ऋषिकेश के भूमाफिया ने वन विभाग की भूमि पर अवैध जेसीबी चलाकर किया कब्जा वन विभाग ने ऋषिकेश की एक महिला सहित 3 लोगों के विरुद्ध करवाया मुकदमा दर्ज 



 

ऋषिकेश 26 मई। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद जहां ‌प्रदेश सरकार ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए भूकानून लाने की तैयारी कर रही है वही ऋषिकेश के तीन प्रॉपर्टी डीलरों ने जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर थाना अंतर्गत एक ही रात में वन विभाग को चुनौती देते हुए वन भूमि पर रातों-रात जेसीबी मशीन से 140 मीटर सड़क बना दी।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

जिसके बाद वन विभाग ने एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया है मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्रनगर से रानीपोखरी जाने वाली सड़क पर नरेन्द्रनगर से मात्र 2 किमी आगे सड़क के नीचे किसी भू-माफिया ने क्षेत्र के ग्रामीणों से कुछ समय पूर्व ओने-पौने दामों पर मकान सहित जमीन खरीद ली।

मगर जमीन व मकान में आने जाने के लिए सड़क नहीं थी। जमीन खरीदने वाले ऋषिकेश के एक विख्यात प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी सहित तीन लोगों ने मकान व जमीन पर जाने के लिए कुमार खेड़ा-रानीपोखरी रोड़़ से वन विभाग की भूमि पर एक सप्ताह पूर्व जेसीबी मशीन चलाकर रातों-रात 140 मीटर सड़क काट दी। वन विभाग की अनुमति के बगैर इस तरह जेसीबी चलाकर सड़क बनाने की हिम्मत कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि कोई भू माफिया ही कर सकता है।

वन विभाग को जब इस बात की भनक लगी तो वन विभाग नरेंद्रनगर के वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी, वन दरोगा बुद्धि राम जोशी व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर भू माफिया के हौंसले को देखकर वह भी सकते में रह गये। क्योंकि जिस स्थान पर वन भूमि पर सड़क बनाने के काम को अंजाम दिया गया है वह स्थान रेंज कार्यालय से मात्र 4 किमी से कम की दूरी पर स्थित है।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भू माफिया के हौंसले कितने बुलंद हैं कि उसे न सरकार, न शासन और न वन विभाग का डर है। वह पहाड़़ पर जहां कहीं भी ओने पौने दामों पर जमीन खरीद रहे हैं और वहां जाने के लिए सड़क नहीं है तो वह वन भूमि पर बगैर अनुमति के बेखौफ रातों-रात जेसीबी चलाकर सड़़क बना रहें हैं। वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने इसकी लिखित नामजद तहरीर पुलिस को दी है।

 

वन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि मामले की छानबीन कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी भू माफिया वन विभाग की भूमि पर ऐसा दुस्साहस न कर सके। अब देखना यह है कि मामला ठंडे बस्ते में ही रहता है या सबके सामने आता है। इसी पर क्षेत्रीय लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।

लोगों की आवाजाही के लिए बंद किया गया, विश्व विख्यात लक्ष्मण झूला पुल सतपाल महाराज के निर्देश पर दोबारा खुला



ऋषिकेश , 18 मई‌‌ । विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल 2 वर्ष पूर्व मियाद खत्म हो जाने के बाद नए पुल के निर्माण के चलते पुल पर लोगों की ‌आवाजाही ‌बंद कर दिए जाने उपरांत स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए लोगों की मांग पर राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कुल को खोले जाने का ऐलान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण झूला का पुल देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक  और सांस्कृतिक धरोहर बन गया है जिसको देखने के लिए विश्व भर का पर्यटक ऋषिकेश का रूख करता है , लेकिन बीते 1 वर्ष से लक्ष्मण झूला पुल को पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था और निर्माणाधीन पुल बनकर तैयार नहीं हुआ है ऐसे में लक्ष्मण झूला क्षेत्र जोरदार यात्रा चलने के बाद भी उपेक्षित महसूस कर रहा था और वहां वीरानी छाई हुई थी।

लगातार स्थानीय लोगों और व्यवसायियों की मांग को देखते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पीडब्ल्यूडी को तुरंत ही लक्ष्मण झूला पुल खोलने के आदेश दिए हैं जिसके बाद से लक्ष्मण झूला पुल को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, बुधवार को ऋषिकेश पहुंचे सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए पर्यटन मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग से पुल की स्थिति की पूरी जानकारी लेकर तुरंत ही लक्ष्मण झूला पुल को खोलने के आदेश दे दिए हैं सतपाल महाराज का कहना है कि अब पर्यटक पुल पर आवाजाही कर सकेंगे जिससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा क्योंकि काफी लंबे समय से व्यापार अस्त-व्यस्त सा हो गया जिसे पटरी पर लाना जरूरी था

लक्ष्मण झूला के में पर्पल ढाबा के संचालक और समाजसेवी गोपाल भटियानी का कहना है कि हम सतपाल महाराज का आभार प्रकट करते हैं ,कि उन्होंने हमारी बातों को सुना और लक्ष्मण झूला के व्यापारियों की स्थिति को देखते हुए संबंधित विभाग को लक्ष्मण झूला पुल खोलने का आदेश दिया जिसका यहां की स्थानीय जनता सहित सभी व्यापारी वर्ग स्वागत करता है और सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करता है।

 

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा का पूरा भुगतान लेने के बावजूद भी यात्रियों को दर्शन की तिथि संबंधी व्यवस्था की जानकारी नहीं दी जा रही, कुछ ट्रेवल एजेंसियों के दलालों की भूमिका संदिग्ध दलालों को चिन्हित कर प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई: शैलेंद्र सिंह नेगी



ऋषिकेश, 16 मई। ।चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को दर्शन की तिथि नहीं मिल पा रही है। इन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के बजाय कुछ ट्रैवल एजेंसी के दलाल इन्हें गुमराह कर रहे हैं। सभी से एडवांस पूरा भुगतान ले लिया गया है। अब यही दलाल व्यवस्था से जुड़े विभागों के खिलाफ श्रद्धालुओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ जो भी हंगामा रविवार को हुआ इसके पीछे प्रशासन इन दलालों की भूमिका को संदिग्ध मान रहा है।

राजस्थान मध्य प्रदेश और अन्य प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं से जब बात की गई तो उनका कहना है कि हमारे प्रदेश के ट्रैवल एजेंट ने हमें ऋषिकेश के ट्रेवल एजेंट के हवाले कर दिया है, यहां के ट्रैवल एजेंट ने हम से चार धाम यात्रा का पूरा भुगतान ले लिया है जबकि इनकी ओर से हमें दर्शन की तिथि संबंधी व्यवस्था की जानकारी नहीं दी जा रही है इन यात्रियों का यह भी कहना था कि पूरा भुगतान करने के बाद अब हम इन ट्रैवल एजेंट के मुताबिक यात्रा करने को मजबूर है।

सोमवार को पंजीकरण कार्यालय के बाहर और उससे पूर्व रोटेशन कार्यालय के बाहर जो भी हंगामे की घटना हुई उसमें यहां सक्रिय कुछ ट्रेवल एजेंसियों के दलालों की भूमिका को प्रशासन संदिग्ध मान रहा है। प्रशासन की ओर से रविवार की शाम यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जब जांच की गई तो इनमें कुछ दलाल सक्रिय नजर आए।

उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ यात्रा पर आए हैं। लेकिन इस तरह की शिकायत मिल रही है कि कुछ ट्रैवल एजेंसी के लोग ने गुमराह कर रहे हैं। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जिनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में दुकानदारों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना 



ऋषिकेश ,07 मई ।ऋषिकेश बैराज मार्ग पर स्थित एम्स के बाहरअतिक्रमण के नाम पर स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में शंख उद्धघोष फाउंडेशन के बैनर तले उत्तराखंड नगरिय फेरी  नीति 2014‌ नियमावली का उल्लंघन करते हुए ठेली, खोखे‌ फड़ लगाने वालों‌‌ का सामान जप्त किए जाने को लेकर  एम्स के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है ।

शनिवार को एम्स के बाद दिए गए धरने के दौरान उपस्थित दुकानदारों ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से ठेली खोखे लगाकर अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं, जिससे उनके बच्चों का भरण पोषण हो रहा है ।परंतु प्रशासन ने उनकी रोजी-रोटी को अतिक्रमण के नाम पर छीन लिया है, जिससे वह बेरोजगार हो गए हैं ,उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें अपनी दुकान  लगाए जाने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नगरी व्यवसाय 2014 नियमावली के आधार पर पंजीकृत कर उन्हें नियमित किए जाने के साथ उनका  जब्त किया गया सामान वापस किए जाने की मांग को लेकर लगभग 200 ठेली दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

धरना देने वालों में  राजकुमारी शर्मा, विनोद शर्मा, कुलदीप टंडन, जसवंत सिंह रावत , विक्की वर्मा, सुरेंद्र नेगी ,मुनेश, विनीता जैन, रीता देवी ,देवेंद्र सिंह, बिना रावत, रामकमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ आयोजन, 34 छात्र छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट में चयन



ऋषिकेश 6 मई। दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, श्यामपुर में Mochiko shoes प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । जिसमें संस्थान के बीटक, पॉलिटेक्निक, ( mechanical & electrical ) के 39 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रथम चरण में -कंपनी ने ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से 21 छात्र-छात्राओं का चयन किया,
दूसरे चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया, कंपनी द्वारा जारी की गई अंतिम सूचि में 13 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।
छात्र-छात्राओं का वार्षिक सीटीसी – (1.56, 1.80) लाख पर किया गया है।
संस्थान् के चैयरमेन  केशव मोहन अग्रवाल निदेशक डॉ नीरज कुमार , और कॉलेज की डीन सीमा अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर संस्थान् कि प्लेसमेंट हेड मनीषा सेठी, अध्यापक सचिन, आनंदु महादवन, संतोष, राहुल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के किसानों हेतु मिनी थ्रेसर (गेहूं मँड़ाई मशीन) का कबीना मंत्री गणेश जोशी, महापौर अनीता ममगई एवं डॉ राजे नेगी ने संयुक्त रुप किया लोकार्पण, समाजसेवियों को भी कबीना मंत्री जोशी ने शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित



ऋषिकेश 04मई। पर्वतीय लोक विकास समिति एवं अथर्व एग्रोटेक इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के किसानों हेतु ऋषिकेश निवासी कृषि विज्ञानी अभियंता राजेंद्र प्रसाद सेमवाल द्वारा निर्मित मिनी थ्रेसर (गेहूं मँड़ाई मशीन) का लोकार्पण पशुलोक स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में किया गया।

बुधवार को ऋषिकेश पहुँचे कबीना मंत्री गणेश जोशी एवं नगर निगम महापौर अनीता ममगई एवं गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी द्वारा संयुक्त रुप से मिनी थ्रेसर का लोकार्पण किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अभियंता राजेंद्र प्रसाद सेमवाल के द्वारा निर्माण किए गए मिनी थ्रेसर हेतु उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह मिनी थ्रेसर पहाड़ी क्षेत्र के किसानों हेतु मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि अपने अधिकारियों संग बातचीत कर जल्द ही इस थ्रेसर को कृषि विभाग में शामिल करवाएंगे। अभियंता राजेंद्र सेमवाल ने बताया कि ये मिनी थ्रेशर उनकी कई वर्षों की कड़ी मेहनत का फल है इसको बिजली एवं हाथ दोनों तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे छोटे घुमावदार खेतो तक इसे आसानी से ले जाकर गेंहू की मँड़ाई की जा सकेगी।

इस अवसर पर ऋषिकेश क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी कबीना मंत्री जोशी ने शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। पर्वतीय लोक विकास समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने कबीना मंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया।

इस मौके पर सूर्य प्रकाश सेमवाल के संचालन में चले कार्यक्रम में भाजपा नेता कैलाश पंत, ज्योति सजवाण, फ़िल्म अभिनेता बलदेव राणा,राजेन्द्र सिंह रावत, समाजसेविका कुसुम जोशी,उद्योगपति वीरेंद्र जोशी, वीरेंद्र दत्त सेमवाल,गीतकार देवीप्रसाद सेमवाल,कैप्टन गोविंद रावत,धूम सिंह रावत,सुनील नेगी,मानवेन्द्र कंडारी,लक्ष्मण चौहान,उत्तम सिंह असवाल,राजेश यादव,हंसराज बडोनी, सुनील थपलियाल,सोनी कोठियाल समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

दूरसंचार विभाग ने वाईफाई की जानकारी के लिए आयोजित की ऋषिकेश में गोष्टी -वाईफाई के टावरों से निकलने वाली तरंगों से किसी प्रकार का मानव को नुकसान नहीं- विवेक अस्थाना



ऋषिकेश, 28 अप्रैल । भारत सरकार के संचार मंत्रालय के‌ दूरसंचार विभाग ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम वाणी योजना के दौरान क्षेत्र में लगने वाले वाईफाई के टावरों से जनता के स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के संबंध में जागरूकता के साथ साइबर वित्तीय धोखाधड़ी और उपचारात्मक उपायों को लेकर ऋषिकेश में एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गई ।

जिसमें लोगों को जागरूक किए जाने के साथ लोगों को उक्त योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई शीशम झाड़ी स्थित एक होटल में गुरुवार को आयोजित गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने बताया कि देहरादून जिले में दूरसंचार नेटवर्किंग को बढ़ाए जाने के लिए 25०० टावर लगे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर टावर लगाए जाने को लेकर लोगों के बीच उससे निकलने वाली तरंगों के प्रति लोगों में भ्रांतियां पैदा की जा रही है, लेकिन ऐसा कतई नहीं है।

विवेक अस्थाना ने बताया कि देशभर मेंंं वाईफाई कीीी सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए लगाए जा रहे टावरों से निकलनेेे वाली तरंगों केे कारण मानव को किसी प्रकार का नुकसान नहीं है ।प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम वाणी योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 में सार्वजनिक वाईफाई के माध्यम से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित देशभर में सस्ती दरों पर ब्रॉडबैंड सेवाओं के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।

जो कि देश भर में सरकार का यह क्रांतिकारी कदम है। जिससे व्यापार करने में आसानी हो रही है, और राष्ट्रीय विकास और रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के उपकरणों के कारण सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क सेवाएं किसी भी छोटे व्यवसाय करने वाले के लिए लाभकारी होंगी। इस दौरान भारत कक्कड़ ने बताया कि इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड को वाईफाई के माध्यम से ब्रॉडबैंड सेवाओं के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 2020 में मंजूरी दी गई है ,जो कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में सस्ती दरों पर हाई स्पीड इंटरनेशनल सेवाओं का विस्तार कर रही है ।

इस योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र में व्यवसाय करने में आसानी हो रही है, और राष्ट्रीय विकास के साथ रोजगार के नए अवसरों को सूजन में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। जिससे किसी भी छोटे व्यवसाय को भारत में बिना किसी पंजीकरण ड्यूटी के लाइसेंस शुल्क से इंटरनेट सेवाएं शुरू की जा सकती हैं। इसमें हर प्रकार के व्यवसाय भी शामिल हैं ।यह योजना उत्तराखंड में लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मैं आज से प्रारंभकी गई है, जिसे जल्द ही पूरे उत्तराखंड में भी प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

इस अवसर पर शिवांश ,राजेश उपाध्याय, भारतीय दूरसंचार विभाग के अधिकारी संजीव अग्रवाल सीनियर डीडीजी, दिनेश कुमार गुप्ता डायरेक्टर ,अरुण कुमार वर्मा, सुमित गुप्ता, कुलवीर सिंह ,असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रामीण कृष्ण कुमार डायरेक्टर टेक्निकल, अंकुर गुप्ता ,विशाल श्रीवास्तव के साथ अन्य लोगों ने इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।इस अवसर पर विजय डोभाल, विवेक शाह, विजय प्रकाश, अनिल कक्कड़, विमल कुमार ,पुष्कर सिंह ,हेमंत कुमार ,ललित वाष्र्णेय, राकेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

योग नगरी ऋषिकेश में केनरा बैंक की 2 शाखाओं को मिलाकर मुख्य शाखा का किया गया शुभारंभ -ग्राहक की संतुष्टि ही मुख्य लक्ष्य है-यू रामा मोहन



 

ऋषिकेश ,25 अप्रैल ।योग नगरी ऋषिकेश में एक ही रोड पर चल रही केनरा बैंक की दो शाखाओं को मुख्य शाखा के रूप में तब्दील कर एक कर दिया गया है ।सोमवार को देहरादून मार्ग पर मुख्य शाखा के रूप में शुरू की गई।

मुख्य ब्रांच का शुभारंभ किए जाने के उपरांत केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक यू रामा मोहन ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि केनरा बैंक देशभर में ग्राहकों की सेवा के प्रति संकल्प बंद्ब है, जिसके कारण ग्राहकों का केनरा बैंक के प्रति विश्वास बढ़ा है। और आज उसी का प्रतिफल है कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी में भी हम अन्य बैंकों की अपेक्षा काफी अच्छी सेवा ग्राहकों को दे रहे हैं ।जिससे हमारे ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है, और यह तभी संभव है। जब हम ग्राहकों को अच्छी सेवा दे रहे हैं ,और आज हमारे बैंक का टर्न ओवर काफी बढ़ गया है ।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में हम कई वर्षों से दो शाखाओं के रूप में ग्राहकों को अलग-अलग स्थानों से 2 ब्रांच के रूप में ‌सेवा दे रहे थे, परंतु अब हम मुख्य ब्रांच के रूप में ग्राहकों को सेवा देंगे। जिसके अंतर्गत एटीएम सेवा के अतिरिक्त बैंक लोन की सेवा भी बढ़ाई जाएगी।

इस दौरान मुख्य ब्रांच शाखा का उद्घाटन गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी के प्रबंधक शिवकुमार वर्मा, पुष्कर मंदिर के महंत हरी नारायण आचार्य, उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एससी रमोला, समाजसेवी मिना शर्मा, अरुण विक्रम, प्रताप सिंह रावत, ने दीप प्रज्वलित करने के साथ फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंडलीय प्रबंधक स्वरूप सिंह,शाखा के प्रबंधक गौरव रावत, प्रबंधक इशीता भारद्वाज, प्रबंधक ‌मोहित कुमार ,विनोद सिंह ,यामिनी सिंह, रोहित डिमरी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

योगनगरी ऋषिकेश में केनरा बैंक की 2 शाखाओं को मिलाकर मुख्य शाखा का किया गया शुभारंभ -ग्राहक की संतुष्टि ही मुख्य लक्ष्य है-यू रामा मोहन



ऋषिकेश ,25 अप्रैल  ।योग नगरी ऋषिकेश में एक ही रोड पर चल रही केनरा बैंक की दो शाखाओं को मुख्य शाखा के रूप में तब्दील कर एक कर दिया गया है ।सोमवार को देहरादून मार्ग पर मुख्य शाखा के रूप में शुरू की गई।

मुख्य ब्रांच का शुभारंभ किए जाने के उपरांत केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक यू रामा मोहन ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि केनरा बैंक देशभर में ग्राहकों की सेवा के प्रति संकल्प बंद्ब है, जिसके कारण ग्राहकों का केनरा बैंक के प्रति विश्वास बढ़ा है। और आज उसी का प्रतिफल है कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी में भी हम अन्य बैंकों की अपेक्षा काफी अच्छी सेवा ग्राहकों को दे रहे हैं ।जिससे हमारे ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है, और यह तभी संभव है। जब हम ग्राहकों को अच्छी सेवा दे रहे हैं ,और आज हमारे बैंक का टर्न ओवर काफी बढ़ गया है ।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में हम कई वर्षों से दो शाखाओं के रूप में ग्राहकों को अलग-अलग स्थानों से 2 ब्रांच के रूप में ‌सेवा दे रहे थे, परंतु अब हम मुख्य ब्रांच के रूप में ग्राहकों को सेवा देंगे। जिसके अंतर्गत एटीएम सेवा के अतिरिक्त बैंक लोन की सेवा भी बढ़ाई जाएगी।

इस दौरान मुख्य ब्रांच शाखा का उद्घाटन गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी के प्रबंधक शिवकुमार वर्मा, पुष्कर मंदिर के महंत हरी नारायण आचार्य, उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एससी रमोला, समाजसेवी मिना शर्मा, अरुण विक्रम, प्रताप सिंह रावत, ने दीप प्रज्वलित करने के साथ फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंडलीय प्रबंधक स्वरूप सिंह,शाखा के प्रबंधक गौरव रावत, प्रबंधक इशीता भारद्वाज, प्रबंधक ‌मोहित कुमार ,विनोद सिंह ,यामिनी सिंह, रोहित डिमरी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

केंद्र और उत्तराखंड सरकार के श्रम विभाग ने प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए , ऋषिकेश में व्यापारियों ओर असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण शिविर लगाया, श्रम विभाग की योजनाओं का श्रमिकों को लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण कराया जाना आवश्यक -सुनील बड़थ्वाल



ऋषिकेश 18 अप्रैल । केंद्र और उत्तराखंड सरकार के श्रम विभाग ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन एवं एवं व्यापारियों और असंगठित ‌कामगारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन उपलब्ध करवाए जाने के लिए लगाए गए राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण कैंप में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों का पंजीकरण किये जाने के साथ उन्हें उनके पंजीकरण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाए गए।

सोमवार को देहरादून मार्ग पर स्थित श्रम विभाग द्वारा ऋषिकेश की उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे की अध्यक्षता में आयोजित पंजीकरण कार्यक्रम के दौरान 10 प्रकार की केटेगरी में आने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण किए गए , जिसमें मनरेगा, मिस्त्री का काम करने वाले, ऑटो चालक, व्यापारिक प्रतिष्ठान में काम करने वाले मजदूरों के साथ कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों का पंजीकरण किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव सुनील बड़थ्वाल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से भारत सरकार के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण मंत्रालय श्रम विभाग ने श्रमिकों को लाभान्वित किए जाने के लिए कामगारों की सेवा शर्तें और कामगारों के नियोजन को नियमित करने वाले श्रम कानूनों का पालन करते हुए देश के संगठित एवं असंगठित दोनों ही क्षेत्रों के श्रमिकों की जीवन दशा और मर्यादित जीवन के लिए उनके हितों की सुरक्षा और कल्याण के साथ सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने के लिए कार्य कर रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए श्रम मंत्रालय ने ई श्रम पोर्टल विकसित किया है। जिसके अंतर्गत असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जाएगा।

जिसमें श्रमिक का नाम, व्यवसाय, पता शैक्षिक योग्यता ,कौशल स्वरूप परिवार का विवरण आदि शामिल रहेंगे ।ताकि कामगारों को उनके विभाग द्वारा दी जा रही, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके ।यह असंगठित कामगारों का अब तक का देश का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस होगा ।

सुनील बड़थ्वाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से असंगठित कामगारों के निमित्त रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और अन्य मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को एकत्रित कर उसकी जानकारी भी श्रमिकों को दी जाएगी।

जिसके लिए कामगारों को अपना आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,बैंक खाता संख्या ,आईएफएससी उपलब्ध करवाना होगा ।
सुनील बड़थ्वाल ने यह भी बताया कि इस पंजीकरण प्रक्रिया में कोई भी वह कामगार जो असंगठित क्षेत्र में कार्य करता है। जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच है, को श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकता है ।

जिसमें प्रवासी कामगार , दैनिक कामगार, प्लेटफार्म कामगार, कृषि कामगार ,मनरेगा कामगार ,मछुआरे ,दूध बेचने वाले, आशा कार्यकर्ता, फेरी लगाने वाले ,और घरेलू कामगार के साथ रिक्शा चालक भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।

पंजीकरण कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग के केंद्रीय सचिव सुनील बड़थ्वाल ने महिलाओं द्वारा कराए गए राष्ट्रीय देश पंजीकरण के प्रमाण पत्र भी वितरित किए ।

इस अवसर पर उत्तराखंड श्रम विभाग के आयुक्त केके गुप्ता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा ,अनिल बरौनी ,कनिष्ठ लेखा अधिकारी राहिल ,राजपाल नेगी ,हरीश कोठारी, राकेश लखेडा, मदन डोभाल सहित काफी संख्या में श्रमिक भी उपस्थित थे।