ऋषिकेश में होने वाली जी -20 के दौरान मेहमानों के स्वागत में होने वाली गंगा आरती के 6 दिन शेष -त्रिवेणी घाट पर 28 जून को जी -20 के दौरान विदेशी मेहमानों के स्वागत में गंगा आरती भव्य रुप से की जाएगी -डीएम सोनिका ने गंगा आरती का रिहर्सल देख, अधिकारियों को आरती भव्य बनाए जाने के दिए निर्देश



ऋषिकेश, 22 जून । ऋषिकेश में होने वाले जी- 20 के कार्यक्रमों के काउंटडाउन के चलते जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली 28 जून को विदेशी मेहमानों के स्वागत में गंगा आरती की तैयारी को लेकर निरीक्षण करते हुए, संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के साउथ गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों को भी आरती भव्य रूट से किए जाने के निर्देश दिए।

गुरुवार की देर शाम को जिलाधिकारी ने त्रिवेणीघाट पर आरती स्थल का निरीक्षण करते हुए आरती रिहर्सल का अवलोकन किया। साथ ही गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ गंगा आरती की प्रस्तुति को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आरती स्थल को रमणीक एवं भव्यता से सजाने हेतु, समुचित व्यवस्थाएं को सक्रियता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 28 जून को होने वाली आरती में 15 ब्राह्मण उपस्थित रहेंगे जोकि मैरून कलर की कमीज के साथ सफेद बोस धारण करेंगे और वह धूप और संगीतमय जोत आरती करेंगे इसी के साथ जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरती स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने त्रिवेणीघाट परिसर पर संचालित कार्यों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने त्रिवेणीघाट पर शौचालय मरम्मत कार्यों का अवलोकन करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को संपूर्ण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए को साज सज्जा उद्यानीकरण के शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ढालवाला पुल के निरीक्षण के दौरान लोनिवि के अधिकारियों को पुल पर साज सज्जा आस पास उद्यानीकरण का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, उप जिला अधिकारी सौरव असवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान, अधि अभि लो नि वि धीरेंद्र कुमार, विद्युत विभाग, सिंचाई, आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जी-20 के लिए त्रिवेणी घाट पर गंगा की जलधारा को घाट पर लाकर बनने वाले टापू के सौंदयीकरण का काम रुका – मुख्य विकास अधिकारी ने किया त्रिवेणी घाट का निरीक्षण



ऋषिकेश, 14 जून। जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत इस माह के अंतिम सप्ताह में त्रिवेणी घाट पर विदेशी मेहमान गंगा आरती में शामिल होंगे। इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी विभागों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। आरती स्थल के सामने गंगा के बीच टापू के सौंदयीकरण के कार्य जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर किया जा रहा था।  यह काम स्थाई प्रवृत्ति का ना होने के कारण रोक दिया गया है। शेष घाट पर काम जारी है। सिंचाई विभाग के अधिकारी इस मामले में साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

बुधवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित की जा रही त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती के लिए किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने सभी निर्माण कार्यों को 20 जून तक पूरा करने के लिए बोला, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए उच्च स्तरीयअधिकारी त्रिवेणी घाट पर ही बैठेंने को भी कहा गया है। 

 उल्लेखनीय है कि त्रिवेणी घाट में जहां नियमित आरती होती है उसके सामने गंगा काफी दूर बहती है। सिंचाई विभाग की ओर से गंगा की मुख्यधारा से एक धारा निकाली गई है जो आरती स्थल के पास से होकर बहती है। ऋषिकेश में आरती के आयोजन की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी देहरादून तीन बार यहां आ चुकी है। उनका हमेशा यही फोकस रहा है, कि आरती भव्य हो और आरती स्थल के सामने टापू का विशेष सौंदयीकरण होना चाहिए। जिसके लिए उन्होंने निर्देशित किया था, कि इस पर लाइटिंग, फुलवारी व पेड़ पौधे आदि लगाए जाए। जिसके बाद से सिंचाई विभाग दिन रात इस काम को पूरा करने में जुटा हुआ है। कई मशीनें यहां लगाई गई हैं, जो टापू के लेबल को बराबर करने के साथ-साथ एकरूपता प्रदान करने का काम कर रही हैं। दो दिन पूर्व जिलाधिकारी सोनिका यहां का निरीक्षण करके गई थी, उन्होंने 20 जून तक हर हाल में काम पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।

बीते सोमवार की शाम कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल यहां निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता और स्थाई प्रकृति के काम करने के लिए कहा था।

जिसके बाद त्रिवेणी घाट में टापू के सौंदयीकरण का कार्य रोक दिया गया। घाट में अन्य क्षेत्र का सौंदयीकरण के कार्य अन्य दिनों की तरह जारी था। टापू के ऊपर काम करने के लिए लगाई गई मशीनें अचानक खामोश हो गई। यहां पर सीवर पंपिंग स्टेशन के पास गंगा की मुख्यधारा से पानी बैक मारने लगा और जहां काम चल रहा है वहां धारा में पानी आ गया। यहां काम पर लगी मशीनों का कुछ हिस्सा भी पानी में डूब गया। टापू के सौंदयीकरण का काम अचानक काम बंद होने से सभी लोग सकते में हैं। अब तक इस काम में सरकार के लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं ,और काफी समय भी बर्बाद हो चुका है। अधिकारी साफ-साफ कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

 सहायक अभियंता सिंचाई विभाग अनुभव नौटियाल का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अब टापू का  सुंदरीकरण नहीं किया किया जा रहा है। शेष काम अपने निर्धारित समय में पूर्ण होगा। 

निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग के एक्सईएन ने बताया कि जी-20 के दौरान लगभग छः करोड़ की लागत से विद्युत के कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें दो बड़े ट्रांसफार्मर  भी लगाए गए हैं निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल, तहसीलदार डॉक्टर अमृता शर्मा‌ सहित सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर किए जा रहे सौंदर्यकरण के कार्यों की जद में आ रही गंगा जमुना सरस्वती के साथ साईं मूर्ति चढ़ी प्रशासन के पीले पंजे की भेंट



ऋषिकेश, 10 जून । जी-20 के दौरान ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती में विदेशी मेहमानों के स्वागत के चलते किए जा रहे ,सौंदर्य करण के विकास कार्यों मैं बाधक बन रही गंगा जमुना सरस्वती के साथ साईं मूर्ति प्रशासन के पीले पंजे की भेंट चढ गई ।

शनिवार को त्रिवेणी घाट पर प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के दौरान विकास में बाधक बन रहे साईं की मूर्ति को प्रशासन ने पीले पंजे से हटा दिया है।

इतना ही नहीं जी-20 के दौरान ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली विदेशी मेहमानों के स्वागत में विशेष आरती को देखते हुए त्रिवेणी घाट पर सौंदर्य करण कार्य किए जा रहे हैं।

जबकि मंदिरों के संस्थापक महंत गोपाल गिरी का कहना है कि इन मूर्तियों के लिए उनके पास कोर्ट का आदेश भी है।

मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, तहसीलदार डॉक्टर अमृता शर्मा ने बताया कि यह सभी निर्माण कार्य 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिए जाएंगे जिसके अंतर्गत सड़कों पर क्रॉप्स कर रही इलेक्ट्रिक तारो को हटा कर अंडर ग्राउंड किया जाएगा, नगर की विद्युत व्यवस्था को नियंत्रित किए जाने के लिए त्रिवेणी घाट पर ही विशाल ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि विदेशी मेहमानों को त्रिवेणी घाट तक गौरादेवी चौक से पुराने रेलवे स्टेशन होते हुए त्रिवेणी घाट लाया जाएगा, जहां उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसकी तैयारियां की जा रही है।

ऋषिकेश नगर निगम पार्षदों ने जी-20 मेहमानों के लिए यात्रा मार्ग गौरा देवी चौक रेलवे रोड को किए जाने के लिए जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन



ऋषिकेश 7 जून। ऋषिकेश नगर निगम पार्षदों ने जी-20 के विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित की गई त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती यात्रा मार्ग को गौरा देवी चौक से पुराना रेलवे स्टेशन होते हुए त्रिवेणी घाट तक किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी के नाम ऋषिकेश उप जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है।

बुधवार की दोपहर नगर निगम सभागार के बाहर आज नगर निगम पार्षदों ने उपजिलाधिकारी सौरभ अस्वाल को जून महीने के अन्तिम सप्ताह में होने वाली जी-20 गंगा आरती के लिए विदेशी मेहमानों का यात्रा मार्ग नटराज चौक के समीप गौरा देवी चौक से लेकर पुराना रेलवे स्टेशन होते हुए त्रिवेणी घाट तक किए जाने के संबंध में जिलाधकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उक्त मार्ग को काफी खुला हुआ और चौड़ा मार्ग बताया गया है और इस मार्ग पर ज्यादा आवागमन भी नहीं होने की बात भी कही है । जबकि इसकी अपेक्षा उन्होंने विदेशी मेहमानों के लिए प्रस्तावित यात्रा मार्ग देहरादून मार्ग को काफी संकरा और अत्यधिक व्यस्ततम मार्ग बताया है तथा प्रस्तावित देहरादून मार्ग पर राजकीय अस्पताल, कंडारी अस्पताल, पूरी अस्पताल, श्रीवास्तव अस्पताल, पेनसीया अस्पताल, जोशी अस्पताल, सेठी अस्पताल समेत अनेक स्वास्थ्य जांच केंद्र मौजूद होने की बात भी कही है। पत्र में यह भी बताया गया है कि यह मार्ग चारधाम यात्रा मार्ग भी है जोकि जी-20 डेलीग्रेट ग्रुप के विदेशी मेहमानों के आने से चारधाम यात्रियों और बीमार व्यक्तियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।  इसलिए सभी पार्षद ज्ञापन के माध्यम से देहरादून रोड की जगह रेलवे रोड मार्ग को जी-20 के विदेशी मेहमानों के लिए यात्रा मार्ग को करने की मांग करी है।

इस मौके पर ज्ञापन देने वाले पार्षद मनीष शर्मा, राधा रमोला,  पुष्पा मिश्रा,  शकुंतला शर्मा,  देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, विजय बडोनी, रीना शर्मा,  चेतन चौहान,  गुरविंदर सिंह गुरी,  जगत नेगी, विपिन पंत, अनिता प्रधान, सोकत अली, प्रमोद शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, विजेन्द्र आदि मौजूद थे।