ऋषिकेश : आप नेता कर्नल कोठियाल ने युवाओं संग किया संवाद



उत्तराखंड का भविष्य तय करने में युवाओं की रहेगी अहम भूमिका- कर्नल अजय कोठियाल

आप नेता कर्नल कोठियाल ने युवाओं संग किया संवाद

ऋषिकेश 31जुलाई ।  आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में उभर कर सामने आये कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड का भविष्य तय करने में युवा अहम भूमिका निभाएंगे। अजय कोठियाल ने युवाओं संग संवाद किया। उन्होंने युवाओं के सवालों के जबाव दिए। उन्होंने प्रदेश में रोजगार, पर्यटन, योग,खेल को बढ़ावा देने की बात कही।

शनिवार को रायवाला के वुड्स रिसॉर्ट में आम आदमी पार्टी द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगामी विस चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद चेहरा माने जा रहे अजय कोठियाल ने क्षेत्र के युवाओं संग संवाद किया। युवाओं ने उनसे सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों, उत्तराखंड में भू कानून लागू करने, मेडिकल पढ़ाई में मोटी फीस, हड़ताली कर्मचारियों से लोगों को होने वाली परेशानियों, सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्टी प्रमुख के बयानों व स्पोर्ट्स की सुविधाओं के अभाव में होने वाली परेशानियों पर सवाल पूछे।

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि मेडिकल की फीस को घटाने के मुद्दे को वह चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान का किस्सा सुनाया।उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान भी सुनाया। कहा कि वे प्रदेश में पर्यटन व रोजगार को बढ़ाने का कार्य को प्राथमिकता देंगे, ताकि पहाड़ो से हो रहे पलायन को रोका जा सके।

युवा संवाद कार्यक्रम के संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजे सिंह नेगी ने बताया कि कार्यक्रम में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 300 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के पश्चात कर्नल अजय कोठियाल ने होशियारी देवी मंदिर में दर्शनकर आश्रीवाद लिया उसके बाद बीईजी कैंप रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट पर पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी।

उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण करवाया जाएगा। कहा कि उपनल के जरिए पूर्व सैनिकों को पर्याप्त रोजगार दिलवाया जाएगा। मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष ओ पी मिश्रा, सुनील लोहिया,संजय पोखरियाल, संगठन मंत्री दिनेश असवाल, योगेंद्र रतूड़ी, दिनेश कुलियाल, अमित विश्नोई,पुनीत गोनियाल, हर्षमणि लसियाल,नवीन मार्या, विजय सिंह पंवार,धनपाल रावत, चंद्रमोहन भट्ट, मनमोहन नेगी, रवि कुकरेती, शुभम रावत,चन्द्र मोहन भट्ट,दिनेश कुलियाल,मनोज कोटियाल,गुरुप्रीत सिंह, राजेन्द्र जुगरान,पंकज गुसाईं,रजत गुप्ता,विक्रांत भारद्वाज, अंकित नैथानी,संजय सिलस्वाल, दीप प्रकाश पंत, जगदीश कोहली, विनायक गिरी,अजय रावत,नितिन रावत, करिश्मा,डिम्पल, नेहा राणा साक्षी थपलियाल,डिम्पल फर्स्वाण नरेंद्र कठैत,अभिषेक रांगड़,अनिल नेगी,रजत गुप्ता,अमन नोटियाल,सुनील सेमवाल आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा, बालिकाओ का 98.86 तथा बालको का 99.30 प्रतिशत परीक्षा फल रहा सफल



उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित

देहरादून / रामनगर 31 जुलाई ।विद्यालयी शिक्षा परिषद का 2021 वर्ष का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हो गया। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सुबह 11:15 बजे रिजल्ट घोषित किया। प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में बालिकाओ का 98.86 तथा बालको का 99.30 प्रतिशत परीक्षा फल सफल रहा । हाईस्कूल में कुल 147725 परीक्षार्थी शामिल हुये थे । इस बार बिना परीक्षा के निकले रिजल्ट में मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की गई है।

इंटर मीडिएट का परीक्षा फल 99.56 प्रतिशत रहा जिसमें बालिकाओ का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 तथा बालको का 99.40 प्रतिशत रहा। कुल 121704 परीक्षार्थी शामिल रहे है ।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम किया है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी। रिजल्ट जारी करने के दौरान परिषद की सचिव नीता तिवारी, व माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी भी मौजूद रहीं। सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बाद परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और uarisult.nic.in पर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

ऋषिकेश: नाबालिक लड़के के साथ दुराचार (कुकर्म) करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार



ऋषिकेश 31 जुलाई। ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक नवयुवक के द्वारा  नाबालिग लड़के को उसके घर से  बहला-फुसलाकर उसके साथ दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा ऋषिकेश पुलिस थाने में आकर एक तहरीर दी गई जिसमें उसने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने  अभिषेक प्रजापति पुत्र अशोक कुमार प्रजापति उम्र 20 वर्ष, निवासी -गली नंबर 6, वीरभद्र रोड, स्टेडिया कॉलोनी थाना ऋषिकेश देहरादून पर आरोप लगाते हुुुए बतायाा कि अभिषेक प्रजापतिि ने मेरे 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र राकेश (काल्पनिक नाम ) को बहला-फुसलाकर कहीं अनजान जगह पर ले गया जहां उसने उसके साथ दुराचार को कर्म किया और उसको कुकर्म की घटना को किसी से भी नाा बताने को लेकर धमकी दी गई। जिससे वह काफी डर गया। शिकायतकर्ता पिता की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए डाँ० योगेन्द्र सिंह रावत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद देहरादून द्वारा टीम गठित करते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिए गये।
उक्त आदेश  पर कोतवाली ऋषिकेश मे तुरंत कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 368/2021, धारा 377,506 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उ0निरी0  शिवराम चौकी प्रभारी एम्स के सुपुर्द की गई।

उपरोक्त आदेश के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में टीम गठित की गई।

उक्त टीम में शिशुपाल सिंह नेगी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश) उ0नि0 शिवराम (चौकी प्रभारी एम्स), कांस्टेबल संदीप राठी,कांस्टेबल विकास फोर, कांस्टेबल गब्बर सिंह शामिल थे।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए
नाम दर्ज अभियुक्त अभिषेक प्रजापति को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नामदर्ज अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने पुराने रेलवे स्टेशन के निकट मोटर मार्ग पर डामरीकरण मे हुई अनियमितताओं को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार



ऋषिकेश 31 जुलाई । विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पुराने रेलवे स्टेशन के निकट मोटर मार्ग पर डामरीकरण मे हुई अनियमितताओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की साथ ही रेलवे विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई और दूरभाष पर डीआरएम, मुरादाबाद को निर्देशित करते हुए 3 दिन के अंदर डामरीकरण में हुई अनियमितताओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा l

विधानसभा अध्यक्ष ने आज रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे विभाग द्वारा 35 लाख रुपए की लागत से रेलवे रोड पर किए गए डामरीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया । स्थानीय लोगों द्वारा लगातार डामरीकरण के उखड़ने की शिकायतें आ रही थी जिस कारण अनेक लोग चोटिल भी हुए । इसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने रेलवे विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय लोगों के साथ रेलवे रोड पर किए गए डामरीकरण का निरीक्षण करते हुए घटिया निर्माण पर नाराजगी व्यक्त की एवं रेलवे विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई ।

अग्रवाल ने दूरभाष पर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम से 3 दिन के अंदर डामरीकरण उखड़ने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और दोषियों पर क्या कार्रवाई की गई इस संबंध में भी अवगत कराने को कहा ।
अग्रवाल ने कहा है कि कुंभ योजना के अंतर्गत रेलवे विभाग द्वारा लगभग 2 करोड रुपए के कार्य रेलवे स्टेशन के अंतर्गत किए गए जिसमें लगभग 35 लाख रुपए से रेलवे रोड का डामरीकरण किया गया था जो मात्र 3 महीने मे ही उखड़ने लग गया था जिससे स्थानीय लोगों में भी नाराजगी थी।
इस अवसर पर स्टेशन मास्टर एस.के शर्मा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर पंकज शर्मा, सेक्शन इंजीनियर दीपक शर्मा, स्थानीय पार्षद लता तिवारी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद शिव कुमार गौतम, हरीश तिवारी, प्रभाकर शर्मा, उपेंद्र राणा, कविता शाह, उषा जोशी, अनीता तिवारी, प्रदीप कोहली, राजू नरसिमा, राजेश दिवाकर, संदीप खुराना, संजीव पाल, अमित भट्ट, सिमरन गाबा, रेखा चौबे, मोनिका गर्ग , राकेश, रणवीर सिंह पाल, चंद्रेश्वर यादव, जयंत शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

घरेलू झगड़े में भाई की हत्या में आरोपी दूसरे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार



ऋषिकेश/ नरेंद्र नगर 30 जुलाई। जिला टिहरी के थाना नरेंद्र नगर में स्थित ओणी गांव मेंं घरेलू झगड़े में एक भाई के द्वारा दूूसरे भाई की हत्या् का मामला प्रकाश मेंंंं आया हैै।

प्राप्त समाचार के अनुसार बीते बृहस्पतिवार को मनोज कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम कोड़दी बेरनी द्वारा थाना नरेंद्र नगर मैं सूचना दी गयी थी कि दिनांक 23/07/2021 को रमेश के बड़े भाई राजपाल पुत्र जोतीराम निवासी ग्राम ओणी, थाना नरेंद्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र-46 वर्ष ने रमेश के साथ झगड़े के दौरान सबल मार दी जिससे उसको चोट लगी एवं उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गयी है।

उक्त मामले का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक  तथा  क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की एक टीम गठित की गई जिसमें  उप निरीक्षक विपिन कुमार /विवेचक, थाना नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल,आरक्षी सुभाष रयाल, थाना नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल,आरक्षी इमामुद्दीन थाना, नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल को नियुक्त कियाा गया।

उक्त गठित टीम द्वारा आज अभियुक्त की गिरफ्तारी कर तत्काल गैर इरादतन हत्या के जुर्म (धारा 304 आईपीसी) में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक ने की विधानसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट



ऋषिकेश 30 जुलाई। ऋषिकेश स्थित बैराज कैंप कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक अजय कुमार उपाध्याय ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।

भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सह संयोजक के बीच उत्तराखंड में कृषि को लेकर विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई वहीं दोनों नेताओं के बीच कृषि बिल संबंधित विषय पर भी बातचीत हुई।

भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर राष्ट्रीय सह संयोजक का स्वागत किया।

झुग्गियों में रहने वाली सफाई कर्मियों को महापौर ने वितरित की सुरक्षा किट



तीर्थ नगरी कूड़ा मुक्त शहर बनने की और अग्रसर-अनिता अग्रसर

 

ऋषिकेश 30जुलाई । – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि तीर्थ नगरी को कूड़ा मुक्त बना कर स्वच्छ सुंदर एवं उत्तराखंड का सबसे विकसित शहर बनाने के लिए निगम प्रशासन प्रयत्नशील रहा है।जनसहयोग के बूते यह सपना साकार होने को है।

उक्त विचार महापौर ने शुक्रवार की दोपहर नगर निगम में
यूएनडीपी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सूखा कचरा प्रसंस्करण के अंतर्गत कार्यरत झुग्गियों में रहने वाले सफाईकर्मियों को कचरे में सुरक्षित कार्य करने हेतु सुरक्षा किट एवम ड्रेस का वितरण करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि सच्ची कारों की सुरक्षा को लेकर निगम फल आवश्यक कदम उठा रहा है स्वच्छता के साथ-स्वास्थ्य प्रहरियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना निगम प्रशासन का कर्तव्य है ।इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान कार्यरत 32 लोगों को गम बूट, दस्ताना, जैकेट, मास्क, रेनकोट एवम अन्य सामग्री दी गई।मेयर ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर वैभव द्वारा दिए गये सहयोग के लिए उनका आभार भी जताया।बताया ट्रेंचिंग ग्राउंड में इस परियोजना को फीडबैक फाउंडेशन संस्था के साथ किया जा रहा है ।
मेयर ने इस पहल को सराहते हुए बताया की इन सभी कार्यरत सफाई साथियों को सुरक्षा की बहुत आवश्यक है। क्योंकि यह लोग घर से आने वाले मिक्स कचरे को अलग अलग करते है जिसमें बहुत हानिकारक सामग्री जैसे कांच, पत्थर, प्लास्टिक एवम घरेलू मेडिकल वेस्ट भी आता है ।

यूएनडीपी के परियोजना अधिकारी विद्या भूषण सिंह ने बताया कि निगम के सहयोग से संस्था द्वारा समय समय पर इनके सशक्तिकरण के लिए कार्य किए जा रहे है एवम् सरकार की योजनाओं से जोड़ने में मदद किया जा रहा है, जैसे बैंक खाता खोलना, बीमा करवाना, आधार एवम अन्य दस्तावेज तैयार करवाना, सभी का वैक्सिनेशन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिविर एवं रोजगार से संबंधित तकनीकी शिक्षा दिया जा रहा है। इस दौरान फीडबैक फाउंडेशन के अजीत तिवारी, सपना, मीनाक्षी, अरुण, मुनेश एवम अन्य साथी उपस्थित रहे ।

एमडीडीए के सचिव ने संतो से ऋषिकेश की धार्मिक संस्थाओं को लेकर की चर्चा



एमडीडीए के सचिव ने संतो से ऋषिकेश की धार्मिक संस्थाओं को लेकर की चर्चा

ऋषिकेश ,30 जुलाई ।मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह ने भगवान गिरी आश्रम में पहुंचकर षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बाबा भूपेंद्र गिरी से ऋषिकेश में भू माफियाओं द्वारा की जा रही धार्मिक संस्थाओं को खुर्द बुर्द किए जाने के साथ उन्हें बचाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया।

शुक्रवार को प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह ने मायाकुंड स्थित भगवान गिरी आश्रम में बाबा भूपेंद्र गिरी षड दर्शन साधू समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी के साथ ऋषिकेश की धार्मिक संस्थाओं को भू माफियाओं द्वारा खुर्द बुर्द किए जाने के साथ उनके अस्तित्व को बचाए जाने के लिए चर्चा करते हुए ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर धार्मिक आस्था के अनुरूप विकास कार्यों को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया । जिसे प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया ।

 

नाजायज संबंधों के शक में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार



हरिद्वार 30जुलाई । हरिद्वार क्षेत्र के  थाना सिडकुल मेंंं एक  युवक के द्वारा अपनी ही पत्नी पर गैर मर्द के साथ नाजायज संबंध के शक केे चलते उसकी गला रेतकर की गयी हत्या के मामले में आरोपी पति को  गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 24 जुलाई की देर शाम थाना सिडकुल क्षेत्र में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी। जांच के दौरान आरोपी को एसओजी व थाना सिडकुल पुलिस ने ग्राम फूलबेहड़ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है । 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश बताया। हत्याकांड का आज खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पाठल को भी बरामद कर लिया है।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के किसी गैर मर्द के साथ नाजायज संबंधों के शक के चलते हत्या की। हत्याकांड का खुलासा करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 2500 रुपए नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।

प्रेम-प्रसंगों के चलते एक युगल प्रेमी – प्रेमीका ने एक साथ पेड़ से लटक कर की आत्महत्या गांव मे फैली सनसननी



ऋषिकेश, 30 जुलाई ।प्रेम-प्रसंगों के चलते टिहरी जनपद के थाना हिंडोलाखाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करास के समीप एक युगल प्रेमी – प्रेमीका ने एक साथ पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिए जाने के बाद गांव मे सनसनी फैल गई है।

थानाध्यक्ष हिंडोला खाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रोडलग्गा धरुण के एक व्यक्ति ने मोबाइल पर सूचना दी कि ग्राम करास, पट्टी पौड़ीखाल, थाना हिण्डोलाखाल के पास के जंगल में काफल के पेड़ पर दो शव लटके हुए हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। दोनों की पहचान प्रमोद बिष्ट (काल्पनिक नाम) पुत्र कमाल सिंह बिष्ट निवासी ग्राम चौंडी, पट्टी पौड़ीखाल, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र-18 वर्ष व कु. मधु (काल्पनिक नाम) पुत्री बैशाख सिंह निवासी ग्राम चपौली, पट्टी बनगढ़, थाना हिण्डोलाखाल, टिहरी गढ़वाल, उम्र-18 वर्ष के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवती 17 जुलाई को घर से बिना बताए कहीं चली गयी थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में 18 जुलाई को दर्ज की गई थी ।जिसकी तलाश जारी थी। तलाश के दौरान ही मृतका की कॉल डिटेल्स के आधार पर मृतका एवं मृतक का आपस में फोन से काफी बातें करने का मामला भी प्रकाश में आया।

पुलिस ने बताया कि मृतक हरियाणा में किसी होटल पर नौकरी करता था तथा मृतका की गुमशुदगी के दिन यानि कि 17 जुलाई को ही हरियाणा से टिहरी आया था। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टा कॉल डिटेल्स एवं परिस्थितियों के आधार पर मृतक एवं मृतका के मध्य सम्भवत: प्रेम-प्रसंगों के चलते इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व जांच शुरू कर दी।पुलिस आगे की जांच मैं जुटी है।