राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से वरिष्ठ अभिकर्ता के. के. सचदेवा को चुना अध्यक्ष



ऋषिकेश, 23अप्रैल। राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से वरिष्ठ अभिकर्ता के के सचदेवा को अध्यक्ष चुना गया है।  सचदेवा वर्ष 1996 से 50 वर्षों से भी अधिक समय से डाकघर की सेवा कर रहे गिरधारी लाल ब्रेजा  के सानिध्य में अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं।

सचदेवा पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सांस्कृतिक संगठन न्यू स्टार क्लब के संस्थापक /अध्यक्ष , उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व अध्यक्ष, हनुमंतपुरम विकास मंच, गंगानगर के संस्थापक/ अध्यक्ष सहित अन्य कई सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए हैं ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के सचदेवा आजकल सोशल मीडिया में जमकर छा रहे हैं सचदेवा जो कि लंबे समय से सामाजिक संगठनों में जुड़े हुए हैं उनका कहना है मेरे साथी अभिकर्ताओ ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है मैं बिना भेदभाव के विकास कार्य और अभिकर्ता के हितों के लिए कार्य करूंगा और उन्होंने अभिकर्ताओ को एकजुट होने का आह्वान भी किया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष  सचदेवा ने सभी अभिकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी के साथ काम करेंगे उन्होंने कहा कि हमारा सबका कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक निवेशकों का धन राष्ट्रीय बचत योजनाओं में लगाकर प्रदेश व देश की सेवा कर खुशहाली लाएं उन्होंने सभी अभिकर्ताओं का धन्यवाद दिया। और शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन कर एक समारोह में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का आह्वान भी किया है ।

इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी पूर्व पोस्ट मास्टर कृष्ण कुमार सिंधी,  विमल ब्रेजा,  पूर्णिमा वर्मा,  गिरधारी लाल ब्रेजा सहित अभिकर्ता अजय गुप्ता ,अजय ब्रेजा ,हंसराज मंडोलिया, नंदकिशोर अग्रवाल ,शिवकुमार, राजेंद्र रैना, एच एम लाल ,रविंद्र प्रकाश ,परीक्षित मेहरा, रामकिशोर शर्मा ,रेखा चौहान, सरोज जोशी ,मंजू शर्मा ,पूनम गैरोला, संगीता भट्ट ,पुष्पा शर्मा, शिखा ब्रेजा, सुधा मेहरा , संगीता मल आशा ग्रोवर ,शशि मिश्रा , संगीता गुप्ता ,, रिंकी सिंह ,रमा गौतम, गोल्डी ब्रेजा रेखा गुप्ता संगीता अग्रवाल ,अनीता रैना आदि उपस्थित थे

वन विभाग ने पृथ्वी दिवस पर ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‌चलाया स्वच्छता अभियान



ऋषिकेश, 22 अप्रैल‌  ।विश्व पृथ्वी दिवस पर नरेंद्र नगर वन विभाग शिवपुरी रेंज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका मुनि की रेती स्वामीनारायण आश्रम और ‌स्वयंसेवियों ने संयुक्त रुप से ‌ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया।

नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अंतर्गत शिवपुरी रेंज के अधिकारियों ने शुक्रवार को ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तपोवन शिवपुरी आदि क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया।

जिसमें नगर पालिका मुनिकीरेती, ओमकारानन्द इस्ंटीट्यूट तथा श्री स्वामी नारायण आश्रम के सदस्य शामिल हुए । मुनिकीरेती क्षेत्र में भी स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।लगभग एक ट्रक कूड़ा नगर पालिका की गाड़ी में एकत्र किया गया तथा आस-पास के दुकानदारों को साफ-सफाई हेतु सख्त निर्देश दिए।

वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी शिवपुरी रेंज के नेतृत्व में यह स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। उन्होने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। जिस कारण ओमकारानन्द इस्ंटीट्यूट के डीन प्रमोद उनियाल, छात्र-छात्राएं, नगर पालिका मुनिकीरेती के सफाई-कर्मी तथा श्री स्वामीनारायण आश्रम के व्यवस्थापक सुनील भगत व उनके शिष्यों के सहयोग से साफ-सफाई कार्यक्रम चलाया गया।

रेंज अधिकारी जोशी ने बताया कि वन विभाग की ओर से साइन बोर्ड लगा कर तपोवन क्षेत्र में कूड़ा न डालने की की गई तथा इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रमों का आगे भी आयोजन किया जाता रहेगा।
इस कार्यक्रम में वन विभाग से डिप्टी रेंजर कमल सिंह पंवार, वन दारोगा विक्रम सिंह नेगी, विजेन्द्र सिंह चैहान नगर पालिका से पर्यावरण मित्रों ने भाग लिया।

छोटी सरकार नगर निगम ऋषिकेश महापौर ने अधिकारियों संग मिल लगाया जनता दरबार, शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित अधिकारियों ने जनता की समस्याओं का किया निस्तारण , चरणबद्ध तरीके से आगे भी जारी रहेंगे जनता दरबार कार्यक्रम



ऋषिकेश 20अप्रैल। – नगर निगम के जनता दरबार कार्यक्रम में सौ सेे ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। नगर निगम महापौर के प्रयासों से छोटी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतगर्त एक वृहद शिविर का आयोजन किया गया था जोकि विभिन्न विभागों की समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र की जनता के लिए बेहद लाभदायक साबित हुआ। मौके पर ही 105 लोगों की जन समस्याएं सामने आई जिनमें अधिकांश का निस्तारण विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही कर दिया गया।

बुधवार को पुष्कर मंदिर मार्ग पर जनता मिलन का शुभारंभ करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्ष में नगर निगम के द्वारा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के भरपूर प्रयास किए गए हैं। आपकी छोटी सरकार आपके अधिकार के लिए आपके द्वार पहुंची है। शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को सभी योजनाओं से जोड़ा जायेगा। क्षेत्रवासी शिविर में योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

इस दौरान महापौर ने शिविर में मोजूद रहे तमाम विभागों के अधिकारियों को त्वरित गति से जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं को समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। निगम की कमान संभालने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम शुुरू किया गया जिसमें कोरोनाकाल की वजह से व्यवधान डल गया था। अब चरणबद्ध तरीके से इस तरह के जनता दरबार कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को भी चाहिए कि वह सारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं और उनका लाभ भी जनता को पहुंचाएं। महापौर ने विधवाा पेंशन, राशन कार्ड, पुलिस संबंधित शिकायतें, भवन कर संबंधित शिकायतें, लाइट से संबंधित शिकायतें, ई श्रम विभाग से संबंधित शिकायतें, पानी बिल संबंधित शिकायतें, बिजली बिल संबंधित आदि विभिन्न समस्याओं को सुनने के पश्चात संबधित विभागों को 1 हफ्ते के अंदर समस्याओं के निदान के पश्चात फीडबैक देने के लिए कहा है।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र प्रजापति,नगर निगम से अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, तहसीलदार अमृता शर्मा, इंद्रेेेश बंसल (जल संस्थान), अरविंद नेगी (बिजली विभाग), डॉ विकास घडियाल (बेस हॉस्पिटल), धर्मेंद्र प्रसाद (पेयजल निगम), विजय डोबाल (खाद्य आपूर्ति विभाग) ,अरुण त्यागी (पुलिस विभाग), अनिल कुमार (उत्तराखंड परिवहन विभाग), पिंकी चंद (जल संस्थान), यतिन शाह (लेखाकार),दीपक (सिंचाई विभाग), भारती (टैक्स अधिकारी), निशांत अंसारी (टेक्स अधिकारी),विनोद पुरोहित (जे ई निगम), अभिषेक मल्होत्रा (सफ़ाई निरीक्षक) आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने आवास विकास स्थित स्कूल को स्टेशनरी एवं खिलोने का दिया तोहफा



 

 

ऋषिकेश 20 अप्रैल।  लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यो द्वारा नए शैक्षिक सेशन को ध्यान मे रखते हुए प्ले ग्रुप कक्षा के छात्रों के लिए कुछ खिलोने एवं स्टेशनरी का सामान स्कूल को दिया गया।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया की आवास विकास स्थित शिशु मंदिर स्कूल मे नये शैक्षिक वर्ष के लिए स्कूल द्वारा एक ज्ञापन प्राप्त हुआ था जिसमे उन्हें कुछ स्टेशनरी एवं कुछ खिलोनो की आवश्यकता थी, जिसे क्लब द्वारा तत्काल पूर्ण किया गया।
लायन सुशील छाबड़ा एवं लायन प्रतीक कालिया ने संयुक्त रूप से बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है। ऐसे में जब भी किसी स्कूल द्वारा क्लब को कोई जरूरत के सामान के लिए निवेदन आता है तो क्लब का पूर्ण प्रयास रहता है उस निवेदन को पूर्ण किया जाए। इसीलिए क्लब द्वारा स्टेशनरी एवं खिलौनों का सामान दिया गया।
कार्यक्रम में शिशु मंदिर स्कूल की अध्यापिका के साथ-साथ हिमांशु अरोड़ा सुशील छाबड़ा प्रतीक कालिया भी मौजूद रहे।

मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की पूरी तैयारी सुनिश्चित हो: सीएम गर्मियों मे पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए एसडीआरएफ को और मजबूत किया जाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक मे अधिकारियो को दिये निर्देश



 

ऋषिकेश 19 अप्रैल। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून से पूर्व सभी आपदा प्रबंधन की पूरी तैयारी कर लें। सभी विभाग चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें।

आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के चिन्हीकरण शीघ्र किया जाय। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित किया जाय कि आपदा में सङको के क्षतिग्रस्त होने की दशा मे आवागमन की व्यवस्था शीघ्र सुचारू हों। संचार व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आपदा के दौरान संचार व्यवस्थाएं सबसे अधिक बाधित होती हैं। संचार व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए पूरी तैयारी की जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि वर्षा के कारण शहरों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन तंत्र को और मजबूत बनाया जाय। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों से जिन परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करनी है, वह शीघ्र की जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि आपदा प्रभावितों को आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुआवजा राशि शीघ्र प्राप्त हो, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए धन का अभाव नहीं होने दिया जायेगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुर्ननिर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकताओं में रखा जाय। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जन सहयोग बहुत जरूरी है। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाय। आपदा के दौरान सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाय। राज्य में एस.डी.आर.एफ को और मजबूत करने के साथ ही संख्या बल में भी वृद्धि की जाय।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि ग्रीष्मकाल एवं मानसून अवधि में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे। पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति के बाधित होने की काफी शिकायते आ रही हैं, इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। ग्रीष्मकाल में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जाय। वनाग्नि को रोकने के लिए जनसहयोग के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाय।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून शुरू होने से पूर्व जनपद एवं तहसील स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएं। आवश्यक उपकरणों की पूर्ण व्यवस्था रखी जाय। यदि कोई भी आवश्यकता हो तो शासन को अवगत कराया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि मानसून अवधि में आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं पर्वतीय जनपदों में खाद्यान की पूर्ण व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। आपदा से जानमाल की कम से कम क्षति हो इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। मौसम विभाग द्वारा मौसम पुर्वानुमान में क्या और सुधार हो सकता है, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मौसम पूर्वानुमान पहले मिल जाने से जानमाल के नुकसान से लोगों को बचाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरकण्डा में डॉप्लर रडार को शीघ्र शुरू किया जाय एवं लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की कार्यवाही में तेजी लाई जाय।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधु, अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी,  आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, डीजीपी  अशोक कुमार, सचिव  एस. ए. मुरूगेशन,  नितेश झा,  दिलीप जावलकर,  शैलेश बगोली,  रविनाथ रमन, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गढ़वाल कमिश्नर  सुशील कुमार एवं सभी जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा पोषण अभियान में महापौर ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित, सामाजिक संगठन भी कुपोषण को दूर करने की मुहिम में करें सहयोग-महापौर



ऋषिकेश 18 अप्रैल। – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए जन जागरूकता बेहद आवश्यक है।सामाजिक संगठनों को भी अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग का हाथ आगे बड़ाना चाहिए।

उक्त विचार मंगलवार की दोपहर मेयर ने शिवाजी नगर में भाजपा महिला मोर्चा जिला देहरादून द्वारा आयोजित पोषण अभियान के दौरान आयोजित कार्यक्रम में आगंनबाडी कार्यकत्रियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फ्रंटलाइन वर्कस की तरह जरुरतमंद लोगों की मदद की वहीं अब महिलाओं के गिरते हीमोग्लोबिन एवं स्वास्थ्य स्तर की चिता करते हुए भाजपा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें कुपोषण दूर करने के लिए गर्भवती महिलाओं व कुपोषण के शिकार बच्चों को स्वास्थ्यवर्धक सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन क्षेत्रों में विशेष तौर पर अभियान चलाया जाएगा, जहां बच्चों का कुपोषण के कारण समुचित शारीरिक विकास नहीं हो पाता। इस अभियान में गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। ताकि देश में कुपोषण से हो रही समस्याओं को दूर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि अगर कुपोषण दूर होगा तभी देश रोशन होगा और इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।महापौर ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए इन सभी योजनाओं का लाभ लेकर हमें अपने देश को बचाना है और यह कार्य हम मिलकर करेंगे। क्योंकि अगर बच्चा स्वस्थ होगा तो परिवार स्वस्थ होगा और यदि परिवार स्वस्थ होगा तभी हमारा देश स्वस्थ होगा और एक अच्छे और स्वस्थ भारत की स्थापना होगी। इस दौरान सुनीता ,दीपिका,कविता ,आशा आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान हुआ।

कार्यक्रम में रोमा सहगल (महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष), ममता नेगी (जिला मंत्री), दुर्गा देवी (जिला मीडिया प्रभारी) ,पंकज शर्मा (भाजपा जिला मंत्री), प्रमिला त्रिवेदी, बिंदु गुप्ता, हेमलता चौहान, सीमा गुप्ता, संतोष पांडेय, दिनेश बिष्ट, राजीव गुप्ता, दीपक रावत , विक्रम पंवार आदि मोजूद रहे।

केंद्र और उत्तराखंड सरकार के श्रम विभाग ने प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए , ऋषिकेश में व्यापारियों ओर असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण शिविर लगाया, श्रम विभाग की योजनाओं का श्रमिकों को लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण कराया जाना आवश्यक -सुनील बड़थ्वाल



ऋषिकेश 18 अप्रैल । केंद्र और उत्तराखंड सरकार के श्रम विभाग ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन एवं एवं व्यापारियों और असंगठित ‌कामगारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन उपलब्ध करवाए जाने के लिए लगाए गए राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण कैंप में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों का पंजीकरण किये जाने के साथ उन्हें उनके पंजीकरण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाए गए।

सोमवार को देहरादून मार्ग पर स्थित श्रम विभाग द्वारा ऋषिकेश की उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे की अध्यक्षता में आयोजित पंजीकरण कार्यक्रम के दौरान 10 प्रकार की केटेगरी में आने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण किए गए , जिसमें मनरेगा, मिस्त्री का काम करने वाले, ऑटो चालक, व्यापारिक प्रतिष्ठान में काम करने वाले मजदूरों के साथ कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों का पंजीकरण किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव सुनील बड़थ्वाल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से भारत सरकार के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण मंत्रालय श्रम विभाग ने श्रमिकों को लाभान्वित किए जाने के लिए कामगारों की सेवा शर्तें और कामगारों के नियोजन को नियमित करने वाले श्रम कानूनों का पालन करते हुए देश के संगठित एवं असंगठित दोनों ही क्षेत्रों के श्रमिकों की जीवन दशा और मर्यादित जीवन के लिए उनके हितों की सुरक्षा और कल्याण के साथ सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने के लिए कार्य कर रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए श्रम मंत्रालय ने ई श्रम पोर्टल विकसित किया है। जिसके अंतर्गत असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जाएगा।

जिसमें श्रमिक का नाम, व्यवसाय, पता शैक्षिक योग्यता ,कौशल स्वरूप परिवार का विवरण आदि शामिल रहेंगे ।ताकि कामगारों को उनके विभाग द्वारा दी जा रही, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके ।यह असंगठित कामगारों का अब तक का देश का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस होगा ।

सुनील बड़थ्वाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से असंगठित कामगारों के निमित्त रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और अन्य मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को एकत्रित कर उसकी जानकारी भी श्रमिकों को दी जाएगी।

जिसके लिए कामगारों को अपना आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,बैंक खाता संख्या ,आईएफएससी उपलब्ध करवाना होगा ।
सुनील बड़थ्वाल ने यह भी बताया कि इस पंजीकरण प्रक्रिया में कोई भी वह कामगार जो असंगठित क्षेत्र में कार्य करता है। जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच है, को श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकता है ।

जिसमें प्रवासी कामगार , दैनिक कामगार, प्लेटफार्म कामगार, कृषि कामगार ,मनरेगा कामगार ,मछुआरे ,दूध बेचने वाले, आशा कार्यकर्ता, फेरी लगाने वाले ,और घरेलू कामगार के साथ रिक्शा चालक भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।

पंजीकरण कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग के केंद्रीय सचिव सुनील बड़थ्वाल ने महिलाओं द्वारा कराए गए राष्ट्रीय देश पंजीकरण के प्रमाण पत्र भी वितरित किए ।

इस अवसर पर उत्तराखंड श्रम विभाग के आयुक्त केके गुप्ता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा ,अनिल बरौनी ,कनिष्ठ लेखा अधिकारी राहिल ,राजपाल नेगी ,हरीश कोठारी, राकेश लखेडा, मदन डोभाल सहित काफी संख्या में श्रमिक भी उपस्थित थे।

खाद्य विभाग सर्तकता समिति के सदस्य द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर किया औचक निरीक्षण , अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए किया आघाह



ऋषिकेश 14 अप्रैल। खाद्य विभाग सर्तकता समिति के सदस्य और ऋषिकेश नगर निगम पार्षद विजय बडोनी द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया।

इसी कड़ी में एक ओचक निरीक्षण गीता नगर मैं मैसर्स अनिल कुमार के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर भी किया गया, जहां उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र की जनता द्वारा उन्हें सूचना मिल रही थी राशन विक्रेताओं द्वारा  दुकान का खुलने का समय  निश्चित नहीं कर रखा है जिसके कारण जनता को राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि जब उनके द्वारा राशन दुकान के स्टॉक का निरीक्षण एवं राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन का दैनिक रजिस्टर चेक किया गया जिसमें की कुछ अनियमितताएं पाई गई, जैसे कि कई जगह कार्ड धारक द्वारा राशन लेने के बाद दैनिक रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं  करवाए जाते हैं।  जबकि पूर्ति निरीक्षक द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया था जिस पर यह कहा गया था कि हर राशन विक्रेता सतर्कता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर अपनी सूचना बोर्ड पर जरूर अंकित करें और इस पर भी विक्रेता द्वारा कार्य नहीं किया गया, बाकी जो स्टॉक उनके द्वारा चेक किया गया वह सही पाया गया, तत्पश्चात उनके द्वारा APL एवम BPL कार्ड धारकों की लिस्ट भी चेक की गई जो कि सही पाई गई, एवं उन कार्ड धारकों से भी जानकारी ली गई।

विजय बडोनी द्वारा राशन कार्ड धारकों से भी दुकानों के बारे में जानकारी ली गई जिसमें  मुख्यता राशन डीलर की दुकान का खुलने और बंद होने का समय क्या रहता है एवं इनका व्यवहार आपके प्रति कैसा रहता है और आपको पूरा राशन समय से प्राप्त हो रहा है या नहीं।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी अन्य सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर भी औचक निरीक्षण किया जाएगा, क्योंकि कई कार्ड धारको की लगातार शिकायतें आ रही हैं ,  उन्होने सभी सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि कोई भी अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय चिंतन शिविर में संघ के कार्यक्रमों के क्रिन्यावयन पर हुई चर्चा – राष्ट्र के विकास में स्वयं सेवक संघ की भूमिका विषय पर संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत ने किया मार्गदर्शन



ऋषिकेश 11अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय चिंतन शिविर के छठे दिन संघ के स्वयंसेवकों के दायित्वों तथा संघ के कार्यक्रमों को बड़े फलक पर सुव्यवस्थित रूप से मूर्तरूप देने पर चर्चा की गई। शिविर में श्रीराम नवमी पर्व भी धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही भजन संध्या भी आयोजित की गई।

तीर्थनगरी ऋषिकेश के रायवाला में गंगा तट पर स्थित ओरोवैली आश्रम में चल रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय चिंतन शिविर का छठा दिन श्रीराम नवमी पर्व पर केंद्रित रहा। रविवार को चार सत्रों के आरंभ से पूर्व राम नवमी पर्व पर पूजा अर्चना तथा हवन आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। छठे दिन चिंतन शिविर के अलग-अलग सत्रों में अब तक के सत्रों में हुई चर्चाओं पर ही विचार विमर्श तथा उनके क्रियान्वयन पर चर्चा कर सुझाव लिए गए।
रविवार को मुख्य रूप से दोपहर का सत्र संघ के कार्यक्रमों के विस्तार तथा स्वयंसेवकों के कार्यों तथा उनके दायित्वों पर केंद्रित रहा। सरसंघचालक मोहन भागवत ने इस सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरस्ंघचालक डा. मोहन भागवत ने कहा कि संघ एक विचारशील संस्था है, जिसका भाजपा अथवा सरकार से कोई संबंध नहीं है। यह जरूर है कि भाजपा और सरकार में हमारी विचारधारा के लोग हैं और वह हमारी विचारधारा के मुताबिक बेहतर काम कर रहे हैं।

उन्होंने भारत के पड़ोसी देशों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि यदि हमारा नेतृत्व मजबूत नहीं होगा तो इसका असर राष्ट्र के विकास और प्रगति पर पड़ेगा। उन्होंने इस चिंतन शिविर में अब तक विभिन्न बिंदुओं पर हुए मंथन से निकले निष्कर्ष को अमलीजामा पहनाने का आह्वान किया। कहा कि संघ का उद्देश्य सदैव ही राष्ट्र का विकास सर्वोपरि रहा है और प्रत्येक स्वयंसेवक इसमें अपनी भूमिका निभाता आया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अब समाज की भी अपेक्षाएं बढ़ती जा रही हैं, इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक वर्ग तक संघ की विचारधारा को प्रमाणिकता और सही स्वरूप में पहुंचाने की जरूरत है।

चिंतन शिविर के अन्य सत्रों में संघ के कई अन्य शीर्ष नेताओं ने मार्गदर्शन किया। उन्होंने संघ के विस्तार ले रहे कार्याें और वर्गों को बड़े फलक पर धरातल पर उतारने के लिए सभी स्वयंसेवकों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। रविवार को सायंकालीन सत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में भजन और कीर्तन के नाम रहा। इस दौरान कई पदाधिकारियों ने भजन-कीर्तन की प्रस्तुतियां दी।
शिविर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, प्रांत प्रचारक युद्धवीर, सहसरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, क्षेत्र संघचालक राजन, अखिल भारतीय सह बौद्धिक शिक्षा प्रमुख सुनील भाई मेहतानेतृत्व मजबूत होगा तो तो राष्ट्र मजबूत रहेगा अखिल भारतीय निमंत्रित सदस्य रविंद्र जोशी, प्रांत कार्यवाह जयप्रकाश, प्रांत कार्यवाह के रमेश, प्रांत प्रचारक चिंतन उपाध्याय, प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर, कौशल, अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षा प्रमुख स्वांत रंजन आदि ने मार्गदर्शन दिया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के शिक्षा वर्ग में कश्मीरी पंडितों, विस्थापितों की वापसी पर केंद्रित रही चर्चा तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट रायवाला में चल रहा है संघ का अखिल भारतीय चिंतन शिविर, शिविर में शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आगामी वर्षों में संगठन की आगामी योजनाओं को संपूर्ण भारत वर्ष में विस्तृत करने पर भी हुई चर्चा



ऋषिकेश 8 अप्रैल।  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का तीर्थनगरी के रायवाला में संचालित साप्ताहिक अखिल भारतीय चिंतन शिविर के सत्र भी संघ शिक्षा वर्ग तथा कश्मीर से विस्थापित पंडितों के के पुनर्वास पर केंद्रित रहा। लगातार चल रहे सत्रों में प्रमुख रूप से सरसंघचालक डा. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तत्रेय होसबाले तथा संपर्क प्रमुख रामलाल ने पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट रायवाला में गंगा तट पर स्थित ओरोवैली आश्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 11 अप्रैल तक चलने वाले अखिल भारतीय चिंतन शिविर में प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से सायं साढ़े सात बजे तक चार सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा-परिचर्चा की जा रही है।

संघ के सभी सत्र आश्रम के बंद योग भवन में संपन्न हुए। अखिल भारतीय चिंतन शिविर के तीसरे दिन संघ के चरणबद्ध कार्यक्रम में बीते रोज संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की ओर से दिए गए शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आगामी वर्षों में संपूर्ण भारत वर्ष में संगठन को मजबूत बनाने, देश भर में संघ के लगने वाले संघ शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण, शारीरिक, बौद्धिक निर्माण में प्रशिक्षण वर्ग का पाठ्यक्रमों की रूपरेखा को और बेहतर ढंग से कार्यान्वित करने पर चर्चा की गई।

इसके अलावा डा. मोहन भागवत के कश्मीरी विस्थापितों की वापसी संबंधी बिंदुओं पर रखे गए सुझाव पर भी विचार-विमर्स जारी रहा। इसके अतिरिक्त शिविर के विभिन्न चरणों में गोपनीय चिन्तन तथा चर्चा की गई।

गुरुवार को चिंतन शिविर में प्रमुख रूप से सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसवाले, सम्पर्क प्रमुख रामलाल, क्षेत्र संघचालक वत्रिराजन, क्षेत्र संघचालक जयंतीभाई, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सहसरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अखिल भारतीय सह बौद्धिक शिक्षा प्रमुख सुनील भाई मेहता, अखिल भारतीय निमंत्रित सदस्य रविंद्र जोशी, श्याम कुमार, क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते, क्षेत्र प्रचारक रामनवमी प्रसाद, प्रांत कार्यवाह जयप्रकाश, प्रांत कार्यवाह के रमेश, प्रचारक कौशल, अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षा प्रमुख स्वांत रंजन, निलेश सहायक, अतुल जोक संगठन मंत्री, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य व्हीभागैय्या , सुरेश जोशी, सुरेश सोनी आदि ने पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।