महाराज के प्रयासों से चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में 25 मोटर मागों के डामरीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति



तुरन्त होगा मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण

देहरादून 01 अप्रैल। विधान सभा क्षेत्र चैबट्टाखाल के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों में वार्षिक अनुरक्षण मद एवं राज्य मद के तहत 25 मोटर मार्गों के डामरीकरण की स्वीकृति दी गयी है। क्षेत्रीय विधायक व उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट में श्री सतपाल महाराज के जन सम्पर्क अधिकारी राय सिंह नेगी ने कहा कि महाराज जी प्रयासों से वर्ष 2020-21 में जीर्ण-शीर्ण मोटर मागों के डामरीकरण हेतु क्षेत्रीय जनता वर्षों से मांग कर रही थी। इस सम्बन्ध में हाल ही में श्री सतपाल महाराज ने प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को अपने कैम्प कार्यालय में बुलाकर क्षेत्र की अधिक से अधिक मोटर मार्गों के डामरीकरण के निर्देश दिये थे।जिनमें दमदेवल-गडरी मोटर मार्ग, सलाण ग्राम सम्पर्क मोटर मार्ग, गवाणी-झलपाणी मोटर मार्ग, संगलाकोटी-भैड़गांव मोटर मार्ग, बिजोरापानी-कुण्जखाल-कोलाखाल मोटर मार्ग, ओडगांव-बौन्दरखाल मोटर मार्ग, सतपुली-सिसल्डी मोटर मार्ग, दुधारखाल-वड्डा-ताड़केश्वर मोटर मार्ग, सतपुली-बरसूड़ी मोटर मार्ग, गवाणां-कमलखेत-बन्दूण मोटर मार्ग, मैठाणाघाट-ढौंर-जाखणी- तकुलसारी- रसिया महादेव – सौंपखाल-दिवोली-बन्दरकोट-नौलापुर मोटर मार्ग , कोटा-पिपली मोटर मार्ग, भरपूर-सेम-ग्वाड़-कुलासू मोटर मार्ग, जणदादेवी-मरड़ा-स्योली- अन्दखिल-रीठाखाल मोटर मार्ग, बेरीखाल-मौन्दाणी-बछेली- बग्याली- जणदादेवी मोटर मार्ग, बडोली-बिन्जोली मोटर मार्ग, वैन्डुल-मुसासू-तूनाखाल मोटर मार्गों के डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त श्री महाराज के विधान सभा क्षेत्र में राज्य सेक्टर से किर्खू-कोटा- पिपली, खुलेऊ-पिपली- कुमराड़ी- सालकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा भगवती तलिया- कमलिया- संराईखेत मोटर मार्ग के कि0मी0 05 में आर0सी0सी0 मोटर सेतु के निर्माण के साथ-साथ राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के विकासखंड पोखरा के अंतर्गत दमदेवल गडरी मोटर मार्ग द्वितीय चरण के अवशेष भाग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्यशासनादेश, विकासखण्ड पोखरा के अंतर्गत द्वितीय चरण में घंडियाल-कनोठखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण, विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत पाटीसैण-एकेश्वर मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत मोलखण्डी अकरी एवं मोलखण्डी सकरी हेतु मोटर मार्ग का नवनिर्माण और सतपुली स्थित लोक निर्माण विभाग लैन्सडान के निरीक्षण भवन (6 सूटर का अतिथि गृह सहित) नवनिर्माण के कार्यों की प्रशासकी एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है जिनमें शीघ्र कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।

 

प्रदेश के पेयजल, वर्षा जल सरंक्षण, ग्र्रामीण निर्माण एवं जनगणना मंत्री विशन सिंह चुफाल द्वारा विधान सभा स्थित कक्ष में पेयजल निगम और जल सस्थान की विभागीय समीक्षा बैठक की गई।



देहरादून 1 अप्रैल। आज विधानसभा में प्रदेश के पेयजल मंत्री द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो की वर्तमान समय में प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन पेयजल योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जिन स्थानों पर पाइप्ड टैप्ड वाटर देने से पेयजल की सप्लाई में किसी तरह की यदि कोई कमी आ गई हो तथा आगामी समय में विभिन्न स्थानों पर पेयजल की आपूर्ति यदि किसी तरह कहीं पर कम होने की सम्भावना है अथवा स्त्रोत सुखने से जल का संकट पैदा हो सकता है ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित किया जाय और तत्काल वहाॅ के लिए पेयजल की वैकल्पिक तथा दूरगामी आपूर्ति सुनिश्चित करने पर कार्य किया जाय। उन्होेने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी क्षेत्र-गाॅव में एक से अधिक पेयजल स्कीम को इम्लिमेन्ट ना किया जाय तथा जो अधीनस्थ कार्मिक एक ही क्षेत्र में एक से अधिक पेयजल योजनाएॅ बनाते पाये जाते है उन पर सख्त कार्यवाही की जाय। जिससे जिन क्षेत्रों में जल की अधिक किल्लत है वहाॅ पर भी पेयजल के लिए पर्याप्त धनराशि की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होने पेयजल की अधिक किल्लत वाले क्षेत्रों को प्रथामिकता आधारित पेयजल देने के भी निर्देश दिये।
मा0 मंत्री ने प्रत्येक विधानसभा में पहाडी क्षेत्रों के लिए 20-20 हैडपम्प तथा मैदानी क्षेत्रों के लिए 10-10 हैडपम्प लगवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने पेयजल योजनाओं के पूर्ण किये गये कार्यो का कार्यदायी सस्थाओं जल सस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को 03 दिन के भीतर उपयोगिता प्रमाण-पत्र (यू.सी.) प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन स्थानों पर पेयजल की आपूर्ति ठीक है किन्तु छोटे टैंक होने के चलते पानी ओवरफ्लो हो जाता है वहाॅ पर बडे टैंक के निर्माण का भी प्रावधान रखा जाय। उन्होने जल जीवन मिशन के कार्यो को तीव्र गति से संचालित करने के लिए आउटसोर्सिग के माध्यम से तत्काल अतिरिक्त कनिष्ठ अभियन्ता (जेई.) के नियुक्ति की प्रक्रिया जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा जल जीवन मिशन के कार्यो की लगातार निगरानी करते हुए उसकी प्रगति तेजी से बढाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
मा0 मंत्री ने पेयजल निगम तथा जल संस्थान दोनो विभागों में उच्चस्थ से अधिनस्थ कार्मिकों की लम्बित पदोन्नती प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये जिससे दोनो विभागों का ढाॅचा और व्यवस्थित बन सकें।
इस दौरान बैठक में सचिव पेयजल नितेश कुमार झा, अपर सचिव जी. बी. आॅली, एम.डी पेयजल मिशन एस. के. पन्त, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम एस. सी. पन्त, प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता नमित रमोला सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पहुंचे परमार्थ



 

भारत का कोविड-19 वैक्सीन अभियान एक महत्त्वपूर्ण मिशन है -अश्विनी कुमार चौबे

ऋषिकेश,0 1 अप्रैल । भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने परमार्थ निकेतन पहुंच कर स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंटवार्ता कर आश्रम भ्रमण किया। गुरुवार को स्वामी चिदानन्द सरस्वती मंत्री चौबे से चर्चा के दौरान कहा कि कोविड- 19 वायरस वर्तमान समय में भारत समेत दुनिया भर में स्वास्थ्य और जीवन के लिये गंभीर चुनौती बनकर खड़ा है। पूरी दुनिया में इस वायरस ने गंभीर असर छोड़ा है। इस वायरस के कारण वैश्वीकरण के इस दौर में आवागमन और संचार व्यवस्था पर भी भारी असर पड़ा है।
स्वामी ने कहा कि भारत में जनसंख्या घनत्व अत्यधिक होने के बाद भी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कर्मठ सरकार की प्रतिबद्धता से भारत कोरोना वायरस से काफी हद तक जंग जीतने में सफल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की निगरानी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये जो कदम उठाये जा रहे हैं ,वह सराहनीय हैं।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि कोरोना महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया है ।परन्तु भारत के प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत योजना और वोकल ऑर लोकल योजनाओं ने भारत को मजबूती प्रदान की है। स्वामी जी ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन ’टीकाकरण’ अभियान भारत के लिये गर्व का विषय है। कोविड-19 एंटीबॉडी के लिये लोगों की जाँच करना और बगैर एंटीबॉडी वाले लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता देना भारत सरकार का एक शानदार निर्णय है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विन चौबे ने कहा कि भारत का कोविड-19 वैक्सीन अभियान एक महत्त्वपूर्ण मिशन है यह सिर्फ इसलिये नहीं कि भारत अपनी इतनी बड़ी आबादी का टीकाकरण कर रहा है बल्कि भारत विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता होने के कारण विश्व के एक बड़े हिस्से को भी अनेक देशों को वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। हमारे यहां टीकों के विकास और वितरण की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से हो रही है, कम समय में लाखों लोगों तक कुशलता से वैक्सीन पहुँच रही है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अश्विन चौबे के साथ समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

एम्स परिसर के स्काईवॉक के निकट लगी आग, मेडिकल वेस्ट व पुरानी व्हील चेयर धू- कर जली



ऋषिकेश,01 अप्रैल।एम्स ऋषिकेश में उस समय हड़कंप मच गया, जब एम्स परिसर में स्थित स्काईवॉक के निकट रखे, मेडिकल वेस्ट व पुरानी व्हील चेयर धू- कर जलने लगी । मिले समाचार के अनुसार गुरुवार की दोपहर लगभग सवा 3 बजे अचानक आग लग गई । जिसे देखकर आपातकालीन सेवा के बहार खडे मरीजों में भगदड मच गई , जिसकी सूचना पर एम्स ऋषिकेश के फायर कर्मचारियों एवं फायर सर्विस कुंभ मेला भरत बिहार ऋषिकेश द्वारा समय पर पहुंच कर आग को बुझा दिया गया। जिसमें किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।तथा आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

 

नगर निगम ने पर्वतीय अंचल की लोक संस्कृति के प्रतीक वाध्य यंत्रों को संजोने के लिए की नायाब पहल



वाध्य यंत्रों की कार्यशाला आयोजित करेगा नगर निगम

  उत्तराखंड की महान लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए निगम उठायेगा हर आवश्यक कदम-अनिता ममगाई-महापौर

पहाड़ की संस्कृति के कलाकारों को प्रोत्साहित करना हर उत्तराखंडी का दायित्व-मेयर

ऋषिकेश-01अप्रैल नगर निगम ने पर्वतीय अंचल की लोक संस्कृति के प्रतीक ढोल, दमाऊं व हुड़के की कर्णप्रिय धुनों को संजोने के लिए नायाब पहल की है। केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय , उमंग संस्था के प्रयास और नमामि गंगे के सहयोग से नगर निगम आगामी 3 अप्रैल से हिमालयी निनाद को संयोजित करने के लिए सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा।

उक्त जानकारी गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब हुई महापौर अनिता ममगाई ने देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में हिमालय लोक वाद्यों के वादकों द्वारा अपने वाद्य यंत्रों के साथ-साथ अन्य वाद्य यंत्रों का पारस्परिक वादन तथा जुगलबंदी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा ।इस कार्यशाला में लोक वाद्य में बजाए जाने वाली तालों और चालो का आपसी सामंजस्य के साथ चरणबद्ध तरीके से प्रस्तुति कलाकारों को समयबद्व होकर अपने प्रस्तुतीकरण का अभ्यास कराया जाएगा जिसकी प्रस्तुति का वृहद कार्यक्रम नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट में भी आयोजित किया जायेगा।उन्होंने बताया कि
उत्तराखंड के वाध्य यंत्र विलुप्ति की कगार पर है।जबकि विभिन्न पर्व, मेलों व संस्कारों में गाए जाने वाले लोक गीतों को बेहद खास बनाने में पहाड़ के वाद्य यंत्रों का विशेष स्थान है। एक दौर में परंपरागत वाद्य यंत्रों का वादन बहुतायत से होता था, लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध से यहां के परंपरागत वाद्य यंत्रों की धुनें अब कभी कभार ही सुनाई देती हैं।महापौर ने बताया कि
पहाड़ की इस परंपरा एवं संस्कृति को बचाने की आवश्यकता है। इन वाद्य यंत्रों के वादन के संव‌र्द्धन को कारगर नीति तैयार कराने के लिए भी कोशिश की जानी चाहिए। कार्यशाला के माध्यम से पूर्वजों की इस धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए इसमें रूचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए के लिए यह अभिनव कार्यशाला आयोजित की जा रही है। महापौर ने बताया कि गंगा स्तुति के साथ गंगा घाट पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें तमाम कलाकार उत्तराखंडी वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति देंगे।इस अवसर पर गणेश कुकशल(संचालक), डॉ प्रभाकर बडोनी (उमंग प्रकोष्ठ केंद्रीय गढ़वाल विश्व विद्यालय) संदीप उनियाल(नमामि गंगे, व्यवस्था अधिकारी),रामचरण जुयाल ( वाह्य यन्त्र कलाकार),पार्षद कमलेश जैन, राधा रमोला,बंसी धर पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

ताज होटल में बुकिंग हुई प्रारंभ, पर्यटकों को कोरोना टेस्ट के बाद ही मिलेगी एंट्री



ऋषिकेश,0 1 अप्रैल।जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर सिंगटाली में स्थित ताज होटल में विगत 25 मार्च से लगातार कर्मचारियों सहित होटल में ठहरे 83 पर्यटकों के कोरोनावायरस पाए जाने के बाद 2 दिन के लिए बंद किए गए, होटल की आज से बुकिंग पुनः प्रारंभ कर दी गई है । यह जानकारी नरेंद्र नगर की उप जिला अधिकारी युक्ता मिश्रा ने देते हुए बताया कि होटल में कोरोनावायरस मरीजों के मिलने के बाद होटल को 27 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था ।क्योंकि होटल में 83 कोरोनावायरस कर्मचारी व पर्यटक मिले थे ।जिसके बाद पूरे होटल को सेनीटाइजर किया गया ।इसी के साथ होटल प्रबंधकों द्वारा उनको जानकारी दी गई, कि होटल के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें एकांतवास कर दिया गया है। इसके बाद कर्मचारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रबंधक वर्ग ने देश के विभिन्न प्रांतों में खुले अपने होटल कर्मचारियों को बुलाया गया है ।जिनका आरटीपीसी आर टेस्ट कर ही होटल में नियुक्ति दी जाएगी। युक्ता मिश्रा ने बताया कि उनकी स्वास्थ्य टीम द्वारा ही होटल में आने वाले पर्यटकों व कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट कर ही नियुक्त दी जायेगी ।

 

कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण हुआ प्रारंभ, ऋषिकेश में 7591 लोगों का किया गया टीका करण



कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण हुआ प्रारंभ, ऋषिकेश में 7591 लोगों का किया गया टीका करण

ऋषिकेश,01 अप्रैल । देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को चलते चलते प्रारंभ किये गये टीकाकरण के दूसरा चरण के दौरान ऋषिकेश तीर्थ नगरी में 45 साल से ऊपर के उम्रदराज लोगों को टीके लगाए गए । गुरुवार को उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने टीकाकरण के दौरान सतर्कता बरतते हुए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई, कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी मास्क जरूरी, के स्लोगन के साथ अभियान को आगे बढ़ा जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित के स्लोगन को भी ध्यान में रखना होगा ।उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन ,त्रिवेणी घाट पर भी रेंडम टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है, उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आरटी पीसीआर चार टीमें और लगाई जा रही है । राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के टीकाकरण के नोडल अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है ।जो सभी को लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रथम चरण में कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले चिकित्सक ,आशा कार्यकर्ता, पुलिस सफाई कर्मचारी व तहसील कर्मचारी को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पहले दौर में बुधवार तक 7591 लोगों को टीका लगाया गया है। बैठक में यह भी तय किया गया कि जो व्यापारी रैपिड टेस्ट नहीं कराएंगे उनकी आरटी पीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे । यादव ने बताया कि 1 अप्रैल को जो लोग 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं ।आज से उनके बीच टीकाकरण अभियान का प्रारंभ कर दिया गया है।

 

वित्तीय वर्ष पर व्यापारियों ने किये खाता बही पूजन



ऋषिकेश,0 1 अप्रैल ।वित्तीय वर्ष के शुभारंभ अवसर पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश के तमाम व्यापारियों ने  पूजन कर नए खातों का शुभारंभ किया। गुरुवार को तीर्थ नगरी के तमाम व्यापारिक संस्थानों में व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों की साफ सफाई कर वित्तीय वर्ष के प्रारंभ अवसर पर नए बही खातों का विधि विधान से पूजन कर व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू की। वही लक्ष्मी गणेश की पूजा शुभ लाभ के लिए की गई

 

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने पूर्व के चुनावी कैलेंडर पर ही लड़ेगा चुनाव -नरेश अग्रवाल



ऋषिकेश ,01 अप्रैल ।ऋषिकेश में व्यापारिक संगठनों के चुनाव को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष व निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने पूर्व में जारी किए गए 10 अप्रैल को चुनाव कैलेंडर के चलते चुनाव प्रक्रिया को जारी रखे जाने का ऐलान किया है नरेश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि पूर्व में ऋषिकेश व्यापारियों के बीच संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुए समझौते के तहत नगर उद्योग व्यापार महासंघ के बैनर तले एकीकरण के चलते चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया था जिसके लिए 11 सदस्य समिति का गठन भी किया गया था जिसके अंतर्गत 4 सहायक चुनाव अधिकारियों की घोषणा भी की गई थी परन्तु किन्हीं कारणों के चलते व्यापारियों के किए गए एकीकरण का समझौता अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतर पाया जिसके कारण अब प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने बैनर पर ही संगठन का चुनाव लड़ेगा जिसका चुनावी कैलेंडर पूर्व की भांति यथावत रहेगा ।जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यापारियों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है जिसकी संशोधित मतदाता सूची शुक्रवार की सुबह जारी कर दी जाएगी । इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी दीपक तायल, सुनील अग्रवाल भी मौजूद थे।

 

उत्तरकाशी से कुंभ मेला ड्यूटी में हरिद्वार आ रहे होमगार्ड की कार दुर्घटना में हुई मौत



उत्तरकाशी, 01 अप्रैल । उत्तरकाशी से कुंभ मेला ड्यूटी पर बस द्वारा हरिद्वार आ रहे 25 होमगार्डों की भरी बस के खाना खाने के लिए रो के एक होटल पर सड़क पार कर रहे एक होमगार्ड के उस समय घायल हो जाने के बाद जॉली ग्रांट में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद उत्तरकाशी से 25 होमगार्ड कुंभ मेला ड्यूटी हेतु बस संख्या यूके 07 पीसी 0409 से हरिद्वार जा रहे थे । कि वह सतनाम ढाबे के पास खाना खाने के लिए रुके थे ।सड़क पार करते समय एक सिल्वर रंग की हौंडा सिटी कार द्वारा एक होमगार्ड भीम सिंह पुत्र सुंदर सिंह ग्राम खुरकोट तहसील डुंडा कोतवाली उत्तरकाशी को टक्कर मार दी। जिसकी उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई है ।जिस के संबंध में कोतवाली डोईवाला पर होमगार्ड सुरेंद्र सिंह s/oगंगा सिंह निवासी ग्राम जोकांडी तहसील भटवारी उत्तरकाशी द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 72/ 21 धारा 279 304 ए आईपीसी पंजीकृत किया गया है विवेचना उप निरीक्षक दिनेश चमोली जी को दी गई है पंचायत नामा की कारवाई प्रातः अमल में लाई जाएगी