उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा,



ऋषिकेश 2 अगस्त । उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास, ऋषिकेश के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों व शिक्षकों का विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सोमवार को विद्यालय सभागार में पुष्प माला पहनाकर एवं औषधि किट भेंटकर सम्मान किया।

इस अवसर पर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 6 छात्रों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे जबकि सीबीएसई बोर्ड में उत्तराखंड में टॉपर रहने वाली शताक्षी गुप्ता को भी 10 हजार रुपये विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की।

इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम को देखकर सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में संचालित विद्या भारती के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय की सूची में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए, इसके पीछे अभिभावक का त्याग एवं सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यों की कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है ।

अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जहां शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं वही संस्कार व चरित्र निर्माण की शिक्षा देकर देश भक्त भी तैयार कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों से पढ़कर छात्र न केवल जीविकोपार्जन के लिए आगे बढ़ते हैं बल्कि देश व प्रदेश के विकास के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का भी निर्वाहन कर रहे हैं ।
छात्रों को सम्मानित करते हुए  अग्रवाल ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में प्रदेश का नाम देश में रोशन कर सकें ऐसी आशा व्यक्त की ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, नंदकिशोर भट्ट, सतीश चौहान, शिशुपाल सिंह रावत आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जिन छात्रों को सम्मानित किया गया उसमें अर्पिता बड़थ्वाल, सौरव बड़थ्वाल, तनीषा, ज्योति रावत, अभिनव, पीयूष भटट्, राहुल यादव, रोहित झा उपस्थित थे।

रोटरी ऋषिकेश डिवास ने फ्रेंडशिप डे एवं तीज पर हिमानी कौशिक को तीज क्वीन चुना



फ्रेंडशिप दो लोगों के बीच आपसी विश्वास के साथ एकजुटता को प्रदर्शित करता है- पंकज पांडे

ऋषिकेश,02 अगस्त । रोटरी ऋषिकेश डिवास द्वारा आयोजित फ्रेंडशिप डे एवं तीज कार्यक्रम के दौरान हिमानी कौशिक को तीज क्वीन चुना गया । रोटरी ऋषिकेश डिवास द्वारा रेलवे रोड ऋषिकेश मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां हिमानी कौशिक को तीज कुवीन चुना गया, वही क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट भी किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे ने क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेंडशिप दो लोगों के बीच आपसी विश्वास के साथ एकजुटता को प्रदर्शित करता है।

क्योंकि दो दोस्त आपस में एक दूसरे के सुख दुख के साथी होते हैं। जो कि किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए मशविरा कर कार्य को अंजाम भी देते हैं। फ्रेंडशिप दो दोस्तों को जोड़ने का कार्य भी करती है,और यह तभी कारगर हो सकती है। जब दोनों के बीच आपसी तालमेल के साथ विश्वास बना रहेगा।क्लब की अध्यक्ष यामिनी कौशल ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य सामाजिक ताने बाने को मजबूत करने के साथ समाज के जरूरतमंदों की सेवा करना प्रमुख है ,और यह तभी संभव है। जब हम क्लब में फ्रेंडशिप के माध्यम से एक दूसरे के साथ हाथ से हाथ मिला कर चलेंगे। उन्होंने कहा कि क्लब की सफलता भी एक एक को जोड़कर ग्यारा बनाए जाने के संकल्प के साथ ही पूरी होती है ।

कार्यक्रम के दौरान जनरल बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे एवं अध्यक्ष और सचिव रोटरी क्लब ऋषिकेश की उपस्थिति में क्लब की अध्यक्ष यामिनी कौशल एवं सेक्रेटरी रेखा गर्ग ने असिस्टेंट गवर्नर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।क्लब द्वारा तीन नए सदस्यों को पिन लगाकर उनका क्लब में स्वागत भी किया गया।

इस अवसर पर क्लब की रितु अग्रवाल, अनुप्रिया, शुभांगी रैना, भावना कोशल, पूनम वर्मा, कविता अग्रवाल ,माधवी, पूजा गुप्ता, वीणा सिह, रेखा नागलिया, तनु जैन, डा प्रगति पनेरू, सीमा अग्रवाल,गीता मेहरा, कनिका जैन, बिंदिया अग्रवाल, आदि उपस्थित रही।

पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी के सहयोग से मुख्यमंत्री धामी ने एंबुलेंस समर्पित की, लगेगी चारधाम यात्रा मार्ग पर पुन: 10 पानी की मशीने



 

पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी अध्यक्ष श्री बी.एस. नेगी का बिशेष योगदान

पैसिफिक सोसायटी न श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम मे यात्रियों को पानी की मशीने( आधुनिक प्याऊ) लगा चुकी है।

पैसिफिक सोसायटी देवस्थानम बोर्ड के धर्मशालाओं/ मंदिरों के निकट लगेंगे प्याऊ

ऋषिकेश: 1 अगस्त।एपिरोक माइनिंग इंडिया लिमिटेट कंपनी के द्वारा गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पैसिफिक क्रिएटिव सोसायटी, नई दिल्ली के माध्यम से चारधाम यात्रा हेतु आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से युक्त एक एम्बुलेंस डोनेट करते हुए आयुक्त/अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन गढवाल मंडल को उपलब्ध की गई थी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी के अध्यक्ष  बी. एस. नेगी एवं शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए आयुक्त गढ़वाल  रविनाथ रमन ने बताया कि एनजीओ से प्राप्त इस एम्बुलेंस को यात्रा व्यवस्था हेतु जनपद चमोली को उपलब्ध करायी जा चुकी है। अपर आयुक्त ने हरक सिंह रावत ने चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश से उक्त एम्बुलेंस को ले जाने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने यात्रा मार्गों पर प्याऊ लगाने हेतु आदेश किए हैं देवस्थानम बोर्ड के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के दिशा-निर्देश में मुख्य यात्रा मार्गों ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, आदि स्थानों को पानी की मशीने( प्याऊ) लगाये जायेंगे।
पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी के अध्यक्ष बी. एस. नेगी ने बताया कि उनकी संस्था श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में ठंडे/ गर्म पानी की मशीन ( प्याऊ) लगा चुकी है। जल्द ही देवस्थानम बोर्ड को 10 प्याऊ डोनेट किये जा रहे है उन्हें चारधाम यात्रा मार्गों पर लगाया जायेगा।

हरीश रावत को राजनीति छोड़ , भजन कीर्तन करना चाहिए-बिपिन कैंथोला



 

देहरादून 01 अगस्त । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने अपने एक बयान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत के सोशल मीडिया के पोस्ट की गई टिप्पणी पर तीखा वार करते हुवे कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में धर्म व समाज को बांटने वाली एक पोस्ट डाली है। इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस ने देश व प्रदेश में धर्म और समाज को बांटने की राजनीति की है ।ओर कांग्रेस ने इतने साल देश की जनता और प्रदेश की जनता को धर्म जाति व समाज को बाँटकर व बरगला कर सत्ता पाई थी , ओर अब कांग्रेस का यह सपना पूरा होने वाला नही है, कैंथोला ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपनी प्रतिक्रिया में हरीश रावत से उत्तराखंड के विकास के मुद्दे पर बात करने को कहा तो कांग्रेस नेता हरीश रावत के पास विकास के मुद्दे पर कोई जवाब नही रहा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरीश रावत जाति व धर्म को की बात को बांटने की बात कि है वह रावत की व्यक्तिगत सोच को भी दर्शाता है , कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश व प्रदेश में नफरत व धर्म व जाति के नाम का जहर घोलने की राजनीति को बढ़ावा दिया है,व समाज को बांटने का काम किया है , एवं समाज को बांटकर तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम किया है।

अब कांग्रेस के पास कोई विकास की बात करने का समय नही है ना ही कोई मुद्दा है , इस बात को हरीश रावत भी भली भांति समझते है कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गयी है, कांग्रेस के पास उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के लिए अब कोई विषय बचा नही है इसलिए रावत समाज को धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति को बढ़ावा दे रहे है कैंथोला ने कहा कि रावत की यह समाज को बांटने वाली ट्रिक को 2017 में भी धराशाई हुई है।

उसी प्रकार कांग्रेस 2022 में भी धराशाई होगी ,देश की जनता और उत्तराखंड की जनता अब कांग्रेस की सच्चाई जानती है ।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि हरीश रावत प्रदेश के वयोवृद्ध नेता है उन्हें अब भजन कीर्तन पूजा पाठ पर ध्यान देना चाहिए,ना कि समाज को बांटने व तोड़ने की राजनीति पर, कैंथोला ने कहा कि यह बात कांग्रेस के एक नेता भी सार्वजनिक रूप से कह चुके है, उन्होंने कहा की अब कांग्रेस पार्टी व हरीश रावत दोनों ही की उत्तराखंड में अपनी अंतिम पारी में है ।

जिस कारण रावत किसी भी तरीके से सत्ता पाना चाहते है, लेकिन यह होने वाला नही है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति करने का करती आई है ओर वही भारतीय जनता पार्टी हमेशा सर्वसमाज के विकास की बात करती रही है, आज प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जितने लोककल्याणकारी कार्य किये गए है उनकी काट न होने के कारण रावत बौखलाहट में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है, कैंथोला ने कहा कि अब प्रदेश की जनता विकास के साथ खड़ी है ना कि समाज तोड़ने वालों की सोच के साथ।

 

पंजाब एंड सिंध बैंक ने कैंप लगाकर लोन व अन्य बैंकिंग योजनाओं के बारे में व्यापारियों को कराया अवगत



ऋषिकेश 1 अगस्त । पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा व्यापारियों के लिए सरकारी  योजनाएं चलाई जा रही है ।इसी कड़ी में आज पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा भी बैंक लोन और बैंकिंग योजनाएं को लेकर एक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें बैंक कर्मचारियों द्वारा विभिन्न तरह के लोन और योजनाएं /सुविधाओं के बारे में भी  अवगत कराया गया ।

घाट रोड पर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक ने घाट रोड पर व्यापारियों के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंधक अविनाश सिंह और बैंक कर्मचारी नीतीश कुमार, किरण नेगी, राजकुमार आदि ने प्रतिभाग किया । जिसमें बैंक कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की बैंकिंग स्कीम और व्यापारियों को आसानी से मिलने वाली लोन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर घाट रोड व्यापार सभा अध्यक्ष पवन शर्मा ने भी बैंक की इस मुहिम में सहयोग प्रदान किया। और घाट रोड के सभी व्यापारियों ने बैंक लोन व अन्य प्रकार के बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की।

 

3.87 करोड़ की खैरीखुर्द पेयजल योजना से होगी पेयजल की क़िल्लत दूर- विधानसभा अध्यक्ष



3.87 करोड़ की खैरीखुर्द पेयजल योजना से होगी पेयजल की क़िल्लत दूर- स्पीकर

 

देहरादून 1 अगस्त। स्वच्छ एवं पर्याप्त जलापूर्ति की दिशा में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरीखुर्द के लिए 3.87 करोड़ रुपए की पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का आभार व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत खैरीखुर्द पेयजल योजना के लिए 387.26 लाख रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवं शीघ्र ही इस योजना को त्वरित गति से धरातल पर उतारा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पेयजल योजना की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है साथ ही टेंडर प्रक्रिया जारी है शीघ्र ही सभी आवश्यक संबंधित कार्यवाही को पूर्ण कर योजना को शुरू किया जाएगा।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 350 किलोलीटर का एक ओवरहेड टैंक, एक ट्यूबेल एवं ठाकुरपुर, खैरीखुर्द, नेपाली फार्म आदि क्षेत्रों में 15 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाये जाने का कार्य किया जाना है।श्री अग्रवाल ने कहा कि खैरीखुर्द पेयजल योजना से हजारों परिवार लाभान्वित होंगे।
अग्रवाल ने कहा कि खैरीखुर्द पेयजल योजना की स्वीकृति के लिए वे काफ़ी समय से प्रयासरत थे जिसके सम्बंध में कई बार उनके द्वारा पेयजल मंत्री से भी वार्ता की गई थी।विधानसभा अध्यक्ष ने पेयजल मंत्री एवं सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से यहां के क्षेत्रवासियों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति का लाभ प्राप्त होगा एवं पेयजल समस्या से निदान मिलेगा। अग्रवाल ने कहा है कि उनका लक्ष्य है कि 2022 तक ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार एवं घर तक पेयजल कनेक्शन प्राप्त हो एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके।

ऋषिकेश पुलिस द्वारा वाहन चोर को गिरफ्तार कर की मोटरसाईकिल बरामद



ऋषिकेश 01 अगस्त। ऋषिकेश पुलिस द्वारा 4 दिन पूर्व चोरी हुई एक बुलट को श्यामपुर के पास सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से बुलट को जब्त कर लिया गया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार बीती 28 जुलाई को ऋषभ शर्मा पुत्र हरीश शर्मा निवासी जीवन जागृति स्कूल वाली गली रूसा फार्म गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून ने एक शिकायत  थाना ऋषिकेश मेंं  दी थी जिसमें उन्होंने बताया थाा कि 26 जुलाई 2021 को उसने मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड नंबर UK14F3498 को शाम के समय गली नंबर 25 गुमानीवाला में कलर फैशन वर्ल्ड शोरूम के पास खड़ी की थी शोरूम से बाहर आने पर देखा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी आसपास काफी खोजा किंतु मोटरसाइकिल नहीं मिली अतः उसे पूर्ण अंदेशा है कि मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।

उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं0-363/21 धारा-379,धारा-411 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वाहन चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल चोरों को पकड़कर वाहन बरामद करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2021 को सी सीसीटीवी फुटेज की मदद और महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाकर मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर फाटक के पास से एक अभियुक्त आशीष सेमवाल पुत्र भवानी दत्त सेमवाल  उम्र27 निवासी भट्टोवाला रोड रुषा फार्म पानी की टंकी के पास गुमानीवाला ऋषिकेश जनपद देहरादून  को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल रजि0नं0 UK14F3498 बरामद की गई।

अभियुक्त आशीष को गिरफ्तार कर उसके अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है ।

ऋषिकेश : ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार युवती हुई घायल



ऋषिकेश 31 जुलाई । ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरानी चुंगी के निकट एक ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:00 बजे गंगानगर निवासी 20 वर्षीय युवती साइकिल से हरिद्वार रोड होते हुए अपने घर जा रही थी।  उसी समय ऋषिकेश परशुराम चौक से की ओर से हरिद्वार की ओर जा रहे एक ट्रक की चपेट में आकर वह बुरी तरह घायल हो गई। जिसे जिसे उपचार हेतु निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व ट्रक के चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है तथा घायल युवती की शिनाख्त  के लिए आसपास पूछताछ की जा रही है वहीं घायल युवती की हालत गंभीर बनी है।

दिव्यांग लोगों के लिए कैंप का आयोजन कर दिव्यांगों को दिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर आदि विभिन्न उपकरण



ऋषिकेश 31 जुलाई।  आज ऋषिकेश विधानसभ के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर ब्लॉक के अंतर्गत भारत सरकार एवं एन.आई.ई.पी.वी.डी के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग लोगों के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर आदि विभिन्न उपकरण दिए गए।
आज  श्यामपुर पुलिस चौकी के निकट एक वेडिंग प्वाइंट मैं यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला, भारत सरकार में दिव्यांग विभाग के डायरेक्टर जगदीश लखेड़ा, एन.आई.ई.पी.वी.डी संस्थान के  संजय गौतम व मकान सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से इन उपकरणों को लाभार्थियों को बाटा गया ।

सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग लोग सुबह से ही कैंप मेंआने लगे डॉक्टरों की जांच के बाद किस व्यक्ति को किस उपकरण की आवश्यकता है यह तय किया गया आंख, कान, हाथ, पैर आदि अंगों से विकलांग बुजुर्गों महिलाओं वह बच्चों को विभिन्न उपकरण दिए गए जिससे कि भविष्य में उन्हें कोई समस्या का सामना ना करना पड़े ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवान और कांग्रेस केेेे प्रदेश महासचिव  राजपाल खरोला ने कहा कि   इस तरह के कार्यक्रम सरकार के द्वारा किए जाए जाने चाहिए लेकिन सरकार मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त है और आम गरीब व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर जिन जनप्रतिनिधियों के पास जा रहे हैं वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है लिहाजा इस तरह के कैंप से उन तमाम लोगों को राहत मिली जो लंबे समय से इस तरह के उपकरणों की कमी से जूझ रहे थे ।
उन्होंोने ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 वर्ष पूर्व भी कांग्रेस सरकार में उनके द्वारा एक विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए कैंप लगाया गया था जहां पर पूरी ऋषिकेश विधानसभा के लोगों ने शिरकत की थी व उस वक्त 300 विकलांग लोगों के सर्टिफिकेट राजपाल खरोला के द्वारा बनवाए गए थे।
इस अवसर पर कांग्रेस के सत्येंद्र पवार ,मकान सिंंह, विजय पाल सिंह रावत सहित कांग्रेस केेे सभी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ओर महापौर के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप



ऋषिकेश 31जुलाई । -राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर व्यवस्थाएं जांची। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शनिवार की शांम नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के साथ राज्य सभा सांसद बंसल के गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।राज्य सभा सांसद ने चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर में तैयारियों को लेकर उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में बच्चों के लिए तैयार किए गए पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) व न्यू नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआइसीयू) वार्ड के अलावा आइसीयू की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों से भी आवश्यक फीड बैक लिया।

उन्होने कहा कि कोविड-19 की तीसरी वेब को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, देहरादून जनपद का दूसरा सबसे बड़ा चिकित्सालय है। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बड़ाने के लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठा रही है।

इस दौरान महापौर ने उन्हें जानकारी दी कि ऋषिकेश के नगर निगम क्षेत्र में करीब 65 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है जिस पर राज्यसभा सांसद ने संतुष्टि जताई। इससे पूर्व निरीक्षण के लिए पहुंचे राज्यसभा सांसद का आभार जताते हुए महापौर ने कहा कि एक ओर जहां उनके द्वारा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से चलाये जा वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए भी हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश भारद्वाज,चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्रीवास्तव, डॉ संतोष पंत ,गोविंद अग्रवाल,मनोज जखमोला, विनोद शर्मा,राजपाल ठाकुर,पवन शर्मा, दिनेश सती, राजेश लखेरा, धर्मेंद्र ,गौरव कैंथोला आदि मौजूद रहे।