भारतीय महिला हॉकी टीम की गौरवशाली उपलब्धि पर महापौर ने जताया हर्ष



भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर देश का बढ़ाया मान -अनिता ममगाई

 

ऋषिकेश 02अगस्त। – भारतीय महिला हॉकी टीम की गौरवशाली उपलब्धि पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने हर्ष जताते हुए कहा कि देशवासियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है।
महिला हॉकी टीम के ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने पर ऋषिकेश के खेल प्रेमी आज खुशी से झूम उठे हैं। सावन का दूसरा सोमवार देशवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी। जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए वहीं, भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर महिलाओं ने साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैंं।

उन्होंने कहा कि क्वाटर फाईनल में अफ्रीका के खिलाफ उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाकर जहां इतिहास रचा वही सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर ओलंपिक में वूमेंस टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना साकार कर लिया।

महापौर ने कहा कि एक बार फिर से महिलाओं ने साबित कर दिया कि वह हर क्षेत्र में सफलता की बुलंदियां छूना जानती हैं। महापौर ने विश्वास जताया कि ओलंपिक में भारतीय पुरुष टीम के साथ साथ महिला टीम भी स्वर्ण पदक जीत कर देशवासियों के गोल्ड के सपने को जरूर पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ ऋषिकेश स्थित तहसील परिसर में हुआ अयोजित



ऋषिकेश 2 अगस्त । मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ ऋषिकेश स्थित तहसील परिसर में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया ।

इस अवसर पर कोरोना काल में प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए कार्ड वितरित किए गए, अब प्रत्येक माह प्रभावित बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत तीन -तीन हजार रुपए बैंक के खाते में आएंगे । इस अवसर पर  अग्रवाल ने भी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से मृतक प्रत्येक परिजन को 10 -10 हजार विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक बच्चों के सिर से उनके माता -पिता व संरक्षक का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया ऐसे सभी बच्चों को जो निराश्रित है उनके कल्याण के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना प्रारंभ कि गई है जिससे निराश्रित बच्चों की सुरक्षा हो सके। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक माह ऐसे सभी बच्चों को तीन- तीन हजार रुपए जीवन के भरण-पोषण के लिए 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक दिए जाएंगे ।

अग्रवाल ने कहा है कि सरकार ने इस सराहनीय पहल से उस बाल अवस्था को सहारा दिया है जिसके सामने जीविका व रोजी रोटी का संकट था ।
अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अनेक लोग काल के ग्रास बने अनेक लोगों के सामने जीविकापार्जन की समस्या है । श्री अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार की सूची के अनुसार जिन लोगों ने अपने प्राण गवाएं हैं उस प्रत्येक परिवार को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ।

अग्रवाल ने कहा है कि सरकार उपेक्षित, वंचित जरूरतमंदों के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी ने पूरे दुनिया को प्रभावित किया है जिससे अपना प्रदेश भी अछूता नहीं है परंतु अब संभलने का समय है। आत्मनिर्भरता के साथ खड़े होकर हम एक दूसरे का सहारा बनकर इस प्रदेश को आगे बढ़ाएं कार्यक्रम के दौरान कोरोना से मृतक हुए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार अमृता शर्मा, खंड विकास अधिकारी डोईवाला भगवान सिंह नेगी, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रधान चमन पोखरियाल, सुमित पवार, विनोद भट्ट ,जयंत शर्मा, राकेश कुमार, अनीता तिवारी, दुर्गेश कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, संगीता देवी, सुमित थपलियाल, दीपक जुगलान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।इसके अलावा कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे ।

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन लोगों को दवाइयों ओर मास्क का किया वितरण



नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन लोगों को इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग करने हेतु दवाइयों ओर मास्क का वितरण किया।
कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में रहने वाले 100 लोगों को मिला लााभ।

ऋषिकेश 02अगस्त ।नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्धन वर्ग के लोगों मैं *इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग* करने हेतु दवाइयों व मास्क का वितरण किया गया।
कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोग जिनका स्वास्थ्य स्वस्थ नहीं रहता है इम्यूनिटी सिस्टम वीक रहता है उन लोगों में दवाइयों ओर मास्क का वितरण किया गया ।

जिससे आने वाली कोविड—19 की तीसरी लहर का सामना किया जा सके। ट्रस्ट ने पूर्व में भी अलग-अलग जगहों पर लोगो कि कई समस्याओं का समाधान किया है।

इसी कड़ी में कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में 100 से अधिक लोगों में *इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग* करने हेतु दवाइयों का वितरण किया गया। नीरजा ने बताया कि आगे भी जरूरतमंद लोगो की पहचान कर उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएंगे। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से नीरजा गोयल जी, नुपुर गोयल , दिवाकर मिश्रा ,सोनिया, कमल चतुर्वेदी , संतोष व्यास ,ध्रुव बंसल , उन्नति आदि सभी उपस्थित रहे|

नगर निगम ने शहर के व्यापार मंडलों के साथ मिलकर शहर के बाजारों में स्वच्छता अभियान के तहत दुकानदारों को बांटे डस्टबिन



महापौर ने डस्टबि‍न बांटे, व्यापारी बोले नहीं करेंगे सफाई का कचरा

ऋषिकेश 02अगस्त। -नगर निगम ने शहर के व्यापार मंडलों के साथ मिलकर शहर के बाजारों में स्वच्छता अभियान के तहत दुकानदारों को कचरा सड़कों पर नहीं फेंकने की शुरुआत कर दी है। अभियान के तहत शहर के तमाम बाजारों में निगम प्रशासन प्रत्येक दुकानदार को डस्टबिन वितरित करेगाा ।

जिसका शुभारंभ सोमवार की दोपहर नगर निगम प्रांगण में महापौर अनिता ममगाई ने मुखर्जी मार्ग व्यापार सभा के अध्यक्ष पंकज चावला व महामंत्री अनुज जैन को क्षेत्र के व्यापारियों के लिए डस्टबिन वितरित करके किया गया।

 

नगर निगम महापौर ने बताया कि शहर के बाजारों में स्वच्छता का अवलोकन करने के पश्चात महसूस किया गया कि शहर के तमाम बाजारों में प्रत्येक प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन का होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति जागृति आई है।

निगम की स्वच्छता की मुहिम में व्यापारियों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। महापौर ने कहा कि शहर व्यापारियों का भी है ।टीम वर्क के जरिए ही देवभूमि को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।

इसे खूब महापौर ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की जिससे स्वच्छता को लेकर उनका फीडबैक लेने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

मौके पर नगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, महामंत्री प्रतीक कालिया, नितिन गुप्ता, पंकज चावला,अनुज जैन,राजेश भट्ट, पवन शर्मा,पंकज शर्मा,अनुज अग्रवाल, अखिलेश मित्तल, ललित मनचंदा, मोतीराम टुटेजा, धीरज मखीजा आदि मोजूद रहे।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा,



ऋषिकेश 2 अगस्त । उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास, ऋषिकेश के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों व शिक्षकों का विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सोमवार को विद्यालय सभागार में पुष्प माला पहनाकर एवं औषधि किट भेंटकर सम्मान किया।

इस अवसर पर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 6 छात्रों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे जबकि सीबीएसई बोर्ड में उत्तराखंड में टॉपर रहने वाली शताक्षी गुप्ता को भी 10 हजार रुपये विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की।

इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम को देखकर सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में संचालित विद्या भारती के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय की सूची में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए, इसके पीछे अभिभावक का त्याग एवं सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यों की कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है ।

अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जहां शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं वही संस्कार व चरित्र निर्माण की शिक्षा देकर देश भक्त भी तैयार कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों से पढ़कर छात्र न केवल जीविकोपार्जन के लिए आगे बढ़ते हैं बल्कि देश व प्रदेश के विकास के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का भी निर्वाहन कर रहे हैं ।
छात्रों को सम्मानित करते हुए  अग्रवाल ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में प्रदेश का नाम देश में रोशन कर सकें ऐसी आशा व्यक्त की ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, नंदकिशोर भट्ट, सतीश चौहान, शिशुपाल सिंह रावत आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जिन छात्रों को सम्मानित किया गया उसमें अर्पिता बड़थ्वाल, सौरव बड़थ्वाल, तनीषा, ज्योति रावत, अभिनव, पीयूष भटट्, राहुल यादव, रोहित झा उपस्थित थे।

रोटरी ऋषिकेश डिवास ने फ्रेंडशिप डे एवं तीज पर हिमानी कौशिक को तीज क्वीन चुना



फ्रेंडशिप दो लोगों के बीच आपसी विश्वास के साथ एकजुटता को प्रदर्शित करता है- पंकज पांडे

ऋषिकेश,02 अगस्त । रोटरी ऋषिकेश डिवास द्वारा आयोजित फ्रेंडशिप डे एवं तीज कार्यक्रम के दौरान हिमानी कौशिक को तीज क्वीन चुना गया । रोटरी ऋषिकेश डिवास द्वारा रेलवे रोड ऋषिकेश मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां हिमानी कौशिक को तीज कुवीन चुना गया, वही क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट भी किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे ने क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेंडशिप दो लोगों के बीच आपसी विश्वास के साथ एकजुटता को प्रदर्शित करता है।

क्योंकि दो दोस्त आपस में एक दूसरे के सुख दुख के साथी होते हैं। जो कि किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए मशविरा कर कार्य को अंजाम भी देते हैं। फ्रेंडशिप दो दोस्तों को जोड़ने का कार्य भी करती है,और यह तभी कारगर हो सकती है। जब दोनों के बीच आपसी तालमेल के साथ विश्वास बना रहेगा।क्लब की अध्यक्ष यामिनी कौशल ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य सामाजिक ताने बाने को मजबूत करने के साथ समाज के जरूरतमंदों की सेवा करना प्रमुख है ,और यह तभी संभव है। जब हम क्लब में फ्रेंडशिप के माध्यम से एक दूसरे के साथ हाथ से हाथ मिला कर चलेंगे। उन्होंने कहा कि क्लब की सफलता भी एक एक को जोड़कर ग्यारा बनाए जाने के संकल्प के साथ ही पूरी होती है ।

कार्यक्रम के दौरान जनरल बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे एवं अध्यक्ष और सचिव रोटरी क्लब ऋषिकेश की उपस्थिति में क्लब की अध्यक्ष यामिनी कौशल एवं सेक्रेटरी रेखा गर्ग ने असिस्टेंट गवर्नर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।क्लब द्वारा तीन नए सदस्यों को पिन लगाकर उनका क्लब में स्वागत भी किया गया।

इस अवसर पर क्लब की रितु अग्रवाल, अनुप्रिया, शुभांगी रैना, भावना कोशल, पूनम वर्मा, कविता अग्रवाल ,माधवी, पूजा गुप्ता, वीणा सिह, रेखा नागलिया, तनु जैन, डा प्रगति पनेरू, सीमा अग्रवाल,गीता मेहरा, कनिका जैन, बिंदिया अग्रवाल, आदि उपस्थित रही।

पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी के सहयोग से मुख्यमंत्री धामी ने एंबुलेंस समर्पित की, लगेगी चारधाम यात्रा मार्ग पर पुन: 10 पानी की मशीने



 

पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी अध्यक्ष श्री बी.एस. नेगी का बिशेष योगदान

पैसिफिक सोसायटी न श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम मे यात्रियों को पानी की मशीने( आधुनिक प्याऊ) लगा चुकी है।

पैसिफिक सोसायटी देवस्थानम बोर्ड के धर्मशालाओं/ मंदिरों के निकट लगेंगे प्याऊ

ऋषिकेश: 1 अगस्त।एपिरोक माइनिंग इंडिया लिमिटेट कंपनी के द्वारा गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पैसिफिक क्रिएटिव सोसायटी, नई दिल्ली के माध्यम से चारधाम यात्रा हेतु आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से युक्त एक एम्बुलेंस डोनेट करते हुए आयुक्त/अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन गढवाल मंडल को उपलब्ध की गई थी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी के अध्यक्ष  बी. एस. नेगी एवं शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए आयुक्त गढ़वाल  रविनाथ रमन ने बताया कि एनजीओ से प्राप्त इस एम्बुलेंस को यात्रा व्यवस्था हेतु जनपद चमोली को उपलब्ध करायी जा चुकी है। अपर आयुक्त ने हरक सिंह रावत ने चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश से उक्त एम्बुलेंस को ले जाने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने यात्रा मार्गों पर प्याऊ लगाने हेतु आदेश किए हैं देवस्थानम बोर्ड के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के दिशा-निर्देश में मुख्य यात्रा मार्गों ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, आदि स्थानों को पानी की मशीने( प्याऊ) लगाये जायेंगे।
पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी के अध्यक्ष बी. एस. नेगी ने बताया कि उनकी संस्था श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में ठंडे/ गर्म पानी की मशीन ( प्याऊ) लगा चुकी है। जल्द ही देवस्थानम बोर्ड को 10 प्याऊ डोनेट किये जा रहे है उन्हें चारधाम यात्रा मार्गों पर लगाया जायेगा।

हरीश रावत को राजनीति छोड़ , भजन कीर्तन करना चाहिए-बिपिन कैंथोला



 

देहरादून 01 अगस्त । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने अपने एक बयान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत के सोशल मीडिया के पोस्ट की गई टिप्पणी पर तीखा वार करते हुवे कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में धर्म व समाज को बांटने वाली एक पोस्ट डाली है। इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस ने देश व प्रदेश में धर्म और समाज को बांटने की राजनीति की है ।ओर कांग्रेस ने इतने साल देश की जनता और प्रदेश की जनता को धर्म जाति व समाज को बाँटकर व बरगला कर सत्ता पाई थी , ओर अब कांग्रेस का यह सपना पूरा होने वाला नही है, कैंथोला ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपनी प्रतिक्रिया में हरीश रावत से उत्तराखंड के विकास के मुद्दे पर बात करने को कहा तो कांग्रेस नेता हरीश रावत के पास विकास के मुद्दे पर कोई जवाब नही रहा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरीश रावत जाति व धर्म को की बात को बांटने की बात कि है वह रावत की व्यक्तिगत सोच को भी दर्शाता है , कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश व प्रदेश में नफरत व धर्म व जाति के नाम का जहर घोलने की राजनीति को बढ़ावा दिया है,व समाज को बांटने का काम किया है , एवं समाज को बांटकर तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम किया है।

अब कांग्रेस के पास कोई विकास की बात करने का समय नही है ना ही कोई मुद्दा है , इस बात को हरीश रावत भी भली भांति समझते है कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गयी है, कांग्रेस के पास उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के लिए अब कोई विषय बचा नही है इसलिए रावत समाज को धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति को बढ़ावा दे रहे है कैंथोला ने कहा कि रावत की यह समाज को बांटने वाली ट्रिक को 2017 में भी धराशाई हुई है।

उसी प्रकार कांग्रेस 2022 में भी धराशाई होगी ,देश की जनता और उत्तराखंड की जनता अब कांग्रेस की सच्चाई जानती है ।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि हरीश रावत प्रदेश के वयोवृद्ध नेता है उन्हें अब भजन कीर्तन पूजा पाठ पर ध्यान देना चाहिए,ना कि समाज को बांटने व तोड़ने की राजनीति पर, कैंथोला ने कहा कि यह बात कांग्रेस के एक नेता भी सार्वजनिक रूप से कह चुके है, उन्होंने कहा की अब कांग्रेस पार्टी व हरीश रावत दोनों ही की उत्तराखंड में अपनी अंतिम पारी में है ।

जिस कारण रावत किसी भी तरीके से सत्ता पाना चाहते है, लेकिन यह होने वाला नही है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति करने का करती आई है ओर वही भारतीय जनता पार्टी हमेशा सर्वसमाज के विकास की बात करती रही है, आज प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जितने लोककल्याणकारी कार्य किये गए है उनकी काट न होने के कारण रावत बौखलाहट में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है, कैंथोला ने कहा कि अब प्रदेश की जनता विकास के साथ खड़ी है ना कि समाज तोड़ने वालों की सोच के साथ।

 

पंजाब एंड सिंध बैंक ने कैंप लगाकर लोन व अन्य बैंकिंग योजनाओं के बारे में व्यापारियों को कराया अवगत



ऋषिकेश 1 अगस्त । पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा व्यापारियों के लिए सरकारी  योजनाएं चलाई जा रही है ।इसी कड़ी में आज पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा भी बैंक लोन और बैंकिंग योजनाएं को लेकर एक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें बैंक कर्मचारियों द्वारा विभिन्न तरह के लोन और योजनाएं /सुविधाओं के बारे में भी  अवगत कराया गया ।

घाट रोड पर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक ने घाट रोड पर व्यापारियों के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंधक अविनाश सिंह और बैंक कर्मचारी नीतीश कुमार, किरण नेगी, राजकुमार आदि ने प्रतिभाग किया । जिसमें बैंक कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की बैंकिंग स्कीम और व्यापारियों को आसानी से मिलने वाली लोन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर घाट रोड व्यापार सभा अध्यक्ष पवन शर्मा ने भी बैंक की इस मुहिम में सहयोग प्रदान किया। और घाट रोड के सभी व्यापारियों ने बैंक लोन व अन्य प्रकार के बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की।

 

3.87 करोड़ की खैरीखुर्द पेयजल योजना से होगी पेयजल की क़िल्लत दूर- विधानसभा अध्यक्ष



3.87 करोड़ की खैरीखुर्द पेयजल योजना से होगी पेयजल की क़िल्लत दूर- स्पीकर

 

देहरादून 1 अगस्त। स्वच्छ एवं पर्याप्त जलापूर्ति की दिशा में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरीखुर्द के लिए 3.87 करोड़ रुपए की पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का आभार व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत खैरीखुर्द पेयजल योजना के लिए 387.26 लाख रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवं शीघ्र ही इस योजना को त्वरित गति से धरातल पर उतारा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पेयजल योजना की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है साथ ही टेंडर प्रक्रिया जारी है शीघ्र ही सभी आवश्यक संबंधित कार्यवाही को पूर्ण कर योजना को शुरू किया जाएगा।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 350 किलोलीटर का एक ओवरहेड टैंक, एक ट्यूबेल एवं ठाकुरपुर, खैरीखुर्द, नेपाली फार्म आदि क्षेत्रों में 15 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाये जाने का कार्य किया जाना है।श्री अग्रवाल ने कहा कि खैरीखुर्द पेयजल योजना से हजारों परिवार लाभान्वित होंगे।
अग्रवाल ने कहा कि खैरीखुर्द पेयजल योजना की स्वीकृति के लिए वे काफ़ी समय से प्रयासरत थे जिसके सम्बंध में कई बार उनके द्वारा पेयजल मंत्री से भी वार्ता की गई थी।विधानसभा अध्यक्ष ने पेयजल मंत्री एवं सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से यहां के क्षेत्रवासियों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति का लाभ प्राप्त होगा एवं पेयजल समस्या से निदान मिलेगा। अग्रवाल ने कहा है कि उनका लक्ष्य है कि 2022 तक ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार एवं घर तक पेयजल कनेक्शन प्राप्त हो एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके।