40 करोड़ की जैफ-6 परियोजना का हुआ शुभारंभ, महिला प्रेरक सहित अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों का बढ़ा मानदेय



देहरादून 15जून । उत्तराखंड के दो प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों कार्बेट और राजा जी के समीपवर्ती चयनित राजस्व ग्रामों के समग्र विकास हेतु मंगलवार को जलागम एवं सिंचाई मंत्री  सतपाल महाराज ने जलागम प्रबंधन निदेशालय द्वारा प्रारंभ की जा रही लगभग 40 करोड़ की जैफ-6 परियोजना का शुभारंभ किया।

प्रदेश के जलागम प्रबंधन एवं सिंचाई मंत्री  सतपाल महाराज ने मंगलवार को इंदिरा नगर स्थित
जलागम प्रबंधन निदेशालय के सभागार में जीईएफ पोषित ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना की इंसेप्शन कार्यशाला का शुभारंभ करने के साथ-साथ राज्य में सामुदायिक सहभागिता से जलागम विकास की अवधारणा पर कृषि क्षेत्र के आमूलचूल सुधार हेतु एफ.ए.ओ. के माध्यम से अनुदान द्वारा संचालित होने वाली लगभग 40 करोड़ की परियोजना का भी शुभारंभ किया।

जलागम प्रबंधन मंत्री  सतपाल महाराज ने जैफ-6 परियोजना की राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ-साथ जलागम प्रबंधन निदेशालय के अधिकारियों की उपस्थिति मंगलवार को जलागम प्रबंधन निदेशालय में आयोजित वर्चुअल कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से यह परियोजना उत्तराखंड के दो प्रमुख कॉर्बेट और राजा जी राष्ट्रीय उद्यानों के भू परिदृश्य क्षेत्र में समीपवर्ती गांव के समग्र विकास के लक्ष्य को लेकर नियोजित की गई है उससे मुझे पूर्ण विश्वास है कि परियोजना के माध्यम से चयनित राजस्व ग्रामों में जल संरक्षण संवर्धन और कृषि जैव विविधता संबंधी कार्यों के अलावा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन संबंधी जो गतिविधियां की जाएगी निश्चित रूप से उससे वहां के ग्राम वासियों को लाभ मिल सकेगा।

महाराज ने कहा कि जैफ-परियोजना में स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर विकसित करने की दिशा में भी काम होगा। साथ ही संरक्षित वन्य जीव क्षेत्रों के समीप होने के कारण परियोजना के गांव में इको टूरिज्म की संभावनाएं भी अवश्य होगी, उन्होंने आशा व्यक्त की, कि परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में इको टूरिज्म की संभावनाओं को तलाशने के लिए अध्ययन किया जाएगा। श्री महाराज ने इको टूरिज्म के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में परियोजना के माध्यम से गतिविधियां संचालित किये जाने का भरोसा दिलाया।

जलागम प्रबंधन मंत्री  महाराज ने एफ. ए.ओ. एवं जैफ के सभी प्रतिनिधियों तथा जलागम प्रबंधन निदेशालय के अधिकारी कर्मचारियों और परियोजना क्षेत्रवासियों को जैफ परियोजना के शुभारंभ पर बधाई देते हुए बताया कि परियोजना के अंतर्गत चयनित राजस्व ग्रामों में जलवायु परिवर्तन, न्यूनीकरण, कृषि क्षेत्र सुधार जैव विविधता संरक्षण, मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम, समन्वय गतिविधियां, समुदाय विकास तथा संवर्धन मूल्य विकास के साथ साथ सतत भूमि एवं वन प्रबंधन गतिविधियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि यद्यपि कोविड-19 महामारी के कारण परियोजना प्रारंभ होने में लगभग 1 वर्ष से अधिक का विलंब हुआ है, लेकिन अब 7 वर्षीय यह परियोजना 31 मार्च 2026 तक पूर्ण हो सकेगी। जलागम मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जलागम विभाग के अंतर्गत कार्यरत महिला प्रेरक जिन्हें पूर्व में ₹2000 की धनराशि मिलता थी उसे बढ़ाकर ₹2500 कर दिया गया है जबकि लेखा सहायक को 4000 से बढ़ाकर 4500, प्रोजेक्ट एसोसिएट 20,000 से बढ़ाकर 25,000, एमआईएस एक्सपर्ट को मिलने वाली राशि 20,000 से बढ़ाकर 25,000 कर दी गई है।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए  मनीषा पंवार एसीएस, चेयरपर्सन, एसपीएससी ने कार्यशाला में बताया कि जलागम प्रबंधन निदेशालय द्वारा पूर्व की भांति इस परियोजना को भी जलागम की धारणा के अनुरूप ही संचालित किया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने जैफ के भारतीय प्रतिनिधि रोमियों सैकिरी का आभार जताते हुए बताया कि उनके प्रयासों से ही इस परियोजना के लिए उत्तराखंड राज्य का चयन किया गया है।जैफ-एफ.ए.ओ. के उप भारतीय प्रतिनिधि  कोडा रेड्डी ने बताया कि यह परियोजना भारत के 5 राज्यों में संचालित हो रही है। परियोजना निदेशक  नीना ग्रेवाल ने परियोजना की कार्ययोजना पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि इसके द्वारा पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखते हुए जैविक खेती द्वारा पारंपरिक फसलों की उत्पादकता को कैसे बढ़ाया जाए, ऐसे नवाचार एवं अध्ययन परियोजना के द्वारा किए जाएंगे।
परियोजना शुभारंभ कार्यशाला में जलागम प्रबंधन निदेशालय के उप परियोजना निदेशक, डा. डीएस रावत, डा. एस.के.सिंह, डा. आर.पी. सिंह, डा. आर.सी. तिवारी, डा. विकास वत्स जैव विविधता विशेषज्ञ,  सनातन अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एस.एल.एन.ए.  बी. पी. मुख्य वित्त अधिकारी, जलागम प्रबंधन निदेशालय,  प्रमेश खंडूरी जी. आई. एस. विशेषण के लिए प्रतिभाग किया। अंत में डा. जे. सी. पाण्डेय, राज्य समन्वयक विशेषज्ञ ने सभी उपस्थित अतिथियों का परियोजना शुभारंभ कार्यशाला में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।

एम्स में नशे के रोगियों को मिल सकेगा, उच्चस्तरीय उपचार



एम्स में शुरू हुआ ए. टी. एफ., मरीजों को उपचार के साथ दवा भी मिलेगी, निशुल्क
ऋषिकेश,15 जून ।भारत देश के साथ पूरी दुनिया में भी बहुत से लोग नशे की बीमारी से ग्रसित हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष-2019 में किए गए एक शोध में यह पाया गया कि उत्तराखंड में तम्बाकू के अलावा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले नशे के प्रकारों में शराब, कैनाबिस उत्पाद (भांग/गांजा/चरस), ओपिऑइड्स (स्मैक/हेरोइन/कोकेन/ डोडा आदि ) व इन्हेलन्ट्स भी प्रमुखरूप से शामिल है।

इस सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तराखंड में विभिन्न प्रकार का नशा करने वाले मौजूदा पुरुष उपभोगकर्ताओं की संख्या शराब से 38.1 प्रतिशत, कैनाबिस उत्पाद से 1.4 प्रतिशत, ओपिऑइड्स से 0.8 प्रतिशत और इन्हेलन्ट्स का इस्तेमाल करने वाले 10 से 17 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 1.7 फीसदी है। देशभर में हर पांच में से एक व्यक्ति शराब और हर 11 में से एक व्यक्ति कैनाबिस नशे का रोगी है, जिन्हें तत्काल उपचार की नितांत आवश्यकता है।

इसके अलावा लगभग 77 लाख भारतियों को ओपिऑइड्स नशे के लिए शीघ्र इलाज शुरू करने की जरुरत है। आजकल देखा गया है कि वयस्क लोग ही नहीं बल्कि बच्चे भी नशे के रोगी बनते जा रहे हैं।
इसकी एक अहम वजह है लोगों के जीवन में स्ट्रेस बहुत बढ़ गया है। कोरोना पान्डेमिक के चलते भी इस स्ट्रेस में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है।

ऐसे लोगों में आम धारणा बन गई है कि नशा करना स्ट्रेस से जूझने और निपटने का एक आसान तरीका है, मगर यह स्ट्रेस को कम अथवा समाप्त करने का सबसे गलत तरीका है। नशे की शुरुआत आमतौर पर खुद व्यक्ति की इच्छा से, प्रयोग करने की उत्सुकता, दोस्तों के दबाव, पारिवारिक परेशानियों, काम का स्ट्रेस व अन्य परेशानियों से होने की वजह से होती है। मगर एक बार इससे ग्रसित होने पर यह नशे का रोग बन जाता है। नशे की बीमारी केवल एक आदत, इच्छाशक्ति में कमी या कमज़ोरी का कम होना नहीं बल्कि एक काम्प्लेक्स तरीके की दिमागी बीमारी है।

नशे से व्यक्ति के दिमाग में अस्थायी एवं स्थायी बायोकैमिकल बदलाव आते हैं, जिसके लिए इलाज की जरुरत पड़ती है।नशा ग्रस्त व्यक्ति का दिमाग उसका साथ नहीं दे पाता अथवा वह इस नशे की बीमारी से अपने आप कभी भी बाहर नहीं आ पाता। नशे के रोग से बहुत से लोगों का घर- परिवार खराब हो जाता है और प्रतिवर्ष लाखों लोग अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं। इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति के आर्थिक, सामाजिक जीवन व रोजमर्रा की जिंदगी पर भी इसका बहुत हद तक दुष्प्रभाव पड़ता है। एम्स संस्थान में निदेशक रवि कांत के निर्देशन में शुरू की गई एटीएफ सर्विस ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है और वह फिर से मुख्यधारा से जुड़कर अपने अमूल्य जीवन को संवार सकते हैं।

एम्स निदेशक रवि कांत ने बताया कि रोगियों को नशे की समस्याओं से दूर करने के लिए एम्स ऋषिकेश ने एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी (ए.टी.एफ.) की शुरुआत की है, जिसमें नशावृत्ति के शिकार रोगियों को परामर्श व उपचार की सभी प्रकार उच्चस्तरीय सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि संस्थान में इस सुविधा को ए.टी.एफ. एन. डी. डी.टी.सी. एम्स दिल्ली द्वारा समन्वित तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की सहायता से शुरू किया गया है। इस सेवा के शुरू किए जाने का उद्देश्य प्रदेश में नशे से ग्रस्त रोगियों को मुफ्त एवं उच्चस्तरीय उपचार मुहैय्या कराना है।

संस्थान के मनोचिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं ए.टी.एफ. के नोडल ऑफिसर डा. विशाल धीमान जी ने बताया कि एम्स में संचालित ए.टी.एफ के तहत, ओपीडी OPD और एडमिशन (IPD) दोनों तरह से इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल में सभी मरीजों के लिए बिस्तर की सुविधा, सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं, अत्याधुनिक उपचार प्रणाली निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ ही रोगियों की काउंसलिंग भी की जाएगी। जिसमें उन्हें नशे की तलब को कंट्रोल करने की अलग-अलग तकनीकें बताई जाएंगी, साथ ही रोगियों की मोटिवेशनल इंटरव्यूइंग भी की जायेगी।

अभाविप ने गैंगरेप के आरोपी कांग्रेस नेता का पुतला दहन किया



गैंगरेप के आरोपी यूथ कांग्रेस के महासचिव को कठोरतम सजा मिले – अभाविप

ऋषिकेश,15 जून । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश नगर इकाई द्वारा त्रिवेणी घाट चौक पर नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के महासचिव सोनू हसन को गिरफ्तार किये जाने पर, कांग्रेस नेता सोनू हसन का पुतला दहन किया।
पुतला दहन करने के उपरांत प्रदेश मंत्री काजल थापा ने कहा कि इस गैंगरेप मामले में पोक्सो एक्ट के तहत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है लेकिन इनमें सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ।

यह हमारे प्रदेश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण विषय है कि जहां पर हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है वहां ऐसा नीच कृत्य करने वाले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को समाज में रहने के लिए जगह नहीं देनी चाहिए ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल यह मांग करती है कि गैंग रेप मामले में जितने भी आरोपी हैं उनको पुलिस जल्द से जल्द दबिश देकर तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करे। ताकि सबूतों के साथ छेड़ छाड़ ना किया जा सके, साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे सटीक साक्ष्य एवं मजबूत केस बनाया जाए ताकि आरोपी किसी संदेह का लाभ लेते हुए बच ना पाए ।

नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा ने इस अपराध की घोर निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में प्रशासन और सरकार फास्ट्रैक गठित कर जल्द ही सुनवाई करके आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिले ताकि भविष्य में कोई ऐसी ओछी हरकत करने का दुस्साहस ना कर सके और पीड़िता को न्याय मिले।पुतला फुंकने वालो मे गढ़वाल सह संयोजक विनोद चौहान, प्रांत सह छात्रा प्रमुख अंजलि शर्मा, जिला संयोजक शुभम् झा, अंकुर अग्रवाल, मोहमद जमील, सुनील वर्मा , दीपक कुमार, आदि मौजूद थे।

यूकॉस्ट के सहयोग से राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता का परिणाम हुआ घोषित



ऋषिकेश ,15 जून।राज्य एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून के सहयोग से स्पेक्स संस्था, व पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश एवं पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के सह संयोजन में पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गये है । जिसमें 7624 बच्चो ने प्रतिभाग किया था।

यह प्रतियोगिता “प्रकृति संरक्षण” विषय पर पोस्टर एवं कार्टून बनाने पर आधारित थी । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूलों व कॉलेजों में अध्यनरत छात्र छात्राओं में करोना महामारी के समय उनकी रचनात्मकता को प्रेरित करना, उनमें प्रकृति संरक्षण के प्रति वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्साहित करना व कोरोना महामारी जनित तनाव से मुक्त करना था।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजेंद्र डोभाल ,महानिदेशक , यूकोस्ट व प्रो पंकज पंत, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश के मार्गदर्शन में किया गया व निर्णायक मंडल मे जगमोहन बंगाणी, पूनम शर्मा, डॉक्टर सुरभि क्षितिज गुप्ता एवं श्री शंकर दत्त सम्मिलित रहे |
स्पेक्स के सचिव व कार्यक्रम संयोजक डॉ.बृजमोहन शर्मा ने बताया कि यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता थी जोकि स्पेक्स के हुन्चा ऐप्प के माध्यम से आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में हुन्चा ऐप्प में 5680, ईमेल द्वारा 1000 व व्हॉट्सएप्प द्वारा 800 बच्चो ने प्रतिभाग किया। कुछ छात्रों द्वारा अन्य माध्यम भी अपनाये गये।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चार ग्रुप बनाये गये थे। प्रथम कक्षा 1 से कक्षा 5 तक, द्वितीय कक्षा 6 से कक्षा 8 तक, तृतीय कक्षा 9 से कक्षा 12 तक तथा चतुर्थ स्नातक से स्नातकोत्तर तक | इस प्रतियोगिता में 13 जिलों से 71 ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों से भी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ गुलशन कुमार ढींगरा के अनुसार ग्रुप एक से अंशिका वैष्णव प्रथम, प्रसिद्धि अग्रवाल द्वितीय, सानिध्य रतूड़ी ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में कनिष्का शैली,अनिरुद्ध बिजलान,सभ्यता मिश्रा, कोमल टम्टा,छवि पांडेय,कुशाग्र गरिया सम्मिलित रहे। ग्रुप द्वितीय से आरुषि प्रथम, विशाखा द्वितीय, अंजलि ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में जाकिया,अनिकेत अवस्थी,सलोनी गुप्ता, पूर्वांशी ध्यानी ने सम्मिलित रहे। ग्रुप तृतीय से निष्ठा प्रथम, दृष्टि पंत,द्वितीय, शिवानी ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में गौतम सिंह,अरबाब अंसारी,गीता अटवाल,दिव्यांशु गोस्वामी,अविका सेमवाल,राज किशोर सम्मिलित रहे। ग्रुप चतुर्थ से आशना प्रथम, नेहा आर्य द्वितीय, अंकिता प्रजापति ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में आयुषी सक्सेना,आशी शर्मा,आकांक्षा सिंह, दीक्षा नेगी सम्मिलित रहे।प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए स्पेक्स के सचिव डॉ। बृजमोहन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तथा दो सांत्वना पुरुस्कार दिए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम का संचालन मोना बाली ने किया यह प्रतियोगिता उत्तराखंड नासी चेप्टर, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसाइटी ( गति), लोक संचार एवं विकास समिति, श्रमयोग आदि के सहयोग से संपादित की गई । इस प्रतियोगिता के समंवयक डॉ बृजमोहन शर्मा एवं डॉक्टर डी पी उनियाल एवं सहसंयोजक डॉ गुलशन कुमार ढींगरा प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश, डॉक्टर अजय कुमार, अमित पोखरियाल, डॉक्टर शम्भू प्रसाद नौटियाल ,नीरज उनियाल, चंद्रा आर्य, योगेश भट्ट, देवेंद्र भट्ट,अधिराज पाल , जोगिन्दर रोहिल्ला आदि है।

अखिल गौतम के सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती होने पर महापौर ने उनके यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी



अखिल गौतम से प्रेरणा लेकर भविष्य संवारे युवा-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 15जूूून । गीतानगर नगर क्षेत्र के होनहार अखिल गौतम के सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती होने पर नगर निगम महापौर ने खुशी का इजहार किया है।

पार्षद विजय बडोनी के साथ तीर्थ नगरी को गोरवान्वित करने वाले अखिल गौतम के आवास पर पहुंच महापौर अनिता ममगाई ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनके यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अखिल ने ना सिर्फ अपने माता पिता बल्कि अपनी अपनी मेहनत व काबलियत के बल पर देवभूमि ऋषिकेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि दृढ इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। युवाओं को अखिल से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।इस दौरान लेफ्टिनेंट बने आखिल ने महापौर को बताया कि उन्हें बचपन से ही देश सेवा करने का सपना था। वह देश के लिए कुछ करना चाहता था। इसके लिए उसने सेना में जाने की तैयारी की थी। उनका कहना है कि सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का इससे अच्छा कोई मौका नहीं हो सकता। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिजनों को दिया।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने राज्य सरकार के विरोध मे बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया



ऋषिकेश, 15 जून । उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने राज्य सरकार पर परिवहन संस्थाओं की मांगों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए ऋषिकेश में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। मंगलवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर यात्रा बस स्टैंड ऋषिकेश में समस्त परिवहन संस्थाओं के संचालकों ,प्रतिनिधियों, वाहन स्वामियों एवं चालक, परिचालकों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करते हुये उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि सरकार परिवहन एवं पर्यटन व्यवसायियों के हित में कोई भी निर्णय नहीं ले रही है ,लगातार सरकार से परिवहन व्यवसायियों को उबारने के लिए गुहार लगाई जा रही है ।लेकिन सरकार पूरी तरह मौन है ।सरकार को चाहिए ,कि परिवहन व्यवसाई को बचाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कोई सकारात्मक कदम उठाए इसलिए आज सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया।

टीजीएम ओ सी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है ।सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं, कि वाहन स्वामियों का 2 वर्ष का टैक्स और वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि यथाशीघ्र की जाए टेंपो विक्रम महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि सरकार संपूर्ण उत्तराखंड के लिए एवं संपूर्ण देश के लिए पर्यटन एवं परिवहन व्यवसायियों के हितों के लिए चार धाम यात्रा का संचालन शीघ्र अति शीघ्र शुरू करें ताकि वाहन स्वामी अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था कर सकें।

यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा वाहन स्वामी की उपेक्षा लगातार की जा रही है लेकिन यदि शीघ्र अति शीघ्र सरकार निर्णय नहीं लेती है तो 1 लंबी लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी यज्ञ में शामिल हुए समस्त प्रतिनिधियों ने एक सुर में सरकार से गुहार लगाई है कि यथाशीघ्र चार धाम यात्रा का संचालन खोला जाए एवं ऋषिकेश विधायक द्वारा टोल प्लाजा के संबंध में जो मुकदमे दायर किए गए हैं ।वह भी यथाशीघ्र वापस लिया जाए।

आज के कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उत्तराखंड परिवहन महासंघ को अपना पूर्ण समर्थन दिया मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी ने कहा की परिवहन महासंघ लगातार परिवहन विषयों के हित के लिए संघर्ष कर रहा है ।मुख्यमंत्री की ओर से वाहन स्वामी चालक परिचालकों को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं की गई है । उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ।

कार्यक्रम के दौरान भगवान सिंह राणा जिलाध्यक्ष, जीप कमांडर यूनियन बलवीर सिंह नेगी ,अध्यक्ष जीप कमांडर यूनियन हेमंत ढंग ,अध्यक्ष इनोवा टैक्सी जयप्रकाश ठेकेदार, अध्यक्ष डीलक्स टैक्सी मैक्सी विनोद भट्ट ,संचालक गढ़वाल मंडल नवीन चंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला ,मेघ सिंह चौहान, आशुतोष शर्मा, ललित सक्सेना, चंदन सिंह पवार, दाताराम रतूड़ी, प्यार सिंह गुनसोला, मनोज आर्य, योगेश उनियाल, नवीन तिवारी, रामसिंह फरस्वान ,करण सिंह पवार, मान सिंह पवार, रुकुमसिंह पोखरियाल, मदन कोठारी, बृजेश उनियाल, इंद्रेश बर्थ वाल, नवीन तिवारी, धनेश कंडियाल विक्रम भंडारी राकेश सेमवाल आशुतोष तिवारी सुरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद थे।

चंद्रभागा नदी किनारे किए गए अतिक्रमण को प्रशासन के पीले पंजे ने हटाया



ऋषिकेश,15 जून । मानसून के आने से पूर्व चंद्रभागा नदी के किनारे अवैध झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे, अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम, तहसील व सिंचाई विभाग के संयुक्त अभियान के दौरान प्रशासन के पीले पंजे ने अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया है।

मंगलवार की दोपहर ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर चंद्रभागा नदी के किनारे बसे लोगों को सिंचाई विभाग ,नगर निगम प्रशासन व तहसील की संयुक्त कार्यवाही के दौरान कई बार हटाए जाने के बावजूद पुनः नदी किनारे 83 लोगों द्वारा झोपड़ी डालकर कब्जा करने वाले अतिक्रमण कारियों झुग्गी झोपड़ीयो  को चलेे प्रशासन के पीले पंजे ने तहस-नहस कर दिया है।

यहां यह भी बताते चलें कि कुछ सफेदपोश नेताओं के छत्रछाया में यह गए अतिक्रमण को कई बार प्रशासन द्वारा हटाया गया । परंतु उसके बावजूद भी इन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर हटा दिया गया है।

आज अतिक्रमण अभियान हटाए जाने के दौरान सिंचाई विभाग के जिलेदार मौहम्मद यूसुफ, राजस्व अधिकारी नागेंद्र प्रसाद पंत, जेई अवनीश रावत ,सींच पर्यवेक्षक रणवीर सिंह नेगी , नगर निगम सहायक सहायक आयुक्त विनोद लाल शाह , अभिषेक मल्होत्रा व तहसील के कर्मचारी भी मौजूद थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने गुरु अर्जुन देव जी के 415वें शहादत दिवस पर गुरुद्वारे में टेका माथा, गुरुद्वारे में निर्माण के लिए 9लाख 23हजार रुपए देने की घोषणा



ऋषिकेश 15 जून। सिख पंथ के पांचवें गुरु एवं शहीदों के सरताज गुरु अर्जुन देव जी के 415वें शहादत दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज देहरादून रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका व गुरुद्वारे की चारदीवारी एवं फर्श के लिए अल्पसंख्यक विभाग के माध्यम से 9 लाख 23 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा ने प्रेम चंद अग्रवाल को सरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया ।

इस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि गुरु अर्जुन देव जी का देश के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।उन्होंने कहा है कि गुरु अर्जुन देव मानवता के सच्चे सेवक, धर्म के रक्षक, शांत स्वभाव के सर्वमान्य लोकनायक थे।उन्होंने अपना जीवन धर्म और लोगों की सेवा में बलिदान कर दिया। वे दिन रात संगत और सेवा में लगे रहते थे। वे सभी धर्मों को एक समान दृष्टि से देखते थे।उन्होंने आध्यात्मिक जागरण की दृष्टि से समाज को खड़ा किया और देश को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि अल्पसंख्यक विभाग के माध्यम से देहरादून रोड स्थित गुरुद्वारे की चारदीवारी एवं फर्श के लिए ₹ 9 लाख 23 हजार की घोषणा की गई।

इस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि आज भी गुरु अर्जुन देव के बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है उनके विचार आज भी प्रसांगिक है ।
इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा ऋषिकेश के अध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह, सरदार मंगा सिंह, सरदार भारत भूषण रावल, सरदार इंदरपाल सिंह, सरदार जैयमल सिंह, सरदार परमजीत, सरदार बूटा सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में 3 जिलों में प्रारंभ की गई यात्रा पर लगी रोक



देहरादून 15 जून ।उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा चार धाम यात्रा को लेकर दिए गए अपने फैसले के बाद राज्य सरकार ने 3 जिलों में प्रारंभ की गई यात्रा को अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया है ।

यह जानकारी उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने अपने  ट्वीट के माध्यम से देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व मैं उत्तरकाशी, चमोली व रूद्रप्रयाग जिलेे में यात्रा का शुभारंभ किया था। लेकिन उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा किए गए इस दिशा निर्देश के बाद सरकार  16 जून के बाद इस संबंध में निर्णय लेगी।

उत्तराखंड STF पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, होश उड़ा देने वाले प्रकरण में खुलासे पर खुलासा



देहरादून 15जून । उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस के हाथों एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पावर बैंक एप में पैसे निवेश कर 15 दिन मे पैसे दोगुने करने का लालच देकर करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह का 01 और सदस्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार हुआ है। इस प्रकरण में 04 और अभियोग पंजीकृत करते हुए कुल 08 एकाउंट में लगभग 30 लाख रुपये फ्रीज कराये गए हैं।

बता दें कि पिछले दिनों दो पीड़ितों से शिकायत प्रेषित की गयी थी कि उनके द्वारा प्ले-स्टोर से पावर बैंक नामक ऐप डाउनलोड कर भिन्न भिन्न तिथियो में 91,200 एवं 73,000 रुपये जमा कराये गये थे, लेकिन समय सीमा समाप्त होने तक पैसे डबल वापस नहीं मिले, ऐसा ही मामला टिहरी गढ़वाल में भी पंजीकृत है, जिसमे शिकायतकर्ता से 97000 की धोखाधड़ी की गयी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए STF एवं साइबर थाने की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत व लगन से देश भर में धनराशि दोगुना करने से सम्बन्धित संचालित ऐप के नाम पर लोगो का विश्वास जीतकर उनकी मेहनत की कमाई की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सदस्य पवन कुमार पाण्डेय पुत्र बनवारी पाण्डये निवासी सी-7 एचआईजी फ्लैट, ग्रीन व्यू अपार्डमेंट सैक्टर 99 नोयडा उ0प्र0 को 07 जून को गिरफ्तार किया गया।अभियोग में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये तो पाया कि आरोपियो द्वारा धनराशि के लेनदेन हेतु अधिकांशतः RAZORPAY Wallet/Gateway का प्रयोग किया गया । उक्त सम्बन्ध में टीम द्वारा RAZORPAY Gateway से सम्पर्क कर करोड़ो की धोखाधड़ी में RAZORPAY Gateway का उपयोग होना तथा आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी । बैंक/मर्चेन्ट/गेटवे एवं अन्य सम्बन्धित कम्पनियों से प्राप्त विवरण का विश्लेषण किया गया तो वर्तमान तक 360 करोड की धोखाधड़ी प्रकाश मे आयी तथा और अधिक धनराशि की धोखाधड़ी सम्भावित है ।

इसी क्रम में RAZORPAY के लीगल हेड के द्वारा दिनांक एक जून को साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन बैंगलोर मे पावर बैंक से सम्बन्धित 10 कम्पनियों के निदेशको सहित 13 व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। बैंगलोर पुलिस द्वारा प्रकरण में 06 आरोपियो की गिरफ्तारी की गयी है । गिरफ्तारी अभियुक्तो मे से 03 अभियुक्त 1- नागाभूषण, 2-सुकन्या, 3- तिब्बत मूल के पेमा वांगमो साईबर थाने पर पंजीकृत अभियोगो में भी सम्मिलित है, जिनको शीघ्र ही रिमाण्ड पर उत्तराखण्ड लाया जायेगा ।