ऋषिकेश 23 अप्रैल। ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन से 22 मई से शुरू होने जा रही 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन, पैकेज में क्या क्या सुविधा होगी उपलब्ध, पढ़िए पूरी खबर 



ऋषिकेश 23 अप्रैल। ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन से 22 मई से  7 ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन शुरू होने जा रही है। जिसमे आईआरटीसी द्वारा विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं। 

22 मई को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन 11 रात और 12 दिन का सफर तय कर दो जून को वापस योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। आईआरसीटीसी ने इस विशेष ट्रेन में पैकेज की व्यवस्था है।

आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया, इस ट्रेन में योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई ललितपुर से यात्री बैठकर और उतर सकेंगे। यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

इस स्पेशल ट्रेन में कुल बर्थ 767-2 एसी (कुल 49 सीटें), 3 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें) होंगी। पैकेज में यात्रियों को नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। एसी और नान एसी बसों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर भ्रमण कराया जाएगा। पैकेज में इकोनॉमी, स्टैंडर्ड, कंफर्ट क्लास की व्यवस्था होगी। इसमें ईएमआई की सुविधा भी है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

ऋषिकेश के एक होटल में पंखे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की करी कार्यवाही  



ऋषिकेश , 22 अप्रैल ।  ऋषिकेश‌ थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी स्थित एक होटल में दिल्ली से आकर ठहरे युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से  लटका हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार की सुबह चेतराम थपलियाल, मैनेजर होटल एम जे आईएसबीटी ऋषिकेश ने  सूचना दी कि एक व्यक्ति ओम कश्यप पुत्र नवल किशोर निवासी हाउस नंबर 14 गली नंबर 13 करावल नगर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उम्र 22 वर्ष जो कि 20 अप्रैल की रात्रि में होटल एम जे में आया था, जिसने  उनका रूम लिया था जो कि कल शाम पैसे देने के बाद अपने रूम में चला गया था, जो कि‌ सोमवार की दोपहर तक रूम न खोलने पर रूम का दरवाजा खटखटाया गया तो किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई रूम की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो व्यक्ति उपरोक्त रूम के पंखे से लटका हुआ है|

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स होटल एम जे पहुंची।  पुलिस ने खिड़की से देखा कि एक व्यक्ति फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ है, रूम का दरवाजा अंदर से बंद है, मौके पर वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए बल प्रयोग कर दरवाजा खोल उपरोक्त व्यक्ति  को नीचे उतारकर राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया तो डॉक्टर के द्वारा व्यक्ति उपरोक्त को मृत घोषित किया गया है, जिसके शव को राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है, परिजनों को सूचना देकर उपस्थित आने को कहा गया है, परिजनों के उपस्थित आने पर उनकी मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी जांच की जा रही है।

ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप



ऋषिकेश 21 अप्रैल। ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लगने की घटना सामने आईं है। यह ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश के लिए आ रही थी। फिलहाल आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जिसके बाद ट्रेन को दुरस्त कर ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही रुड़की के नजदीक इकबालपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन के एक कोच के निचले हिस्से से धुंआ उठने लगा,लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसमे आग निकलती दिखी।

रुड़की आरटी सेंटर से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोच मेे बैठे सभी यात्री ट्रेन से बाहर आ गए। गनीमत ये रही कि समय रहते रेल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया।

10 मई से प्रारंभ होने जा रही चार धाम यात्रा 2024 को लेकर प्रशासन पर व्यवस्थाएं दुरुस्त न करने के लगे आरोप  प्रशासन की आड़ में ऋषिकेश बस अडडे में भारी अव्यवस्था होने से देश प्रदेश के श्रद्धालुओं व प्रदेश की छवि पर विपरीत प्रभाव: नवीन रमोला 



 ऋषिकेश, 21 अप्रैल । आगामी 10 मई से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा 2024 को लेकर प्रशासन द्वारा अभी तक रोटेशन बस अड्डे पर किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

यह आरोप संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने रविवार को‌ पत्रकार वार्ता के दौरान  लगाते हुए कहा कि आगामी 10 मई से प्रदेश के चार धाम के कपाट देव दर्शन के लिए खुल रहे है। चार धाम यात्रा प्राचील काल से ऋषिकेश से प्रारम्भ होती रही है, जिसके चलते देश प्रदेश के सभी श्रद्वालु ऋषिकेश अर्न्तराजीय बस अड्डे से भारी संख्या में बसें बुक कराते हैं। सभी प्रकार की सूचना शासन प्रशासन को कार्यालय बस अड्डे से दी जाती है, बाहरी राज्यों से भारी संख्या में बसे यहाँ पर पार्किंग करती है तथा इसी बस अड्डे से पर्वतीय व दूरस्थ प्रदेशो हेतु  बसे दैनिक सेवाये प्रदान करती है। 

रमोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की आड़ में बस अडडे में भारी अव्यवस्था है जहाँ कहीं स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर दिया गया है।पार्किंग की जगह सभी बसे अव्यवस्थित रूप से खड़ी रहती है , बस अडडे में बिना रोक टोक दारू, ड्रक्स गाँजा व अन्य नशीली वस्तुओं का अवैध संचालन जारी है इससे देश प्रदेश के श्रद्धालुओं पर व प्रदेश की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
उन्होने कहा कि हेली सेवा में भारी धांधली, जिसके कारण यात्रा बाधित हो रही है, ऋषिकेश संयुक्त रोटेशन बस स्टैंड पर अतिक्रमण से स्थानीय नागरिकों  और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय व्यापारी भी परेशान है हमारे पास 2200 वाहनों का बेड़ा है।
यहाँ पर अवैध रूप  से हो रहे धंधों  को रोकने के लिए  एक पुलिस चौकी है परन्तु स्टाफ की कमी से सक्षम रूप से सेवा प्रदान नहीं कर सकती है। सबसे महत्वपूर्ण इस बस अड्डे पर यथाशीर्घ अतिक्रमण को हटाने की व्यवस्था नशा कारोबार को पूर्णतया समाप्त तथा वाहनों की पार्किंग के लिए सुनियोजित व्यवस्था अति आवश्यक है। इस पर अविलम्ब संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीती 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार को भी ज्ञापन देकर हमने अपनी  समस्याओं से अवगत कराया गया था। 
इस अवसर पर  यात्रा व्यवस्था समिति के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय संजय शास्त्री, मनोज ध्यानी, गोपाल नेगी, मदन कोठारी, बलबीर सिंह रोतेला, सुनील उनियाल, आदि मौजूद थे।

लायंस क्लब रॉयल ने फिर शुरू करी ₹5 में भोजन की थाली परोसने की सेवा,



ऋषिकेश 20 अप्रैल। लायंस क्लब रॉयल ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश में फिर से इस साल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जरुरतमंद लोगों के लिए पांच रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना का शुभारंभ कर दिया।

हरिद्वार रोड़ पर सब्जी मंडी के सामने क्लब की रसोई से बने स्वादिष्ट भोजन से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। क्लब की महत्वकांक्षी योजना की शहर की विभिन्न संस्थाओं ने खुले दिल से प्रशंसा की है। हर साल की तरह इस बार भी तीर्थ नगरी ऋषिकेश में समाजसेवा के जरिए एक विशिष्ट पहचान कायम कर चुके लायंस क्लब रॉयल ने लोगों को आत्मसम्मान के साथ भोजन करने के लिए महज पांच रूपये में भोजन की थाली परोसने की शुरूआत कर दी है।
शनिवार की दोपहर क्लब के ड्रीम प्रोजेक्ट का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने अपनी टीम के सदस्यो के साथ संयुक्त रूप से किया संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर क्लब के सदस्यो का कहना था कि किसी जरूरतमंद को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनित कार्य है ।क्लब की यह योजना उन सैकड़ों लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो भूख से बिलखने पर दर दर भटकते को मजबूर थे।

आत्मसम्मान के साथ भोजन पाना सबसे महत्वपूर्ण है ।क्लब के इस प्रयास से अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

क्लब के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने बताया कि प्रत्येक दिन क्लब के जनसेवार्थ खोले भोजनालय से राजमा चावल,कढ़ी चावल ,दाल चावल परोसा जायेगा।आने वाले समय में जरुरतमंदों के लिए शुरू की गई भोजन थाली के मेन्यू में और भी वृद्वि की जायेगी।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, अभिनव गोयल, सचिव सुमित चोपड़ा, मयंक अरोड़ा,पंकज चंदानी, राही कपाड़िया, धीरज मखीजा,अरविंद किंगर कोषाध्यक्ष,अतुल जैन,प्रतीक कालिया,ललित जिंदल, धीरज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अतुल सिंघल, गुड्डू सिंह, चाहत चोपड़ा, किशन अग्रवाल, अतुल जैन, ऋषभ जैन आदि मोजूद रहे।

हरिद्वार लोकसभा चुनाव में 14 प्रत्याशियों का भाग्य हुआ ईवीएम मशीनों में कैद, हरिद्वार लोकसभा में कुल 59.01% मतदान , तो ऋषिकेश में हुआ- 51.30%, मतदान



ऋषिकेश 19 अप्रैल। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड में सभी पांचो सीटों पर शाम 5:00 बजे मतदान समाप्त हो गया जिसमें मतदाताओं ने अपने-अपने पसंद के सांसदों का भाग्य इ वी एम मशीनों में कैद कर दिया।

उसी कड़ी में हरिद्वार लोकसभा सीट के 14 पत्याशियों पर मतदाताओं ने अपनी मोहर लगाते हुए आज मतदान केंद्रों में मतदान किया। हरिद्वार लोकसभा अभी 5.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत.
भगवानपुर – 67.13%,
बी एच ई एल – 60.00%,
धर्मपुर – 50.80%,
डोईवाला – 57.20%,
हरिद्वार – 54.00%,
हरिद्वार ग्रामीण – 73.21%,
झबरेड़ा – 64.13%,
ज्वालापुर – 64.30%,
खानपुर – 58.60%,
लक्सर – 60.00%,
मंगलौर – 61.30%,
पीरान कलियर – 61.42%,
ऋषिकेश – 51.30%,
रूडकी – 51.30%
कुल हरिद्वार लोकसभा 5 बजे तक – 59.01% मतदान समाप्त

मतदान केंद्र में मतदाता ने ईवीएम मशीन तोड़ने का किया प्रयास, मची अफरा-तफरी , पुलिस ने आरोपित को लिया हिरासत में



ऋषिकेश हरिद्वार 19 अप्रैल हरिद्वार क्षेत्र से सटे ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में एक व्यक्ति ने मुक्का मारकर ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।
वहीं ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि सूचना मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

बताया गया कि ईवीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास करने वाला बुर्जुग है, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है। फिलहाल पुलिस को अभी तक किसी तरह से कोई तहरीर नहीं दी गई है। सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण स्थति है। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया।

घटना ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 124 पर हुई। व्यक्ति ईवीएम से मतदान प्रक्रिया पर नाराज था। निर्वाचन टीम अब ईवीएम मशीन चेक कर रही है, यदि कोई खराबी आई होगी तो ईवीएम मशीन बदली जाएगी। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है।

ऋषिकेश तहसील क्षेत्र अंतर्गत 179 मतदान केंद्र पर एक ‌लाख 73 ह़जार मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, हरिद्वार लोकसभा 11 बजे तक – 26.47% मतदान, ऋषिकेश के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 11:00 तक 21% मतदान



ऋषिकेश 19 अप्रैल। लोकतंत्र की सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण के लिए आज मतदान केदो पर मतदाताओं द्वारा  प्रत्याशियों का भाग्य लिखने जा रहे हैं। जिसमें ऋषिकेश के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 11:00 तक 21% मतदान हो चुका है। 

इसी कड़ी में देश की 18वीं लोकसभा ‌ के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान ऋषिकेश तहसील क्षेत्र अंतर्गत 179 मतदान केंद्र पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एक ‌लाख 73 ह़जार मतदाताओं ने मतदान कर‌ अपने पसंदीदा प्रत्याशी के भाग्य को एवीएम में कैद कर दिया, जिसका फैसला 4 जून को होगा। शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में दिखा जोश। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करवाए जाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र को दो जोन में बांटा था। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 893 97 पुरुष और 83751 महिला मतदाता है जबकि चार थर्ड जेंडर है मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराए जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर इंतजाम किए हैं मतदान केदो पर अर्धसैनिक बल पुलिस और पीएसी को तैयार किया गया है उन्होंने बताया कि  व्यवस्था की दृष्टि से भरत मंदिर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज को पिंक बूथ ,ज्योती स्पेशल स्कूल हरिद्वार रोड को दिव्यांग बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बॉक्स खदरी खड़क माफ में यूनिक बूथ और जीआईसी खदरी खड़क माफ में यूथ बूथ बनाए गए हैं। कुमकुम जोशी ने यह‌ भी‌ बताया कि मनसा देवी बूथ पर सबसे अधिक 1450 मतदाता है जिसमें 744 पुरुष और 706 महिलाएं हैं इसी के साथ हरिश्चंद्र गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज के पास सबसे कम 267 मतदाता है। जहां 144 पुरुष और 123 महिलाएं मतदाता के रूप में अपना मतदान करेंगे । इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि सभी मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग किया जाने के लिए स्वयंसेवकों की मौजूदगी रही जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना स्काउट एंड गाइड के एथिक्स एनसीसी के कैडेट शैक्षिक रूप से सेवा दे रहे हैं।

हरिद्वार लोकसभा 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत. भगवानपुर – 31.21%, बी एच ई एल – 27.42%, धर्मपुर – 25.16%, डोईवाला – 23.30%, हरिद्वार – 19.89%, हरिद्वार ग्रामीण – 33.23%, झबरेड़ा – 31.00%, ज्वालापुर – 28.50%, खानपुर – 31.12%, लक्सर – 29.74%, मंगलौर – 27.75%, पीरान कलियर – 24.35%, ऋषिकेश – 21.00%, रूडकी – 20.94% कुल हरिद्वार लोकसभा 11 बजे तक – 26.47% हो चुका है। 

वही आज सुबह 7:00 बजे से11:00 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धीमी गति से हो रहे मतदान के चलते राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी दिखाई दी, जिसका कारण मतदान केदो पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइन नदारद थी जिसे लेकर राजनीतिक पंडितों द्वारा कयास लगाया जा रहा है, कि मतदान की गति यदि धीमी रही तो 4 जून को परिणाम कुछ भी हो सकते हैं।

भाजपा के चुनावी रैली में पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ताओ की जेबों को जेब कतरों ने बनाया निशाना,



ऋषिकेश हल्द्वानी 18 अप्रैल। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर  बुधवार के दिन भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी रैली में कई जेबकतरों ने घुसपैठ कर पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ताओ की जेबों को निशाना बना डाला। जेबकतरों के शिकार हुए भाजपाइयों को इसका अहसास तब हुआ जब उनका ध्यान नेताजी से हटकर अपनी अपनी जेबों पर गया।

दरअसल बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक बड़ा रोड शो था। जिसमे पार्टी के पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पार्टी कार्यकर्ताओं की इस भीड़ का कुछ जेबकतरों ने बेहद साफ सफाई से जमकर फायदा उठाया। नेताजी के जय जयकार व पार्टी के झंडे डंडे मेे मशगूल भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओ के मोबाइल व पर्स पर जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट का मोबाइल और घड़ी भी चोर ले उड़े। इतना ही नहीं जेबकतरे लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की भी जेब काट ले गए। उनकी जेब से करीब 2500 रुपए थे

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने सभी पीड़ितों की ओर से हल्द्वानी कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि रैली मेे कई लोगों की जेब कटने व सामान चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।

ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में युवक की मिली लाश , शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत



ऋषिकेश 17 अप्रैल। ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली है। जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचित कर युवक  के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है। 

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर एचडीएफसीकी टीम को गंगा नदी में सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली, जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा नदी से निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत होता है,। उन्होने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचित कर युवक के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया । पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए कुछ दिन पूर्व डूबे युवकों के परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त के पश्चात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया जायेगा।