नगर निगम महापौर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने के मामले में हाई कोर्ट ने सरकार को दिए कड़े निर्देश, मेयर के खिलाफ 2 माह के भीतर कार्रवाई करने के दिए आदेश



21 जुलाई। नैनीताल हाई कोर्ट में चल रहे नगर निगम के महापौर गौरव गोयल के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने के मामले में हुई सुनवाई  के मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम एक्ट की संशोधित धारा 16 के अंतर्गत दो माह के भीतर कार्रवाई करें। वहीं, मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने जनहित याचिका अंतिम रूप से निस्तारित कर दी है।

बता दें कि रुड़की निवासी अमित अग्रवाल ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। उन्होंने आरोप लगाया है उन्होंने किसी भूमि की लीज बढ़ाने के एवज में 25 लाख रुपए फोन कर मांगे और उनकी आवाज को रिकॉर्ड कर लिया। बाद में उनके वॉइस सैंपल को फोरेंसिक लैब भेजा गया। फोरेंसिक की रिपोर्ट सही पाई गई।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि मेयर गोयल ने अपनी एक महिला कर्मचारी के पति को झूठे केस में फंसाया। बाद में उस पर दवाब डाला गया कि वो केस तभी वापस लेंगे, जब वो उनके साथ संबंध बनाएंगे। पुलिस ने इस केस में मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बाद में उसमें अंतिम रिपोर्ट लगा दी।

निचली अदालत ने इस रिपोर्ट को निरस्त कर दोबारा से जांच करने के आदेश दिए। याचिकाकर्ता का कहना है कि मेयर ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। जिसकी शिकायत सरकार को भी की गई, लेकिन अभी तक उनको पद से नहीं हटाया गया।

हेलंग गांव में महिलाओं से घास की गठरी छिनने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग को लेकर उक्रांद ने ऋषिकेश तहसील में किया प्रदर्शन



 

ऋषिकेश, 21 जुलाई ।उत्तराखंड क्रांति दल ने जनपद चमोली के हेलंग गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा बलपूर्वक अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए घास की गठरी छीन कर महिला का चालान कर दिए जाने के विरोध में इंद्रमणि बडोनी चौक से प्रदर्शन कर तहसील में मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

गुरुवार की दोपहर उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ,केंद्रीय प्रवक्ता शिव प्रसाद सेमवाल, जिला प्रभारी मोहन सिंह के नेतृत्व में इंद्रमणि बडोनी चौक से उक्रांद के कार्यकर्ताओं ने तहसील मैं प्रदर्शन किया ।इस दौरान तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

जिसमें कहा गया कि उत्तराखंड क्रांति दल जनपद चमोली की ग्रामीण महिलाओं के साथ घटित घटना की निंदा करता है ,उन्होंने कहा कि गांव की कुछ महिलाएं अपने पालतू जानवरों के लिए चारा काट कर जब घर ले जा रही थी ,तो उस समय पुलिस ने उनके साथ न केवल उन्हें थाने में बैठा कर रखा और उनका अपमान भी किया।उन्होंने मांग की है कि महिलाओं से गठरी छिनने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए ,और इस मामले की जांच की जाए ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 85% वन क्षेत्र है। जहां अधिकांश महिलाएं घास पत्ती काटकर पशुओं को चारा खिलाती है ,और उससे अपना जीवन यापन करती है ।लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में काला कानून लागू हो गया है। जिसके कारण महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है ।जंगलों से घास काटना महिलाओं का मूलभूत अधिकार रहा है, कभी भी इसका ग्रामीणों द्वारा व्यवसायीकरण नहीं किया गया ।लेकिन अब उनके अधिकारों पर जो अंकुश लगाया जा रहा है। यह जनहित में नहीं है ,जिसकी प्रदेश के मुख्यमंत्री को तत्काल जांच कराई जानी चाहिए।

तहसील में प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल,केंद्र पाल सिंह तोपवाल, यूकेडी के जिला प्रभारी मोहन सिंह असवाल,युद्धवीर सिंह चौहान, योगी पंवार उपाध्यक्ष डोईवाला, पूर्व संगठन मंत्री रामेश्वरी चौहान, धर्मवीर सिंह गोसाई, बाला नेगी ,सुलोचनाा रयाल, बलवीर सिंह नेगी सहित अनेकों यूकेडी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

रोटरी क्लब के अधिष्ठापन समारोह में एम्स की निदेशक मीनू सिंह ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को पदभार ग्रहण करवाया



ऋषिकेश,19 जुलाई ।रोटरी क्लब ऋषिकेश के अधिष्ठापन समारोह के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव विशाल तायल की कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि ऋषिकेश एम्स की डायरेक्टर प्रोफ़ेसर मीनू सिंह ने पदभार ग्रहण करवाते हुए उन्हें बधाई दी।

सोमवार की देर शाम रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ऋषिकेश एम्स की डायरेक्टर प्रोफ़ेसर मीनू सिंह कहा कि वह कई वर्षों से चंडीगढ़ रोटरी से जुड़ी हुई हैं ,रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने करोना काल में टेली मेडिसिन के माध्यम से लोगो को चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाई लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए रोटरी क्लब निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य से ही मानव सेवा विश्व कल्याण वह विश्व शांति में सहयोग प्रदान करना है तो उन्होंने रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष और सचिव सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सचिव विशाल तायल ने क्लब के आगामी कार्यक्रमों को जारी किया है ,उन्होंने बताया कि इस वर्ष क्लब में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ और बढ़ाएगा।

और बताया कि इस वर्ष रोटरी क्लब एक गाँव को भी गोद लेगाा।इस अवसर पर विगत सत्र के अध्यक्ष डा रवि कौशल और सचिव गोविंद अग्रवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवम सचिव विशाल तायल को कॉलर पहना कर कार्यभार सौंपा ।

कार्यक्रम का संचालन डा हरिओम प्रसाद ने किया
कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग ,इंस्टॉलेशन चेयरमैन नवनीत नागलिया को इंस्टॉलेशन, चेयरमैन नितिन गुप्ता कोषाध्यक्ष, प्रतीक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, जितेंद्र बर्थवाल ,नवीन अग्रवाल ,हिमांशु गुलाटी, डॉ, राजे नेगी, डॉ, राजेंद्र गर्ग, निखिल गोयल मनीष राजपूत हिमांशु अग्रवाल डॉक्टर हिमांशु एरन, डॉ, आर के भारद्वाज ,अजीतसिंह गोल्डी, ,बलवंत डग, मनोज वर्मा, मानव जौहर, निशांत मलिक, आवेश आडवाणी ,मेहरबान सिंह बिष्ट, डॉ, हरीश द्विवेदी ,डॉ, डीके श्रीवास्तव ,गोपाल प्रसाद ,पवन नागपाल आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश तहसील से प्राप्त कर सकते हैं ऑफलाइन प्रमाण पत्र -शैलेंद्र नेगी



ऋषिकेश ,15 जुलाई।  ऋषिकेश के उप जिला अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने कहा कि ‌लेखपाल संघ के अतिरिक्त क्षेत्रों का कार्य बहिष्कार किए जाने के कारण ऐसी स्थिति में इन क्षेत्रों में ई डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत प्रमाण पत्र बनने में कठिनाई हो रही है।

शैलेंद्र नेगी ने बताया कि जब कि कुछ युवाओं को नई कक्षा में प्रवेश तथा आर्मी में भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों की अति आवश्यकता है । लेकिन लेखपाल क्षेत्र रायवाला, रानीपोखरी और गडुल तहसील ऋषिकेश में लेखपाल पद रिक्त है । जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करनाा पड़ रहा है ।

जिसे देखते हुए‌‌ ऐसी स्थिति में समस्त इच्छुक व्यक्तियों, आवेदकों को जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है , किन्तु उनको प्रमाणपत्र जारी नही किया गया है , वह तहसील में संपर्क कर अत्यावश्यकता की दशा में प्रोविजनली ऑफलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लेखपाल कार्यरत हैं , उन सभी लेखपाल क्षेत्रों में प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही जारी किए जा रहे हैं। वहां ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

दीपिका तायल ने ली इनरव्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष के रूप में शपथ, नए सत्र का अधिष्ठापन समारोह एवं तीज महोत्सव का हुआ आयोजन 



ऋषिकेश 14 जुलाई। इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के नए सत्र का अधिष्ठापन समारोह एवं तीज महोत्सव बहुत धूमधाम के साथ देहरादून रोड स्थित एक होटल में मनाया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष  कुसुम कंडवाल  उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन गणेश वंदना एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ मुख्य अतिथि  कुसुम कंडवाल  के द्वारा दीपिका तायल एवं उनकी टीम को बधाई दी गई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के समस्याओं के प्रति एवं आवश्यकताओं के प्रति पूर्व में भी इनरव्हील क्लब काफी कार्यकर्ता रहा है महिला आयोग के अध्यक्ष होने के नाते मैं आप सभी के सहयोग से और यदि आपको मेरे सहयोग की आवश्यकता हो तो दोनों परिस्थितियों में समाज के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे ।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष  चारू कोठारी के कार्यकाल के कार्यों का विवरण पूर्व सचिव कुमारी अंजू मित्तल के द्वारा सभी सदस्यों के सामने रखा गया तत्पश्चात इस वर्ष के अध्यक्ष के रूप में  दीपिका तायल  ने अपनी टीम के साथ शपथ ग्रहण की ।

 दीपिका तायल ने अपनी इस वर्ष की टीम ,थीम वर्क वंडर और योजनाओं से सभी को अवगत कराया तथा इस वर्ष सचिव के रूप में  रितु असुजा, कोषाध्यक्ष के रूप में  स्नेह लता जैन, आईएसओ कुमारी अंजू मित्तल, वाइस प्रेसिडेंट  मनीषा गुप्ता एवं एडिटर के रूप में  मीनाक्षी मुटनेजा ने अपना कार्यभार संभाला । क्लब के सभी सदस्यों के द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ हरियाली तीज का कार्यक्रम भी मनाया गया। तीज महारानी के रूप में सुशीला राणा  एवं तीज क्वीन के रूप में कविता कोठारी  सम्मानित की गई।

अवैध शराब, जुए, स्मैक की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, उचित कार्रवाई न होने पर स्थानीय निवासियों ने 30 जुलाई को सांकेतिक धरने की दी चेतावनी, अवैध शराब माफिया और पुलिस के बीच सांठगांठ का लगाया आरोप



ऋषिकेश 14 जुलाई। ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत आने वाले श्यामपुर क्षेत्र में अवैध शराब, जुए, स्मैक की रोकथाम को लेकर श्यामपुर में एक बैठक का आयोजन कर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। 

 बैठक में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में फैल रहे अवैध शराब,जुए,स्मैक जैसी सामाजिक बुराईयों पर गहन चिन्तन किया गया, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपा गया साथ ही लिखित सूचना दी गई कि उचित कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों द्वारा 30 जुलाई को एक सांकेतिक धरना दिया जायेगा।

अग्रिम निर्णय साँकेतिक धरने के बाद लिया जाएगा। ग्रामीणों ने शराब माफिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस व प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया। श्यामपुर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है। मगर, पुलिस और प्रशासन इस दिशा में प्रभावित कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार पुलिस तथा प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। मगर, हर बार शिकायतों को दरकिनार कर दिया जाता है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शायमपुर में फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई न की गई तो ग्रामसभा उग्र आंदोलन को विवश होगी ।

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध शराब माफिया और पुलिस के बीच सांठगांठ के चलते  पुलिस प्रशासन के अधिकारी अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने से कतराते है। समय-समय पर 25-30 पवे अवैध शराब पकड़ कर खानापूर्ति पुलिस द्वारा की जाती है लेकिन क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिस कारण युवा पीढ़ी भी लगातार नशे की गिरफ्त में होती जा रही है।

ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट व पूर्व क्षे.प. सदस्य सतेन्द्र पंवार मनोज गुसाईं,धर्मपाल जेठुडी, दिनेश पवांर, अनिल रतूड़ी पवन रावत, सन्दीप गोस्वामी, अनिल पुण्डीर,आशीष राणा,विक्रम जेठूड़ी,पुरुषोत्तम रावत, धर्मपाल असवाल, प्रवेश रावत उपथित रहे। 

“आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया



ऋषिकेश, 11 जुलाई। “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड परिसर, ऋषिकेश में 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । वर्तमान में सम्पूर्ण राष्ट्र स्वतंत्रता के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मना रहा है, इसी क्रम में  राजीव विश्नोई, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक द्वारा 30 ×20 फुट के तिरंगे का 100 फुट के फ्लैग पोस्ट पर उद्घाटन किया गया ।

बताते चलें कि टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

इस कार्यक्रम के दौरान टीईएस हाई स्कूल, ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।

इस अवसर पर टीएचडीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। जिसमें जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त)  मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

जिला योजना समिति की प्रथम बैठक का हुआ आयोजन समिति के सदस्यों को आवंटित एक करोड़ की धनराशि से होगे विकास कार्य,  बैठक में वार्डों में होने वाले कार्यों के लिए पार्षदों ने रखे प्रस्ताव



ऋषिकेश 11जुलाई। – जिला योजना समिति में शामिल पार्षद विकास तेवतिया व लव कांबोज का समिति की प्रथम बैठक में बोर्ड सदस्यता द्वारा बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर दोनों सदस्यों ने कहा कि समिति के बजट से नगर निगम के विकास की नई राह खुलेगी।

सोमवार को नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में जिला योजना समिति की महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम महापौर की अध्यक्षता में समपन्न हुई जिसमें विकास कार्यों के लिए समिति के दोनों सदस्यों के स्वागत के उपरांत आयोजित बैठक में समिति को सरकार की और से आवंटित धनराशि के जरिए विकास कार्यों के लिए
तमाम पार्षदों से प्रस्ताव आंमत्रित किए गये।

महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम बोर्ड से पार्षद विकास तेवतिया व लव कांबोज समिति सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए थे। सरकार की और से दोनों सदस्यों को निगम अंतर्गत तमाम वार्डो के लिए एक करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित हुई है।

इसका उपयोग सभी वार्डो में ढाई -ढाई लाख रुपये की धनराशि से विकास के कार्यों में खर्च किया जायेगा। महापौर के अनुसार बैठक में सभी पार्षदों से प्राथमिकता के आधार पर एक एक प्रस्ताव आमंत्रित किए गये।वार्डो के सौन्दर्यीकरण व नाले निर्माण के लिए सिचाई विभाग धन निर्गत करेगा। यदि किसी पार्षद को अपने क्षेत्र में बस स्टापेज का निर्माण कराना है तो पर्यटन विभाग इसमें सहयोग करेगा।

बैठक में विपिन पंत, शिव कुमार गौतम, विजय बडोनी, सुंदरी कंडवाल, राधा रमोला, मनीष बनवाल, रीना शर्मा, जगत सिंह नेगी, सोनू प्रभाकर, लक्ष्मी रावत, मीनाक्षी बिरला, रूपा देवी, उमा बृजपाल राणा, बीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोगा, देवेंद्र प्रजापति, जयेश राणा, भगवान सिंह पवार, गौरव कौशिक, चेतन चौहान, विजय लक्ष्मी शर्मा, पुष्पा मिस्रा, राजेश दिवाकर, शकुंतला शर्मा, गौरव कौशिक, राजेश कुमार आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश के 60 वर्षीय योगेश शर्मा ने अपनी 35 साल पुरानी 98 सीसी की मोटरसाइकिल से विश्व की सबसे ऊंची नई सड़क ऊर्मिंगला पास 19024 को किया फतह, पिछले कई वर्षों से लगातार अपनी इसी बाइक से करते आ रहे हैं इस तरह की कठिन यात्रा के लक्ष्य को हासिल



ऋषिकेश 11 जुलाई। कहते हैं जब हौसला बुलंद हो तो लक्ष्य को पाने के लिए किसी तरह की उम्र और संसाधन की आवश्यकता नहीं होती। यही जज्बा लिए ऋषिकेश के 60 वर्षीय योगेश शर्मा अपनी 35 साल पुरानी 98 सीसी की मोटरसाइकिल से विश्व की सबसे ऊंची नई सड़क जो ऐवरेस्ट बैस केम्प से भी ऊंची है ऊर्मिंगला पास 19024 फिट पर पहुंचकर अपने लक्ष्य को फतह किया। 

बताते चलें योगेश शर्मा पिछले कई वर्षों से लगातार अपनी इसी मोटरसाइकिल के द्वारा लेह लद्दाख आदि स्थानों की यात्रा करते आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि वह 2018 में भी उस समय की सबसे ऊंची सड़क खारदुंगला लद्दाख भी पहुंचे थे, साथ ही  बालटाल (अमरनाथ) तक फिर लेह लद्दाख का सर्किट पूरा करते मनाली से वापस आएं थे।

यात्रा पूरी करने पर योगेश शर्मा ने बताया कि इस बार भी 26 जून को ऋषिकेश से प्रस्थान कर पहले दिन उधमपुर लगभग 600 किमी दुसरे दिन श्रीनगर 186 किमी तीसरे दिन बालटाल 93 किमी और 30 तारीख को बालटाल से अमरनाथ यात्रा उसी दिन वापसी फिर एक दिन के विश्राम के बाद लेह से लगभग 100 किमी पीछे रात्री विश्राम फिर अगले दिन लेह विश्राम कर लेह से पेंगाग झील। पेंगाग झील से मैन मिराक होते हानले तक पहुंचे जहां से विश्व की सबसे ऊंची सड़क ऊर्मिंगला पास को 35वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी 98cc की मोटर साइकिल से अकेले ही 6 जुलाई को पहूँच गए। वह वहां से वापसी हानले उपसी पांग मनाली अम्बाला होते लगातार 40 घंटे मोटरसाइकिल चला 800 किलोमीटर का सफर तय कर ऋषिकेश पहुंचे।

उन्होंने यह भी बताया कि शायद विश्व की सबसे ऊंची सड़क ऊर्मिंगला पास को इतनी पुरानी 98 सीसी की बाइक से अकेले ही पहुंचने का विश्व रिकॉर्ड भी हो सकता है। जिसके लिए लिम्का वर्ल्ड रिकार्ड से जानकारी ली जा रही है।  उनके द्वारा 26 जून से शुरू हुई 9 जुलाई  तक लद्दाख की इस  3500 किलोमीटर की यात्रा सर्किट के सफर को पूरा किया गया ।

ऋषिकेश महा योजना 2031 के लिए प्रस्तावित रोड मैप का प्रारूप तैयार -जल्द हटाया जाएगा सड़कों पर पसरा अतिक्रमण



ऋषिकेश, 09 जुलाई । ऋषिकेश की सड़कों पर पिछले कई दशकों से अतिक्रमण को लेकर जूझ रहे लोगों के लिए आरटीआई कार्यकर्ता सक्रिय हैं , जिस पर हाई कोर्ट भी सख्त हो गया  है। इसे देखते हुए हरिद्वार सिडकुल विकास प्राधिकरण ने नगर के लिए ऋषिकेश महा योजना 2031 के लिए प्रस्तावित रोड मैप का प्रारूप तैयार किया गया है।

जिसमें हरिद्वार रोड, रेलवे रोड, देहरादून रोड, सहित ऋषिकेश नगर के आसपास की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं हरिद्वार मसूरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से मुहर लगा‌ दी गई है ।

महायोजना के अनुसार चंद्रभागा पुल से रेलवे तिराहा तक 20 मीटर यानी 65.5 फुट,रेलवे तिराहे से कोयल घाटी तक 24.40 मीटर यानी 80 फुट,कोयल घाटी से श्यामपुर रेलवे फाटक तक 30 मीटर यानी 100 फुट,देहरादून नटराज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक 30 मीटर यानी 100 फुट,नटराज चौराहे से देहरादून रोड 60 मीटर यानी 200 फुट,अस्पताल चौक से हरिद्वार मार्ग तक 12 मीटर यानी 40 फुट, इस महा योजना में रोड को चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है।परंतु रोड चौड़ीकरण विगत कई सालों से विभिन्न समस्याओं के चलते अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाया है।

बैठक के बाद‌ अधिकारियों ने राज्य के सचिव को जो प्रस्ताव पारित किया है उसका ड्राफ्ट भेज दिया है। परंतुअभी तक उस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इस संबंध में स्थानीय व्यापारियों के साथ‌ भी कई बार अधिकारियों ने बैठक की, परंतु नतीजा शून्य रहा। यहां तक कि हरिद्वार रोड पर बाबा काली कमली, पंजाब सिंध क्षेत्र, मोटी माई,आशा माई, भगवान आश्रम, जीवनी माई जैसे कई धर्मशलायें स्थित है, भावी महायोजना की जद में है। परंतु इन लोगों से किसी प्रकार की वार्ता नहीं हो पाई है। देखें आखिर कब तक अधिकारी इस महा योजना को धरातल पर उतार कर धर्म नगरी को जाम से मुक्तिदिला पाएंगे।

जिसे लेकर विगत दिनों उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भी मिला है जिस ने मुख्यमंत्री को बतया कि उसकी महायोजना को धरातल पर उतारने से पहले एक बार फिर व्यापारियों के साथ वार्ता की जाए वही राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह ने बताया कि उपमा योजना के अंतर्गत अतिक्रमण हटाए जाने के लिए चिन्हतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है रास्ते में आने वाले पेड़ों की कटाई का कार्य चल रहा है। क अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है जिस दिन पुलिस बल उनको उपलब्ध हो जाएगा वह अतिक्रमण को हटा कर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर देंगे। छत्रपाल ने यह भी बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं।