चार धाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए मार्गो पर रहेगी चाक-चबंद व्यवस्था‌-चंदन राम दास -धामों में यात्रियों के खाने के लिए वैष्णो ढाबे खोले जाएंगे -अधिक यात्रियों के आने पर साढ़े तीन‌सौ बसे सरपलस रखी‌ जाएगी परिवहन मंत्री ने ऋषिकेश में वाहन स्वामियों को ग्रीन कार्ड दिए जाने के साथ किया यात्रियों के प्रतिक्षालय का उद्घाटन


ऋषिकेश 3 अप्रैल ‌। उत्तराखंड राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि वर्ष 2023 में आयोजित चार धाम यात्रा में पिछली बार की अपेक्षा काफी अधिक संख्या में मंदिरों के दर्शन के लिए यात्री आ रहे हैं, जिनकी सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर टीम भावना से कार्य किया जाएगा। इसी के साथ धामों पर खाने के लिए वैष्णो ढाबे भी खोले जाएंगे। यह बात परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने सोमवार को संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के विश्राम गृह उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय में नवनिर्मित वातानुकूलित प्रतीक्षालय का उद्घाटन और वाहन स्वामियों को ग्रीनकार्ड वित्तरण करने के साथ उप सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में नवनिर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि‌‌ पिछली बार यात्रा के दौरान कुछ कमियां थी, जिसका संज्ञान लेते प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित परिवहन से जुड़े तमाम कंपनियों के साथ बातचीत कर उनका समाधान भी किया गया है। उनका कहना था कि चार धाम पर जाने वाले यात्री बड़ी श्रद्धा के साथ मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं, हमारी अपेक्षा रहेगी कि वह यहां से अच्छा संदेश लेकर जाए, उन्होंने कहा कि चार धाम पर यात्रियों को ले जाने वाले वाहन चालको को भी अच्छी सुविधा दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिनके लिए अच्छे खाने के साथ उनके आराम करने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जा रही है, जिसके कारण वाहन चालक तनावमुक्त भी रहेगा, और यात्रियों को सुखद पूर्वक यात्रा भी करवाएगा, उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को एक बार फिर सभी विभागों की संयुक्त बैठक भी बुलाई जा रही है। तमाम विभागों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाएं जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के पास आयुष्मान कार्ड ना होने पर उन्हें तमाम सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य की दृष्टि से 50 एटीएम सेंटर भी खोले जा रहे हैं, इतना ही नहीं सरकार ने दुर्घटना के दौरान परेशानियों से बचाए जाने के लिए देशभर के बड़े अस्पतालों से भी संपर्क कर उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाने की व्यवस्था भी की है। उन्होंने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा पर सीएनजी और इलेक्ट्रिकल वाहनों को भी संचालित की जाएगा, इसी के साथ साढ़े तीन सौ वाहनों को सरपलस रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि इस बार वाहनों का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मीडिया बंधुओं से भी आग्रह किया है कि वह पहली खबरों से बचें, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रोडवेज को 20 करोड़ के घाटे से बचाकर 20लाख के प्रॉफिट में लाया गया है। उन्होंने सरकार द्वारा वाहनों में लगाए जाने वाली डिवाइस के लाभ की जानकारी भी दी। उन्होंने संयुक्त रोटेशन के पदाधिकारियों से भी आग्रह किया है कि वह प्रशिक्षित चालकों को ही यात्रा पर भेजें। उन्होंने कहा कि इस बार यात्रा को सुविधा पूर्वक और शुगम और सुरक्षात्मक दृष्टि से बनाए जाने के साथ दुर्घटनाग्रस्त बनाए जाने का प्रयास किया गया । जिसकी मॉनिटरिंग प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समय-समय पर की जा रही है। इस दौरान आरटीओ सुनील कुमार शर्मा ने कहा इस बार चार धाम यात्रा पर चेकपोस्ट हाईटेक होगी,जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी, इसी के साथ यात्रा पर जाने वाले वाहनों को जगह-जगह रोक कर चेक करने की व्यवस्था नहीं रहेगी, जिसके लिए टीमें गठित हैं, उन्होंने कहा कि चार धाम पर जाने वाली टैक्सी गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके कारण जानकी इससे जैसे भी बचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था की गई है कि धामों के दर्शन करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, ऋषिकेश में ‌‌यात्रियों‌‌ को होने वाली से असुविधा से बचने के लिए, एक केंद्र की स्थापना भी की गई है, जिसमें सभी असुविधा का समाधान किया जाएगा, इसी के साथ 2022 से विभाग की ओर से ग्रीन कार्ड ‌की व्यवस्था की गई है। नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि चार धाम पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम भी पूरी तरह से मदद करेगा, उन्होंने कहा कि निगम द्वारा स्वच्छता की दृष्टि से आशिक स्वच्छता कर्मियों की भर्ती कर यात्रा मार्गों के साथ यात्रा अड्डे को भी स्वच्छ रखा जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि निगम की ओर से हाईटेक शौचालयों का निर्माण भी किया गया है। इसी के साथ मोबाइल शौचालय को भी उपलब्ध रखा जाएगा। इस अवसर पर एआरटीओ अरविंद पांडे, आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद, एआरटीओ रश्मि पंत, एआरटीओ रुड़की एल्विन रॉक्सी, आरटीओ रुड़की कुलवंत सिंह चौहान, आरटीओ हरिद्वार रत्नाकर सिंह, संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ध्यानी ,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, सहित तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *