ऋषिकेश स्थित नशा मुक्ति केंद्र में हुए रेप को लेकर महिला आयोग अध्यक्षा हुई सख्त, नशा मुक्ति केंद्र का करेंगी निरीक्षण, साथ ही सड़क पर जन्मे बच्चे का निधन” वाले मामले पर भी लिया स्वतः संज्ञान, दोनों मामलों को लेकर दिए कड़े निर्देश



ऋषिकेश 1 अगस्त। आवास विकास कॉलोनी में चल रहे हेवेन्स फ़ॉर एंजेल्स नशा मुक्ति केंद्र के मालिक व उसकी मित्र द्वारा में रुड़की की महिला से रेप के मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष  कुसुम कण्डवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए DIG पी रेणुका ओर SHO ऋषिकेश से वार्ता की।

SHO ऋषिकेश ने बताया की मामला डेढ़ माह पहले का है। जिस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। आयोग की अध्यक्षा ने आदेश दिए है कि वह गंभीरता से इस मामले में कार्यवाही करें। अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने बताया कि वह आज स्वयं उस नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करने जा रही है।

इसके अलावा “हल्द्वानी के भुजियाघाट में सड़क पर जन्मे बच्चे का निधन” वाले मामले पर भी महिला आयोग की अध्यक्ष  कुसुम कंडवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए डीएम नैनीताल  धीरज गर्ब्याल को पत्र भेजा की और मामले की जांच के आदेश दिए। कुसुम कंडवाल ने पत्र में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को ऐसी लापरवाही करने पर जांच की जाए कि 2 दिन के नवजात को किस कारण से बिना पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के डिस्चार्ज किया गया।

जबकि वह जानते भी थे कि उस नवजात का जन्म सुविधाओं के अभाव में सड़क किनारे हुआ है। आयोग अध्यक्ष महोदया ने डीएम को निर्देशित किया कि मामले में क्या कार्यवाही हुई आयोग को अवगत कराये। और पीड़ित माँ के स्वास्थ्य के लिए पूर्ण सुविधायें दिलाने को निर्देश भी दिए गए।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक आने वाले यात्रियों का पूरा डाटा रखने के दिए निर्देश



ऋषिकेश, 30 जुलाई ‌‌।पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के साथ होटल एसोसिएशन ऋषिकेश की एक बैठक कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न समस्यायों के निराकरण के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

शनिवार कोऋषिकेश में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए सभी यात्रियों का डाटा अपने पास कलेक्ट किए जाने के लिए निर्देशित किया। शनिवार को कोतवाली में आयोजित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की गोष्ठी के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी गोष्ठी में समस्याओं एवं सुझाव की जानकारी लेकर सभी को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

सभी होटल में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए, होटल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी ली जाएगी, होटल पार्किंग की व्यवस्था कर पार्किंग में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, सभी होटलों में सुरक्षा व्यवस्था उपकरण लगाए जाएं,रजिस्टर में प्रत्येक व्यक्ति की प्रविष्टि पूर्ण रूप से अंकित हो, किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति परिस्थिति की जानकारी पुलिस ‌‌‌को‌दी जाए, इस दौरानकोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए कोतवाली परिसर में आमंत्रित किया।

जहां एसोसिएशन ने कांवड़ मेले के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस रवि सैनी को बधाई दी एवं शहरी क्षेत्र के होटलों की समस्यायों से अवगत कराया पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल ने कहा हमें वीरभद्र रोड के कुछ होटलों की शिकायते प्राप्त हो रही है कि वहां मद्य निषेध क्षेत्र होने तथा बिना बार का लाईसेंस प्राप्त किए रेस्टोरेंट में शराब पीने दी जा रही है, उन्होंने प्रत्येक होटल में रिसेप्शन पर पार्किंग में सी सी सी टीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही साथ ही ठहरने वाले लोगों से परिचित पत्र लेने उनका फोन नंबर लेने तथा उपरोक्त नम्बर पर मिस कॉल कर सन्तुष्टि करने पर जोर दिया एसोसिएशन ने ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया कि कुछ लोग जो एजेंट हैै, वह अलग अलग होटल के बाहर से पर्यटकों को गुमराह कर दूसरे होटल में ले जाते है जहां वह अपना कमीशन लेते हैं साथ ही श्यामपुर बाईपास पर पुलिस चौकी के बाहर गलत दिशा के सूचना पट की जानकारी से भी उन्हें अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने नया बोर्ड बनने के लिए एसोसिएशन से आग्रह किया जिसे बनाने की जिम्मेदारी अध्यक्ष श्री मदन गोपाल नागपाल ने ली।

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल, अंशुल अरोड़ा,अमर बेलवाल, राजीव शर्मा, कुशाग्र तनेजा, अमित उप्पल, संजय अग्रवाल, सचिन सिंह, प्रदीप झा, रवि कांत सिंह, नीतेश बिष्ट, मुकेश रमोला, अनुपम गुप्ता, दीपक,हयात सिंह, विजय,वीर सिंह आदि ने भाग लिया।

बच्चों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा जरूरी – अवादा फाउंडेशन ने नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शुरु किया अभियान



ऋषिकेश: 30 जुलाई। अवादा फाउंडेशन ने छात्रों के लिए नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उत्कृष्ट शिक्षा अभियान की पहल शुरू की है। संस्था से जुड़े विशेषज्ञ छात्र छात्राओं को अध्ययन की क्षमता में वृद्धि के साथ जीवन में सफलता के उपाय व्याख्यान के माध्यम से बता रहे हैं।
श्री भरत मंदिर इंटर कालेज और एनडीएस पब्लिक स्कूल में अवादा फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर डा. अरुण भारद्वाज ने बताया कि असफलता सफलता का विलोम नहीं बल्कि सफलता की पहली सीढ़ी है। छात्रों से अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वह हिंदी माध्यम के छात्र रहे हैं और एक बार हम अंग्रेजी ना बोल पाने की वजह से वह तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ भोजन नहीं पाए थे। उसी दिन उन्होंने यह दृढ़ निश्चय कर लिया था कि जिस भाषा को न जानने के कारण उन्हें पिछड़ना पड़ा हो वह उसे अपनी जीविका का माध्यम बनाएंगे।

कार्यक्रम से प्रभावित होकर हाई स्कूल की छात्रा अंजलि जयसवाल ने प्रश्नोत्तर काल के समय अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह हिंदी मीडियम की छात्रा है। अंग्रेजी माध्यम के बच्चों से वह कम प्रतिभाशाली है। किंतु अब वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित हुई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी एवं उत्तराखंड प्रभारी ऋतु पटवारी से इस तरह के कार्यक्रमों को और विस्तार देने का आग्रह किया। एनडीएस पब्लिक स्कूल श्यामपुर में आयोजित कार्यक्रम में डा. अरुण भारद्वाज ने डिजिटल प्रोजेक्शन एवं प्रेरणात्मक संस्मरण के जरिए छात्रों को चैंपियन बनने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा होती है। अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पर्वतारोही के समान निरंतर प्रयास जारी रखना चाहिए। विद्यालय की छात्रा प्रेरणा चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में वह कांस्य पदक जीत चुकी है। अब वह स्वर्ण पदक जीतकर दिखाएगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिथा कृष्णमूर्ति को कहा कि इस तरह का कार्यक्रम वह शिक्षकों के लिए भी आयोजित करेंगी। कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी डा. छवि अंकिता भी मौजूद रही।

लायंस क्लब रॉयल ऋषिकेश के अधिष्ठापन समारोह में अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल व उनकी टीम ने शपथ लेकर विधिवत रूप से सम्भाला चार्ज



ऋषिकेश 29 जुलाई।  — लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अधिष्ठान समारोह में क्लब अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल व उनकी टीम ने लायनवाद की परंपरा को सदैव जारी रखने की शपथ ली। देहरादून रोड स्थित होटल अमारिस में आयोजित प्रतिष्ठान समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321–C–1 पीएमजेएफ लायन रजनीश गोयल की मौजूदगी में इंस्टॉलेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

एमजेएफ लायन पंकज बिजलवान ने बताया कि लायन अंकुर अग्रवाल के साथ उनकी टीम में सचिव लायन प्रशांत जगदामिनी एवं कोषाध्यक्ष लायन प्रतिक कालिया सह कोषाध्यक लायन सागर ग्रोवर ने भी अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

उनकी टीम में फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन पुनीत गुप्ता एवं सेकंड वाइस प्रेसिडेंट लायन मयंक गुप्ता ने भी अपना चार्ज संभाला।
एमजेएफ लियो लायन गौरव गर्ग ने कार्यक्रम में मौजूद लियो क्लब रॉयल की अध्यक्ष पलक बल्ला एवं उनकी टीम को लायन वाद की परंपरा की शपथ दिलाई ।
उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल शहर के एक विशेष तबके के उत्थान और उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम करता रहता है जिसमें कई बच्चों के स्कूल की स्कूल फीस, निर्धन कन्या के विवाह में समान, कुष्ठ आश्रम में राशन सामग्री, गोसेवा, ऐसे कई कार्य है जो निरंतर क्लब द्वारा साल भर किए जाते हैं पूर्व अध्यक्ष लॉयन हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष क्लब द्वारा 576 छोटे-बड़े कार्यक्रम किए गए जो अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है उन्होंने लॉयन अंकुर अग्रवाल को इस वर्ष इस से भी कई गुना अधिक कार्य करने की प्रेरणा दी।

डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन धीरज मखीजा, रीजनल चेयर पर्सन अभिनव गोयल एवं जॉन चेयर पर्सन लायन अतुल जैन ने पूर्व अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा एवं उनकी टीम की सराहना की एवं नए अध्यक्ष लायन अंकुर अग्रवाल एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर पी एम जे एफ लायन विनय मित्तल पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन, पीएमजेएफ लायन ए के मित्तल एवं एमजेएफ लॉयन विनोद शर्मा ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल उत्तराखंड का सबसे ज्यादा एक्टिविटी करने वाला क्लब है। आगे भी क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने की अपेक्षा करते हैं।
कार्यक्रम में इस्पेक्टर ऋषिकेश निरीक्षक  रवि सैनी  को कावड़ यात्रा के सफल आयोजन एवं समापन के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर रवि सैनी  ने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की तारीफ करते हुए कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल जिस तरह से समाज हित के कार्य कर रहा है वह काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम संचालक लायन पंकज चंदानी, लायन सुशील छाबड़ा एवं लायन आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया समारोह में सभी लायन साथियों के साथ साथ लॉयन लेडी एवं लॉयन किड्स का भी साथ रहा।
इस कार्यक्रम में अजय गर्ग , संदीप गुप्ता, संजय व्यास ,दिनेश कोठारी , विशाल बिंदाल, गोपाल नारंग, एवं रोटरी क्लब रॉयल से संकेत गोयल एवं उनकी टीम एवं रोटरी क्लब सेंट्रल से भी कई सदस्य मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नार्को कॉर्डिनेशन (NCORD)की ली बैठक, 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त के लिए मिशन मोड में कार्य करने के दिए निर्देश



ऋषिकेश /देहरादून 29 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में नार्को कॉर्डिनेशन (NCORD) की बैठक में वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को नशामुक्त करने के लिए हमें जहाँ एक ओर ड्रग्स सप्लायर्स पर कड़ा प्रहार करना है, वहीं दूसरी ओर बच्चों और युवाओं को ड्रग्स की चपेट में आने से बचाना है। ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस, आबकारी व ड्रग्स कंट्रोलर मिलकर काम करें। ड्रग्स लेने वाले बच्चों और युवाओं की सही तरीके से काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कॉलेजों में एडमिशन के समय विशेष काउंसिल की जाए। ड्रग्स लेते हुए पकड़े जाने वाले बच्चों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव न करके उनके पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि कॉलेजों में पेरेन्ट्स टीचर्स मीटिंग नियमित रूप से की जाएं। समाज कल्याण व अन्य विभाग युवाओं की जागरूकता पर फोकस करें। इसके लिये सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए। निजी नशामुक्ति केंद्रों के लिए सख्त गाइडलाइन बनाकर उस पर फॉलोअप किया जाए।

कावड़ मेला 2022 के सकुशल संपन्न होने पर पुलिस अधिकारियों ने गंगा आरती कर ऋषिकेश के 12 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित -कांवड़ यात्रा पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी -वी मुरुगेशन



ऋषिकेश, 27 जुलाई ।कावड़ मेला 2022 के सकुशल संपन्न होने पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वीं मुरुगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून,टिहरी गढ़वाल,पौड़ी गढ़वाल व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीयों ने‌ त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में माँ गंगा की आरती, करने के उपरांत कावड़ मेला में अच्छी ड्यूटी करने वाले कर्मचारीगणों को पीठ थपथपाने के बाद ‌ कांवड मेले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 12 कर्मचारियों‌ को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

मंगलवार की देर शाम ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की कावड़ यात्रा किसी चुनौती से कम नहीं थी क्योंकि यह यात्रा कोविड काल के 2 वर्ष बाद आयोजित की गई थी किसने करोड़ों की संख्या में कांवरियों ने श्रद्धा पूर्वक प्रतिभाग किया जिसमें की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया जाना भी किसी चुनौती से कम नहीं था परंतु पुलिस ने अपने साहस और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए इस यात्रा को निर्विघ्न संपन्न करने में जो सहयोग जनता के माध्यम से दिया है वह भी एक सराहनीय कार्य है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुलिस प्रशासन को भी अपनी कार्यक्षमता दिखाए जाने का मौका मिलता है और इस प्रकार के आयोजनों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए सभी का सहयोग अवश्यक है।

इस दौरान दलीप सिंह कुंवर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून , नवनीत सिंह भुल्लर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, यशवंत सिंह चौहान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, विशाखा भदाने अशोक, पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून, अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात, सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी देहरादून, एस0डी0एम0 ऋषिकेश तथा समस्त क्षेत्रधिकारीगण जनपद देहरादून, द्वारा कांवड मेला 2022 के सकुशल समापन पर त्रिवेणी घाट पर कांवड मेला डयूटी में नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ माँ गंगा की आरती कर आशीर्वाद लिया गया, तत्पश्चात ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कांवड डयूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी ,कर्मचारियों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया।

प्रीतिभोज के दौरान एडीजे ने उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियो को कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने पर उनकी सराहना करते हुए बधाई दी गई। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई। कार्यक्रम के दौरान कांवड मेले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 12 कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर प्रशस्ति पत्र पाने वाले कर्मचारी गणों मे रोमिल कोतवाली ऋषिकेश, महेश पुरी , शीशपाल,नन्द किशोर , टीपी सियानन्द , टीपी नेहा, विपिन कोठारी , विनीत , चरन, विनोद ठाकुर, पीआरडी सतनाम , पीआरडी मेहरबान कोतवाली ऋषिकेश‌ मुख्य ‌‌‌‌‌थे।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों को किया सम्मानित, राज्य के वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त तथा वार्षिकी में की अभूतपूर्व वृद्धि



ऋषिकेश देहरादून 26 जुलाई। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कारगिल में माँ भारती की रक्षा के लिये हमारे वीर जवानों ने पराक्रम की नई परिभाषा लिखी।


मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना। उत्तराखण्ड अपने 75 जाँबाज सपूतों का बलिदान कभी नहीं भुलाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक सैनिक परिवार से आता हूं और सेना के साथ मेरा आत्मीयता का रिश्ता है। अपने पिता जी से सुनी सैन्यवीरों की गाथाओं ने मुझे बचपन से ही बहुत प्रभावित किया और मेरे अंदर राष्ट्र के प्रति संपूर्ण समर्पण की भावना को जागृत किया।
कारगिल युद्ध के समय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी  प्रधानमंत्री थे। हमने युद्ध भी जीता और वैश्विक स्तर पर कूटनीति में भी जीत दर्ज की। आज प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के प्रयासों से सेना अधिक सशक्त हो रही है और उसकी यश और कीर्ति भी बढ़ रही है। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि इस समय देश #AmritMahotsav मना रहा है और इस अमृतकाल में हमारे सामने नए लक्ष्य, नए संकल्प और कई चुनौतियां हैं। हमें अपने लक्ष्यों को तय कर इनकी सिद्धि का संकल्प लेना है और इस सिद्धि के मार्ग में आने वाली चुनौतियों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य के वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त तथा वार्षिकी में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है।

परमवीर और अशोक चक्र पदक से अलंकृत सैनिक को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर ₹50-50 लाख करने को मंजूरी दी गई है। महावीर और कीर्ति चक्र विजेता को ₹35-35 लाख, वीर और शौर्य चक्र विजेता को ₹25-25 लाख और सेना गेलेन्ट्री मेडल से अलंकृत सैनिक को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर ₹15 लाख करने को मंजूरी दी गई है। उत्तराखण्ड एकमात्र राज्य है जहाँ भूतपूर्व सैनिकों में से ब्लॉक प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर उन्हें मानदेय दिया जा रहा है। इनका मुख्य कार्य अपने क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिकों तथा सैनिक विधवाओं से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को सुलझाना है।

अवादा फाउंडेशन युवा छात्रों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित कर उत्कृष्ट शिक्षा देगी- रीतू पटवारी ऋषिकेश के 10 विद्यालयों में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक दी जाएगी शिक्षा



ऋषिकेश 26 जुलाई । अवादा फाउंडेशन ने युवा छात्रों के लिए नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने की दृष्टि से उत्कृष्ट शिक्षा अभियान प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया है। जिसके पहले चरण में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक ऋषिकेश के 10 स्कूलों में इसका शुभारंभ किया जाएगा।

यह जानकारी मंगलवार को नवादा संस्था की सदस्य रीतू पटवारी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि उत्कृष्ट शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम तय किए गए हैं। जिसके अंतर्गत छात्रों की अध्ययन क्षमता में किस प्रकार की वृद्धि किए जाने के साथ, वह अन्य एक्टिविटीज के माध्यम से जीवन में किस प्रकार से खुश रहने के साथ अपने कार्यों में सफल हो सकते हैं को लेकर तैयार किया जाएगा ।

रीतू पटवारी का कहना था कि उनके कार्यक्रम का पूरा फोकस नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा के माध्यम से एक सशक्त सकारात्मक दृष्टिकोण एवं सीखने के माहौल का निर्माण करने ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌पर रहेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन कैसे जी सकते हैं अपने आत्मसम्मान की पहचान कर वह कैसे आत्म विश्वास अपने में ला सकते हैं, इसी के साथ एक अच्छा छात्र सफल और खुश इंसान बनने के लिए क्या-क्या कर सकता है। उसके प्रति जागरूक किया जाएगा, उनका कहना था कि उत्कृष्ट शिक्षा अभियान को विशेष रूप से छात्रों के लिए इस तरह से तैयार किया गया है, कि वह अपने अंदर छिपी क्षमता को पहचान सकें। और अपने दिमाग को संतुलित रखकर नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों के साथ सामंजस्य बिठाकर अपना श्रेष्ठ व्यक्तित्व विकसित कर सकें ।अध्यापकों के लिए भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को रचनात्मक विधियों से अध्यापन के लिए तैयार किया जाएगा। जिससे वह विद्यार्थियों के जीवन को परिवर्तित कर उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर कर सकेंगे ।

रीतू पटवारी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विख्यात मोटिवेशनल वक्ता और इंजीनियर डॉ अरुण भारद्वाज जिन्होंने अपने प्रोग्राम से हजारों जिंदगियों को परिभाषित किया है वह मार्गदर्शन करेंगे ।अवादा फाउंडेशन के संबंध में जानकारी देते हुए रीतू पटवारी ने बताया कि यह एक सामाजिक संस्था है। जो कि भारत की एक अग्रणी उर्जा उत्पाद कंपनी‌ है यह संस्था विशेष रूप से शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा स्किल डेवलपमेंट महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। जिसने कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इस दौरान संस्था की सदस्य डा छवि अंंकिता भी मौजूद थीं।

महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार से ऋषिकेश वीरभद्र मंदिर तक पैदल कावड़ यात्रा‌ की – राज्य में बालक बालिकाओं के बीच लिंगानुपात का भेद समाप्त किए जाने का लिया संकल्प हरिद्वार से ऋषिकेश तक जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत



ऋषिकेश, 26 जुलाई । सावन मास की शिवरात्रि को प्रदेश की महिला एवं सशक्तिकरण बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य ने‌‌ हरिद्वार में ‌बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत वर्ष 2025 तक उत्तराखंड में बाल लिंगानुपात को प्रति 1000 बालकों पर 1000 बालिकाएं करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ हर की पौड़ी से वीरभद्र महादेव मंदिर ऋषिकेश तक संकल्प कांवड यात्रा मुझे भी जन्म लेने दो समापन वीरभद्र महादेव मंदिर ऋषिकेश में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक किए जाने के उपरांत किया।

जहांंं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्यय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह यात्रा उत्तराखंड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बाल लिंगानुपात के प्रति जागरूक किए जाने को लेकर समर्पित है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा उत्तराखंड में देवभूमिि की तरह देवी भूमि के रूप में पहचान दिलाए जान की पहल भी है उन्होंने राज्य की जनता से अपील की हैै‌कि वह भूण हत्या करने की अपेक्षा बच्चों कोो जन्म देक जनसंखया ‌‌‌कोो नियंत्रण करने में सहयोग करेंं। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार में हर की पैड़ी प‌र मां गंगा की आराधना कर जीवनदायिनी पतित पावनी मां गंगा के निर्मल जल को लेकर यात्रा का शुभारंभ हर की पैड़ी से गंगा सभा के सहयोग से किया गया ।

हर की पैड़ी से इस यात्रा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड के सचिव हरि चंद्र सेमवाल , डिप्टी डायरेक्टर सतीश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून , अखिलेश मिश्रा ,डीपीओ निदेशालय विक्रम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिद्वार , सुलेखा सहगल, सुपरवाइजर गीता शर्मा, सुनीता जोशी, कविता जाखड़ एवं शहर परियोजना तथा डोईवाला परियोजना की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर प्रीति भंडारी,आंगनबाडी- अनुराधा, सुलोचना, पिंकी, संगीता गोयल, देहरादून से आगंबाडी इन्दू छेत्री, आशा थापा, सुधा शर्मा प्रमुख रूप से चल रहे थे। जिनका ऋषिकेश पहुंचने पर वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता पंकज शर्मा आदि ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

बिना संरक्षण पौधारोपण का उद्देश्य सफल नहीं‌ -क्यूरियाल – रोटरी क्लब रायल ने किया स्मृति वन विकसित



ऋषिकेश,22‌जुलाई‌ ।रोटरी क्लब रायल ने विकसित चंद्रभागा नदी किनारे उजाड़ वन क्षेत्र को विकसित करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते ‌अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्यूरियाल आंवले का पौधा रोपित कर अभियान की शुरुआत की।

नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश के पद पर तैनात रहते हुए नरेंद्र सिंह क्यूरियाल रियाल ने संबंधित वन क्षेत्र जो डंपिंग जोन में बदल रहे थे, उन्हें पुनर्जीवित करने के साथ उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपने पूर्वजों की स्मृति में वाटिका विकसित करने का आह्वान किया था,  जिससे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी शूरवीर सिंह पंवार की स्मृति में उनके सौजन्य संबंधित क्षेत्र को वाटिका के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था। इस दौरान यहां पर कई पौधे रोपे गए थे जो अब बड़े हो गए हैं। इस कार्य को और आगे विस्तार देते हुए जहां औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह कविरियाल ने कहा कि यदि हम 60 प्रतिशत पौधों को बचाने में सफल रहे तो यह कार्य सफल माना जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी को समय-समय पर इस क्षेत्र की देखरेख करने को कहा। भूवैज्ञानिक एसएस पंवार ने बताया कि यह भूमि पौधारोपण के लिए अत्यधिक उपयोगी है, यहां पर बृहद स्तर पर औषधीय वाटिका को विकसित किया जा सकता है।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष अध्यक्ष संकेत गोयल ने बताया कि इस क्षेत्र में तार बाड़ करने के साथ-साथ यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। भविष्य में अन्य क्षेत्र को भी रोटरी औषधीय वाटिका के रूप में विकसित करेगा।
इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र सिंह पंवार, सचिव विजय रावत,पूर्व अध्यक्ष क्लब ट्रेनर संजय सकलानी, नगर निगम के सफाई निरीक्षक डीडी सेमवाल, मिंटू चौहान, राजेन्द्र बिजल्वाण,सुरेश रतूड़ी, हैप्पी गावड़ी, कैलाश सेमवाल,प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश राणा आदि मौजूद रहे।