शिवरात्रि महापर्व पर जलाभिषेक के लिए नीलकंठ आए एक श्रद्धालु की ह्रदय गति रुक जाने से हुई मौत



ऋषिकेश,0 2 मार्च।उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं से हरिद्वार नीलकंठ परिवार के साथ जल चढ़ाने आए एक श्रद्धालु की थाना मुनिकीरेती क्षेत्र स्थित तपोवन में अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई ।

राजकीय चिकित्सालय मैं बुधवार की सुबह जिला बदायूं के हैदर पुर गांव निवासी किसान रोशन लाल पाल अज्ञात अपने परिवार जनों के साथ हरिद्वार ऋषिकेश और नीलकंठ में शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए आए थे।

कि जलाभिषेक करने के उपरांत वापस लौटने लगे तो थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के तपोवन में अचानक रोशन लाल की हालत बिगड़ गई, उनके चचेरे भाई संजीव पाल राजकीय चिकित्सालय में उपचार से लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है।

नगर निगम ऋषिकेश की टीम द्वारा गंदगी फैलाने और पॉलिथीन प्रयोग करने पर 11 चालान कर ₹5100 की जुर्माना धनराशि वसूली



ऋषिकेश 23 फरवरी 2022। ऋषिकेश शहर में नगर निगम द्वारा साफ सफाई एवं गंदगी और पॉलिथीन के प्रयोग को लेकर  चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर निगम की   टीम द्वारा 11 चालान कर ₹5100 की जुर्माना धनराशि वसूल करी।

ऋषिकेश नगर निगम नगर आयुक्त  के आदेश पर पॉलिथीन एवं गंदगी इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई । आज चालानी कार्रवाई के तहत  हरिद्वार रोड, रेलवे रोड परशुराम मार्ग, आईडीपीएल ,गुमानीवाला ,फाटक मे  पॉलिथीन प्रयोग करने पर 6 दुकानदारों के खिलाफ  चालान का ₹4000 जुर्माना धनराशि और गंदगी फैलाने के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5 दुकानदारों के खिलाफ चलानी कार्रवाई करते हुए 1100 की  जुर्माना धनराशि वसूल की।

इस प्रकार कुल 11 चालान कुल 5100 की धनराशि वसूल की गई।   नगर निगम की टीम में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा ,सफाई नायक नरेश, महेंद्र ,एवं विनेश आदि मौजूद थे।

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने त्रिवेणी घाट पर पर्यावरण को बचाने के लिए की बॉटल क्रशिंग मशीन की स्थापना



ऋषिकेश, 16 फरवरी ।रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के अंतर्गत त्रिवेणी घाट पर पैट बाटल क्रशिंग मशीन की स्थापना एक समारोह के दौरान रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान और डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला सविता मदान ने संयुक्त रूप से की ।

बुधवार को त्रिवेणी घाट पर आयोजित रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पैट बाटल क्रशिंग मशीन की स्थापना करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान रोटरी क्लब ने भी स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए देशभर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए हैं ।

इसी श्रृंखला में ऋषिकेश में भी रोटरी क्लब की ऋषिकेश इकाई द्वारा त्रिवेणी घाट पर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया है , जिसके बाद स्वच्छता अभियान में इस प्लांट के स्थापित किए जाने के बाद त्रिवेणी घाट पर स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा पानी की खाली बोतलों को जगह-जगह फेंक दिया जाता था ,अब उन्हें एकत्रित कर उनको पूरी तरह से क्रश कर उसके दाने को को रीसाइक्लिंग कर उपयोग में लाया जा सकता है।

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार गंगा जी में फैंके जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों पर जहां रोक लगेगी वही गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगाः इसीके साथ इन बोतलों को क्रश कर उसका उपयोग दाने के रुप मे किये जाने पर बिगड़ते पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान ने स्थानीय नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि वह इस अभियान में अपना सहयोग कर देश के अमृत महोत्सव में भागीदार बने, रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल ने इस कार्य में सहयोग करने के लिए क्लब के अन्य साथियों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्लाट की ऋषिकेश में आवश्यकता को देखकर जो सहयोग किया है। उसके लिए वह आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर पर्यावरण को नियंत्रित करने के लिए हजारों की संख्या में फलदार के साथ औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया है। और उनके द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यह प्लांट लगाकर जो भागीदारी निभाई है वह अभी तक चलाए गए कार्य की इसी श्रंखला का एक भाग है । कार्यक्रम के उपरांत सभी ने परमार्थ निकेतन गंगा आरती भी की।

इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन पंकज पांडे रोटरी क्लब के सचिव गोविंद अग्रवाल कोषा अध्यक्ष सुशील गोयल प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन चंद्रशेखर शर्मा रोटेरियन नितिन गुप्ता रोटेरियन डॉ. हरि ओम प्रसाद, आशीष गुप्ता, संजय बंसल, नरेंद्र अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल , गोपाल प्रसाद सिंह , हिमांशु अग्रवाल, राकेश अग्रवाल , राजीव गर्ग आदि उपस्थित थे ।

ठंड और बरसात के बावजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदान के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक



ऋषिकेश 4 फरवरी। आंगनबाड़ी केंद्र बनखंडी चुना भट्टा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया सभी समाज के लोगों को वोट का महत्व समझाया । ठंड और बरसात के बावजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में नहीं कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इस अवसर पर बीएलओ गीता पाल ने कहा कि नाटक ऐसा दर्पण है जिसके माध्यम से लोगों में वोट करने के लिए जागरूकता लाई जा सकती है। तथा वोट का महत्व समझाया जा सकता है ।

इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग और सहयोग किया क्षेत्र के लोगो ने भी  आंगनबाड़ियों का उत्साह बढ़ाया ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता पाल ,रेखा ,पोरवाल ,कांति यादव, रीना जोशी, रेखा रावत ,भगवती देवी, विभा ओर  आंगनबाड़ी सहायिका आएं अंजू देवी और अन्नू गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

इस अवसर पर मदन कुमार शर्मा , रोहतास पाल , हुकुम सिंह , मदन पाल, बिना देवी ,रोशनी ,सतनाम कौर, श्यामलाल ,अमिता रोहित कुमार, विजयलक्ष्मी, ललिता , रुक्मणी ,डोली, सुषमा ,राज ,बीरी देवी आदि उपस्थित थे।

महापौर ने भानियावाला स्थित निगम के अनुबंधित कांजी हाऊस का किया निरीक्षण, अभी तक 350 सौ आवारा पशुओं को ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र से पहुंचाया कांजी हाउस , महापौर ने पशुओं के लिए टीन शैड की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी जताते हुए दो दिन के भीतर टीन शेड डालने के दिए निर्देश



 

निगम द्वारा अनुबंधित कांजी हाउस का महापौर ने किया औचक निरीक्षण

ऋषिकेश 18 जनवरी। -नगर निगम महापौर ने अनिता ममगाई ने निगम द्वारा अनुबंधित कांजी हाऊस का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कांजी हाऊस संचालक को आवारा पशुओं के लिए चारा पानी देखरेख समेत ठंड से बचाव की व्यवस्था के लिए दो दिन के भीतर टीन शेड डालने का कार्य प्रराम्भ कराने के निर्देश दिए।

 

मंगलवार को महापौर ने भानियावाला स्थित निगम के अनुबंधित कांजी हाऊस कृष्णा धाम गौशाला के निरीक्षण के लिए पहुंची।करीब एक घंटे तक उन्होंने व्यवसथाओं को परखा।पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आयी महापौर ने पशुओं के लिए टीन शैड की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी जताते हुए दो दिन के भीतर यह कार्य प्रराम्भ कराने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान कांजी हाऊस संचालक द्वारा महापौर को अवगत कराया कि निगम द्वारा सही समय पर पैसे का भुगतान ना किए जाने पर व्यवस्थाओं को बनाने में दिक्कत आ रही है।

जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए मेयर द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांजी हाऊस की स्वयं मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कांजी हाउस के बिलों का भुगतान समय पर हो सके ताकि वहां की व्यवस्थाओं को बनाने में दिक्कत ना आए। कांजी हाउस की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए निर्देशित करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी खामी सामने आने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी।

महापौर के अनुसार गौशाला संचालक को खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि संचालन व्यवसायिक तौर पर नहीं सेवाभाव से किया जाये।उन्होंने बताया इस समय चार सौ पशुओं की व्यवस्था कांजी हाऊस में है जिसमें साढे तीन सौ पशओं को नगर निगम क्षेत्र से यहां पहुंचाया गया है।

इस मौके पर श्री कृष्णा धाम गौशाला संचालक आशु अरोड़ा,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।

डीएसबी इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल में भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु 15 से 18 वर्ष की उम्र के छात्र छात्राओं ने कराया कोविड टीकाकरण



ऋषिकेश 18 जनवरी।  डीएसबी इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 15 से 18 वर्ष की उम्र के छात्र छात्राओं को कोविड से सुरक्षित करने के लिए कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई।

पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लगातार मामलो में इजाफा होते देख सरकार द्वारा महामारी से बचाव हेतु देशभर में 15 से 18 वर्ष के उम्र के छात्र छात्राओं के लिए कोविड टीकाकरण के तहत वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल  के लगभग 300 छात्र–छात्राओं ने इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने सभी छात्र–छात्राओं को टीकाकरण कराने के लिए बधाई दी तथा स्वास्थ्य विभाग से आए सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने छात्र-छात्राओं को कोविड से खुद को सुरक्षित रखने के तथा उन्हें सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा।

ऋषिकेश : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से ऑटो चालक की मौत, उत्तेजित परिजनों व स्थानीय नागरिकों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़



ऋषिकेश,17 जनवरी । थाना मुनिकीरेती के शीशम झाड़ी क्षेत्र में स्थित पेट में दर्द होने के बाद एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ समय बाद ही ऑटो चालक की मौत हो गई। पेट में दर्द की शिकायत लेकर यह ऑटो चालक क्लीनिक में गया था।

 

सूचना पाकर मौके पर परिजनों के साथ पहुंची भीड़ ने क्लीनिक में तोड़फोड़ की। झोलाछाप चिकित्सक मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ की। मृतक के घर जमा भीड़ ने ऐसे झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

शीशम झाड़ी मुख्य मार्ग गली नम्बर 12 निवासी सुनील पाल (35 वर्ष ) पुत्र घसीटू पाल को सोमवार की सुबह पेट में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद वह बगल में स्थित एक क्लिनिक में गया। जहां स्वयं को डाक्टर बता कर श्री हरि मेडिकल एंड क्लीनिक के नाम से क्लीनिक का संचालन कर रहे ,मृत्युंजय ने उनका इलाज किया। स्वजन के मुताबिक मृत्युंजय ने सुनील को दो इंजेक्शन लगाए। उसके बाद जैसे ही सुनील 50 कदम की दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचा तो सड़क पर ही गिर गया। उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर भीड़ जमा हो गई, गुस्साए लोग ने झोलाछाप की क्लीनिक पर तोड़फोड़ की। झोलाछाप मृत्युंजय मौके से फरार हो गया। कैलाश गेट पुलिस चौकी को सूचना दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी योगेश पांडे मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता घसीटू पाल ने बताया कि सुनील शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं, वह आटो चलाता है। गुस्साए लोग झोलाछाप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगा चुके मरीजों का ही एम्स में होगा इलाज



ऋषिकेश ,12 जनवरी । कोविड 19 की तीसरी लहर के चलते सुरक्षा के मद्देनजर एम्स, ऋषिकेश परिसर में बिना मास्क के प्रवेश निषेद्य कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में वही मरीज व तीमारदार दाखिल हो सकेंगे जो कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगा चुके हैं। कोरोना वायरस की तीसरी वेब के चलते लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के मद्देनजर एम्स प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं।

कोविड कमांडर (अस्पताल प्रशासन) ब्रिगेडियर प्रोफेसर यूबी मिश्रा की ओर से जारी निर्देशों के तहत एम्स अस्पताल में ओपीडी का समय अब पूर्वाह्न 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। 11 बजे के बाद किसी भी मरीज का ओपीडी पंजीकरण नहीं होगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, बिना मास्क के किसी को भी एम्स में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही यहां उपचार कराने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगे होने का प्रमाण होना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन विभाग को सौंपी गई है।

अलबत्ता इमरजेंसी में आने वाले मरीजों, 18 साल से कम उम्र के बच्चों, किशोर व युवाओं के साथ ही उनके तीमारदारों के लिए डबल डोज कोविड वैक्सीन की अनिवार्यता में रियायत दी गई है। संस्थान के गेट नंबर -तीन पर रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गई है। जिसमें एक काउंटर कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए बनाया गया है।

इसके साथ ही सामान्य मरीजों के लिए पंजीकरण के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। बताया गया् है कि पेशेंट व उनके तीमारदार गेट नंबर- तीन से अस्पताल में प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान सीएफएम विभाग के चिकित्सकों की टीम संदिग्ध व सामान्य मरीजों की पहचान करेगी व उसी क्रम में मरीजों का अलग-अलग काउंटरों के माध्यम से पंजीकरण कराया जाएगा।

अब ऋषिकेश चिकित्सालय से गंभीर रोगी को नहीं किया जाएगा रेफर- राणा



 

ऋषिकेश 11 जनवरी ।राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कर बंद पड़े वर्षों से आईसीयू के अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट और अल्ट्रासाउंड मशीनों को भी शुरू किया जाएगा। यह जानकारी ऋषिकेश राजकीय शांति प्रपन चिकित्सालय में नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश राणा ने मंगलवार की सुबह कार्यभार संभालने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान देते हुए कहा कि ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय गढ़वाल के मुख्य द्वार के साथ चारधाम यात्रियों के लिए भी महत्वपूर्ण है, जहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना सरकार और स्थानीय चिकित्सालय प्रशासन का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि अब कोई भी मरीज दुर्घटना में घायल होने के बाद चिकित्सालय में आने के उपरांत रैफर नहीं किया जाएगा ,जिसे यहीं पर अच्छी सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ आपसी तालमेल मिलाकर कार्य करेंगे। राणा का कहना था कि कर्मचारियों की भी कुछ समस्याएं रहती है ,जिन्हें गंभीरता पूर्वक सुनकर कर उनका समाधान भी किया जाएगा। राणा ने यह भी बताया कि चिकित्सालय की साफ सफाई और मेंटिनेंस प्र पूरा ध्यान रखा जाएगा।

ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बड़ते मामलों को देखते हुए महापौर ने राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण हास्पिटल में परखी व्यवस्थाएं, बूस्टर डोज अभियान का लिया फीडबैक



ऋषिकेश 11  जनवरी। . – ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बड़ते मामलों से चिंतित नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने राजकीय चिकितसालय में सेनेटाइज कराकर व्यवसथाओं का जायेजा लिया। इस दौरान उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगायी जा रही बूस्टर डोज अभियान की जानकारी भी ली।

कोरोना के तेजी से बड़ रहे की मामलों से चिंतित महापौर ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं देख अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मंगलवार की दोपहर को मेयर अनिता ममगाईं सरकारी अस्पताल पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों को लेकर अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने बूस्टर डोज को लेकर भी आवश्यक फीड बैक लिया। महापौर ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी वेब को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर ने भारत में दस्तक दे दी है।इस बार ये लहर ओमिक्रॉन वेरिएंट से आई है। जबकि पिछले साल कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने तबाही मचाई थी।ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले बेहद तेज़ी से फैल रहा है। चिंता की बात ये हैं कि इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों में ज्यादातर सर्दी जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं।लिहाजा शुरुआत में इसकी पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए सर्तकता बेहद जरूरी है।उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन का सफाई एवं सैनेटाइजेशन पर पूरा फोकस है।उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क जरूर पहने।

इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद अनिता रैना, विजय बडोनी,डॉ एस एस यादव, नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना, डॉक्टर अंकित आनंद,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल ,अंकित कुमार, शिवानी आदि मोजूद रहे।