हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी पर जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए महापौर के हस्तक्षेप के बाद जल संस्थान व एन एच विभाग आया हरकत में



एन एच के निर्माणाधीन नाले का होगा ज्वांइट इंस्पेक्शन-अनिता ममगाई

महापौर की अध्यक्षता में एन एच,जल संस्थान व निगम अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक

ऋषिकेश 23 मई। – हरिद्वार रोड़ पर पुरानी चुंगी पर जल भराव की समस्या से जल्द क्षेत्रवासियों को निजात मिल जायेगी। इस गंभीर समस्या को लेकर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई द्वारा विभागीय अधिकारियों को चेताये जाने के बाद एन एच व जल संस्थान हरकत में आ गया है।

निगम अधिकारियों के साथ महापौर की अध्यक्षता में सोमवार की दोपहर निगम में आहुत तीनों विभागों की संयुक्त बैठक में ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले काफी अर्से से गहराती जा रही उक्त समस्या को लेकर गंभीर मंथन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रही महापौर ने कहा कि हरिद्वार रोड़ स्थित पुरानी चुंगी पर बरसात के दौरान नाले के ओवर फ्लो होने की वजह से जलभराव के साथ आवागमन में ना सिर्फ क्षेत्र के दुकनदारों बल्कि मार्ग से गुजरने वाले हजारों लेकर लोगोंं जिससे श्रद्वालु एवं पर्यटक सभी शामिल हैं को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में तमाम विभागीय अधिकारियों द्वारा रखी गई बातों से निष्कर्ष निकला की इस लिए एन एच द्वारा सड़क किनारे बनाये गये नाले के सही लेवल ना होने की वजह से समस्या गहराई है जिसके लिए तीनों विभागों द्वारा ज्वांइट इंस्पेक्शन करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही निर्णय लिया गया कि सप्ताह भर के भीतर समस्या का निस्तारण कर दिया जायेगा।बैठक में मोजूद एन एच अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने कहा कि ज्वांइट इंस्पेक्शन के बाद यदि एन एच द्वारा निर्माणाधीन नाले के लेवल में कोई कमी सामने आई तो उसे दुरूस्त करा दिया जायेगा।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, निगम के अधिशासी अभियंताविनोद जोशी , सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवान,राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड डोईवाला की अधिशासी अभिंयता रचना थपलियाल, अवर अभियंता छत्रपाल सिंह,जल संस्थान के अधिशासी अभियंता हरीश बंसल,सहायक अभियंता शिव सिंह रावत, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।

तमाम विभागीय अधिकारियों की मोजूदगी में महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम ऋषिकेश में आयोजित हुआ जनता दरबार, सभी शिकायतों का निस्तारण 15 दिनों के भीतर हर हाल में करने के निर्देश के साथ जनता की समस्याओं का अधिकारियों को गंभीरता से त्वरित निस्तारण की आदत डालने की दी नसीहत



ऋषिकेश 13 मई। – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि जनता की समस्याओं का अधिकारी गंभीरता से त्वरित निस्तारण की आदत डाल लें। इसमें लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।उन्होंने जनता दरबार में आयी शिकायतों का निस्तारण 15 दिनों के भीतर हर हाल में करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसमें लापरवाही की गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को महापौर की अध्यक्षता में बापू ग्राम स्थित निगम के शाखा कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया गया था। तमाम विभागीय अधिकारियों की मोजूदगी में महापौर ने जनसमस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। केवल कागजों में ही समस्याएं हल कराने में विश्वास रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए हर संभव प्रयास हो रहा है। विभागीय अधिकारियों को भी चाहिए कि वह सारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं और उनका लाभ जनता को पहुंचाएं। जनता दरबार में सामने आयी तकरीबन सत्तर समस्याओं में सर्वाधिक मामले जल संस्थान से संबधित रहे।जिसपर महापौर द्वारा बताया गया कि पाईप लाईन डलने की चल प्रक्रिया से समस्या सामने आयी हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क निर्माण कार्य करा दिया जायेगा। इस दौरान स्वच्छता के अच्छे फीडबैक पर उन्होंने सूपर वाईजर राकेश कुमार की पीठ भी थपथपाई। महापौर ने यह भी बताया कि शाखा कार्यालय में लगातार आधार कार्ड बनवाने का कार्य भी बेहद व्यवस्थित तरीके से जारी है। आधार कार्ड बनवाने से वंचित रह गये लोग कार्य दिवस पर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

पुलिस व राजस्व विभाग से संबंधित कुछ शिकायतों का मेयर ने अधिकारियों से वार्ता कर हल कराया। इसके बाद विधवा पेंशन, आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्रों के बारे में उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, पार्षद लक्ष्मी रावत, सुंदरी कंडवाल, गुरविंदर सिंह गुरी, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी,परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार राजकीय चिकित्सालय से डॉ विकास घिल्डियाल ,विधुत विभागसे के एस भंडारी, जल संस्थान से ए वी एस रावत,नमामि गंगे से आर एस सागर,पूर्ति विभाग से रजत नेगी,समाज कल्याण विभाग से महेश प्रताप सिंह, विनोद जोशी ,निशांत अंसारी, कुमारी भारती , विपिन पन्त, विजय बडोनी, रविंद्र राणा, ममता नेगी,दुर्गा देवी, प्रमिला त्रिवेदी, रेखा का जवान, हेमलता चौहान, अनिकेत गुप्ता, प्रकान्त कुमार आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन का चुनाव हुआ सम्पन्न



ऋषिकेश  02मई। , राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन का चुनाव पूर्व उप डाकपाल के के सिंधी, वरिष्ठ अभिकर्ता नंदकिशोर अग्रवाल व वरिष्ठ अभिकर्ता  विमल ब्रेजा की देखरेख में संपन्न हुआ ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय बचत योजनाओं में धन विनियोजन कर प्रदेश की खुशहाली और विकास में सहयोग करना सुनहरे भविष्य की उमंग राष्ट्रीय बचत योजनाओं के संग सहित अभिकर्ताओ कि विभिन्न समस्याओं के साथ विकास ,पारस्परिक सौहार्द, सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति संकल्प वृद्ध को लेकर एसोसिएशन का गठन किया गया है।

जिसमें सर्वसम्मति से हंसराज मैंदोलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष , अनीता रैना कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय गुप्ता महामंत्री, अजय ब्रेजा कोषाध्यक्ष, रेखा शुक्ला उपकोषाध्यक्ष, रमा गौतम संयुक्त सचिव, गोल्डी ब्रेजा, सांस्कृतिक सचिव, शशि मिश्रा सह सांस्कृतिक सचिव, एच एम भटनागर, सुधा मेहरा संगठन मंत्री, गीता सचदेवा मीडिया प्रभारी आदि निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकारिणी में आशा ग्रोवर ,कंचन बंसल, अनीता भट्ट, शैला डंगवाल, संगीता मल, शिखा ब्रेजा, प्रीति सक्सेना व गौरव वर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया ।

उक्त चुनाव गंगा नगर स्थित सचदेवा विला में एसोसिएशन के अध्यक्ष के के सचदेवा की अध्यक्षता में विधिवत संपन्न हुआ । इस अवसर पर ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों के अभिकर्ता अधिकांश संख्या में उपस्थित थे।

उत्तराखंड में लगातार जलते हुए जंगलों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री व वन मंत्री ने अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, चार धाम यात्रा के दौरान वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए तय की जाए अधिकारियों की जिम्मेदारी



ऋषिकेश देहरादून 2 मई। उत्तराखंड में लगातार जलते हुए जंगल की रोकथाम के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन विभाग के अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आज सचिवालय में वनाग्नि की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि जल्द वन विभाग के सीनियर अफ़सरों को नोडल बनाया जाए। जनपदों में डीएफओ लगातार क्षेत्र भ्रमण करें और पुलिस, राजस्व विभागों के साथ ही जन सहयोग लिया जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग करते हुए महिला मंगल दल, युवक मंगल दल का भी वनाग्नि को रोकने में सहयोग लिया जाए। इसके साथ ही रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए।

चार धाम यात्रा के दौरान वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीतलाखेत (अल्मोड़ा) मॉडल को अपनाया जाए। दीर्घकालिक योजनाओं के लिए अनुसंधान से जुड़े संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से समन्वय स्थापित कर योजना बनाई जाए,।

इकोनॉमी और इकोलॉजी का समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किये जाएं साथ ही प्रदेश के विकास के लिए एक नई कार्य संस्कृति व कार्य व्यवहार से सभी को कार्य करना होगा। वनाग्नि को रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के लिए स्कूलों में करिकुलर एक्टिविटी करवाई जाए।

एमडीडीए को अगले 20 दिन के भीतर अवैध प्लाट, भवन को चिन्हित करने और आवासीय नक्शा 15 दिन और व्यवसायिक नक्शा 30दिन के भीतर पास करने के दिए निर्देश,  साथ ही ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग दिसंबर 2023 तक हर हालत में बनेगी एमडीडीए के उच्च अधिकारियों के साथ शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की बैठक 



ऋषिकेश/ देहरादून 30 अप्रैल। विधानसभा स्थित सभागार में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की। उन्होंने ऋषिकेश में नगर निगम की भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने को माह दिसम्बर 2023 तक हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही रिक्त पदों को भरने, अगले 20 दिन के भीतर अवैध प्लाट, भवन को चिन्हित करने के निर्देश दिए। तब तक कोई कार्यवाही न करने को कहा है। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास के लिए चार हजार आवेदन को तय समय के भीतर किये जाने पर प्रसंशा व्यक्त की।

बैठक में  अग्रवाल द्वारा निम्न निर्देश दिए गये।

नगर निगम ऋषिकेश में जी प्लस छह मंजिला पार्किंग बनाने के लिए चार माह के भीतर कागजी कार्यवाही कर माह दिसंबर 2023 तक पूर्ण करने के कड़ाई से निर्देश दिए। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करने को कहा।

मसूरी मॉल रोड के सौंदर्यकरण के कार्य में सड़क बनाने के कार्य को फिलहाल रोकने के निर्देश दिए। कहा कि इससे टूरिस्टों को परेशानी होगी।

किसी भी पार्क या सौंदर्यकरण के कार्य को आकर्षित बनाया जाए। इस बात का ध्यान रहे सरकारी धन दुरुपयोग न हो। कामचलाऊ काम न करें।

डोईवाला में बस अड्डा के लिए जल्द से जल्द जमीन तलाश की जाए। इस मामले में जिलाधिकारी देहरादून की मदद ली जाए।

प्राधिकरण द्वारा बनाये गए फ्लैट्स विक्रय कराने के लिए प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर इसपर कार्य योजना तय की जाए।

यदि कोई आपत्ति न हो तो आवासीय नक्शा 15 दिन के भीतर पास किये जायें। इसी तरह व्यवसायिक नक्शा 30 दिन के भीतर पास करें। उसकी सूची प्राधिकरण की वेबसाईट पर भी डालें।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि प्राधिकरण अपनी कार्यशैली सुधारे। अवैध बिल्डिंग बनने से पूर्व कार्यवाही करें। उन्होंने 20 दिन का समय निर्धारित करते हुए कहा कि जिले की सभी अवैध बिल्डिंग की जानकारी दे। इस संदर्भ में 15 मई को पुनः बैठक करने को कहा।

अग्रवाल  ने कहा कि प्राधिकरण में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए।

इस मौके पर उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत, अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा, अजय माथुर, अधीक्षण अभियंता हरि चंद सिंह राणा, अनुसचिव अनुजा सिंह, वित्त नियंत्रक स्मृति खंडूरी आदि मौजूद रहे।

अब एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्राप्त होगी शिकायत, शिकायतकर्ता को भी मैसेज के द्वारा प्राप्त होगी कार्यवाही की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त होने वाले शिकायतें/ संदर्भों/ पत्रों का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण एवं समयबद्ध निष्पादन/ समाधान प्रणाली का हुआ शुभारंभ



ऋषिकेश /देहरादून 29अप्रैल। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में मुख्यमंत्री सन्दर्भों/पत्रों के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। साथ ही अब मुख्यमंत्री सन्दर्भों/पत्रों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ इंटीग्रेट किया गया है।मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त सन्दर्भ/पत्र अब एक क्लिक के माध्यम से संबंधित विभागीय सचिव, विभागीय अधिकारी को प्राप्त हो जाएगा। साथ ही शिकायतकर्ता को भी उनके द्वारा दर्ज मोबाइल नम्बर पर मैसेज पहुँचेगा।

साथ ही शिकायतकर्ता को मैसेज के साथ एक लिंक मिलेगा, जिस पर वे अपनी शिकायत पर हुई कार्यवाही की प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिकायत जिस विभाग के जिस अधिकारी से संबधित होगी, उन्हें निश्चित समयावधि के अन्दर उसका निस्तारण करना होगा।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि यदि संबंधित अधिकारी द्वारा समय पर निस्तारण नहीं किया गया तो शिकायत उससे उच्च स्तरीय अधिकारी को स्वतः ही अग्रेनीत हो जाएगी। समय पर निस्तारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1905, अपणि सरकार पोर्टल एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप 1064 की प्रत्येक 15 दिन में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, एक माह में मुख्य सचिव एवं तीन माह में मुख्यमंत्री के स्तर पर समीक्षा की जायेगी।उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण पर सरकार का विशेष ध्यान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए विभागों द्वारा अभी तक क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जल्द समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा आगामी 10 वर्षों के लिए विभाग क्या रोडमैप बना रहे हैं, इसकी भी जल्द समीक्षा की जायेगी। शासन एवं जिला स्तर पर ई-ऑफिस प्रणाली को और मजबूत किया जाए। फाइलों के निर्धारित समयावधि पर निस्तारित न होने कारण अधिकारियों को स्पष्ट करना होगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री  धामी ने चंपावत निवासी  मुकेश राम की समस्या का संज्ञान लेते हुए उनसे फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी चम्पावत को उनकी समस्या भेजी जा चुकी है, जिसका उचित समाधान किया जाएगा।

निगम के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को महापौर ने किया सम्मानित



 

सेवाभाव और सर्मपण आर्दश कर्मचारी की पहचान-अनिता ममगाई

 

ऋषिकेश- नगर निगम के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को महापौर अनिता ममगाई ने सम्मानित किया।

शुक्रवार की दोपहर निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मेयर ने हाऊस टेक्स,बिजली, जन्म मृत्यु, स्टोर, निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग में गुडवर्क करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सम्मानित होने वाले कर्मचारी अपने साथी कर्मचारियों को भी बेहतर कार्य की प्रेरणा देंगे।

उनहोने कहा कि एक और जहां कई विभागों में अच्छी खासी सैलरी पाने के बावजूद अधिकारी जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम रहते हैं वही महज नौ हजार का वेतन पाने वाले कर्मचारी बारह बारह घंटों तक सेवाएं देकर जमकर मेहनत करते हैं। ऐसे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जाना बेहद आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि निगम बनने के बाद अधिकाशतः समय कोरोनाकाल की भेंट चढ़ने के बावजूद निगम के तमाम विभागों के कर्मचारियों ने डटकर अपनी सेवाएं दी हैं। पब्लिक डीलिंग के दौरान हर किसी की अपेक्षा पर खरा उतरना मुमकिन नही होता लेकिन अपने कार्य के दौरान सर्मपण का भाव दिखाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान सदैव और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।

महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि बेहरतीन सेवाएं देने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट कार्ड का ब्योरा मांगा गया था। कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर उन्हें आज सम्मानित किया गया है।स्वच्छता प्रहरियों को भी इस तरह से निगम प्रशासन सम्मानित करता रहा है। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रहेंगे।

इस दौरान सुंदर सिंह पवार, जितेंद्र कंडारी, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, विनोद पुरोहित, संदीप रतूड़ी, दरमियान पवार, अरविंद, सौरव डिमरी, पवन बडोनी, दौलत, कुलदीप पांडेय ,गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

अधिकारियों की बैठक में स्पीकर कब देखने को मिला सख्त अंदाज,  पूछे अहम सवाल, दिए जरूरी निर्देश



ऋषिकेश, देहरादून 26 अप्रैल। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र का रोडमैप तैयार करने एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शासन स्तर व विभाग के उच्च अधिकारियों से संबंधित विभागों के आधार पर बैठक ली। यहां विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से संबंधित विभागों के आधार पर कई महत्वपूर्ण सवाल किये तो वहीं जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।बैठक में विधानसभा अध्यक्ष का अफसरों के साथ सख्त अंदाज देखने को मिला।

कोटद्वार से विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूडी भूषण अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक्शन मूड में दिख रही है, जिसके चलते वह लगातार अलग अलग विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा कर जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दे रही हैं|

इसी कड़ी में विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान शहरी विकास, आवास विकास, ऊर्जा विभाग, पेयजल विभाग एवं परिवहन विभाग के सचिव स्तर से लेकर विभागीय अधिकारी मौजूद थे| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण हो चुके विकास कार्य, संचालित योजनाओ और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की| उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें और क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जाए|

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों से कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की बात कही| उन्होंने कहा कि कोटद्वार में ट्रेचिंग ग्राउंड ना होने से वहां रोजाना निकलने वाले कूड़े कचरे का निस्तारण एक बड़ी समस्या है| वहीं उन्होंने अधिकारियों से कोटद्वार में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए स्थान चिन्हित कर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने की बात कही| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास विभाग से कोटद्वार क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए (अटल मिशन आफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन) अमृत 2.0 योजना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली| बता दें कि अमृत 2.0 योजना के तहत शहरी क्षेत्र के हर घर पानी कनेक्शन मिलेगा एवं हर घर को सीवर या सेप्टिक टैंक से जोड़ने की योजना है|

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने आवास विकास विभाग से पार्किंग व्यवस्था के लिए पार्किंग निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली| उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोटद्वार में दिन-प्रतदिन सड़कों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पार्किंग निर्माण कार्य के लिए कार्यवाही त्वरित की जाए|

विधानसभा अध्यक्ष ने पेयजल विभाग के अधिकारियों से कोटद्वार में स्वीकृत एवं प्रस्तावित पेयजल योजनाओं के बारे में जानकारी ली|उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है जिसके लिए पेयजल की आपूर्ति सुचारु रुप से होना आवश्यक है| विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में 50 किलोमीटर क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को दुरस्त करने के लिए शासन के अधिकारियों से धनराशि स्वीकृत करने की बात कही| उन्होंने कहा कि पेयजल समस्याओं का समय से निराकरण न होने से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|

विधानसभा अध्यक्ष ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में विद्युत कटौती कम करने के लिए कहा जिस पर अधिकारियों द्वारा अवगत किया गया कि अब एक से लेकर डेढ़ घंटे तक ही रोस्टिंग की जाएगी| इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पुरानी 33 के वी खुली विद्युत लाइनों को बदल कर एएएसी कवर्ड कंडक्टर स्थापित किए जाने एवं मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप 4.4 करोड रुपए की लागत से क्षेत्र के अंतर्गत 61 स्थानों पर कृषि भूमि व आवासीय भूमि के ऊपर से हाईटेंशन 11 व 33 केवी लाइनों को शिफ्ट किए जाने संबंधित अभी तक विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की| इमरान विधानसभा अध्यक्ष ने नए विद्युत पोल लगाए जाने, खराब विद्युत तारों को बदले जाने के साथ-साथ सोलर की योजनाओं को स्थानीय लोगों तक पहुंचाने व इस सम्बंध में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए| उन्होंने पिटकुल को पावर ट्रांसमिशन लाइन और यूपीसीएल को विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिक लाइन, सब स्टेशन, विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर आदि के शिफ्टिंग का कार्य में तेजी लाते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए|

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में बस अड्डे के निर्माण के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की|
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से योजनाओं को पूरा किया जाए और बार-बार स्टीमेट रिवाइज न किया जाए। काम समय से न होने से लागत बढ़ती है। इससे जनता के धन का अपव्यय होता है।उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की को‍ताही न बरतें एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाए|

इस अवसर पर शहरी विकास के अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, उरेडा कि निदेशक रंजना राजगुरु, शहरी विकास विभाग के अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, शहरी विकास के निदेशक ललित मोहन रयाल, अपर परियोजना निदेशक विनय मिश्रा, जल जीवन मिशन के निदेशक नितिन भदौरिया, मुख्य अभियंता एससी पंत, पेयजल निगम के महाप्रबंधक सुजीत कुमार, जल संस्थान के महाप्रबंधक एसके शर्मा, उत्तराखंड जल विद्युत निगम के निदेशक पुरुषोत्तम सिंह, ऊर्जा के संयुक्त सचिव विक्रम सिंह राणा, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता प्रवीण सैनी सहित अन्य अधिकारी मोजूद थे|

नगर निगम ऋषिकेश के 173 वैंडर्स को सरकार की योजना दस-दस हजार रूपये भेजे जाने की शुरुआत ,कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर किया कार्य-अनिता ममगाई



 

ऋषिकेश 25अप्रैल। – कोरोनाकाल के दौरान तत्कालीन प्रदेश सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी वालों की मदद के लिए दी गई सहायता से ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 173 लोग लाभान्वित हुए।

सोमवार को महापौर अनिता ममगाई द्वारा नगर निगम प्रांगण में सरकार की और से दिए गये अनुदान राशि का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और दूरदर्शिता के चलते जहां पूरी दुनिया की टीकाकरण एवं दवाईयों में मदद कर भारत देश की विश्व गुरू की छवि मजबूत हुई वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा भी कोरोना पीड़ितों उनके तीमारदारों सहित आर्थिक मंदी से जूझने वाले हर वर्ग की हर संभव मदद की गई। वैंडर्स के लिए सरकार की और से पांच माह तक दो हजार रूपये देने की घोषणा की गई थी।

प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना में पंजीकृत ऐसे 173 लोग लाभान्वित हुए हैं जिनके खाते में सरकार द्वारा सीधे दस-दस हजार रूपये भेजे जाने की शुरुआत कर दी गई है। इस अवसर पर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवान, वरुण मल्होत्रा, राजू गुप्ता, चुनूं लाल गुप्ता,राजेश जयसवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, सरल चौहान, कमलेश चौहान, लाखों देवी, अनिल, श्यामलाल, सुनीता देवी, अनीता देवी आदि मोजूद रहे।

पेशावर कांड की बरसी पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने वीरचंद्र सिंह गढ़वाली के पराक्रम को किया याद



ऋषिकेश 23अप्रैल। पेशावर कांड की बरसी पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने वीरचंद्र सिंह गढ़वाली के पराक्रम को याद किया साथ ही उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प भी लिया।

ऋषिकेश दून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड ही नही अपितु समूचे समाज के लिए आदर्श हैं।

नेगी ने बताया कि 23 अप्रैल के दिन ही पेशावर में जब अंग्रेज पुलिस कप्तान ने सेनानायक चंद्र सिंह को निहत्थे नागरिकों पर गोली चलाने का आदेश दिया तो उन्होंने आदेश मानने से इंकार कर दिया और अधिनस्थ सैनिकों को सीज फायर का हुकुम दिया यह भारतीय आजादी के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई बताया कि वीर चंद्र सिंह के अदम्य साहस और पराक्रम से प्रभावित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें गढ़वाली का नाम देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महासभा ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग भी उठाई। इस मौके पर जयेंद्र सजवाण,शुभम बहुगुणा,भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज, पंकज गुसाईं, उत्तम सिंह,मनोज नेगी उपस्थित थे।