत सिंह, विकास तेवतिया, राजेंद्र कुमार, आभा सहगल, राजेंद्र कुमार, हरजीत कुमार, सीता अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।