महाकुंभ के पावन मौके पर देवभूमि ऋषिकेश का गंगा तट उत्तराखंड की महान सांस्कृतिक विरासत का गवाह बनेगा।



कार्यक्रम में बिखरेगी उत्तराखंडी वाध्य यंत्रों की छटा- महापौर

ऋषिकेश।  शुक्रवार को देवभूमि ऋषिकेश का गंगा तट उत्तराखंड की महान सांस्कृतिक विरासत का गवाह बनेगा। महाकुंभ के पावन मौके के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक गीतों की स्वर लहरियों के साथ साथ वाद्य यंत्रों की गूंज भी सुनाई देगी ।

गंगा तट पर छलक उठेगा लोक संस्कृति और परम्पराओं का महाकुंभ-अनिता ममगाई

केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की उमंग संस्था के प्रयास और नमामि गंगे के सहयोग से नगर निगम इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगा जिसे ऐतिहासिक रूप देने के लिए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
उक्त जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि शुक्रवार की शाम 5 बजे गंगा स्तुति के साथ मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की गरिमामय मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जिसमें उत्तराखंड के गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जागर की लोकप्रिय गायिका बसंती बिष्ट भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगायेंगे। महापौर के अनुसार कार्यक्रम को लेकर गंगा तट को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंडी पौशाकों में नामचीन कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां कार्यक्रम का आकर्षण रहेंगी।बैठक में पार्षद कमलेश जैन, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, मनीष मनवाल,अनीता रैना, कमला गुनसोला, अनीता प्रधान, राजकुमारी पंत, जसवंत रावत, पंकज शर्मा, प्रकांत कुमार, अक्षत खैरवाल, गौरव कैंथोला, राजीव राणा, राजीव गुप्ता, रणवीर सिंह, सुभाष जायसवाल आदि मोजूद रहे।

सड़क निर्माण कार्यों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के संग समीक्षा बैठक की



ऋषिकेश,0 7 अप्रैल ।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी के संग समीक्षा बैठक की।

बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 5 करोड रुपये की लागत से 5 किलोमीटर रायवाला प्रतीत नगर सम्पर्क सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली, वहीं  अग्रवाल ने सड़क के दोनों ओर नालियां बनाकर सड़क को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की विशेष सहायतित योजना के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लगभग 13 करोड रुपये की लागत से 70 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण कार्य की प्रगति को लेकर भी अधिकारी से चर्चा की।जिस पर अधिशासी अभियंता ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि इस योजना से रेलवे रोड, देहरादून रोड, श्यामपुर बाईपास, पशुलोक विस्थापित, रायवाला विस्थापित, इंदिरानगर विस्थापित, श्यामपुर गढी, रूषा फार्म, आईडीपीएल, 20 बीघा सहित अन्य मोटर मार्गो का नवीनीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एक करोड़ 40 लाख 38 हजार रुपये की लागत से हरिपुर कला (प्रेम विहार कॉलोनी) में लगभग 3 किलोमीटर की सड़कों के मरम्मत एवं सुधार कार्य एवं एक करोड़ 54 लाख 27 हजार रुपए की लागत से ग्राम सभा श्यामपुर में वार्ड संख्या 5 के अंतर्गत 3.5 किलोमीटर सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया सम्बंधित प्रगति पर अधिशासी अभियंता से जानकारी ली।जिस पर अधिकारी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया इस सप्ताह ही पूर्ण कर ली जाएगी जिसके तुरंत बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिये जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर   संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं एस्टीमेट के अनुरूप निर्धारित मानक व गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का इस्तेमाल हो।

भगवान गिरी महाराज के 35 निर्वाण उत्सव पर संतो ने महाकुंभ के दौरान गंगा को स्वच्छ बनाए जाने का दिया संदेश



गो-गंगा- गायत्री का संरक्षण किया जाना संतो के लिए अनिवार्य -बाबा भूपेंद्र गिरी

ऋषिकेश,07 अप्रैल । गो -गंगा -गायत्री मनुष्य के कल्याण के लिए उतनी ही आवश्यक है जिसने सनातन धर्म में वेद पुराणों व समस्त ग्रंथों दिए गए संदेश का है। जिस के संरक्षण के लिए सभी संतो को संकल्प लेकर उसके प्रचार-प्रसार के लिए कार्य किए जाने की आवश्यकता है यह विचार भगवान गिरी आश्रम के संचालक बाबाा भूपेंद्र गिरी ने मायाकुंड स्थित ब्रह्मलीन भगवान गिरी महाराज के 35 वेें निर्वाण उत्सव के दौरान संत सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित लोगोंं को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे पर्व पर गो-गंगा- गायत्री का प्रचार प्रसार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि वर्तमान में गो गंगा गायत्री दोनों ही संकट के दौर से गुजर रही है आज गंगा पर बन रहे बांधों के कारण गंगा का अस्तित्व खतरे में पड़़ गया है ,वही जगह जगह खुले बूचड़खाना में गोवंश खुलेआम काटा जा रहा है जिससे गोवंश भी नहीं बच पा रहा है। जिसके कारण कभी भारत में दूध की नदियां बहाए जाने का किया जाने वाला उदाहरण भी समाप्त हो रहा है। तो वही भारत मेंं आजादी के बाद दी जा रही, बच्चों को मैकालेे शिक्षा पद्धति के चलते गायत्री भी संकट में पड़ गई है इससे अनजान बच्चे अपने वेद पुराण के अतिरिक्त गायत्री जैसे ग्रंथों से विमुख हो रहे हैं इन तीनों को बचाया जाना संतों का परम कर्तव्य है।और वह इस महाकुंभ के दौरान तीनों को बचाए जाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर देश दुनिया में प्रचार प्रसार करें।

आश्रम के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि भगवान गिरी महाराज के 35 वें निर्वाण उत्सव के दौरान बाबा भूपेंद्र गिरी महाराज की अध्यक्षता में रामायण पाठ प्रारंभ भी किया गया । जिस का समापन भी आज किया गया है। आश्रम में संतों के सम्मेलन के दौरान षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी ,उत्तराखंड के महामंत्री कपिल मुनि, राजेंद्र दास, मंहत इंद्र गिरी, परमोद गिरी , अजय गिरी महाराज, जतिन विरमानी, गोपाल विरमानी, मनोहर ग्रोवर, सहित काफी संख्या में संत उपस्थित थे।

 

संघ के कार्यकत्ताओं ने महाकुंभ हरिद्वार 2021 में यातायात में व्यवस्था में सहयोग के लिए महाकुंभ सेवा का लिया संकल्प



संघ के कार्यकत्ताओं ने महाकुंभ हरिद्वार 2021 में यातायात में व्यवस्था में सहयोग के लिए महाकुंभ सेवा का लिया संकल्प

ऋषिकेश, 06 अप्रैल।आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महाकुंभ हरिद्वार 2021 में यातायात में व्यवस्था में सहयोग के लिए महाकुंभ सेवा संकल्प कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख नरेश ने सभी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि संघ के मूल में सेवा भाव प्रमुख हैं। सम या विषम परिस्थितियों मे स्वयं सेवक सेवा हेतु सदैव तत्पर रहता है। वर्तमान महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु, संत समाज की सेवा करने के भाव से प्रशासन का सहयोग करते हुए यातायात व्यवस्था संभालने हेतू स्वयंसेवक हरिद्वार में सेवा करने को तैयार है। जो कि 7 _8 दिन तक पूर्ण कालिक सेवा देंगे। हरिद्वार स्थित महाकुंभ मेले में पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के नियमो का पालन करते हुए सभी से पालन भी करवाएंगे। साथ ही स्वच्छ कुम्भ, दिव्य कुम्भ, स्वस्थ कुम्भ व व्यवस्थित कुम्भ बनाने में मन, वचन कर्म से निस्वार्थ भाव से योगदान देंगे।
कार्यक्रम में आए वेद निकेतन के महामंडलेश्वर स्वामी विजयानंद महाराज ने कहा कि सेवा निष्काम भाव से व समर्पण के साथ की जाती हैं। स्वयंसेवक अपनी मुस्कान के साथ सभी आगंतुकों को पुरा सहयोग करेंगे तथा , मै, की भावना से दूर रहेंगे, जिससे देश व समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डी. सी, बौंठियाल ने कहा कि जब वर्दी पहन ली जाती है तब व्यक्ति विशेष की पहचान नहि होती फिर समूह या संस्था का संपूर्ण अस्तित्व के सकारात्मक पक्ष हेतू कार्य किया जाता है। जिस कार्य हेतु स्वयंसेवक विश्व में आपनी पहचान व सेवा भाव के लिए सदैव जाना जाता रहा है।
कार्यक्रम में ऋषिकेश जिला संघ चालक सुदामा सिंघल जी ने कहा कि देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें, के भाव से संकल्प बद्ध होकर इस ऐतिहासिक अवसर पर सेवा का परम उदाहरण प्रस्तुत करने का सुअवसर प्राप्त हूवा है संघ के सभी स्वयंसेवक सेवा हेतु सक्षम है और अपने सभी उद्देश्यों में सदैव खरा उतरते हैं।

कार्यक्रम में जिला शारीरिक प्रमुख दिनेश, चंद्रमणि, अमरीश, श्यामविहारी, लक्ष्मी बहुगुणा, सचिन, हरीश, हरिओम, राजेश, गोपाल, राजेंद्र रैना, विपिन सकलानी, गजेंद्र, दयाशंकर, साहित सभी नगर व खण्ड के कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पहुंचे ऋषिकेश स्थित नरेंद्र मोदी के गुरु आश्रम



मुख्यमंत्री पहुंचे ऋषिकेश स्थित नरेंद्र मोदी के गुरु आश्रम

ऋषिकेश 6 अप्रैल। राज्य सभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी से पारिवारिक मुलाकात के पश्चात  वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीी के गुरु आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद की मूर्ति पर अपनेेेेे श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात   उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती से मुलाकात की गुरु महाराज ने उनका फूल माला और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आश्रम के संतो द्वारा मंत्रोच्चारण भी किया गय। इस अवसर पर आश्रम के अन्य संतों के अलावा भाजपा नेता गोविंद अग्रवाल सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व राज्यसभा सांसद के आवास पर पहुंचकर उनकी पूछी कुशलक्षेम



ऋषिकेश,0 6 अप्रैल । प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी के ऋषिकेश स्थित गंगानगर में आवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के साथ उनकी कुशलक्षेम जानी ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शाम 8.30 बजे पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी के आवास पर पहुंचे और उन्होंने लगभग आधा घंटा उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किए जाने के साथ कुशल क्षेम पूछी और पारिवारिक चर्चा भी की ।जिसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीी के गुरु आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी  सुद्धा नंद सरस्वती से मुलाकात की

हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रो में लगी आग, बम बिस्फोट व गैस रिसाव की घटनाओं को कुम्भ मेला पुलिस ने किया काबू



हरिद्वार 06 अप्रैल।  कुम्भ   मेला पुलिस द्वारा नवस्थापित पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम ने बाखूबी अपने काम को अंजाम देना शुरू कर दिया गया है। इसकी एक बानगी आज हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुई मॉक ड्रिल के दौरान दिखाई दी।

मॉक ड्रिल के बाद मेजर जनरल श्री वी के दत्ता, निदेशक NDMA ने मेला नियंत्रण भवन के सभागार में ली गई डि-ब्रीफिंग के दौरान पुलिस हेल्पलाइन, पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम द्वारा सम्पूर्ण मॉक ड्रिल के दौरान की गई कार्यवाही और समय पर उचित प्रकार से दी गई प्रतिक्रिया की सराहना की।

दरअसल आज हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रो में आग लगना, बम बिस्फोट, गैस रिसाव जैसी संभावित घटनाओं की बनावटी परिस्थितियों को निर्मित करते हुए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान आज कुम्भ मेला हेल्पलाइन नम्बर 1902 और कुम्भ मेला कंट्रोल रूम पर बैरागी क्षेत्र में समय 0911 बजे पर सिलेण्डर से आग लगने, समय 0915 बजे मीडिया सेण्टर पर आग लगने और समय: 0940 बजे बैरागी क्षेत्र में ही दो टेण्टों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तुरंत ही नजदीकी फायर स्टेशन से फायर टेण्डर, पुलिस बल और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर समय रहते काबू पाया गया। इन घटनाओं में काल्पनिक रूप घायल हुये लोगों में से कुछ को मौके पर ही मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया और बाकियों को समय से अस्पताल पहुंचाया गया।

इसी दौरान दूसरी जगह हुई माॅक ड्रिल के दौरान मेला नियंत्रण भवन के निकट शौल क्षेत्र में 09 बजकर 24 मिनट पर बम बिस्फोट की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही तत्काल बीडीएस टीम साॅल क्षेत्र पहुंची, पीछे-पीछे ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी साॅल क्षेत्र में पहुंच गयी। इस संयुक्त टीम ने तुरन्त कार्रवाई कर पूरे क्षेत्र को कोर्डन ऑफ करते हुए सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया और बम बिस्फोट में काल्पनिक रूप से घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया।

मॉक ड्रिल के अंतिम चरण में शौल क्षेत्र से गैस रिसाव की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर NDRF, SDRF, मेडिकल टीम एवं सम्बंधित सेक्टर का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुये गैस रिसाव पर काबू पाया और घटना में घायल एक व्यक्ति को तुरन्त ही प्राथमिक उपचार दिया। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम ने मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।

आज सुबह हुई मॉक ड्रिल के दौरान प्राप्त हुए परिणामों की समीक्षा करने के लिए मेला नियंत्रण भवन के सभागार में मेजर जनरल श्री वी के दत्ता, निदेशक NDMA ने एक डि-ब्रीफिंग का सेशन रखा गया। इस डि-ब्रीफिंग सेशन में मॉक ड्रिल के दौरान सम्मिलित सभी विभागों के द्वारा की गई कार्यवाहियों का विश्लेषण करते हुए अच्छा काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया गया और साथ ही साथ विभागवार आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

इस डि-ब्रीफिंग के दौरान कुम्भ मेला पुलिस के नवनिर्मित पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम, हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम की भूमिका की विशेष रूप से सराहना की गई, जिसका कारण त्वरित और सटीक कार्यवाही रहा। दरअसल मॉक ड्रिल प्रारम्भ होते ही मौके से सूचना मेला हेल्पलाइन नम्बर 1902 को मिली, हेल्पलाइन के द्वारा ये सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत स्टाफ द्वारा पीड़ित/कॉलर से बात कर उसे धेर्य बनाये रखने को कहते हुए तुरंत पुलिस और मेडिकल सहायता भेजने का आश्वासन पीड़ित को दिया गया।

इसके बाद कंट्रोल रूम के द्वारा सभी सम्बंधित विभागों को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित करते हुए कॉलबैक करके पीड़ित/कॉलर को बताया गया कि घटना स्थल पर पुलिस बल, मेडिकल स्टाफ और अन्य सहायता भिजवा दी गई है आप बिलकुल भी न घबराएं, सहायता तत्काल आप तक पहुंच रही है।

इसके बाद कंट्रोल रूम के द्वारा घटनास्थल पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारीगण से लगातार घटनास्थल की वस्तुस्तिथि की जानकारी करते हुए आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बंधित विभाग/अधिकारियों को सूचित किया जाता रहा।

इसके अलावा मेला कंट्रोल रूम के CCTV कैमरों के माध्यम से मीडिया सेंटर में आग की घटना को कंट्रोल करने के लिए फायर स्टेशन द्वारा कितनी ततपरता से रेस्पॉन्स किया गया और शौल क्षेत्र में बम विस्फोट की सूचना पर बम डिस्पोजल टीम द्वारा कितनी तेजी से अपनी कार्यवाही की गई को भी लगातार मोनिटरिंग किया जाता रहा और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा।
इस डि-ब्रीफिंग सेशन के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, एन0डी0एम0ए0 के वरिष्ठ सलाहकार, एसपी जीआरपी श्री मंजू नाथ टी सी, एनडीआरएफ मेजर राजेंद्र कुमार, अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे

न्यायालय ने दिव्यांग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को सुनाई 5 साल की सजा



अल्मोड़ा, 06 अप्रैल । अपर सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार पांडे की अदालत ने दिव्यांग के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के चलते लैंगिक अपराध के मामले में अभियुक्त को 5 वर्ष का कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड अदा न करने पर अभियुक्त को 6 माह का अतिरिक्त् साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी।

अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने पैरवी की।उन्होंने न्यायालय को बताया कि 10 जून 2019 को घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर गौशाला है। जिसमें पीड़िता की दादी और पीड़िता रहती है। रात्रि के करीब 8.30 बजे दादी चिल्लाते हुए आई और कहने लगी की पीड़िता को गुलदार उठा ले गया है।
जिसके बाद परिजनों ने ढूंढ खोज शुरू कर दी। इतने में परिजनों ने पास ही गौशाला के पास अभियुक्त बीरबल पुत्र स्व. कमल सिंह, निवासी ग्राम ताल पोस्ट व तहसील चौखुटिया, हाल निवासी मल्ली मिरई द्वाराहाट, अल्मोड़ा को पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस बुलाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
पीड़िता के परिजनों द्वारा प्रथम रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना अधिकारी की ओर से विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। पीड़िता के मानसिक रूप से कमजोर और चलने फिरने और बोलने में असमर्थ है। विकलांगता का फायदा उठाकर अभियुक्त ने जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया, अभियोजन पक्ष की ओर से अधिवक्ता ने 14 गवाह प्रस्तुत किए। पत्रावली में मौजूद दस्तावेजों का परिशीलन कर न्यायालय ने यह सजा सुनाई।
अभियुक्त को 5 वर्ष का कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड अदा न करने पर अभियुक्त को 6 माह का अतिरिक्त् साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी।

अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने पैरवी की।
उन्होंने न्यायालय को बताया कि 10 जून 2019 को घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर गौशाला है। जिसमें पीड़िता की दादी और पीड़िता रहती है। रात्रि के करीब 8.30 बजे दादी चिल्लाते हुए आई और कहने लगी की पीड़िता को गुलदार उठा ले गया है।
जिसके बाद परिजनों ने ढूंढ खोज शुरू कर दी। इतने में परिजनों ने पास ही गौशाला के पास अभियुक्त बीरबल पुत्र स्व. कमल सिंह, निवासी ग्राम ताल पोस्ट व तहसील चौखुटिया, हाल निवासी मल्ली मिरई द्वाराहाट, अल्मोड़ा को पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस बुलाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
पीड़िता के परिजनों द्वारा प्रथम रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना अधिकारी की ओर से विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। पीड़िता के मानसिक रूप से कमजोर और चलने फिरने और बोलने में असमर्थ है। विकलांगता का फायदा उठाकर अभियुक्त ने जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया, अभियोजन पक्ष की ओर से अधिवक्ता ने 14 गवाह प्रस्तुत किए। पत्रावली में मौजूद दस्तावेजों का परिशीलन कर न्यायालय ने यह सजा सुनाई

ऋषिकेश(श्यामपुर )में क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका



ऋषिकेश 6 अप्रैल।आज श्यामपुर ब्लॉक मे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक के कार्य से नाखुश होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय विधायक का व राज्य सरकार का पुतला दहन किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य  जयेंद्र रमोला ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार जहां करोना के नाम पर लोगों को डर दिखा रही है वही सरकार में बैठे हुए क्षेत्रीय विधायक अपनी नाकामियों का जश्न मनाने के लिए झूठ भीड़ जुटा रहे हैं ।

जहां एक और ऋषिकेश के तमाम विकास कार्य रुके पड़े हैं जिसमें क्षेत्रीय विधायक के द्वारा अपने चुनावी वादों में ट्रेचिंग ग्राउंड नया डिग्री कॉलेज संजय झील आदि महत्वपूर्ण योजनाओं के नाम पर वोट बटोरते रहे हैं ,परंतु उनके कार्यकाल के14 साल बीतने के बाद भी इन तमाम सभी कार्य कि अभी तक एक ईंट भी नहीं रखी जा सकी है।

जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने यह भी कहा कि सरकार हर स्तर पर नाकाम रही है चाहे रोजगार का मुद्दा हो महंगाई का मुद्दा हो और क्षेत्र विधायक केवल झूठ का पुलिंदा बांधकर अपने 14 साल की नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के जश्न का आयोजन कर रहे हैं जिसे जनता अब  बखूभी  जान गई है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, डॉक्टर केएस राणा ,विजय पाल रावत, राजपाल खरोला, जय सिंह रावत,अंसुल त्यागी, गोकुल रमोला सीमा त्यागी ,सुनीता शर्मा, सुनीता रावत, प्रदीप चंद्र ,सुभाष रावत आदि कांग्रेसी गण मौजूद थे

जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है- तीरथ सिंह रावत



ऋषिकेश, 06 अप्रैल । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। जोकि गांव के अंतिम कोने में रहने वाले लोगों के विकास के लिए कटिबद्ध है। यह विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस एवं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रेम चंद अग्रवाल के सफलतम 4 साल पूर्ण होने पर रायवाला के पाम्स रिसोर्ट में कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यतिथि अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा इससे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पहाड़ पारंपरिक वेशभूषा में पुष्पा वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर जोनसार से पहुँचे कलाकारों ने ढोल नगाड़ों के संग मुख्यमंत्री का स्वागत किया।  कार्यक्रम में पहुँचने से पूर्व मुख्यातिथियों को कार्यकर्ताओं के द्वारा बाइक रैली से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को भराड़ीसेंण विधानसभा भवन का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वहीं सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित महानुभावों ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रेम चंद्र अग्रवाल के चार साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 04 साल से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल का  नेतृत्व राज्य को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
समाज के हर वर्ग को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए अनेक प्रयास किए गए हैं।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं माँगो को लेकर माँग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिये गए माँग पत्र में सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शीघ्र अतिशीघ्र गति से कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है भारत विश्व गुरु की राह पर अग्रसर है उन्होंने कहा है कि देश के आज अनेक राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और प्रत्येक प्रांत की सरकार का उद्देश्य देश को विश्व गुरु पद पर आसीन करना है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनउपयोगी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना चाहिए ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा है कि कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र अरविंद चौधरी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रागड, पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवार, सुंदरी कंडवाल, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष समा पवार, उषा जोशी, शारदा सिंह, सतपाल सैनी, रजनी बिष्ट, सुंदरी कंडवाल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, प्रिंस रावत, राजेश विजय जुगलान, कमल कुमार, लक्ष्मी गुरुग, अभिनव वशिष्ट, अरुण वशिष्ठ, आशीष वशिष्ठ रवि शर्मा पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, चेतन चौहान, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद जयेस राणा, पार्षद अनीता प्रधान, सुभाष बाल्मीकि, रविंद्र राणा पार्षद, विरेंद्र रमोला, सोनू प्रभाकर, राजेश, दिवाकर, आदि   लोग उपस्थित थे ।