पुलिस क्षेत्राधिकारी ने महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन शक्ति के साथ कराए जाने के दिए निर्देश



ऋषिकेश,0 4 अप्रैल ।महाकुंभ 2021 के चलते महाकुंभ में देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या व सुरक्षा को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मेला क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई, गाइडलाइन का पालन किए जाने के लिए दिशा निर्देशित किया। रविवार को ऋषिकेश कोतवाली में आयोजित बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल ने कुंभ मेला मैं आए पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुुुविधाओ के साथ असुरक्षा का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पूरी तरह सजग रहने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने मेले के दौरान बनाए गए ट्रैफिक प्लान को लेकर भी दिशा निर्देशित किया । बैठक में पौडी के पुलिस क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर मारुत साह, इस्पेक्टर मुकेश चौहान सहित मेले से संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे ।

आग से जंगलों को बचाने  के लिए स्थानीय लोगों को  जोड़ना जरूरी-डॉ राजे सिंह नेगी



ऋषिकेश-04अप्रैल । उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धधक रहे जंगलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने गहरी चिंता जताई है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए वर्षो से कार्य कर रहे डॉ नेगी के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ों में आग लगने की घटनाएं हर साल सुर्खियां बटोरती हैं। इससे जहां बड़ी संख्या में पेड़ों, जीव जंतुओं और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, वहीं वायु प्रदूषण की समस्या और तपिश क्षेत्र को अपनी जद में ले लेती है। हाल के वर्षों में जंगल में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बचपन में आग लगने की इतनी सारी घटनाएं देखने-सुनने को नहीं मिलती थीं।इसलिए कह सकते हैं कि आग लगने की घटनाओं के पीछे कुछ शरारती तत्व शामिल हो सकते हैैं।उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने केे लिए सामाजिक जागरुकता लाने की जरूरत है ताकि लोगों को पता चल सके कि पर्यावरण, जंगली जीवों और वनस्पतियों के लिए यह कितनी खतरनाक है।

डा नेगी के अनुसार सरकार को फायर कंट्रोल लाइन की सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए। महासभा के अध्यक्ष डॉ नेगी के अनुसार जंगल को संरक्षित करने के लिए जो नियम बने उनमें यह कहीं नहीं बताया गया कि जंगल को बचाने की जिम्मेदारी किसकी है। जंगल बचाने हैं तो लोगों को उससे जोड़ना होगा। जंगल बचाने के लिए स्थानीय लोगों को नीतियों में शामिल करना जरूरी है।

व्यापार उद्योग महासंघ के चुनाव में अध्यक्ष पद राजेश भट्ट और महामंत्री पर अखिलेश मित्तल ने अपना नामांकन पत्र भरा



ऋषिकेश 4 अप्रैल ऋषिकेश तीर्थ नगरी में व्यापार उद्योग महासंघ जो व्यापार महासंघ के होने वाले चुनाव में

अध्यक्ष पद राजेश भट्ट और महामंत्री पर अखिलेश मित्तल ने अपना नामांकन पत्र भरा इनके समक्ष किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन ना किए जाने से दोनों प्रत्याशियों के आपसी सहमति से चुने जाने की संभावना बताई जा रही है चुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी ने बताया कि महा संघ का चुनाव आगामी 9 अप्रैल को आयोजित किया जाना था लेकिन आज नामांकन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि होने के कारण 2 लोगों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया।

भाजपा रायवाला में 6 अप्रैल को मनाएगी स्थापना दिवस



ऋषिकेश ,04 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश ,श्यामपुर, वीरभद्र मंडल द्वारा संयुक्त रुप से पार्टी के स्थापना दिवस के साथ विधायक के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा किये जाने पर रायवाला स्थित पाम्स रिसोर्ट में आगामी 6 अप्रैल को भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी तीनों मंडलों के अध्यक्ष दिनेश सती ,गणेश रावत वीर भद्र मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल ने संयुक्त रूप से भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक विशाल रैली भी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश प्रभारी सांसद रेखा वर्मा भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जन विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जाना है। इसी के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अध्यक्ष के रूप में 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा किये जाने पर उनका सम्मान भी किया जाएगा। जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता छिद्दर वाला में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का स्वागत करने के उपरांत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल निकालेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 12000 से अधिक कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रहे हैं ।जो कि कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन का पालन भी करेंगे।

 

मोतीचूर के फ्लाईओवर पर आया हाथी, दोनों और लगा जाम



ऋषिकेश, 04 अप्रैल । ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोतीचूर फ्लाईओवर पर रविवार की सुबह 08:00 बजे हाथी के आ जाने के बाद फ्लाईओवर के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया जोकि हाथी के जाने के बाद 20 मिनट बाद खुला। प्रत्यक्षदर्शी हरिपुर कला निवासी राजेंद्र गैरोला ने बताया कि जंगल से निकलकर हाथी मोतीचूर स्थित फ्लाईओवर पर आ गया। जिसके कारण ऋषिकेश व हरिद्वार की और आने जाने वाले वाहनों का लंबा जाम लग गया। यह जाना लगभग 20 मिनट तक लगा रहा है जोकि हाथी के पुनः जंगल में जाने के बाद ही खुला। ज्ञात रहे कि रविवार होने के कारण लोग छुट्टी मनाने हर रविवार को हरिद्वार ऋषिकेश की ओर आते हैं जिसके कारण कुछ समय के लिए फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति बनी रही ।लेकिन हाथी के द्वारा किसी जान माल की हानि नहीं की गई ,और वह शांत स्वभाव से वापस लौट गया ।

72 सीढी पर श्री गंगेश्वर बजरंग महादेव मन्दिर से अज्ञात चोरो ने माता रानी का मुकुट और सम्पूर्ण सिंगार वस्त्र किये चोरी



ऋषिकेश ,04 अप्रैल । ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित 72 सीढी पर श्री गंगेश्वर बजरंग महादेव मन्दिर से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरो द्बारा 

महाकाली मन्दिर का शीशा तोड़कर माता रानी का मुकुट और सम्पूर्ण सिंगार वस्त्र आदि चोरी कर लिए जाने से मंदिर जाने वाले भक्तों में रोष उत्पन्न हो गया है । मंदिर के पुजारी अर्जुन कुमार गौतम ने बताया कि मैं शनिवार की रात को मंदिर में प्रतिष्ठापित मां काली की मूर्ति को सुरक्षित छोड़ कर  गया था। लेकिन जब सुबह 5:00 बजे मंदिर खोल कर अंदर पहुंचे तो देखा कि मां काली के मंदिर में लगे शीशे टूटे हुए थे और माता रानी का मुकुट वह संपूर्ण सिंगार वस्त्र आदि गायब थे। जिसकी सूचना उन्होंने नियमित रूप से मंदिर में आने वाले भक्तों को दी क्योंकि आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने रोष व्यक्त किया जिसकी लिखित तहरीर घाट चौकी को दी जा रही है।

हाइवे पर पत्थर गिरने से वाहनों के शीशे टूटे, चालक चोटिल



नैनीताल 03 अप्रैल। अल्मोड़ा हाईवे पर चट्टान से पत्थर गिरने से कई वाहनो के शीशे टूट गए। गनीमत रही कि भाग्यवश किसी वाहन सवार को पत्थरों से चोट नहीं आई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा हाईवे पर खैरना से आगे डेंजर जोन कहे जाने वाले भोर्या बैंड पर थुआ कि पहाड़ी में आग धधक रही है। इससे हाईवे पर पत्थर चटककर गिर रहे हैं। इससे मार्ग पर बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है। इन्हीं पत्थरों से शनिवार को सिल्टोना निवासी वाहन चालक पान सिंह के वाहन संख्या यूके04सीए-7788 पर एकाएक पत्थर गिर गए, इससे वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए, तथा पान सिंह को भी हल्की चोट लगी। इससे मार्ग पर आवाजाही भी बाधित हुई। एनएच के कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह जान जोखिम में डालकर पहाड़ी से लगातार गिरते पत्थरों के बीच हाईवे पर फैले पत्थरों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। बताया गया है कि इससे पूर्व बृहस्पवितारको भी एक वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए थे और वाहन चालक ने बमुश्किल जान बचाई। इधर रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भी पहाड़ी से जगह-जगह पत्थरों के गिरने का समाचार है,

प्रदेश के सभी पत्रकारों के कोविड वैक्सीनैशन का मुख्यमंत्री का निर्देश



देहरादून 03अप्रैल ।मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों को कोविड-19 में फ्रंटलाईन वर्कर बताते हुए बिना आयु प्रतिबंध के वैक्सीनैशन के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को कोविड-19 में फ्रंटलाईन वर्कर बताते हुए बिना आयु प्रतिबंध के वैक्सीनैशन के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के दौरान पत्रकार साथियों ने सही सूचनाओं का सम्प्रेषण/ जागरूकता एवं अन्य प्रचार-प्रसार के कार्यों हेतु फ्रंटलाईन वॉरियर के रूप में सहयोग दिया है। इस कार्य में लॉकडाउन से वर्तमान तिथि तक सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी निरंतर कोविड-19 से जुड़े विभिन्न कार्यो में सही सूचनाओं का सम्प्रेषण/जागरूकता में सम्मिलत रहे है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रदेश में पत्रकारों/ मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों और सूचना विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों का का फ्रंटलाईन वर्कर्स की भांति बिना किसी आयुसीमा की प्रतिबन्ध से वैक्सिनेशन करवाने की व्यवस्था की जाए।

 वैक्सिनेशन के लिए देहरादून सहित प्रत्येक जनपद में कुछ वैक्सिनेशन सेंटर चिन्हित किये जाएं, जहां पर मीडिया प्रतिनिधि अपना वैक्सनेशन करा सके। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना श्री रणबीर सिंह चौहान ने आवश्यक कार्यवाही के लिए सचिव स्वास्थ्य को अनुरोध पत्र प्रेषित किया है। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कुम्भ मेला-2021 की कवरेज करने वाले पत्रकारों का दिनाक 31 मार्च, 2021 को नगर निगम सभागार में कोविड वैक्सिनेशन किया गया था। 

वनाग्नि से विद्युत आपूर्ति ठप, बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से 500 मीटर लाइन क्षतिग्रस्त



नैनीताल-खुर्पाताल में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से 500 मीटर लाइन क्षतिग्रस्त, पाइंस व ज्योलीकोट में भी बिजली की लाइन को नुकसान

नैनीताल, 03 अप्रैल। नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में वनाग्नि की वजह से शनिवार को पूरे दिन विद्युत आमर्ति प्रभावित व बाधित हुई है। नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बार-बार चल रहीं तेज हवाएं आग को भड़काने में मदद कर रही हैं। बताया गया है कि जंगल में लगी आग की वजह से मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल क्षेत्र में बिजली की लाइन पर पांच-छह पेड़ गिर गए, इस वजह से यहां 500 मीटर बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा ज्योलीकोट व पाइंस क्षेत्र में भी बिजली की लाइन व ट्रांसफरों को वनाग्नि की वजह से नुकसान पहुंचा है। विद्युत वितरण खंड नैनीताल के उप मंडल अधिकारी पर्यंक पांडे ने बताया कि वनाग्नि की वजह से लाइनों को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए आपूर्ति शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर मुख्यालय में भी डीएसबी परिसर के निकट सहित कई क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाएं हुई हैं।

एम्स में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक



ऋषिकेश,03 अप्रैल ।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रवि कांत ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी हम निरोगी रहकर दीर्घजीवन को प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप देशभर के स्वास्थ्य संस्थानों में इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत एम्स ऋषिकेश में दैनिक तौर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मरीजों, उनके तीमारदारों व अन्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही संस्थान में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली व इसके लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प भी लिया । स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम्स निदेशक रवि कांत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अनुरूप देश को स्वच्छ व विकसित बनाने लिए हम सभी को एकजुट होकर स्वच्छता अपनाने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब हम अपने और अपने समाज में स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए मिशन के तहत सामुहिक संकल्पबद्ध प्रयास करें। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत जी ने कहा कि कोविड19 से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी अपने हाथों, मुहं और आस-पास में वातावरण को स्वच्छता बनाए रखना बेहद जरूरी है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बीके बस्तिया जी ने स्वच्छता को लेकर सभी को एक-दूसरे व्यक्ति को जागरुक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों और परिसर में भी पूरे पखवाड़ेभर साफ-सफाई के लिए विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने स्वच्छता के प्रति जागरुकता को एक अभियान के तौर पर संचालित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी। यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपनाएगा तो बीमारियां स्वतः ही निष्प्रभावी हो जाएंगी। इस दौरान पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से अस्पताल परिसर में पौधरोपण अभियान भी चलाया गया। डीएमएस डा. अनुभा अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत संस्थान में आयोजित किए जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रमों में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के अलावा अन्य हैल्थ केयर वर्कर्स, प्रशासनिक स्टाफ, सपोर्टिंग स्टाफ, तकनीशियन, स्वच्छता दल, संक्रमण नियंत्रण दल, डायटीशियन आदि प्रतिभाग किया जा रहा है। इस दौरान ओपीडी ब्लॉक और वेटिंग एरिया आदि क्षेत्रों में रोगियों और उनके तीमारदारों को नर्सिंग स्टाफ द्वारा नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर वि​​भिन्न कार्यक्रमों में प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह जी, डा. पूजा भदौरिया जी, डा. विनोद जी, प्रशासनिक अधिकारी संतोष जी आदि ने प्रतिभाग किया।