एम्स में तीन बच्चों के   दिल का सफल  ऑपरेशन  किया गया 



ऋषिकेश,(30 मार्च)  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के सीटीवीएस विभाग ने हाल ही में तीन बच्चों के ग्लेन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर इन नौनिहालों के जीवन को बढ़ाया है। एम्स निदेशक रवि कांत  ने सीटीवीएस विभाग की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही उन्होंने जटिल शल्य चिकित्सा करने वाली टीम की सराहना की। चिकित्सकों के अनुसार उत्तरकाशी निवासी एक डेढ़ वर्ष की बच्ची के दिल में जन्मजात छेद था, मगर उसके दिल का सीधा हिस्सा (राइट वेंट्रिकल) पूर्ण रूप से विकसित नहीं था,इसे सिंगल वेंट्रिकल कहते हैं। ऐसे में बच्चे के दिल में जन्म से बने छेद को बंद करना नामुमकिन होता है। साथ ही इससे बच्चे का शरीर कभी भी अत्यधिक नीला पड़ सकता है साथ ही उसका हार्ट फेल होने का खतरा बना रहता है। बच्ची के दिल का ऑपरेशन करने वाली टीम के प्रमुख व सीटीवीएस विभाग के पीडियाट्रिक कॉर्डियक सर्जन डा. अनीश गुप्ता  ने बताया कि उन्होंने इस पेशेंट के सिर से अशुद्ध रक्त लाने वाली नस( एसवीसी) को काटकर उसके फेफड़े में सीधे जाेड़ दिया,जिससे बच्ची की ऑक्सीजन की मात्रा 60 प्रतिशत से बढ़कर 90 प्रतिशत तक हो गई।            इस प्रक्रिया को पहली मर्तबा इस ऑपरेशन को करने वाले डॉक्टर ग्लेन के नाम से ग्लेन प्रोसिजर कहा जाता है।इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में डा. अनीश के अलावा डा. अजेय मिश्रा, पीडियाट्रिक कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. यश श्रीवास्तव व डा. राहुल शर्मा शामिल थे।इसके अलावा चिकित्सकों की इसी टीम ने देहरादून निवासी दो-दो साल के दो अन्य बच्चों की भी बी.डी. ग्लेन ( बाई डायरेक्शनल ग्लेन)  की सफलतापूर्वक सर्जरी को अंजाम दिया है। अब यह बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सफल शल्य चिकित्सा के बाद इन बच्चों के माता-पिता व अन्य परिजनों ने डा. अनीश व अन्य चिकित्सकों के अलावा उनकी टीम में सहयोग देने वाले नर्सिंग ऑफिसर व परफ्यूजनिस्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही  इस उपलब्धि के लिए निदेशक  प्रो. रवि कांत  ने चिकित्सकीय टीम की प्रशंसा के साथ ही बच्चों को सुखी व दीर्घजीवन की शुभकामनाएं दी। टीम में तुहिन सुब्रा, कलई मणी, सबरीनाथन, केशव, गौरव, धर्मचंद, प्रियंका, अतुल, संजीव, अरविंद आदि शामिल थे।                                         

भगवान वेणु गोपाल के फाग महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ



भगवान वेणु गोपाल के फाग महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ

ऋषिकेश ,30 मार्च। एक माह से मायाकुंड स्थित कृष्ण कुंज आश्रम में मनाया जा रहे हैं भगवान वेणु गोपाल के फाग महोत्सव का समापन धूमधाम से किया गया। कृष्ण कुंज के परमाध्यक्ष उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में आयोजित भगवान वेणुगोपाल के फाग महोत्सव में ऋषिकेश की महापौर अनीता मंमगाई के पहुंचने पर ऋषि कुमारों द्वारा वेद मंत्रों एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया
महापौर अनीता मंमगाई ने परिवार सहित भगवान वेणुगोपाल की षोडशोपचार पूजा की । भगवान वेणुगोपाल के दर्शन किए महापौर ने भगवान वेणुगोपाल से सुख शांति समृद्धि की उत्तराखंड वासियों के लिए कामना की
जगतगुरु कृष्णचार्य महाराज ने महापौर अनीता मंमगाई को अयोध्या में बन रहे, श्री राम मंदिर के रूप में अयोध्या से लाए गए स्मृति चिन्ह उन्हें प्रसाद स्वरूप भेंट किया गया ।और महापौर को मंगल कामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जल्द ऋषिकेश भगवामय हो और कुंभ के इस पावन अवसर पर ऋषिकेश की पहचान सनातन धर्म से ही हो इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ संत समाज ने दिया।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे राम जन्मभूमि का आशीर्वाद महाराज श्री द्वारा मुझे प्राप्त हुआ साथ ही सभी संत महात्माओं एवं जनता जनार्दन के अपार स्नेह और विश्वास के साथ जन समर्थन को विश्वास में लेते हुए जल्द ही ऋषिकेश नगरी सभी जनमानस के सहयोग से भगवामय होगी जहां मुझे सभी संत महात्माओं का आशीर्वाद एवं जन समर्थन मिल रहा है उसको देख कर लगता है कि सनातन धर्म की ध्वजा के साथ भगवामय मैं ऋषिकेश होने से हमारे मन मस्तिक में स्वास्तिक विचार और सनातन धर्म के प्रति आत्मिक जागेगी
जगतगुरु कृष्णचार्य महाराज ने कहा कि जब प्रयाग में कुंभ हो सकता है और बिंद्रावन में कुंभ बैठक हो सकती है तो ऋषिकेश भगवा में क्यों नहीं हो सकता यह सनातन धर्म की पहचान है जहां पूरा भारत इस समय राम में हो रखा है हम सभी उत्तराखंड वासियों का कर्तव्य है कि आपने कर्तव्य का निष्पक्ष पालन करें
इस अवसर पर जगतगुरु रामानुजाचार्य उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज , डॉक्टर हेतराम मंमगाई , ,स्वामी गोपालाचार्य, कपिलाचार्य, रामहृदय, भक्तिसार, गोपीकृष्ण, पंकज शर्मा ,विमल वर्मा, रणवीर पाल ,राजेश गौतम ,गौरव कैंथोला, विमल वर्मा, हैप्पी सेमवाल ,राजपाल ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

श्रृगेंरी से आचार्य शंकरभारती स्वामी परमार्थ निकेतन पहुंचे



वेदान्त दर्शन समाज के उत्थान का दर्शन-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 30 मार्च। जगद्गुरू शंकराचार्य महासंस्थानम् शारदापीठम् श्रृगेंरी से सम्बंधित मैसूर मठ आचार्य शंकरभारती के ऋषिकेश पहुंचने पर परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों को आद्यशंकराचार्य रचित ‘सौंदर्य लहरी’ स्तोत्र का विविधवत् प्रशिक्षण दिये जाने हेतु विस्तृत चर्चा हुई। स्वामी ने बताया कि ऋषिकुमारों को प्रशिक्षित करने के पश्चात वे अन्य को भी प्रशिक्षित करेंगे ताकि आद्यशंकराचार्य रचित ‘सौंदर्य लहरी’ स्तोत्र को जन-जन तक प्रसारित किया जा सके।परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि जगद्गुरू शंकराचार्य ने छोटी से उम्र में समाज को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोने हेतु पैदल भारत भ्रमण कर चार पीठों की स्थापना की। कश्मीर से कन्याकुमारी तक, दक्षिण से उत्तर तक, पूर्व से पश्चिम तक पूरे भारत का भ्रमण कर एकता का संदेश दिया वह भी उस समय जब कम्यूनिकेशन (संवाद) और यातायात के कोई साधन नहीं थे। उन्होने कहा कि एकरूपता हमारे भोजन में, हमारी पोशाक में भले ही न हो परन्तु हमारे बीच एकता जरूर हो; एकरूपता हमारे भावों में हो, विचारों में हो ताकि हम सभी मिलकर रहें। आज भी ये चारों धाम राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं। वर्तमान समय में भी राष्ट्र को ऐसे ही महापुरूषों की जरूरत है जो पूरे समाज को एकता के सूत्र से जोड़ सकें। जगद्गुरू शंकराचार्य जी द्वारा रचित वेदान्त दर्शन समाज के उत्थान में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि शंकराचार्य जी ने वेदान्त और अद्वैत के ऐसे दिव्य सूत्र दिये जिसने भारत ही नहीं पूरे विश्व को एक नई दिशा दी। आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा स्थापित ज्योतिर्मठ, श्रृगेंरी शारदा पीठ, द्वारिका पीठ, गोवर्धन पीठ, भारतीय हिन्दू दर्शन के गूढ़ रहस्यों का संदेश देते हैं। ये मठ सेवा, साधना और साहित्य का अद्भुत संगम हैं।
आदिगुरू शंकराचार्य ने ब्रह्म वाक्य ’’ब्रह्म ही सत्य है और जगत माया’’ दिया। साथ ही सुप्रसिद्ध ग्रंथ ’ब्रह्मसूत्र’ का भाष्य किया, ग्यारह उपनिषदों तथा गीता पर भाष्य किया। शंकराचार्य जी ने वैदिक धर्म और दर्शन को पुनः प्रतिष्ठित करने हेतु अथक प्रयास किये। उन्होने तमाम विविधताओं से युक्त भारत को एक करने में अहम भूमिका निभायी। संस्कृत में संवाद कर उन्होने संस्कृत भाषा को समाज के सभी वर्गों से जोड़ा। आदिगुरू शंकराचार्य को अद्वैत और वेदान्त के सूत्र दिये। ’’अहं ब्रह्मास्मि’’ अर्थात मैं ही ब्रह्म हूँ और सर्वत्र हूँ इस प्रकार प्रकृति की रक्षा का संदेश दिया और इस अवधारणा को पूरे विश्व में सम्मान मिला है। चाहे बात एकता की हो या एकरूपता की हो या परमात्म सत्ता से एकता की बात हो उन सब के लिये वेदान्त दर्शन में महत्वपूर्ण सूत्र समाहित हैं।
स्वामी जी ने ऋषिकुमारों को परम तपस्वी, वीतराग, परिव्राजक, श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ सनातन धर्म के मूर्धन्य आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा रचित ’सौंदर्य लहरी’ को आत्मसात करने तथा जनमानस तक पहंुचाने का संकल्प कराया। जगद्गुरू शंकराचार्य महासंस्थानम् शारदापीठम् श्रृगेंरी से सम्बंधित मैसूर मठ से आये आचार्य श्री शंकरभारती स्वामी , (यड़तोरे योगानन्देश्वर सरस्वती मठ) को रूद्राक्ष का पौधा देकर विदा किया।

गणेश जोशी ने सैनिकों के सम्मान व उनके कल्याण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की



देहरादून,30 मार्च ।प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, खादी ग्रामोद्योग एवं लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री गणेश जोशी द्वारा सैनिकों के सम्मान तथा उनके कल्याण से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ विधान सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिकों की भूमि है और लगभग भारत का हर पाॅंचवा सैनिक उत्तराखण्ड से है। इसी को देखते हुए हमारी सरकार सैनिकों के सम्मान तथा उनके कल्याण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। जिसमे उत्तराखण्ड का पाॅचवा धाम सैन्यधाम की स्थापना का निर्णय लिया जा चुका है तथा अब सरकार द्वारा निर्णय लिया जा रहा है कि प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक जितने भी उत्तराखण्ड के सैनिक शहीद हुए है उनके घर जाकर एक सम्मान पत्र सम्बन्धित परिवार को दिया जायेगा और उनके घर से मिटटी लेकर सैन्यधाम में लेकर आयेंगे। इसके लिए उन्होने निदेशक सैनिक कल्याण को निर्देश दिये कि दस दिनों के भीतर इसका रोडमैप तैयार करें। शहीद परिवारों के घरों से मिटटी लाने से सम्बन्धित सैनिक सम्मान यात्रा की शुरूआत गढवाल से दूरस्थ क्षेत्र चमोली के सबाड जहाॅ से सबसे अधिक गैलेंटियर्स अवार्ड प्राप्त सैनिक है तथा कुमाऊॅं के धारचूला से इस सैनिक सम्मान यात्रा की शुरूआत की जायेगी। मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को विभिन्न जनपदों में सैनिक विश्राम गृह की वस्तुस्थिति का विवरण प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि जहाॅ पर सैनिकों को अधिक आना-जाना रहता है उन क्षेत्रों में नये सैनिक विश्राम गृह तथा पुराने व जर्जर हो चुके सैनिक विश्राम गृहों की मरम्मत करने हेतु प्रस्ताव तैयार करें।
उन्होने सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले बच्चों को गढवाल मण्डल में उपनल के स्वामित्व वाली भूमि पर ही प्रशिक्षण हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने व कुमाऊॅं में एैसे बच्चों के प्रशिक्षण तथा विश्राम स्थल हेतु भूमि के चयन के लिए अधिकारियों को सम्बन्धित विभागों से पैरवी करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में निदेशक सैनिक कल्याण बिग्रे. के. बी चन्द, उप निदेशक सैनिक कल्याण विजय सिंह थापा, कर्नल डी के कौशिक, ए.के.चैधरी व ओ.पी.फर्सवाण, ले. क. सी.बी.एस. बिष्ट, मेजर करन सिंह आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

नगर निगम ने महाकुंभ के समापन तक साफ सफाई व्यवस्था को लेकर कसी कमर



महाकुंभ के समापन तक सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झौंंकने के महापौर ने दिए निर्देश

मेयर ने ली निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक

ऋषिकेश-30 मार्च   नगर निगम महापौर ने कहा कि अगले 1 माह तक महाकुंभ के दौरान पड़ने वाले महास्नानों और शाही स्नानों को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झोंकी जाएगी। महापौर ने इस संदर्भ में निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निगम के दोनों सहायक नगर आयुक्त सहित पांचों सफाई निरीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें उन्हें महाकुंभ को लेकर अगले एक महीने तक पूरी ताकत के साथ सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 1 महीने तक देश और दुनिया की नजर ना सिर्फ कुंभ नगरी हरिद्वार सहित कुम्भ क्षेत्र ऋषिकेश पर भी रहेगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी के बाद अपने गंतव्यों को रवाना होते वक्त स्वच्छता को लेकर एक अच्छा संदेश लेकर यहां से लेकर जाएं इसके लिए हर मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया केंद्र सरकार ने कुंभ के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का यहां पूरी तरह से पालन कराया जायेगा।।उन्होंने बताया आगामी 30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ के अतिंम चरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के देव भूमि ऋषिकेश में आने की उम्मीद है जिसको लेकर हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।बैठक में सहायक नगर आयुक्त एलम दास, विनोद लाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती, संतोष गुसाईं, कमल चौहान आदि मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 4 साल का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर राजकीय मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन ने दी शुमकामनाएं



ऋषिकेश 30 मार्च । विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 4 साल का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर राजकीय मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट करअपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

राजकीय मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन ने अग्रवाल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के रूप में इन 4 सालों में उपलब्धि भरे कार्यों की सराहना की।पदाधिकारियों ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चौमुखी विकास किया है साथ ही क्षेत्र एवं आमजन की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए शीघ्रता से निवारण किया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद स्वरुप उन्हें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व मिला जिसे उन्होंने पूरी ईमानदारी और कर्मठता से निर्वहन किया।श्री अग्रवाल ने इसके लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों के प्रेम एवं स्नेह की वजह से वह महत्वपूर्ण पद पर निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर राजकीय मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, महासचिव राजीव थपलियाल, राहुल रावत, लवप्रीत, संगीता त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

25हजार रुपये व लाखों रुपए की ज्वेलरी से भरा बैग ट्रेन में छूट जाने के बाद ऋषिकेश में टीटी ने लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया



ऋषिकेश 30 मार्च । होली की छुट्टियों पर जोधपुर से रुद्रप्रयाग आ रहे , यात्री का ट्रेन में 25हजार रुपये व शादी के लिए खरीदी गई लाखों रुपए की ज्वेलरी से भरा सामान का बैग छूट जाने के बाद ऋषिकेश में रेलवे के टीटी द्वारा छूटे कीमती सामान को लौटा कर एक ईमानदारी का परिचय दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग निवासी रमेश चंद्र जोधपुर से ऋषिकेश आ रहे थे। जिला रुद्रप्रयाग जाना था। जिनका हरिद्वार तक का टिकट होने के कारण वह हरिद्वार में उतर गए। इस बीच उनका कुछ सामान ट्रेन में ही छूट गया। ट्रेन के हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंचने पर आखिर में टीटी शाहिद हसन ने ट्रेन को चेक किया। चेकिंग के दौरान उन्हें कुछ सामान ट्रेन में मिला। सामान को चेक करने के बाद उसमें यात्री का आधार कार्ड मिल गया। उसमें अंकित मोबाइल नंबर से उन्होंने यात्री से संपर्क किया। सोमवार प्रातः ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर टीटी शाहिद हसन ने यात्री रमेश चंद्र को उनका सामान वापस लौटा दिया। यात्री रमेश चंद्र ने बताया कि उनका बैग ट्रेन में छूट गया था। उसमें 25 हजार रुपए नगद के अलावा शादी के लिए खरीदी गई लाखों रुपए की ज्वेलरी भी रखी थी। इसके अलावा आधार कार्ड एटीएम कार्ड भी उसी बैग में थे। उन्होंने टीटी शाहिद हसन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीटी की सतर्कता से ही मेरा लाखों का सामान गुम होने से बच गया। इस दौरान रेलवे पुलिस की उप निरीक्षक गायत्री देवी, कांस्टेबल रितेश कुमार भी मौजूद थे।

 

मजदूरों को होली की मिठाई देने जा रहे ठेकेदार की, कार पेड़ से टकराने पर हुई मौत



मजदूरों को होली की मिठाई देने जा रहे ठेकेदार की, कार पेड़ से टकराने पर हुई मौत

ऋषिकेश, 30 मार्च  । होली के पर्व पर अपने मजदूरों को होली की मिठाई देने जा रहे कार से एक ठेकेदार की उस समय ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के समीप मौत हो गई जब कार पेड़ से टकरा  कर पलट गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश प्रगति विहार निवासी नवीन सेमवाल (44 वर्ष) ठेकेदारी का काम करते थे। जो कि रविवार की सायं को होली के रोज वह रानीपोखरी में चल रही, अपनी साइट पर कर्मचारियों को होली की मिठाई देने के लिए घर से निकले थे। सात मोड़ के समीप अचानक उनकी कार पेड़ से टकरा जाने के परिणाम स्वरूप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें नवीन सेमवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां से गुजर रहे नागरिकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नवीन सेमवाल अपने व्यवहार के चलते क्षेत्र में खासे लोकप्रिय थे। होली के त्यौहार के रोज उनके निधन की सूचना पाकर परिवार व आसपास के लोग सदमे में है।

लक्कड़ घाट क्षेत्र में देखा गया ,बाघ लोगों में दहशत



ऋषिकेश ,30 मार्च । श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत जंगली जानवरों कि लगातार आबादी क्षेत्र में आमद को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैला है इसी के चलते आज मंगलवार की सुबह 5:30 बजे प्रगति पुरम लक्कड़ घाट मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों मे डर बैठ गया जब उन्होंने एक बाघ को सडक पर घूमते देखा ।

https://youtu.be/PO3aPGHPEp0

जिसकी फुटेज वहां लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है पंचायत सदस्य खदरी की बीना चौहान नए क्षेत्र में उक्त बाग की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है उन्होंने मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से अपील की है कि वह दिन निकलने पर ही इस क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले ।

होली के पर्व पर विदेशियों सहित स्थानीय नागरिकों ने भी अबीर गुलाल लगाकर भाईचारे के पर्व को धूमधाम से मनाया



ऋषिकेश 29 मार्च ।ऋषिकेश तीर्थ नगरी में विदेशियों सहित स्थानीय नागरिकों ने जमकर होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर धूमधाम से मनाया। पिछले 1 सप्ताह से भाईचारे का पर्व होली मिलन समारोह शिव नगरी में तमाम राजनीतिक सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संस्थाओं द्वारा मनाए जा रहे थे इस दौरान जगह-जगह कवि सम्मेलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसके चलते आज होली के पर्व का समापन जहां स्थानीय नागरिकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर मनाया

वही नगर निगम ऋषिकेश की  महापौर श्रीमती अनिता ममगाई  ने  होली केेेेेे त्यौहार पर नगर वासियों  को   अबीर  गुलाल  लगाते  हुए  सभी नगर वासियोंं के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए होली के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण बनाने की अपील की। 

वही विदेशियों ने भी होली पर्व को खुशियों के साथ मनाए जाने के चलते भारतीय संस्कृति को जानने का प्रयास भी किया स्वर्ग आश्रम लक्ष्मण झूला मुनि की रेती क्षेत्र में होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों ने भी भारतीय नागरिकों के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर जहां होली खेली वहीं स्थानीय नागरिकों ने कहीं गुलाल अभी लगाया तो कहीं फूलों के साथ होली खेली गई कुल मिलाकर होली का पर्व पूरे ऋषिकेश क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया जिनकी सुरक्षा के लेकर जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।