पारिवारिक क्लेश में विवाहिता ने लगाई नदी में छलांग, तलाश जारी



60किलोमीटर दूर श्रीनगर जाकर नदी में मारी छलांग

अंजनीसैंण के दपोली गांव की विवाहिता की तलाश जारी
23 दिन पूर्व मायके से आई थी ससुराल

श्रीनगर 18 जून। 23 दिन पूर्व मायके से अपने ससुराल दपोली कैलाण (अंजनीसैंण टिहरी) आई एक महिला ने बृहस्पतिवार शाम लगभग 60किलोमीटर दूर श्रीनगर में अलकनंदा नदी में छलांग मार दी। मौके से महिला का पर्स बरामद हुआ है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश कर रही है।

बृहस्पतिवार शाम को पंचपीपल (उफल्डा) में कुटिया में रहने वाले साधु ने एक महिला को अलकनंदा नदी मेें कूद मारते देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंंची पुलिस को यहां घाट पर पर्स मिला। पर्स के अंदर से आरती (31) पत्नी गुडेंद्र निवासी दपोली कैलाण (अंजनीसैंण), तहसील जाखणीधार टिहरी का वोटर आई कार्ड मिला।

एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि आईकार्ड पर अंकित पते पर संपर्क किया गया, तो जानकारी मिली कि गुडेंंद्र की पत्नी सुबह 10बजे घर से निकल गई थी। बाद में यहां पहुंचे गुडेंद्र ने पहचान की कि पर्स उसकी पत्नी आरती का है।

रमोला ने बताया कि आरती और गुडेंद्र की शादी 6 साल पूर्व हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। शादी के दो साल बाद तक गुडेंद्र दुबई के एक होटल में काम करता था। जबकि आरती का मायका तिवाणा (जाखणीधार) में है। मायका पक्ष पानीपत (हरियाणा) में रहता है।

दुबई से लौटने के बाद गुडेंद्र भी पानीपत में काम करने लगा था। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के बाद वह चार माह से परिवार सहित ससुराल में रह रहा था। विगत 25 मई को वह परिवार को गांव ले आया था। रमोला ने बताया कि प्रारंभिक आधार पर यह पारिवारिक क्लेश का मामला है।

ऋषिकेश नगर निगम मेयर का आश्वासन: बजट आते ही क्षेत्र की सड़कों का कराया जाएगा जीर्णोद्धार



मनसा देवी क्षेत्र में महापौर ने सुनी जन समस्याएं

 

ऋषिकेश 18 जून । – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शुक्रवार की शाम वार्ड संख्या 37 के मंसादेवी क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में निगम की ओर से कराए गये कार्यों का बारीकी से निरीक्षण भी किया।

 

इस मौके पर महापौर ने कहा कि सच्चा जनप्रतिनिधि वही है जो जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करे।मेयर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अन्य वार्डो के साथ मंसादेवी क्षेत्र को भी निगम बनने के बाद जोड़ा गया है। हमारी कोशिश है कि नगर निगम अधीनस्थ लाए गए इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त सुविधाएं मिल जाएं।

क्षेत्र में जलभराव एवं सड़कों की समस्या सामने आने पर महापौर ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही निगम का बजट आते ही मनसा देवी ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों को चकाचक बना दिया जाएगा जिसके बाद जल भराव की समस्याएं स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश भी दिए।

मौके पर स्थानीय पार्षद विजेंद्र मोगा ,अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, पार्षद विजेंद्र मोगा, गुरविंदर सिंह गुरी, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष विजय जुगलान, विजय बिष्ट, अमन भट्ट,उषा भंडारी, बबिता बिष्ट आदि मौजूद रहे।

तीरथ सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को निराशाजनक करार देते हुए ‘आप ‘ने चलाया उत्तराखंड सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम



ऋषिकेश 18जूूून ।तीरथ रावत सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को आम आदमी पार्टी ने बेहद निराशाजनक करार देते हुए जमकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार की दोपहर खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में एकत्र हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेपाली फार्म तिराहे पर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।

इस दौरान प्रदशर्नकारियों ने कहा कि अनेकों गंभीर मुद्दों पर सरकार के मुखिया की जिस प्रकार जबान लड़खड़ाई है कुछ वही झलक सरकार के निर्णयों में भी दिखाई दे रही है।भाजपा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री का मुखौटा बदलकर जनता को गुमराह करने की जो चाल चली है उसे प्रदेश की आवाम समझ चुकी है।

तीरथ रावत सरकार के सौ दिन पर पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी डा राजे सिंह नेगी ने कहा कि प्रचंड बहुमत के बाद भी मुख्यमंत्री को बदलना राज्य के लिए चिंता का विषय है। अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री का मुखौटा बदल दिया। अब तीरथ सरकार की सौ दिन की गाथा ऐसे गाई जा रही है जैसे नया जनादेश मिला हो। तीरथ सरकार की बड़ी उपलब्धि राज्य की महंगाई दर को राष्ट्रीय महंगाई दर से भी आगे ले जाना है।

प्रदशर्नकारियों में अमित बिश्नोई,धनपाल रावत,चंद्रमोहन भट्ट,नरेंद्र सिंह,सेम डिसूजा,सुनील कुमार,उत्तम सिंह पंवार,गणेश बिजल्वाण, दिनेश कुलियाल,विनायक गिरी,विक्रांत भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

ऋषिकेश के नजदीक पहाड़ से खाई मे गिरने से युवक की हुई मौत



ऋषिकेश, 18 जून । जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्राम कखूर पट्टी दोगी उप तहसील गांव की उप तहसील पावकी देवी मे गुरुवार की देर रात अपने घर लौट रहे ,एक युवक की पहाड़ से गिरे पत्थर लगने के कारण 100 मीटर खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप मौत हो गई।

शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत के अनुसार रात्रि 3:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कखुर, पट्टी दोगी, उप तहसील पाव की देवी, के पास सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा है। जिसकी मौत संभवत लगभग 100 मीटर ऊपर से नीचे गिरने से हुई है। जिसका कुछ सामान उपर के रास्ते पर पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी शिवपुरीवह स्वयं मौके पर पहुंचे।

जहां परिवार जनों व स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि मृतक प्रेम प्रकाश उम्र 41 वर्ष पुत्र कुमला नंद निवासी ग्राम तिपरी कखुर पट्टी दोगी उप तहसील पाव की देवी,रात में लगभग 9:30 बजे पड़ोस के गांव से अपने गांव संकरें रास्ते से आते समय मोबाइल फोन में कनेक्टविटी चेक करने के दौरान उसके उपर पत्थर गिरने से करीब 100 मीटर नीचे सड़क पर गिर गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई थी।

मृतक के सिर पर गहरी चोट, आंख ,व चेहरे पर चोट तथा शरीर पर खरोंच के निशान है।तथा मृतक का फोन गांव के संकरे रास्ते पर ही पड़ा मिला है।मौके पर पंचायत नामा की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

आई एम ए ने देशभर में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम विधानसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन



ऋषिकेश, 18जून । ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ऋषिकेश ने डॉक्टरों पर हो रहे हमले के बाद हिंसा व योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा डॉक्टरों के विरोध में की जा रही अनर्गल बयानबाजी को लेकर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम विधानसभा अध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया।

ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के ऋषिकेश अध्यक्ष डॉ. हरिओम प्रसाद के नेतृत्व में किए गए विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय पर प्रदर्शन के उपरांत दिए गए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा गया कि देवघर में डॉक्टरों पर आए दिन हमले किए जा रहे हैं जबकि वह पूर्णा संक्रमण काल में फ्रंट लाइन पर कार्य कर लोगों की सेवा में जुटे हैं ।

जिसके कारण देशभर के चिकित्सक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगे अस्पतालों को सुरक्षित जोन बनाए जाने सेंट्रल हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल प्रोटेक्शन एक्ट को आईपीसी ,सीआरपीसी से जोड़ने एवं डॉ मेडिकल स्टाफ पर हमले और अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की प्रमुख है ।

विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देने वालों में सचिव डा.यूएस खरोला, कोषाध्यक्ष डा.अमित अग्रवाल,डा बीएम सोनी, डॉ. आर.के .भारद्वाज, डॉ. सोनम सक्सेना, डॉ विजय जोशी, डॉ राजेंद्र गर्ग, डॉ हरीश द्विवेदी, डॉ अजय, डॉ. मनोज बहुखण्डी, डॉ. आर.पी रतूड़ी, डॉ. एम एस सैनी, डॉ. विनिता पुरी, डॉ. इंदु भारद्वाज ,,डॉ अनीता शर्मा, डॉ.के. एन. लखेडा, डा. एस .डी. उनियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हत्यारोपी को लेकर ऋषिकेश पहुंची पुलिस, गंगा मे नहीं मिली पिस्टल,नौ दिन पूर्व हरियाणा में उधार के 14 लाख मांगने पर की गई युवक की हत्या



ऋषिकेश:,18जून । नो दिन पूर्व हरियाणा के जिला जिंद मे उधार के 14 लाख 20 हजार रुपए मांगने पर गोली मारकर की गई, युवक की हत्या के बाद फरार हत्या आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को ऋषिकेश पहुंचने के बाद गंगा में फेंक दिया। जिसकी तलाश में हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर पहुंची हरियाणा पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गंगा में काफी तलाश भी की ,लेकिन असफल रहने के उपरांत पुलिस उसे लेकर वापस लौट गई।

हरियाणा पुलिस के अनुसार हरियाणा के जिले के जिंद गांव अलेवा की चहल पट्टी में बीती नौ जून को 14 लाख 20 हजार रुपये की देनदारी के चलते युवक कुलदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरियाणा पुलिस ने 14 जून को आरोपित अलेवा निवासी अनिल उर्फ गीगड़ और सुरेंद्र को गिरफ्तार करके चार दिन के रिमांड पर लिया था।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मुख्य आरोपित अनिल ने बताया था कि युवक की हत्या के बाद वह ऋषिकेश आया था और उसने यही गंगा में हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल फेक दिया  था। पुलिस ने आरोपित अनिल को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था।रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से हत्या में प्रयोग किए गए पिस्तौल को बरामद करने गुरुवार को ऋषिकेश पहुंची।

थाना प्रभारी अलेवा बीरबल के साथ पुलिस टीम आरोपित अनिल को लेकर उसकी ओर से बताए गए स्थान पर पहुंची। गंगा में काफी तलाश करने के बाद भी पिस्तौल बरामद नहीं हो पाई। थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि गंगा में पानी ज्यादा होने के कारण पिस्तौल नहीं मिल पाई। जिसके बाद आरोपित अनिल को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पुलिस वापस हरियाणा ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस के मुताबिक गांव अलेवा की चहल पट्टी निवासी अनीता ने नौ जून को अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसके पति कुलदीप ने आधा एकड़ जमीन को बेचकर गांव के ही अनिल को 14 लाख 20 हजार रुपये की नकदी उधार दी थी। जब उसके पति ने आरोपित अनिल से रुपये मांगे तो वह आनाकानी करता रहा।

जब काफी दिनों तक रुपये नहीं दिए तो अनिल पर रुपये के लिए दबाव बनाया तो उसने कुलदीप के साथ मारपीट की। उसके बाद आरोपित ने धमकी दी थी, कि अगर रुपये मांगे तो उसे जान से मार देगा। नौ जून को उसका पति कुलदीप कमरे में बैठकर खाना खा रहा था। इसी दौरान आरोपित अनिल का छोटा भाई सोमबीर उर्फ कोनू उर्फ सुरेंद्र मकान के अंदर आया और कुलदीप के घर होने की बात पूछी।

जहां पर उसकी सास पार्वती उर्फ राजो ने बताया दिया कि कुलदीप घर पर ही है। थोड़ी ही देर के बाद अनिल दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर उनके घर में घुस गया ।और सीधे उसके पति के कमरे में चला गया। जहां पर जाते ही आरोपित ने उसके पति कुलदीप पर फायर कर दिए। इसमें एक गोली कुलदीप के सिर व दूसरी छाती में लग गई। गोली लगते ही कुलदीप चारपाई पर गिर गया।

इसके बाद आरोपित पिस्तौल को लहराते हुए गली में चला गया। जहां पर पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़े उसके छोटे भाई सोमबीर उर्फ कोनू सुरेंद्र के साथ सवार होकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद आरोपित गांव के ही ऋषिपाल के मकान की तरफ चला गया। जहां पर आरोपित अनिल ने ऋषिपाल की पत्नी रामप्यारी के पांव में भी गोली मारकर घायल कर दिया। अलेवा थाना प्रभारी एसआइ बीरबल ने बताया कि आरोपित अनिल उर्फ गीगड़ और सुरेंद्र को 14 जून को गिरफ्तार किया गया।

रानीपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने चलाया “हर घर कोरोना मुक्त अभियान



गणेश वैद हरिद्वार, 17 जून कोरोना संक्रमण से शहर को मुक्त बनाने की दिशा में आम आदमी पार्टी भी रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है। आप द्वार हर घर कोरोना मुक्त अभियान के तहत रानीपुर विधानसभा में अलग-अलग क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्वास्थ्य जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे है।

ज्वालापुर धीरवाली, ज्वालापुर मोहल्ला मेहतान, धीरवाली, सुभाष नगर, मोहल्ला पावधोई, मौ. कस्साबान, सोनिया बस्ती, रावली महदूद, विष्णु लोक कॉलोनी एवं जगजीतपुर, सीतापुर, शिवालिक नगर में “आप” डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।

आप पार्टी के रानीपुर विधानसभा के मीडिया प्रभारी अनूप मेहता ने बताया कि केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओ पी मिश्रा जी के मार्गदर्शन में उनकी पार्टी हर घर कोरोना मुक्त के उद्देश्य को लेकर पूरे उद्देश्य को लेकर पूरे क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों तक इस महामारी से बचाव व उपाय को लेकर जागरूकता के साथ कार्य कर रही है।

जिसमे आक्सीमीटर द्वारा लोगो के आक्सीजन लेवल को परखा जा रहा है, तथा आवश्यक दवाओ की भी उपलब्धता कराई जा रही है। उनके इस कार्य में संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

कुंभ में कोरोना जांच में गड़बड़ी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज



गणेश वैद हरिद्वार,17जून। कुंभ मेला-2021 के दौरान कथित कोविड-19 परीक्षण घोटाला मामले में डीएम के आदेश के बाद शहर कोतवाली में टेस्ट करने वाली मैक्स कारपोरेट नलवा लैब व डा. लालचंदानी लैब कम्पनी के खिलाफ सीएमओ कार्यालय की ओर से दी गयी तहरीर के बाद मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि कुंभ के दौरान सरकार द्वारा 20 निजी टेस्ट लैब के साथ एंटीजन टेस्ट के लिए अनुबंध किया गया था। इनमें से एक निजी टेस्ट लैब मैक्स कॉरपोरेट सोसाइटी दिल्ली द्वारा जारी किए गए कोविड एंटीजन रिपोर्ट्स में बड़ा फर्जीवाड़ा देखने को मिला। प्राथमिक जांच में पाया गया कि एक ही मोबाइल नंबर और आधार पर कई फर्जी रिपोर्ट जारी किए गए हैं, जो पूरी तरह से लोगों की जिंदगियों से साथ खिलवाड़ है। मामले का खुलासा पंजाब के रहने वाले एक एलआईसी एजेंट के माध्यम से हुआ।

पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले एक शख्स विपिन मित्तल ने हरिद्वार कुंभ में कोविड जांच घोटाले की पोल खोली। विपिन मित्तल को उत्तराखंड की एक लैब से फोन आया था जिसमें उन्हें बताया गया कि आप की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसे सुनते ही वे भौचक्के रह गए। विपिन ने कोई कोरोना जांच नहीं कराई थी। ऐसे में विपिन ने फौरन स्थानीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। स्थानीय अधिकारियों के ढुलमुल रवैए को देखते हुए पीड़ित शख्स ने तुरंत भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से शिकायत की। हरिद्वार कुंभ में जिस लैब ने लाखों टेस्ट किए उसका पता फर्जी निकला।

पड़ताल में सामने आया कि लैब और कंपनी दोनों के पते गलत हैं। कंपनी की साइट पर कंपनी और लैब का जो पता दिया गया है, वहां पर इन नामों से कुछ भी नहीं है। वेबसाइट पर कंपनी का पता सी-206, सेक्टर-63 नोएडा दिया गया था और लैब का पता दिल्ली में दिया गया था। राज्य सरकार की ओर से हरिद्वार डीएम सी. रविशंकर की तरफ से गड़बड़ी करने वाली लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि, मैक्स कॉरपोरेट ने 5 जगहों पर टेस्टिंग की थी। जिसमें कनखल, हरिद्वार, देहरादून, रानीपुर और श्यामपुर क्षेत्र शामिल हैं।

टीएचडीसीआईएल में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन अभियान के दौरान 500 लोगों को लगाई गई वैक्सीन की पहली डोज



ऋषिकेश, 17 जून । टीएचडीसी आईएल में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा स्टाफ, व उनके परिवारों को कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के दौरान 500 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

गुरुवार को आयोजित कैंप के दौरान यह जानकारी देते हुए डा. ऐ. एन, त्रिपाठी, उप महाप्रबन्‍धक कॉरपोरेट संचारने बताया कि यह पहली वैक्सीन की डोज लगवाने वालों में कारपोरेशन में काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, संविदा स्टाफ व उन पर आश्रित परिवार के सदस्य भी शामिल थे |

इस अवसर पर विजय गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं आर.के. विशनोई, निदेशक तकनीकी ने अभियान का दौरा कर टीकाकरण अभियान में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह किया गया।

टीकाकरण अभियान का मार्गदर्शन वीर सिंह, महाप्रबंधक का.एवं प्रशा. द्वारा किया गया | यह अभियान डॉ विभा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टीएचडीसी की देख रेख में संपन्न हुआ ।उल्लेखनीय है की टीएचडीसीआईएल द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन कारपोरेशन के विभिन्न कार्यालयों तथा प्रोजेक्ट्स में लगातार करवाया जा रहा है।

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

व्यापार मण्डल को राजनीति का अड्डा नही बनने देंगे: संजीव चौधरी



जिला कार्यकारिणी हुई तत्काल प्रभाव से भंग ।

गणेश वैद हरिद्वार,17जून। आज प्रदेश व्यापार मण्डल की अतिमहत्वपूर्ण बैठक हरिद्वार सुभाष घाट पर आहुत की गई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की निष्क्रियता के चलते हरिद्वार जिले की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है बाक़ी सभी इकाइयाँ बहाल रहेगी और एक साल पहले दूसरे व्यापार मण्डल के तीन चार लोगो के साथ जो हमारे गठबंधन हुआ था उसे समाप्त कर दिया है, हमारा व्यापार मण्डल तीन साल से प्रदेश स्तर पर कार्य कर रहा था और अब आगे भी हम लोग व्यापारी हितो के लिए ख़ुद ही संघर्ष करेंगे।
चौधरी ने कहा की अलग होने का करण ये है की इन लोगो ने कोरोना काल मे प्रदेश व्यापार मण्डल के किसी आन्दोलन मे भाग नही लिया संयुक्त मोर्चा के धरना हो,काले झंडे दुकान पर लगाने का कार्यक्रम हो,नंगे पाँव यात्रा हो या कुम्भ की माँग ख़ारिज होने के बाद भी प्रशासन की बैठक मे जाना हो केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ को चमकाने के लिए और अपने राजनीतिक आकाओ को ख़ुश करने के लिए व्यापार मण्डल के पदो का दुरूप्रयोग करते रहना मात्र ही इनका काम है।

हम अपने व्यापार मण्डल को राजनीति का अड्डा नही बनने देंगे ये पिछले पच्चीस सालो के यही करते आ रहे है हमसे ये वादा करके कि हम व्यापारी हितो मे आप के साथ कार्य करेंगे ये लोग जुड़े थे पर बिलकुल निष्क्रिय लोग है नेताओ के दरबारो से संचालित होते है और आन्दोलन करने से डरते है और बाक़ी सभी इकाइयाँ हमारे साथ है पुरे प्रदेश मे बचे जिलो मे जल्दी ही इकाइयाँ घोषित कर व्यापारीयो की आवाज़ बुलन्द की जाएगी।

बैठक में अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष सुदिश सोतरिय,महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट,महानगर महामंत्री सुमित अरोरा,कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,शहर अध्यक्ष कनखल जतीन हांडा,अध्यक्ष सुभाष घाट आदेश मारवाड़ी,अध्यक्ष हर की पैड़ी सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट व महामंत्री महामंत्री रिक्की अरोरा उपस्तिथ रहे ।