भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सेवानिवृत कर्मियों ने ली बीजेपी की सदस्यता, दो पूर्व सीएम के रिश्तेदार भी शामिल



देहरादून 12 नवंबर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पार्टी की सदस्यता ली । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने पर सबका स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में सभी सहभागी बनेंगे ।

पार्टी में शामिल होने वालों में यूपी के दो-दो पूर्व सीएम स्वर्गीय  मुलायम सिंह यादव व स्वर्गीय  नरेश यादव के पारिवारिक सदस्यों के नाम भी शामिल हैं ।

प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी समाज हित में हमेशा सक्रिय रहने वाले लोग है, सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करने वाली भाजपा को उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में सबके सहयोग की आवश्यकता है ।

उन्होंने कहा आज बिजली, पानी, सड़क व अन्य सभी क्षेत्रों में विकास की नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है । उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी आप सभी लोगों की विशेषज्ञता के अनुसार प्रदेश की योजनाओं को बनाने में सभी के सकारात्मक सुझावों को भी सम्मिलित किया जाएगा ।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्य निर्माण में सरकारी कर्मचारियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि सबके सहयोग से हमारा प्रयास प्रदेश को हड़ताली प्रदेश की छवि से बाहर निकालकर 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में बढ़ना । इस मौके पर शामिल हुए सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष  रमेश चंद रमोला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट जी की प्रेरणा व पार्टी की राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित होकर हम सब ने पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया है । उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी द्वारा जो भी कार्य या जिम्मेदारी हमें सौंपी जाएगी उसे वह प्राणप्रण से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय राम नरेश यादव के दामाद एवं सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता रहे ई0 एन के यादव, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ, पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह की बहू  अर्पणा यादव के चाचा ज़िला संख्या अधिकारी पद से सेवा निवृत हुए एमएस बिष्ट ,  रमेश चंद रमोला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, इंजीनियर हरीश चंद्र नौटियाल,  एम एस बिष्ट, डॉ आर सी डिमरी, इंजीनियर कमल सिंह रावत, इंजीनियर राजे सिंह चौधरी, ई0 आर सी उनियाल, भगवती प्रसाद रतूड़ी, ई0 के एल भट्ट, ई0 एस सी शर्मा, ई0 कृष्ण अवतार, ई0 बी एस बिष्ट,  सोहन पाल सिंह परमार,  वी एस नेगी,  राकेश थपलियाल,  मंगलेश व्यास, समेत अनेक वरिष्ठ कर्मचारी शामिल थे।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता  वीरेंद्र बिष्ट,  मधु भट्ट, सह मीडिया प्रभारी  राजेन्द्र सिंह नेगी,  संजीव वर्मा, दिनेश सती, एन एस गुसाँई आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकास पुस्तिका  ‘‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का” का विमोचन किया, मुख्यमंत्री ने आईटीडीए द्वारा विकसित नागरिक केंद्रित परियोजना अपणि सरकार पोर्टल, परिवहन एवं पंचायती राज विभाग द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर/पोर्टल का भी किया लोकार्पण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट भी रहे मौजूद



नियोजन विभाग की पुस्तिका अग्रगामी का भी मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

विभागों द्वारा तैयार किये गये पोर्टल एप्प आदि की ऑनलाइन व्यवस्था मात्र औपचारिक बनकर न रहें, बल्कि आम आदमी उससे लाभान्वित हो, यह सुनिश्चित किया जाय- मुख्यमंत्री

ऋषिकेश/ देहरादून  11 नवंबर।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गढ़ीकेंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में राज्य स्थापना की 22 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का’’ का विमोचन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नियोजन विभाग की पुस्तिका अग्रगामी उत्तराखण्ड का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी आईटीडीए द्वारा विकसित नागरिक केंद्रित परियोजना अपणि सरकार पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन मोबाइल एप्प Dark Lake, CM Helpline Mobile App, ITDA-CALC, SDWAN परिवहन विभाग की स्टेज कैरेज वाहनों का ऑनलाइन टैक्स, ई चालान, सॉफ्टवेयर, आनलाइन, अस्थाई परमिट, रूट परमिट आवेदन निर्गत किये जाने, व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण ट्रेड सर्टिफिकेट, ऑनलाइन आटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन फीस भुगतान, फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम, हमसफर एप्प के साथ ही पंचायती राज विभाग की न्याय पंचायत स्तर पर भारत मनी स्टोर, पंचायत फेसिलिटेशन सेंटर तथा पंचायती राज्य निदेशालय में ई ऑफिस प्रणाली का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभागों द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए जो भी ऑनलाइन व्यवस्थायें, पोर्टल एप्प आदि तैयार किये गये हैं वे मात्र औपचारिक बन कर न रहे बल्कि इनका व्यापक लाभ आम जनता को सुलभता से उपलब्ध हो। यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। सभी विभाग इस पर विशेष ध्यान दें।

मुख्यमंत्री ने मीडिया को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि मीडिया जहाँ एक ओर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों को जनता के मध्य ले जाने का कार्य करती है, वहीं दूसरी ओर जनहित के मुद्दों और आम लोगों की समस्याओं की ओर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करती है। मीडिया द्वारा प्रदेश के विकास में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाये जाने की भी उन्होंने सराहना की।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की 22 वर्षों की यात्रा के बाद उत्तराखण्ड राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की है, लेकिन अभी हमारे समक्ष बहुत सी चुनौतियां हैं जिनका सफलतापूर्वक सामना करते हुए हमें देवभूमि को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। हमें अपनी चुनौतियां का पता है, तथा अपनी शक्तियों पर भी हमें पूरा विश्वास है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिये मंथन एवं चिंतन शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें आने वाले विचार एवं सुझाव राज्य की ग्रोथ रेट राजस्व वृद्धि आदि के साथ राज्य हित में हम क्या बेहतर कर सकते हैं, इसकी राह प्रशस्त भी होगी तथा हमारी बेस्ट प्रेक्टिस हमें देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने में सहायक होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में सधे एवं सीधे रास्ते पर चलकर विकास की मंजिल तक पहुंचने का हमारा निरंतर प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार तथा राज्य के दुर्गम व सीमान्त क्षेत्रों का सतुंलित विकास जहां हमारी चुनौतियां हैं वहीं हमारी मेहनती मातृ शक्ति, युवा शक्ति, प्राकृतिक सौन्दर्य, वन सम्पदा, समृद्ध सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य के समग्र विकास की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए देवभूमि को देश का अग्रणी राज्य बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 तक हम इस संकल्प को पूर्ण करने में अवश्य सफल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व दुनिया में भारत का मान व सम्मान बढ़ा है। पिछले आठ सालों में देश व प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित हुए। हम उत्तराखण्ड के विकास में नये संकल्पों के साथ प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। राज्य हित में सभी विभागों द्वारा रोडमेप तैयार किया गया है। नई कार्य संस्कृति के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की कि राज्य हित में 10 से 5 तक कार्य करने की मानसिकता का परित्याग करना होगा, तभी हम राज्य के विकास में सहयोगी बन पायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 7 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अधीनस्थ सेचा चयन आयोग से लोक सेवा आयोग को स्थानांतरित की गई है। आयोग द्वारा भी इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। हमारे युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों इस दिशा में हमारे प्रयास निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को त्वरित रूप से मिले इसके लिये जिन योजनाओं का हम शिलान्यास करेंगे उनके लोकार्पण की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

कार्यक्रम में विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यकलापों की जानकारी दी तथा महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जानकारी दी, जबकि सचिव परिवहन श्री अरविंद सिंह ह्यांकी एवं निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा द्वारा अपने विभागों से संबंधित लोकार्पित की गई योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल,  सुबोध उनियाल,  रेखा आर्या, चंदन रामदास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट, सांसद  कल्पना सैनी, मेयर  सुनील उनियाल गामा, विधायक  सविता कपूर,  राम सिंह कैड़ा, अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम,  शैलेश बगोली के साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उत्तराखंड के कलाकार अपनी कला के माध्यम से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,‘‘आवाज सुनो पहाड़ो की‘‘ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग



ऋषिकेश देहरादून 11 नवंबर। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में शारदा स्वर संगम फिल्म प्रोडक्शन एवं हमरो पहाड़ उत्तराखंड सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित ‘‘आवाज सुनो पहाड़ो की‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड के युवा उभरते कलाकारों की आवाज पूरे भारत में पहुंचेगी। आज के समय में हमारे उत्तराखंड के कलाकार अपनी कला के माध्यम से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, लोगो की मेहनत और उसके प्रति ईमानदारी उन्हें सफलता की ओर ले जाती है। हम सब में प्रतिभा किसी न किसी रूप में होती है बस हमे उसे पहचान कर निखारने की आवश्यकता होती है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक बहुत बड़ा कदम है छुपी कलाओं और हुनर को देश विदेश के सामने लाने की। हमारी संस्कृति को आज के युवाओं में जीवित रखने के लिए हमने इगास जैसे लोक पर्व का अवकाश घोषित किया जिससे पूरे प्रदेश हर कोई इसे माना सके। हमारी संस्कृति विज्ञान आधारित है। आज के समय में जो बड़े बड़े वैज्ञानिक खोज और रिसर्च कर रहे है हमारे पूर्वज वो कार्य सदियों से करते आ रहे है इसीलिए हमारी संस्कृति विज्ञान आधारित रही है इससे कोई झुठला नही सकता ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है तथा उन्होंने उत्तराखण्ड को स्वर्ग की संज्ञा दी है। प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप 2025 तक उत्तराखण्ड देश के श्रेष्ठ राज्यों में अपनी पहचान बनाये इसके लिये हम सबको मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। राज्य के विकास की हम सबकी यह सामूहिक यात्रा है। इसके लिए हम कई योजनाओं में काम कर रहे है।इस अवसर पर घन्ना नंद घन्ना और पदमश्री माधुरी बर्तवाल उपस्थित थे ।

वन पंचायतों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन



ऋषिकेश देहरादून 11 नवंबर। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली हॉल विश्वकर्मा भवन, सचिवालय परिसर में वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में वन पंचायतों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से

1.पंचायत की संख्या एवं क्षेत्रफल,

2.वन पंचायत नियमावली 2005 (स्थासंशोधित 2012 ) का संशोधन करके पंचायती वन नियमावली 2022 का निर्माण,

3.वनपंचायत का चुनाव एवं बस्ता हस्तान्तरण,

4. पनपंचायत का सहलप्लान माइक्रोप्लान तथा

5. वन पंचायत क्षेत्र का डिजिटलाईजेशन किये जाने के विषय पर समीक्षा की गई।

उत्तराखण्ड राज्य में गठित वन पंचायता की प्रकाशित वन पंचायत निर्देशिका (वर्ष 2007)ग दिये गये संख्या एवं क्षेत्रफलको अध्यावधिक करने के लिए जिलाधिकारी तथा प्रभागीय वनाधिकारी के संयुक्त अभ्यास की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कार्य प्रगति पर है और इसी वित्तीय वर्ष में नवीन बन पंचायत निर्देशिका का प्रकाशन किया जाना अपेक्षित है। इसके अतिरिक्त वनपंचायत नियमावली 2005 (यथासंशोधित 2012 ) के प्रस्तावित संशोधनों पर विभिन्न हितभागी विभागों (राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग,शहरी विकास विभाग तथा वित्त विभाग) का शासन स्तर पर मंतव्य लिये जाने की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त राज्य के वन पंचायत क्षेत्र का डिजिटलाईजेशन हेतु वन विभाग की तैयारी तथा इस विषय में राजस्व विभाग द्वारा आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराये जाने हेतु बैठक में मुख्य रूप से आदेश दिया गया।

उक्त समस्त विषयों पर प्रगति लाये जाने हेत कुमांऊ तथा गढ़वाल मण्डल के आयुक्तों तथा मुख्य वनसंरक्षको को संयुक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी एवं इसके लिये  वनमंत्री . उत्तराखण्ड सरकार एवं प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण, उत्तराखण्ड शासन के स्तर से नियमित अन्तराल में इन अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा किये जाने का निर्णय लिया गया।

स्थापना दिवस पर भाजपा ने किया आंदोलनकारियों और शहीदों का हुआ सम्मान, पार्टी मुख्यालय में लगी प्रदर्शनी का उद्घघाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा किया गया



ऋषिकेश/देहरादून 9 नवंबर। भाजपा ने आज 23वें राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी 252 मंडलों में विचार गोष्ठी का आयोजन कर राज्य आंदोलन में जेल गए आंदोलनकारियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में लगी प्रदर्शनी का उद्घघाटन मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने संकल्प दोहराया । इस मौके पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कहा कि अटल जी ने जो राज्य हमें दिया है उसे हम सब मिलकर मोदी जी के मार्गदर्शन में संवार रहे हैं ।

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य स्थापना दिवस को व्यापक जनसहभागिता के साथ मनाने के क्रम में प्रदेश कार्यालय में ‘अटल जी ने बनाया मोदी जी रहे संवार ‘ विषय आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी मे पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट एवं टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने भी शिरकत की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य निर्माण बड़े कष्टों व शहादत के बाद हुआ है लिहाजा हमे राज्य आंदोलनकारियों के सपनों व प्रदेशवासियों की भावनाओं के अनुरूप राज्य का विकास करना है । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित सभी 252 मंडलों की विचार गोष्ठी से मिले सकारत्मक सुझावों का उपयोग प्रदेश की विकास योजनाओं को बनाने में किया जाएगा । उन्होंने कहा, अटल जी ने हमें राज्य दिया और आज हम सब मिलकर मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य को संवारना हैं ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकरी देते हुए कहा कि कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस प्रदर्शनी में राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को याद करते हुए प्रदेश में विकास के विभिन्न सोपानों के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गयी है । प्रदेश के सभी मंडलों के अतिरिक्त देहरादून, मसूरी, खटीमा, हल्द्वानी, श्रीनगर में बड़ी गोष्ठियां का भी आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में राज्य निर्माण शहीदों के परिजनों व जेल जाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष  ज्योति गैरोला,  केदार दत्त, प्रदेश मंत्री  पुष्कर काला, प्रदेश कार्यालय सचिव  कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश प्रवक्ता  सुरेश जोशी,  सुनीता विद्यार्थी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी माणिक निधि शर्मा, राजेन्द्र सिंह नेगी, सत्यवीर चौहान समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे । 

कांस्टेबल पर अभद्रता का आरोप नागरिकों ने दिया धरना



ऋषिकेश: 4 नवंबर। आइडीपीएल पुलिस चौकी में तैनात एक कांस्टेबल पर जनप्रतिनिधि के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए स्थानीय नागरिकों ने धरना दिया। पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई।

आइडीपीएल हनुमान मंदिर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे डिविजन की भूमि पर अवैध रूप से काबिज लोग पर चोरी और शराब बिक्री जैसे अपराधों संलिप्तता का आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधि ने लगाया।

इस मामले में बीते गुरुवार को मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के साथ क्षेत्र के एक कांस्टेबल रोमिल कुमार की तीखी नोकझोंक और झड़प हो गई थी। इस मामले में मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों ने धरना देकर उक्त कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी निरीक्षक को पत्र लिखा है।

धरना देने वालों में राजू बर्थवाल, नीटू शर्मा,मनीष मौर्य,मानवेंद्र कंडारी,पार्षद वीरेंद्र रमोला,अमन पाण्डेय,मुकेश पाण्डेय,गजेंद्र भंडारी, विश्वाश कुमार आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “लखपति दीदी मेला” कार्यक्रम में लाभार्थियों को किए चेक वितरित, प्रदेश की समूहों से जुड़ी तीन लाख 67 हजार महिलाओं को लखपती बनाने का लक्ष्य: पुष्कर सिंह धामी



ऋषिकेश देहरादून 4 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सर्वे ऑफ इंडिया ग्राउंड हाथीबङकला देहरादून में राज्य के 22 वें स्थापना कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग ‘ की ओर से ‘लखपति दीदी मेला” कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।

कार्यक्रम में प्रदेश की समूहों से जुड़ी तीन लाख 67 हजार महिलाओं को लखपती बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौक पर कृषि मंत्री गणेश जोशी और वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल भी मौजूद थे।

बताते चले”लखपति दीदी योजना पलायन रोकने के लिए यह योजना लाई गई है। योजना के शुभारंभ पर राज्य के विभिन्न जनपदों से भी काफी तादाद में महिलाएं पहुंची। इस अवसर पर समूहों से जुड़ी उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय विश्व विद्यालय में चिकित्सा शिक्षा पर 13वें राष्ट्रीय सम्मेलन में किया प्रतिभाग ,योग्यता आधारित चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को हमें आगे बढ़ना है : मुख्यमंत्री धामी



ऋषिकेश  2 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जौलीग्रान्ट स्थित स्वामी राम हिमालय विश्व विद्यालय में चिकित्सा शिक्षा पर 13वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कौशल व अनुरूपण उत्कृष्टता केन्द्र का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमालयन इन्स्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट, के संस्थापक स्वामी राम  एक महान मानवतावादी, दार्शनिक, शिक्षक एवं श्रेष्ठ योगी थे। स्वास्थ्य देखभाल और आजीविका कौशल प्रदान करके इस पहाड़ी राज्य में अवसरों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से उन्होंने हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट की स्थापना की थी।

उनका मत था कि मानव शरीर भगवान का मंदिर है और अपने साथी प्राणियों की निस्वार्थ सेवा करना ही प्रार्थना का सर्वोच्च रूप है। उनकी प्रेरणा से ही यह संस्थान देश को कई वर्षों से अपनी उत्कृष्ट सेवाऐं प्रदान करता रहा है। आज हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य में निःशुल्क जांच योजना प्रारम्भ की है। जिसके तहत मरीजों को 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांचों की निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। आज प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के अन्तर्गंत 42 लाख 90 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब तक 5 लाख 83 हजार से अधिक मरीज मुफ्त में उपचार करा चुके हैं। इस कल्याणकारी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के उपचार पर अब तक 1020 करोड़ खर्च किये जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड महामारी के दौरान आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व पर्यावरण मित्रों को पांच माह तक 2-2 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। हाल ही में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से उत्तराखंड रक्तदान में देश भर में द्वितीय स्थान प्रसप्त हुआ। उन्होंने कहा कि योग्यता आधारित चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का सपना रहा है। अगर हमें आगे बढ़ना है तो अपने छात्रों को सही ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण से सज्जित करना होगा। यह आज के समय की मांग भी है। कोविड महामारी ने सिखाया है कि हम सभी को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे मेडिकल कॉलेज को नियमित शिक्षण के साथ-साथ ई-शिक्षण के लिए तैयार रहना चाहिए तथा ई-मॉड्यूल और टेलीमेडिसिन से सुसज्जित रहना चाहिए। ताकि आने वाले समय में हम हर प्रकार से चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनें रहें और भविष्य की समस्याओं का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे मेडिकल छात्र ही भविष्य के भारत में उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का निर्धारण करेंगें। इसलिए चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। रोगियों के कल्याण के लिए चिकित्सा शिक्षा से जुड़े छात्रों के कौशल और व्यवहार को परिष्कृत करने पर लगातार ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों से को चिकित्सा शिक्षा, ई-लर्निंग और सिमुलेशन लैब के लिए मजबूत मॉड्यूल विकसित करने हेतु आपस में सहयोग और समन्वय से कार्य करना होगा। उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में देश और दुनिया का नाम रोशन करें। इसके लिये सरकार हरसंभव सहयोग और सहायता प्रदान करेगी।

इस अवसर पर नीति आयोग दिल्ली के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल , स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना , प्रतिकुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान, हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक देवराड़ी, एसोसिएशन ऑफ हैल्थ प्रोफेशन एजुकेशन की अध्यक्ष डॉ. अंशु मौजूद थे।

पीएम मोदी से प्रेरित होकर कांग्रेस को आयी माणा से यात्रा शुरू करने की सुध: महेंद्र प्रसाद भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  स्थापना दिवस पर पार्टी का होगा व्यापक स्वरूप में कार्यक्रम 



ऋषिकेश/देहरादून 02 नवंबर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कॉंग्रेस की माणा से प्रस्तावित यात्रा व आरोपों पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  के माणा प्रवास से प्रेरित होकर कॉंग्रेस को वहाँ से यात्रा शुरू करने की सुध आई और जिस पार्टी का देश तोड़ने का इतिहास हो उसे देश जोड़ो यात्रा का नैतिक हक ही नहीं है। 

 अनौपचारिक वार्ता में उन्होने कहा कि स्थापना दिवस पर  प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई जाएगी व एक दिया शहीदों के नाम शहीद स्थलों पर प्रज्ज्वलित किया जाएगा |
9 नवंबर को स्थापना दिवस कार्यक्रम पार्टी व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है | जिसके तहत पार्टी मुख्यालय में ‘अटल ने दिया मोदी संवार रहे हैं’ विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शहीद स्थलों पर एक दिया शहीदों के नाम सरकार के मंत्रियों व संगठन पदाधिकारियों द्धारा प्रज्ज्वलित किया जाएगा। प्रदेश के 252 मंडलों में ‘वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक, संकल्प से सिद्धि तक’ विषय पर विचार गोष्ठियों का आयोजन, जेल गए राज्य आंदोलनकारी व शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

इस गोष्ठी में प्रबुद्धजनों के सुझावों को स्वीकार कर राज्य के विकास की नीतियों के निर्माण में उपयोग किया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष की माणा से प्रस्तावित यात्रा व उनके द्धारा लगाए आरोपों का जबाब देते हुए कहा कि मोदी जी के प्रवास ने माणा की प्रसिद्धि को विश्व स्तर पर अधिक वृद्धि का कार्य किया है, तभी कॉंग्रेस को भी यात्रा शुरू करने में माणा की याद आई है । उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि नेहरू जी के जमाने से ही कॉंग्रेस का देश को तोड़ने का इतिहास रहा है अब जब कॉंग्रेस ही लगातार टूट रही है तो राहुल गांधी कॉंग्रेस जोड़ने के बजाय देश जोड़ने की यात्रा निकाल रहे है जिसका उन्हे नैतिक हक नहीं है।

ऋषिकेश: नगर के व्यापारियों ने आरटीआई के नाम पर ब्लैक मेलिंग करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कर दी तहरीर



ऋषिकेश, 02 नवम्बर  । नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों नेआरटीआई के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप को लेकर प्रदर्शन कर कोतवाली में पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से स्वयं को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया है।

बुधवार की दोपहर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा के साथ व्यापारियों ने नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कोतवाली पहुंचकर व्यापारियों ने आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी को शिकायत पत्र सौंपा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस को बताया कि उनसे एक व्यक्ति की ओर से आरटीआई के नाम पर धमकी देने और दो लाख रुपया देने की मांग की गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष के मुताबिक स्वयं को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले तीन लोग गिरोह बनाकर व्यापारियों को धमका रहे हैं। इनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामले की जांच कर इसमें कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शन में रवि कुमार जैन, जितेंद्र पाल , अरविंद जैन, मदन मोहन शर्मा, ललित जिंदल, एकांत गोयल, देवेंद्र प्रजापति, अब्दुल रहमान, अभिषेक शर्मा आदि शामिल रहे।

वही आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गुप्ता का कहना है कि उनके द्वारा शहर के हित के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है जिसमें नगर निगम सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी को पार्टी बनाया गया है जिनके द्वारा शहर में 3000 से अधिक अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं जिन्हें हटाया जाना है जिन से प्रभावित लोग उनके विरुद्ध इस प्रकार का माहौल बना रहे हैं लेकिन वह जनहित में अपनी मुहिम को जारी रखेंगे।