एम्स का टास्क फोर्स सततरूप से कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए एक सहारा बना है -रविकांंत



ऋषिकेश, 25 मार्च ।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से कोरोनाकाल में जनजागरुकता के उद्देश्य से निदेशक रवि कांत के निर्देशन में गठित कोविड19 कम्यूनिटी टास्क फोर्स सततरूप से कोरोना से प्रभावित एवं इसका दंश झेल चुके लोगों के लिए एक सहारा बना हुआ है। कोविड19 महामारी के इस चरण में कोविड19 कम्यूनिटी टास्क फोर्स ने ऋषिकेश नगर, आसपास के क्षेत्रों, समीपवर्ती गांवों में अभियान चलाकर लोगों को इस बाबत जागरुक किया और विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यार्थियों से इस महामारी पर चर्चा की। इस दौरान बातचीत के दौरान पता चला है कि छात्र- छात्राएं अभी भी कोरोना के सदमे से उभर नहीं पाए हैं। बातचीत में यह भी सामने आया है कि इन दिनों बढ़ते हुए कोरानो के केस विद्यार्थियों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। इस अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए कोविड 19 वैक्सीन कारगर साबित हो रही है, लिहाजा इसके संक्रमण से अब घबराने की आवश्यता नहीं है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने व कम से कम 40 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने आदि से दिनचार्य को सामान्य बनाया जा सकता है। उनका मानना है कि अभी खतरा टला नहीं है, मगर ऐसी स्थिति में घबराने की बजाए सूझबूझ से काम लेने की जरुरत है।

     अध्ययनों से ज्ञात हुआ है कि देश में विद्यार्थी तीन स्तर पर हैं स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय लेवल। इन तीनों ही स्तर के विद्यार्थियों पर कोविड19 की वजह से मानसिक, शारीरिक व आर्थिक स्तर पर दुष्प्रभाव पड़ा है। इसमें मानसिकरूप से प्रभावित होने वाले बच्चे चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन आदि से ग्रसित हैं व सामाजिक दूरी बढ़ने से उन्हें अकेले रहने की आदत हो गई है,जिसका दुष्प्रभाव उनके एकेडमिक लेवल पर पड़ रहा है। साथ ही कोविड के दौर में मोबाईल के माध्यम से अधिक कार्य करने से आंखों में ज्यादा जोर पड़ना, आंखों की दूसरी तकलीफें व थकावट आदि की समस्याएं भी बढ़ृी हैं। ऐसी स्थिति में इस सबसे घबराने की बजाए सूझबूझ से काम लेने की जरुरत है। अभिभावकों से आग्रह है ​कि बच्चों को हरसमय मोबाईल नहीं दें व उन्हें खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित करें।

    इस बाबत एम्स ऋषिकेश कम्यूनिटी टास्क फोर्स के नोडल ऑफिसर डा. संतोष कुमार ने कहा कि कोविड19 से बच्चों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को कोविड19 के खौफ के मद्देनजर छात्र छात्राओं में हो रहे मनोविकार एवं उनमें किसी भी प्रकार के शारीरिक व मानसिक बदलाव लक्षणों को पहचानने का प्रयास करना चाहिए व यथासंभव उनके प्रति आत्मियता व सहानुभूति के साथ साथ कुशल व्यवहार रखना चाहिए।मुहिम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों से बातचीत में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि कुछ बच्चों में कोविड महामारी के बाद से कुछ लक्षण उभरकर सामने आए हैं, जिनमें डर लगना, चिड़चिड़ापन, नींद नहीं आना आदि प्रमुखरूप से शामिल हैं, उन्होंने बताया कि इस तरह के लक्षणों से घबराने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि ऐसे समय में अभिभावकों व शिक्षकों को समानरूप से बच्चों के प्रति सद्व्यहार अपनाना चाहिए।

रंगों के त्यौहार होली पर्व पर शहर को मैला न करें।_महापौर



बाजारों में स्वच्छता मुहिम चलाई

ऋषिकेश 25 मार्च -रंगों के त्यौहार होली पर्व पर शहर को मैला न करने के संदेश के साथ आज महापौर स्वच्छता अभियान के लिए शहर के बाजारों में उतरी। नगर निगम की स्वच्छता टीमों के साथ शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाई ने आज देवभूमि ऋषिकेश के विभिन्न बाजारों में स्वच्छता मुहिम चलाई।इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्व पर लोग शहर को घर की तरह स्वच्छ रखे।
गुरुवार की दोपहर अपने साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम के तहत महापौर ने घाट चौक पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का त्योहार बिल्कुल निकट है ।प्रत्येक शहर वासी का दायित्व है कि पर्व पर शहर को मैला ना होने दें।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए निगम का फोकस शहर की स्वच्छता पर बना हुआ है।उन्होंने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। कूड़े इकट्ठा होने पर निगम को तत्काल बताएं। शहरवासियों से अपील करते हुए महापौर ने कहा कि होली के दिन गीले रंगों का प्रयोग न करे। गंदगी इकट्ठा बिल्कुल ना होने दें और हो जाए तो तुरंत उसे साफ करें। इससे गंदगी की समस्या नहीं बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने शहर के व्यापारियों को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। स्वच्छता अभियान चलाने वालों में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अशोक बेलवाल,पार्षद अजीत गोल्डी, पवन शर्मा, बी एन तिवारी, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती, नरेश खैरवाल, नीरू गौतम, जोगी ,सोनी ,मुनि, प्रेमा, शुशीला, रेनू रविआदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

रेलवे पुलिस ने महाकुंभ 2021 के चलते यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर की चेकिंग



ऋषिकेश 25 मार्च । महाकुंभ 2021 के चलते आरपीएफ ने हरिद्वार से ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन पर आने वाली तमाम रेलगाड़ियों के अंदर व रेलवे स्टेशन पर ज्वलनशील पदार्थों व विस्फोटक सामग्री को लेकर सतर्कता बरते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गहन चेकिंग की । उल्लेखनीय है कि महाकुंभ 2021 के चलते हरिद्वार से ऋषिकेश बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है जिनकी सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन सहित हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाली सभी ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों के साथ संभावित विस्फोटक सामग्री को लेकर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन इस दौरान किसी भी तरह की कोई सामग्री पुलिस को नहीं मिली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह रूटीन चेकिंग की गई है ।जो कि आगे भी जारी रहेगी।

हवाई साबित हुई ऋषिकेश में नये डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा- डॉ राजे सिंह नेगी



ऋषिकेश-25मार्च ।ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में ने डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग का जिन्न एक बार फिर बंद बोतल से बाहर निकल आया है। इस बार उक्त मांग को अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा ने प्रमुखता के साथ उठाया है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उक्त मांग को लेकर जनप्रतिनिधि सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकते रहे हैं।

नये डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाएं भी की जा चुकी है लेकिन यह तमाम घोषणाएं सिर्फ हवाई साबित हुई है।उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत श्यामपुर में नया डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। अपने-अपने स्तर से ग्रामीणो, छात्र व कई सामाजिक संस्थाए इसके लिए संघर्षरत रही हैं।

लगातार बढ़ रही छात्र संख्या और मेरिट की बाध्यता के चलते ऋषिकेश और डोईवाला महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को देहरादून या अन्य शहरों की तरफ जाना पड़ता है। छिद्दरवाला में कॉलेज खुलने से श्यामपुर न्याय पंचायत की 18 ग्राम सभा के छात्रों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र की उच्च शिक्षा की जरूरत पूरी हो सकेगी।उन्होंने कहा कि नया डिग्री कॉलेज जल्द खोला जाना बेहद जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज खुलेगा तो इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के उन सभी बच्चों को मिलेगा जो पढ़ाई के लिए शहर नही जा पाते हैं। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेगी के अनुसार जल्द ही इस संदर्भ में महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व उच्चशिक्षा मंत्री से भेंटवार्ता कर नये डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।

हाथी ने मचाई रेलवे स्टेशन पर धमाचौकड़ी



हरिद्वार हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात जंगल से निकलकर हाथी प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंच गया जिसे देख कर यात्रियों में भगदड़ मच गई।

https://youtu.be/myoThTWehes

जिसकी सूचना पर कुंभ मेला पुलिस व जीआरपी ने हाथी को शोर मचा कर जंगल की ओर खदेड़ा।

भाजपा किसान मोर्चा के मंडल कार्यकारिणी की हुई घोषणा यशवंत सिंह रावत बने अध्यक्ष



 

ऋषिकेश 25 मार्च ।भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा देहरादून के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत जिला प्रभारी वीर सिंह चौहान की सूची पर वीर भद्र मंडल के किसान मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है यह जानकारी मोर्चे के मंडल अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत ने देते हुए बताया कि वीरभद्र मंडल किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर बालम सिंह रावत, किरण त्यागी, महामंत्री पद पर प्रिया ढकाल, मंत्री सरिता बिष्ट, हेमलता चौहान, ऋषभ चौहान ,कुलदीप टंडन कोषाध्यक्ष पद पर सीताराम भाटी, सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, मीडिया प्रभारी नीलकमल के अतिरिक्त मोर्चे के सदस्य के रूप में हरदीप, सविता ,विनीता बिष्ट ,राजेश्वरी सेमवाल, चिरंजीलाल नौटियाल, अभिषेक नेगी, रोहन कोठियाल, तथा मायाराम उनियाल के नाम की घोषणा की है। जिनसे यशवंत सिंह रावत ने अपेक्षा की है कि यह सभी कार्यकर्ता जन जन तक भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर किसान मोर्चा को अपने क्षेत्र में मजबूत करेंगे।

केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा की बुकिंग एक अप्रैल से शुरू जो जाएगी – दिलीप जावलकर



 

ऋषिकेश, 25 मार्च ।केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा की बुकिंग एक अप्रैल से शुरू जो जाएगी। गत वर्ष चयनित ऑपरेटर ही इस बार भी सेवा देंगे। किराया भी पिछली बार वाला ही लागू रहेगा।

केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि नजदीक आने के साथ ही नागरिक उड़्डयन विभाग ने धाम में हवाई सेवा की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में एक अप्रैल से हेली कंपनियों की बुकिंग शुरू की जा रही है। नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि बुकिंग शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति प्राप्त हो गई है।

जीएमवीए के जरिए ही हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग होगी। विभाग ने गत वर्ष चयनित ऑपरेटर से तीन साल तक सेवा देने का अनुबंध किया है, इस प्रकार पूर्व में तय ऑपरेटर, पिछले साल के किराए पर ही इस साल भी सेवाएं देंगे। 70 फीसदी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध कराएं जाएंगे। गत वर्ष कोविड के कारण शुरुआत में चार धाम यात्रा संचालित नहीं हो पाई थी। हालांकि बरसात के बाद करीब एक महीने धाम में हेली सेवाओं का संचालन हुआ। इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रति व्यक्ति एक तरफ का यह होगा किराया

गुप्तकाशी से – 3875
फाटा से – 2360
सिरसी से – 2340

बुकिंग के लिए वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in पर जाना होगा।

17 मई को खुलेगा कपाट
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को भक्तों के लिए खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाथ की 13 मई को पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 15 मई को को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं।

होली के रंगों से त्वचा में इरिटेट डर्मेटाइटिस एवं टॉक्सिक इरेक्शन ऑफ़ स्किन की बीमारी हो सकती है- डॉ राजे सिंह नेगी



 

ऋषिकेश,24 मार्चसावधान!रंगों के त्यौहार होली पर्व की मस्ती रासायनिक रंगों के प्रयोग के चलते कहीं भारी ना पड़ जाये।होली पर शरीर के सबसे नाजुक अंग आखों के लिए।यह कहना है नगर के नेत्र चिकित्सक डॉ राजे सिंह नेगी का।

होली में प्रयोग किये जा रहे रंगों से होने वाले नुकसान एवं बचाव की जानकारी देते हुए नगर के नेत्रदृष्टि विशेषज्ञ डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि आमतौर पर बाजारों में उपलब्ध रंग रासायनिक पदार्थों कांच, क्रोमियम आयोडाइड लेड ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, एलुमिनियम ब्रोमाइड युक्त पदार्थों से बने होते हैं ।जिनका असर सीधे तौर पर हमारे सांस (अस्थमा), त्वचा, आंख, बाल एवं किडनी पर पड़ता है।इसके अलावा पिचकारी एवं गुब्बारों का प्रयोग कम से कम करना चाहिए।अभिभावक बच्चों को समझाएं कि राह चलते व्यक्तियों एवं गाड़ियों पर गुब्बारे ना फेंके यह यह दुर्घटना एवं आपसी झगड़े का कारण बन सकता है। पानी का प्रयोग कम से कम करें क्योंकि कहा जाता है जल संचय तो जीवन संचय। उन्होंने बताया होली में इस्तेमाल किए गए रंगों से त्वचा में इरिटेट डर्मेटाइटिस एवं टॉक्सिक इरेक्शन ऑफ़ स्किन की बीमारी हो सकती है जिससे कि आपकी त्वचा सफेद लाल या काली पड़ सकते हैं ।सिल्वर पेंट से विशेष बचाव करें क्योंकि इसके इस्तेमाल से एसीफेस नाम की बीमारी होने का डर रहता है जो कभी ठीक नहीं हो पाती। आंखों पर रंग जाने पर आंखों को। तुरंत साफ पानी से धोलें जिससे कि आपके आंख की पुतली पर कोई घाव न बन पाए क्योंकि आंखों का यह घाव आंखों की अंधता का भी कारण बन सकता है।
डॉ नेगी ने कहा कि होली खेलने से पहले अपनी त्वचा एवं बालों में नारियल, सरसों का तेल या कोल्ड क्रीम लगा ले, इससे होली का रंग आपकी त्वचा पर अपना असर नहीं छोड़ेगा।सिर पर टोपी लगाये जिससे बाल रंगों के दुष्प्रभाव से बच सकें। कोई रंग लगाने आए तो अपनी आंखें बंद रखें या फिर आंखों में चश्मा पहने जिससे खतरनाक रंगों के रसायन से आपकी आंखें बच सके।डॉ नेगी ने पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुवे घरों में प्राकृतिक रंग बनाने की जानकारी देते हुवे बताया कि गेंदे के फूलों को सुखाकर और फिर उनको उबालकर पीला रंग,चुकंदर से लाल रंग,पालक व करी पत्ते से हरा रंग,हल्दी एवं चंदन से पीला रंग बनाकर होली खेली जा सकती है।

चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर गढ़वाल आयुक्त ने सभी अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश



समय-सीमा में पूरे करें सभी निर्माण कार्य – रवि नाथ रमन

-ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर तोता घाटी का कार्य तत्काल किए जाने के लिए किया निर्देशित

 

ऋषिकेश 24 मार्च । आगामी मई माह में प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने गढ़वाल के सभी जिला अधिकारियों सहित तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर, यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देशित किया। बुधवार की दोपहर बाद ऋषिकेश नगर निगम में आयोजित बैठक के दौरान गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन व पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरु गर्ग ने चार धाम यात्रा के दौरान अभी तक किए गए सभी कार्यों का लेखा जोखा जिले के सभी अधिकारियों से प्राप्त किया ।जिसके बाद यात्रियों द्वारा यात्रा के मुख्य द्वार पर सुविधा हेतु लिखित शिकायतों एवं सोशल साइट्स, व्हाट्सएप पर की गई, शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी। वही जनपद स्तर पर जिला अधिकारियों के नियंत्रण में यात्रियों की सहायता हेतु यात्रा मार्ग के बाधित होने पर संबंधित जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ यात्रियों के साथ चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम के संचालन की व्यवस्था को भी दुरुस्त किये जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग ,निर्माण विभाग, बीआरओ ने अपने अपने क्षेत्र में किए गए सड़कों के निर्माण कार्यों का लेखा-जोखा रखा। तो वही पुलिस विभाग में यात्रा सीजन में यात्रा मार्गों पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, गोताखोर, ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। बैठक के दौरान जिला अधिकारियों के लिए यात्रा मार्ग पर अवस्थित निकायों पंचायतों की सफाई व्यवस्था को वितरित किए जाने के लिए निर्देशित किया। तो वही सुलभ इंटरनेशनल शौचालयों की साफ-सफाई को जुलूस किए जाने की बात भी सामने आई ।यात्रा मार्ग पर जल की व्यवस्था सुचारू किए जाने के साथ सूचना साइन बोर्ड भी लगाए जाने को लेकर काफी गंभीरता दिखाई गई। बैठक में यात्रा प्रारंभ होने से पहले बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री हेमकुंड साहिब में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक है अपने के लिए जनरेटर की व्यवस्था किए जाने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि यात्रा मार्ग पर स्थित आवास में उनकी पूर्व से मरम्मत किये जाने की व्यवस्था की गई है। तो वहीं श्री देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड के द्वारा चारों धामों में यात्रियों के दर्शन के बाद उन्हें दर्शन के बाद प्रसाद दिए जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है ।बैठक में केदारनाथ धाम मैं यात्रियों को बारिश से बचने हेतु सेट का निर्माण किए जाने के साथ ही उनके के जूते चप्पलों को सुरक्षित रखने के लिए व्यापक स्थान का निर्माण किए जाने पर जोर दिया गया ।तो वही ठंड से यात्रियों को बचाने के लिए अलाव व्यवस्था किए जाने को कहा गया है ।बैठक में उत्तरकाशी चमोली बॉडी देहरादून हरिद्वार के जिला अधिकारियों के साथ सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे ।

 

निगम के डंपिंग जोन में लगी आग से आधा दर्जन खोखे हुए जलकर राख, दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग को किया काबू



 

ऋषिकेश, 24 मार्च ।ऋषिकेश -हरिद्वार मार्ग पर उस समय भगदड़ मच गई, जब निगम के गोविंद नगर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग सड़क के किनारे रखें ,खो- खो में जा लगी ।इसके कारण आधा दर्जन खोके धू- धू कर जल उठे। जिसकी सूचना फार ब्रिगेड को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया ।प्राप्त समाचार के अनुसार आग दोपहर 1:00 बजे के करीब उस समय लगी ।जब नगर निगम द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड मे कबाड़ बीनने वाले कबाड़ी i द्वारा आग लगाई गई थी जोकि खो-खो तक जा पहुंची आग के कारण खो खे धू -धू कर जल उठे। जिसमें जय गंगे हेयर ड्रेसर, सोनू डेटिंग, स्पेयर पार्ट्स, चरण मोटरसाइकिल, ऑटो रिपेयरिंग की दुकानें जलकर राख हो गई ।जिसमें रखा सामान भी स्वाह हो गया। दमकल अधिकारियों का कहना है कि यह आग खो खो के पीछे बने डंपिंग जोन मेल लगी आग के कारण लगी है ।आग की सूचना पाकर नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं ।जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है ।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब से डंपिंग ग्राउंड बना है तभी से कूड़ा बीनने वाले लोगों द्वारा ही कूडे को खत्म करने के लिए समय-समय पर आग लगाते रहते है। जिसके परिणाम आज भी आग लगी है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी लगी आग के कारण लोगों के सामान के जांच कर रहे हैं।