गन्ने से भरा ट्रैक्टर पलटा , घर की दीवार टक्कर लगने से टूटी,बाल बाल बची जान बड़ा हादसा टला ।



ऋषिकेश,03 अप्रैल । आईडीपीएल  पुलिस चौकी  के अंतर्गत 20 बीघा क्षेत्र में खड़ी ढलान में गन्ने से भरा एक ट्रैक्टर आज एक घर के दीवार में टक्कर मारकर पलट गया । जिसकी चपेट में आकर एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई । जिस समय यह घटना घटी उस दौरान घर के लोग उस समय घर के अंदर ही थे ।और गनीमत रही ट्रैक्टर घर के अंदर नहीं घुसा। लेकिन दीवार को काफी नुकसान पहुंचा है। दरअसल ट्रैक्टर में चालक ने बताया कि वह हरिद्वार भोगपुर से ट्रैक्टर पर गन्ना बेचने के लिए एम्स ऋषिकेश के पास गन्ने का जूस बनाने वाले को गन्ना बेचने आ रहा था ।जूस वाले ने उसको 20 बीघा क्षेत्र से आने को कहा ट्रैक्टर चालक का कहना है ,कि उसे यह रास्ता नहीं पता था, और जैसे ही वह यहां ढलान पर ट्रैक्टर लेकर आया ट्रैक्टर का संतुलन खो बैठा और सीधे दीवार में टक्कर मारी और दीवार टूट गई। वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है स्थानीय पार्षद सुंदरी कंडवाल भी मौके पर पहुंची ।उनका कहना था कि इससे पहले एसडीएम को यहां से भारी वाहनों के एंट्री वर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी और यहां बैरिकेडिंग या खंबा लगाने की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि यह रोड पीडब्ल्यूडी के अंदर आती है और 6 महीने से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वहीं उन्होंने कहा कि कल वह फिर से स्थानीय लोगों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे और एसडीएम से इस मामले पर उनके फोन पर वार्ता भी हुई है वही मकान मालिक संदीप राणा का कहना है कि हम लोग खौफ में यहां पर रहते हैं कोई वाहन रात में दिन में कभी भी यहां हमारे घर के अंदर घुस सकता है यहां से भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाए साथ ही रोड भी यहां पर जो टूटी पड़ी है जिसकी वजह से कई बार दिन-रात कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और इससे पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इस तरह की।वही घटना होने के बाद मौके पर चीता पुलिस भी पहुंची है और ट्रैक्टर को वहां से दूसरा ट्रैक्टर बुलाकर उस में गन्ने को शिफ्ट कर रास्ता आवागमन के लिए साफ किया जा रहा है।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल दमखम के साथ लड़ेगा चुनाव ।



6 अप्रैल को जोर-शोर के साथ करेंगे नामांकन दाखिल -प्रतीक कालिया

व्यापारियों के हित में करेंगे काम -संजय व्यास

-हितेंद्र पंवार के साथ सैकड़ों व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मंडल में जताई आस्था

ऋषिकेश,03 अप्रैल  ।ऋषिकेश तीर्थ नगरी में संभावित दस अप्रैल को आयोजित नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव की प्रक्रिया के चलते व्यापारियों द्वारा अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में संजय व्यास तथा महामंत्री पद के लिए प्रतीक कालिया को अपने उम्मीदवार बनाए जाने का निर्णय लिया है ।जो कि 6 तारीख को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। यह जानकारी चुनाव संचालन समिति के संयोजक जगमोहन सकलानी ने शनिवार के शाम पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि उनका पैनल पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरा है। जिसके चलते उन्हें व्यापारियों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस दौरान दूसरे संगठन से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे , हितेंद्र पंवार, व संजय पवार, के नेतृत्व में काफी संख्या में व्यापारियों ने नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को अपना समर्थन व्यक्त करते हुए व्यापार प्रतिनिधिमंडल की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सदस्यता ग्रहण करने के बाद हितेंद्र पंवार ने कहा कि यह प्रदेश स्तर का संगठन है ।जिसमें उनकी आस्था थी। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वह दूसरे संगठन से जुड़े थे ।लेकिन वहां विचारधारा की लड़ाई ना होकर व्यक्तिगत लड़ाई थी ,जिसके कारण उन्होंने नगर उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर प्रतीक कालिया ने बताया कि उनका जनसंपर्क अभियान पिछले 1 सप्ताह से लगातार जारी है और उन्हें व्यापारियों द्वारा पूरा समर्थन दिया जा रहा है । वही अध्यक्ष पद के दावेदार संजय व्यास ने बताया कि वह व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे, और उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष भी करते रहेंगे । इस दौरान रियल स्टेट के दिनेश कोठारी ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया है ।पत्रकार वार्ता में संदीप गुप्ता ,नितिन गुप्ता ,इंद्र कुमार गोदवानी, कमल जैन, दिनेश कोठारी, सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

 

लखनऊ से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक गंगा में नहाते हुये डूबा



ऋषिकेश, 03 अप्रैल ।लखनऊ से ऋषिकेश घूमने आया एक युवक मुनी की रेती थाना अंतर्गत गंगा में नहाते के हुये डूब गया। दोस्तों की सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक को तलाशने में जुटी है।

मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार उज्जवल कुमार तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी निवासी डिफेंस कॉलोनी लखनऊ अपने दोस्त विपुल और वैभव के साथ शनिवार की सुबह घूमने के लिए ऋषिकेश आया था । जिसके बाद वह मुनि के थाना अंतर्गत गऊ घाट पर दोस्तों  के साथ गंगा में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान उज्जवल कुमार अचानक से डूब गया। नजारा देख दोस्तों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन तैराकी नहीं जाने के कारण दोस्त उज्जवल की जान नहीं बचा सके। घटना की जानकारी दोस्तों ने पुलिस को दी। मौके पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची है। जो फिलहाल डूबे उज्जवल को तलाशने की कोशिश में जुट गई है। तपोवन चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है ।फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ने डग्गामार वाहनों को रोके जाने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी को दिया ज्ञापन



ऋषिकेश,0 3 अप्रैल  ।संयुक्त रोटेशन टैक्सी टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ऋषिकेश लक्ष्मण झूला द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सहायक परिवहन अधिकारी को दिया गया।शनिवार को समिति के बैनर पर किए गए प्रदर्शन के उपरांत दिए गए ज्ञापन में कहा गया, कि पिछले कई वर्षों से ऋषिकेश, तपोवन ,लक्ष्मण झूला में अनाधिकृत वाहनों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कर अधिकृत वाहन चालकों की रोजी-रोटी पर डाका डाला जा रहा है। जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है । जिसे जनहित में रोका जाना अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि यह सब जगा मार्ग गाड़ियां देश के अन्य प्रांतों से यहां आ रही है । जिसे रोके जाने की मांग की गई । ज्ञापन देने वालों ने सचिव विजेंद्र सिंह कंडारी, नवीन सेमवाल ,नरेंद्र वर्मा मेघा चौहान तनवीर सिंह ,उमेश चौहान ,अवतार सिंह ,भगतसिंह, देशराज, आशाराम ,विजेंदर नौटियाल, पूर्ण सिंह ,रमेश सिंह रावत, हेमंत ढंग ,भगवान सिंह राणा ,जयप्रकाश नारायण , त्रिलोक भंडारी ,राजेश कंडारी, महावीर सिंह सहित तमाम वाहन चालक मौजूद थे ।

 

वाध्य यंत्रों की सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ नगर निगम की महापौर ने दीप प्रज्वलित कर किया



लुप्त हो रही पहाड़ की संस्कृति के कलाकारों को वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करना हर उत्तराखंडी की जिम्मेदारी-मेयर

ऋषिकेश,03 अप्रैल । केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय , उमंग संस्था के प्रयास और नमामि गंगे के सहयोग से हिमालयी निनाद को संयोजित करने के लिए ऋषिकेश में पहली बार सात दिवसीय कार्यशाला का उद्धघाटन नगर निगम की महापौर अनिता ममगांंईं ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
उक्त कार्यशाला का गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में उद्धघाटन करने के उपरांत अनिता ममगांंई ने कहा कि उत्तराखंड की लुप्त हो रही वाद्य संस्कृति को जागृत करने के लिए जो अनोखा प्रयास किया गया है, वह सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है । जिसे बचाए जाने के लिए यह प्रयास कलाकारों का मनोबल बढ़ाने में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में हिमालय लोक वाद्यों के वादकों द्वारा अपने वाद्य यंत्रों के साथ-साथ अन्य वाद्य यंत्रों का पारस्परिक वादन तथा जुगलबंदी की प्रस्तुती सम्पूर्ण उत्तराखंड को एक स्वर में बांधने का कार्य करेगी ।इस कार्यशाला में लोक वाद्य में बजाए जाने वाली तालों और चालो का आपसी सामंजस्य के साथ चरणबद्ध तरीके से प्रस्तुति कलाकारों को समयबद्व होकर अपने प्रस्तुतीकरण का अभ्यास कराया जाएगा जिसकी प्रस्तुति का वृहद कार्यक्रम नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट में भी आयोजित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि
उत्तराखंड के वाध्य यंत्र विलुप्ति की कगार पर है।जबकि विभिन्न पर्व, मेलों व संस्कारों में गाए जाने वाले लोक गीतों को बेहद खास बनाने में पहाड़ के वाद्य यंत्रों का विशेष स्थान है। एक दौर में परंपरागत वाद्य यंत्रों का वादन बहुतायत से होता था, लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध से यहां के परंपरागत वाद्य यंत्रों की धुनें अब कभी कभार ही सुनाई देती हैं।

महापौर ने कहा कि पहाड़ की इस परंपरा एवं संस्कृति को बचाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के संयोजक गणेश कुकशाल ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा किवोकल फोर लोकल को बनाए जाने के उद्देश्य को लेकर नगर निगम ने पर्वतीय अंचल की लोक संस्कृति के प्रतीक ढोल, दमाऊं व हुड़के की कर्णप्रिय धुनों को संजोने के लिए नायाब पहल की है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इन वाद्य यंत्रों के वादन के संव‌र्द्धन को कारगर नीति तैयार कराने के लिए भी कोशिश की जानी चाहिए। कार्यशाला के माध्यम से पूर्वजों की इस धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए इसमें रूचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए के लिए यह अभिनव कार्यशाला आयोजित की जा रही है।कुुुकशाल ने बताया कि गंगा स्तुति के साथ गंगा घाट पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें तमाम कलाकार उत्तराखंडी वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति देंगे।इस अवसर पर गणेश कुकशल(संचालक), वाद्य यंत्रों की सूची देने वाले कलाकारों का परिचय देते हुए बताया कि ढोलक गजेंदर लाल, चंद्र बदनी के अजय दमौ पर, मस्कबीन पर विनोद, नगाडे पर गोविंद लाल, रौंंटी पर सुरेंद्र प्रकाश, रण सिंहा पर मुन्ना दास,
डॉ प्रभाकर बडोनी (उमंग प्रकोष्ठ केंद्रीय गढ़वाल विश्व विद्यालय) संदीप उनियाल नमामि गंगे की सह संयोजक नेहा नेगी, व्यवस्था ,रामचरण जुयाल ( वाह्य यन्त्र कलाकार,पार्षद विजेंंद्र मोगा, सहित अन्य लोग भी मौजूद थे ।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान को समिति ने नकद पुरुस्कार से किया सम्मानित



ऋषिकेश,02 अप्रैल ।जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं स्वजल देहरादून द्वारा आयोजित नगर निगम ऋषिकेश व विभिन्न संगठनों के संयुक्त प्रयासों से जनपद सहित ऋषिकेश में आयोजित गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर 16 मार्च से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर जिला गंगा सुरक्षा समिति व स्वजल देहरादून ने पीजी कालेज ऋषिकेश के सभागार में कोविड नियमो का पालन करते हुए स्वच्छता पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों सहित पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता मिशन में भाग लेने वाले लोगों सम्मानित कर उनके कार्यों की स्वजल परियोजना के प्रबंधक/जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने सराहना की।जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी देहरादून ने स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता रैली,नुक्कड़ नाटक, जनचेतना गोष्ठी,हस्ताक्षर अभियान, चित्रांकन प्रतियोगिता और निबन्ध प्रतियोगिताओं के प्रबंधन की रूप रेखा तैयार की थी।जिसमे ऋषिकेश क्षेत्र के राजकीय कन्या इण्टर कालेज ऋषिकेश व हरिश्चंद्र कन्या विद्यालय की छात्राओं ने निबन्ध प्रतियोगिता और चित्रांकन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त की।जबकि राजकीय महाविद्यालय के
छात्र- छात्राओं ने गंगा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया था।इस अवसर पर प्रतिभागियों को गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिलागंगा सुरक्षा समिति और स्वजल देहरादून की ओर से जूट बैग और पुस्तकें और पैन भेँटकर सम्मानित किया गया।साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पणभाव और जनजागरूकता के लिए जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान को समिति की ओर से विशेष तौर पर इक्कावन सौ रुपये की नकद पुरुस्कार भेँटकर सम्मानित किया गया।जिला विकास अधिकारी देहरादून और स्वजल परियोजना के प्रबंधक सुशील मोहन डोभाल की ओर से पुरुस्कार स्वरूप जारी की गई यह सम्मान राशि नगर निगम ऋषिकेश के मुख्य नगर आयुक्त ने उन्हें कार्यक्रम में भेँटकर पर्यावरण के प्रति उनके सतत प्रयासों की सराहना की।उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वन में जनजागरूकता महत्वपूर्ण है।जिसे विनोद जुगलान बखूबी निभा रहे हैं।युवाओं को उनका अनुसरण करना चाहिए।
जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं गंगा स्वछता और पर्यावरण संरक्षण जनजागरूकता का संदेश देश के कोने कोने में पहुँचाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।नगर निगम ऋषिकेश मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि टीमवर्क से ही हर कार्य में सफलता हासिल की जा सकती है।नगर निगम ऋषिकेश स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है।भविष्य में भी स्वच्छता के क्रम में जनजागरूकता आयोजन किए जाएंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पन्त नर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा वरना पर्यावरण संरक्षण के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जासकती है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने कहा हमें पॉलीथिन उन्मूलन के लिए घर से शुरुआत करनी होगी बाजार जाने से पहले कपड़े के थैले साथ लेकर चलने की आदत डालनी होगी।उन्होंने यह नारा दिया कि-अपने गाँव- नगर को न करें मैला, साथ लेकर चलें थैला।इसके साथ ही स्वजल देहरादून के पेयजल और स्वच्छता संवन्यक डॉ हर्षमणि पन्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,डॉ हर्षमणि पन्त,प्रो.राजेश नौटियाल,डॉ सकुंज राजपूत,डॉ किरण जोशी,प्रो.राकेश भट्ट,शिक्षिका पुष्पलता जोशी,नगर निगम ऋषिकेश के सफाई निरीक्षक सचिन रावत,एम आई एस एक्सपर्ट नवनीत चंद्रा,भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के अनिल चन्दोला,तनीषा अरोड़ा,श्रद्धा, रीमा मण्डल,गुंजन,आस्था पुरवाल,प्रिंसी नौटियाल,खुशबू,पीयूष जोशी,सचिन राणा आदि थे।

नेपाल के राजदूत से  सतपाल महाराज की भेंट पंचेश्वर डैम सहित कई विषयों पर चर्चा



देहरादून 02अप्रैल। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में नेपाल के राजदूत एच.ई. श्री नीलांबर आचार्य और श्री राम प्रसाद सुबेदी मंत्री डीसीएम दूतावास से भेंट कर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत की ओर से होली की शुभकामनाएं देते हुए भारत-नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंधों, आपसी सौहार्द, सहयोग को आगे बढ़ाने और पंचेश्वर बांध जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास में नेपाल के राजदूत एच.ई. श्री नीलांबर आचार्य और श्री राम प्रसाद सुबेदी मंत्री डीसीएम से भेंट कर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत की ओर से होली की शुभकामनाएं देते हुए पंचेश्वर डैम सहित अनेक विषयों पर चर्चा की। श्री महाराज ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में भारत नेपाल की खुली सीमा दोनों देशों के संबंधों की विशेषता है, जिससे दोनों देशों के लोगों को आवागमन में सुगमता रहती है। दोनों देशों के नागरिकों के बीच आजीविका के साथ-साथ विवाह और पारिवारिक संबंधों की मजबूत नींव है। इस नींव को ही रोटी बेटी का रिश्ता नाम दिया गया है।
उन्होने नेपाल के राजदूत से बातचीत के दौरान कहा कि नेपाल, भारत का एक महत्त्वपूर्ण पड़ोसी है और सदियों से चले आ रहे भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंधों के कारण हम एक दूसरे के लिए विशेष महत्त्व रखते हैं।
भारत और नेपाल हिंदू धर्म एवं बौद्ध धर्म के संदर्भ में समान संबंध साझा करते हैं। दोनों देशों के बीच 1850 किलोमीटर से अधिक लंबी साझा सीमा है, जिससे भारत के पाँच राज्य–सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड जुड़े हैं।
श्री सतपाल महाराज ने कहा कि बुद्ध का जन्म वर्तमान नेपाल में स्थित लुम्बिनी में हुआ था। बाद में बुद्ध ज्ञान की खोज में वर्तमान भारतीय क्षेत्र बोधगया आए, जहाँ उन्हें आत्मज्ञान प्राप्त हुआ।
चूंकि भारत व नेपाल दोनों ही देशों में हिंदू व बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग हैं। साथ ही
रामायण सर्किट की योजना दोनों देशों के मज़बूत सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों का प्रतीक है। इसलिए जरूरी है कि लुम्बिनी (नेपाल) से गोरखपुर (भारत) तक और जनकपुर (नेपाल) से अयोध्या (भारत) के मध्य रेलवे लाईन का विस्तार हो। श्री महाराज ने कहा कि कोरोना काल में किस प्रकार से दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग से पर्यटन को बढ़ाया जाए इस पर भी व्यापक चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत पंचेश्वर डैम सहित नेपाल में विभिन्न विकास योजनाओं में सहयोगी है। इसलिए आवश्यक है कि आपसी मैत्री व सहयोग से हम लोग विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर सद्भावना के साथ आगे बढ़े।

कोरोना वारियर्स नगर निगम महापौर ने भी ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज



शासन द्वारा चयनित कोरोना वारियर्स मेयर अनिता ममगाई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

ऋषिकेश  02 अप्रैल-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शुक्रवार को ऋषिकेश के राजकीय हास्पिटल में जाकर कोरोना के वैक्सीन की पहली डोज ली। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

शासन द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोरोना वारियर्स चुनी गई नगर निगम महापौर ने आज दोपहर बाद देहरादून रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में जाकर कोरोना के वैक्सीन की पहली डोज ली। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह टीका जरूर लगवाएं। यह हमें कोविड-19 संक्रमण से तो बचाएगा ही, साथ ही लोगों के बीच एक संदेश भी जाएगा कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। इस मौके पर मेयर ने लोगों से अपील कर कहा कि वे भी कोरोना का टीका लगवाये और देश को इस महामारी से मुक्त कराने में सहयोग दें।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का धन्यवाद दिया जिनके नेतृत्व में सफलता पूर्वक वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान पार्षद कमलेश जैन, अनीता रैना, लक्ष्मी रावत, कमल गुनसोला विपिन पंत, गुरविंदर सिंह आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश व्यापार महासंघ के चुनाव 9 अप्रैल को होंगे-1300 व्यापारी चुनेंगे अध्यक्ष व महामंत्री – राजेंद्र सेठी



ऋषिकेश,02 मार्च । ऋषिकेश व्यापार महासंघ के चुनाव आगामी 9 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे ,यह चुनाव अध्यक्ष व महामंत्री पद के उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा ,जिसमें 13 00लोग अपने उम्मीदवार का चयन करेंगे। यह जानकारी ऋषिकेश व्यापार महासंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी ने अपना चुनाव कैलेंडर जारी करते हुए पत्रकारों को देते हुए बताया कि 3 अप्रैल को नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी 4 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे ,5 अप्रैल को नामांकन वापस किये जाएंगे, जिसके बाद 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार किया जाएगा। जिसके उपरांत 9 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान किया जाएगा ,तथा उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी ।इसी के साथ चुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए 7 लोगों की चुनाव संचालन समिति भी बनाई गई है। जिसमें यशपाल पंवार ,नवल कपूर ,विनोद शर्मा, मदन लाल नााागग पाल आदि प्रमुख रूप से रखे गए हैं। यह चुनाव व्यापार सभा में किए जाएंगे ।

 

खामियों के चलते चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर गिरी गाज, प्रमुख सचिव के दौरे के दौरान राजकीय चिकित्सालय में पाई गई कमियां



 

ऋषिकेश 2 अप्रैल । पिछले दिनों राज्य के प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह द्वारा राजकीय चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में पाई गई ,खामियों के चलते चिकित्सालय के चिकित्सा अधिक्षक पर गाज गिर गई है। जिनके स्थान पर सहायक उप चिकित्सा अधीक्षक को कार्यभार सौंप दिया है ।यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा है, कि ऋषिके के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनएस तोमर के स्थान पर उनके सहायक उप चिकित्सा अधीक्षक विजेश भारद्वाज कार्यभार संभालेंगे ।यहां यह भी बता दे कि प्रदेश के मुख्य प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह ने महाकुंभ 2021 के चलते हरिद्वार के आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय में संज्ञान लिया गया था । जिसका संज्ञान लेते हुए ओमप्रकाश सिंह ने ऋषिकेश के चिकित्सालय का भी दौरा कर निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने पाया था कि राजकीय चिकित्सालय की लिफ्ट बंद पड़ी है, साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। इसी के साथ अन्य शिकायतें भी चिकित्सालय में स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य सचिव द्वारा उन्हें पद मुक्त करते हुए देहरादून में राष्ट्रीय गांधी चिकित्सालय में पदभार दे दिया गया है।