ऋषिकेश: 200 वाहनों की अस्थाई पार्किंग रातो रात की गई तैयार, राफ्टिंग कैंपिंग के लिए बड़ी संख्या में पर्यटको के आने से रविवार की चुनौती से निपटने के लिए रात में पुलिस का होमवर्क



ऋषिकेश 17अप्रैल। जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में राफ्टिंग कैंपिंग के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक अपने वाहन लेकर पहुंच रहे हैं।

जिससे ऋषिकेश शिवपुरी और आसपास के क्षेत्र कि सभी वाहन पार्किंग पूरी तरह पैक हो गई है।  बाहर से आने वाले पर्यटक अपने वाहनों को सड़कों के किनारे ही पार्क कर रहे है जिससे शहर में  लगातार पिछले 3 दिन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रखी है, और यातायात बाधित हो रखा है । जिसको देखते हुए प्रशासन ने पुलिस प्रशासन द्वारा अपना होमवर्क तैयार कर दिया है। 

रविवार को बड़ी संख्या में अन्य प्रांतों से पर्यटक वाहनों के आमद की सूचना है। जिसके लिए पुलिस ने शनिवार की रात की कार्य योजना पर अमल शुरू कर दिया है। शिवपुरी में नदी तट पर 200 वाहनों की अस्थाई पार्किंग रात में तैयार की गई है।

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन, नीर गड्डू, ब्रह्मपुरी, व्यासी, शिवपुरी आदि क्षेत्र में पर्यटक राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए आ रहे हैं। शनिवार को पूरे इलाके में वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं बची। सड़क के किनारे सैकड़ों वाहन पार्क किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शिवपुरी आने वाले पर्यटकों के लिए शनिवार की रात में ही आस्थाई ही पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। सुबह तक पार्किंग तैयार हो जाएगी।

शिवपुरी के चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि शिवपुरी पुल के समीप एलएंडटी कंपनी जो रेल परियोजना पर काम कर रही है, उसके वाहनों के लिए रास्ता बनाया गया है। उसके समीप ही रात में जेसीबी लगाकर आस्थाई पार्किंग तैयार की गई है। रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक के यहां आने की सूचना है। जिसको लेकर पहले से ही इस कार्य योजना को तैयार कर लिया गया है

डीएम के आदेश से फिर से देर रात बंद हुआ लक्ष्मण झूला पुल, मौके पर पुलिस तैनात, – पुल के दोनों छोर  से केंद्रीत भार पर दबाव बढ़ने से पुल को पैदा हुआ खतरा,



ऋषिकेश 17अप्रैल। सप्ताहांत और त्योहारी अवकाश के दौरान पिछले तीन दिनों से ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। क्षेत्र में जनसंख्या दबाव अचानक बढ़ गया है। अपनी आयु पूरी कर चुके लक्ष्मण झूला पुल के ऊपर बीते शुक्रवार को भारी भीड़ एक साथ चढ़ गई। शनिवार को भी यही स्थिति बनी रही। लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर खंड की रिपोर्ट को आधार मानते हुए जिलाधिकारी टिहरी ईवा श्रीवास्तव ने इस पुल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस ने शनिवार की देर रात पुल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया।

पिछले तीन दिन से ऋषिकेश ही नहीं बल्कि मुनिकीरेती के तपोवन, लक्ष्मण झूला और आसपास क्षेत्र में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। होटल, लाज,धर्मशालाएं सभी पूरी तरह से पैक हो रखी है। पर्यटक अपने वाहनों के साथ पार्किंग पर रात गुजारने को मजबूर हैं।

मुनिकीरेती क्षेत्र में जब पर्यटकों को रहने के लिए जगह नहीं मिल रही है तो वह गंगा पार लक्ष्मण झूला क्षेत्र की ओर जा रहे हैं।
बीते शुक्रवार की रात तक लक्ष्मण झूला पुल के ऊपर लोग खचाखच भर गए। हालात ऐसे बन गए कि एक कदम आगे बढ़ना भी मुश्किल हो रहा था। शनिवार को भी पुल पर पूरे दिन भीड़ का आवागमन होता रहा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर खंड के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान ने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर और उप जिलाधिकारी यम्केश्वर के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को विस्तृत रिपोर्ट के साथ पुल को आवागमन के लिए रोकने का आग्रह किया। शनिवार को यह पत्र प्रशासन को भेजा गया।पुल पर भीड़ बढ़ने के कारण जन हानि की आशंका भी बढ़ गई है।

अधिशासी अभियंता खान ने बताया कि इस पुल के ऊपर कंसंट्रेटेड लोडिंग (केंद्रीत भार) बढ़ गया है। जबकि पुल का डिजाइन इस तरह की लोडिंग के आधार पर तैयार नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि इस पुल के बगल में नए पुल का भी निर्माण चल रहा है। जिस कारण पुराने पुल को बंद किया जाना जरूरी है।

अधिशासी अभियंता के पत्र पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल और उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर को आदेश जारी कर जान माल एवं जन सुरक्षा को देखते हुए लक्ष्मण झूला सेतु पर आवागमन को अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया है। मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जिलाधिकारी और एसएसपी के आदेश पर शनिवार की रात लक्ष्मण झूला पुल अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है।

ऋषिकेश मैं होटल आश्रम और गुरुद्वारे में कमरा बुक किए जाने के नाम पर हो रही है ‌आनलाइन ठगी, गूगल पे के द्वारा यात्रियों को लगाई लाखों रुपए की चपत – ऋषिकेश आसपास क्षेत्र में चार दिन तक सभी होटल, लाज, धर्मशालाएं पैक



ऋषिकेश,15 अप्रैल ‌‌। ऋषिकेश तीर्थ नगरी में के आस पास सप्ताहांत और त्योहारी छुट्टी को देखते हुए चार दिन तक सभी होटल, धर्मशाला, लाज फुल हो गए हैं। मौके का फायदा उठाकर यहां आने वाले लोगों से आनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं। गुरुद्वारा और आश्रम के नाम पर आनलाइन ठगी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अंबेडकर जयंती ,बैसाखी पर्व और उसके बाद सप्ताहांत के अवकाश को देखते हुए ऋषिकेश,मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मण झूला और आसपास क्षेत्र में चार दिन तक सभी होटल, धर्मशाला, लाज पूरी तरह से पैक है।यहां घूमने के अतिरिक्त राफ्टिंग और कैंपिंग का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच गए हैं।इस मौके का फायदा कुछ लोग आनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

श्री जयराम आश्रम के प्रमुख सेवादार प्रदीप शर्मा ने बताया कि आश्रम की ओर से ऑनलाइन बुकिंग की कोई सुविधा नहीं दी गई है। अन्य प्रांत से कई लोगों के फोन आ रहे हैं जो यह बता रहे हैं कि उन्होंने यहां पर कमरा बुकिंग करने के नाम पर 50 प्रतिशत 5500 रुपया जमा कराया है। आश्रम के नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर कुछ लोग ने बड़ी संख्या में आनलाइन बुकिंग की है। आश्रम के संज्ञान में यह मामला तब आया जब बुकिंग कराने वालों ने अपनी बुकिंग को फोन करके कंफर्म किया। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना त्रिवेणी घाट चौकी को दे दी गई है। पुलिस को वेबसाइट में गूगल पे के क्यूआर कोड को भेजकर उसके जरिए भुगतान किए जा रहे हैं।  भुगतान किए गए नंबर की  जानकारी भी पुलिस को दी गई है।शुक्रवार को इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

आनलाइन ठगी से जुड़ा एक और मामला लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब प्रबंधन कमेटी के संज्ञान में भी आया है। गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 10 दिन पूर्व ऐसा ही एक मामला जब सामने आया तो पुलिस पुलिस के लिखित लिखित शिकायत कर दी गई थी। गुरुवार को फिर ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें आनलाइन बुकिंग के नाम से 12 हजार रुपया लिया गया।

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा ट्रस्ट की किसी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया है। मोबाइल नंबर से गूगल पे के जरिए 50 प्रतिशत भुगतान लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यहां बुकिंग की कोई भी आनलाइन सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

एक सप्ताह पूर्व मुनिकीरेती स्थित स्वामी नारायण आश्रम की ओर से थाना मुनिकीरेती को ऐसे ही शिकायत पत्र दिया गया था। ऋषिकेश में भी इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से इस तरह की शिकायत की गई है। जिस मोबाइल नंबर के जरिए भुगतान हुआ है उसकी जांच कराई जा रही है ऐसे मामलों में जो पीड़ित पक्ष है उसकी ओर से भी शिकायत दर्ज कराई जानी चाहिए।

श्री जयराम आश्रम और श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहब ट्रस्ट की ओर से अपनी – अपनी वेबसाइट बनाई गई है। वेबसाइट में सिर्फ संस्था का लैंडलाइन फोन नंबर दिया गया है। इसमें कहीं भी किसी का मोबाइल नंबर का उल्लेख नहीं किया गया है। श्री जयराम आश्रम के सेवादार प्रदीप शर्मा ने बताया कि टेलीफोन नंबर भी इसलिए दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति आश्रम के नंबर पर फोन करके आवश्यक जानकारी हासिल कर सकता है। लेकिन आनलाइन बुकिंग नहीं करा सकता। साइबर ठगी के इस मामले में वेबसाइट से छेड़छाड़ की गई है और इसमें मोबाइल नंबर जोड़ दिया गया है। इसी मोबाइल नंबर के जरिए गूगल पे के माध्यम से भुगतान लिया जा रहा है।

चार धाम यात्रा 2022 को संचालित किए जाने के लिए सात ने कंपनियों ने जताई सहमति, -संजय शास्त्री ग्यारहवीं बार बने रोटेशन के अध्यक्ष



 

ऋषिकेश ,12 अप्रैल ।पिछले कई महीनों से चार धाम यात्रा 2022 को संचालित किए जाने के लिए बस मालिकों और कंपनियों के बीच संयुक्त रोटेशन बनाए जाने को लेकर चल रही, जद्दोजहद के बाद मंगलवार को लोक कंपनियों में से ‌सात कंपनियों ने संयुक्त रोटेशन बनाने पर सर्वसम्मति से सहमति दे दिए जाने के बाद संजय शास्त्री को रोटेशन का अध्यक्ष 11वीं बार चुन लिया गया है।

टीजीएमओ के कार्यालय में मंगलवार की दोपहरआयोजित संजय शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सभी कंपनियों के डायरेक्टर और बस मालिक द्वारा पिछले कई महीनों से चार धाम यात्रा 20 22 को बनाए जाने के लिए संयुक्त रोटेशन बनाए जाने को लेकर चल रही जद्दोजहद पर फिर चर्चा की गई।

, बैठक में 9 कंपनियों में से सात कंपनियों के डायरेक्टर मौजूद थे। इस बैठक में यातायात सहकारी संघ और दून वैली शामिल नहीं हुई, जिन्होंने रोटेशन बनाए जाने का विरोध भी किया था। बैठक में उपस्थित सभी कंपनियों के निदेशकों ने बस मालिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए रोटेशन बनाए जाने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में यह भी कहा गया कि जो लोग इस रोटेशन में अभी शामिल नहीं हुए हैं ,उनसे एक बार फिर बातचीत की जाएगी।

रोटेशन के अध्यक्ष चुने जाने के बाद संजय शास्त्री ने कहा कि सात कंपनियों के एक प्लेटफार्म पर आकर रोटेशन बनाए जाने की जानकारी परिवहन विभाग को दिए जाने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व यात्रा पर जाने वाले वाहनों की लॉटरी डाले जाने के लिए प्रक्रिया भी जल्द प्रारंभ कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि रोटेशन बनने के बाद सभी वाहन स्वामियों को उसका लाभ मिलेगा शास्त्री ने व्हाट्सएप पेट्रोलियम पदार्थों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वाहनों के किराए में वृद्धि किए जाने के लिए संभागीय परिवहन विभाग को ज्ञापन दे दिया गया है जिसका समाधान जल्द निकल जाएगा।

बैठक में टीजीएमओ से जीत सिंह पटवाल जीएमओ से जितेंद्र नेगी, बलबीर सिंह रौतेला, रूपकुंड से गोपाल सिंह, सहकारी संघ से चरण सिंह , यूजरस के हर्षवर्धन सिंह रावत, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी संघ के बलवान सिंह, रूपकुंड के सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत, जीएमसीसी अजय बधानी, जीएम ओ सी अनिल, यूजर्स के धीरेंद्र , प्रभारी नवीन तिवारी और, सुभाष ध्यानी भी उपस्थित थे।

गढ़वाल आयुक्त ने चार धाम यात्रा 2022 की सभी तैयारियां 1 सप्ताह के अंदर पूरी करने के अधिकारियों को दिए निर्देश -गढवाल आयुक्त सुशील कुमार ने यात्रा बस अड्डे का किया निरीक्षण



ऋषिकेश 12 अप्रैल । चार धाम यात्रा 2022 तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने ऋषिकेश में अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक के दौरान यात्रा बस स्टैंड पर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के कार्ड काउंटर बनाए जाने हेली सेवा की स्थिति के अतिरिक्त ऋषिकेश में चंद्रभागा के साथ अन्य स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए ।

मंगलवार कि शाम को यात्रा प्रशासन संगठन संयुक्त बस अड्डा परिसर ऋषिकेश मैं गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा समीक्षा बैठक की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें पिछली बैठक में आए बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए सभी कार्यों की रिपोर्ट तलब करते हुए यात्री रजिस्ट्रेशन,ग्रीन कार्ड काउंटर,हेल्प डेस्क यात्रा बस अड्डा ऋषिकेश,हेली सेवा की स्थिति,ऋषिकेश में पार्किंग चंद्रभागा पुल ऋषिकेश,‌ यात्रियों की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए ‌नगरनिगम ऋषिकेश के सहयोग से 15 रैन बसेरों का निर्माण शीघ्र किए जाने के लिए निगम को निर्देशित किया।  इसी के साथ, ऋषिकेश में सूचना संबंधी डिस्प्ले सूचना पट्ट लगाए जाने को भी कहा जिससे यात्रियों को चार धाम यात्रा मार्गों की स्थिति मौसम का हाल चारों धामों में दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या की सूचना भी पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए गए एप्प के माध्यम से लोगों को मिल सकेगी।

आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा बस अड्डा ऋषिकेश, पर्यटन विभाग के यात्री रजिस्ट्रेशन काउंटरों , पेयजल विद्युत और शौचालयों की स्थिति का निरीक्षण भी किया। इसी के साथ जो कमियां अभी रह गई है उन्हें ‌यात्रा पूर्व पूरी किए जाने के निर्देश भी दिये।‌

बैठक में गढ़वाल मंडल के शहर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यू रियाल, ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे ,तहसीलदार अमृता शर्मा,नगर सहायक आयुक्त आनंद सिंह मिश्रवाण, राजकुमार अग्रवाल, ललित प्रसाद भट्ट, देवेंद्र प्रसाद डिमरी, एके श्रीवास्तव, आरटीओ दिनेश पठोई, अरविंद पांडे, डॉ रमेश सिंह रावत, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

चारधाम यात्रा का संयुक्त रोटेशन ‌‌‌‌न‌‌ बनने पर ‌‌‌‌, सरकारी रोटेशन के तहत संचालित होगी यात्रा-दिनेश चंद्र पठौइ



ऋषिकेश,06 अप्रैल  । आरटीओ देहरादून दिनेश चंद्र पठौइ ने कहा कि चार धाम यात्रा 2022 में यात्रा संचालन को लेकर प्रमुख परिवहन कंपनियों की संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के गठन नहीं किये जाने पर ऐसी स्थिति में यात्रा का संचालन सरकारी रोटेशन व्यवस्था के तहत किया जाएगा। इस रोटेशन के उप जिलाधिकारी ऋषिकेश अध्यक्ष और एआरटीओ सचिव होंगे।

बुधवार को एआरटीओ कार्यालय में संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून दिनेश चंद्र पठौइ ने चार धाम यात्रा में संचालित होने वाली परिवहन कंपनियों के पदाधिकारियों की बैठक में संयुक्त रोटेशन के गठन को लेकर चर्चा हुई। संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि सभी बड़ी कंपनियों से हमने रोटेशन गठन को लेकर बातचीत की मगर कोई भी कंपनी इस वर्ष रोटेशन के गठन को लेकर सहमत नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार अपने स्तर पर चार धाम यात्रा का संचालन करेगी। जरूरत पड़ेगी तो बसों का अधिग्रहण भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भी ऐसी ही स्थिति आई थी, जब शासन की ओर से अधिसूचना जारी कर सरकारी व्यवस्था के तहत रोटेशन का गठन किया गया था। इस वर्ष भी यही कदम उठाया जाएगा।

परिवहन निगम ऋषिकेश डिपो के कार्यालय सहायक विपिन चौधरी ने सुझाव दिया कि रोटेशन का गठन ना होने की स्थिति में परिवहन निगम यात्रा अड्डा परिसर में अपना यात्रा संचालन केंद्र खोलेगा। जिस में कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। यात्रियों की आनलाइन बुकिंग भी की जाएगी।

बैठक में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह और मनोज साहल ने परिवहन अधिकारियों के समक्ष यह समस्या रखी कि चार धाम यात्रा के दौरान श्री हेमकुंड यात्रा के लिए हमेशा ही बसों को लेकर परेशानी होती है। इस वर्ष 22 मई से श्री हेमकुंड के कपाट खुल रहे हैं। इसलिए प्रशासन श्री हेमकुंड यात्रा के लिए वाहनों की अलग से व्यवस्था करें। आरटीओ देहरादून दिनेश चंद्र पठौइ ने कहा कि श्री हेमकुंड के लिए आने वाली डिमांड को अलग से शामिल किया जाएगा। यहां के लिए बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी।

बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अरविंद कुमार पांडे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी, संभागीय निरीक्षक तकनीकी प्रदीप रौथान,जीएमसीसी के संचालक सुधीर राय, यातायात एवं पर्यटन सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, उपाध्यक्ष नवीन रमोला,टीजीएमओ के सचिव हिम्मत सिंह रावत, संचालक प्रेमपाल सिंह बिष्ट, जसपाल रौतेला, कुंवर सिंह नेगी, बलबीर सिंह रौतेला, रूपकुंड कंपनी के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, सचिव विजेंद्र सिंह कंडारी, टाटा सुमो यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, सचिव राधेश्याम व्यास, जीएमओ संचालक हर्ष सिंह रावत अनिल बगोली, डीलक्स टैक्सी टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हेमंत डंग, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह, मदन कोठारी, बृज भानु प्रकाश गिरी, जगमोहन सिंह जग्गा, नवीन मोहन, प्यारेलाल जुगलान आदि बैठक में मौजूद रहे।

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा मार्ग पर लगे 12 हाईटेक कैमरों में कैद होगी सभी वाहनों की कुंडली – उत्तराखंड में पहली मर्तबा प्रयोग हो रहा है टूरिस्ट केयर सिस्टम



 

ऋषिकेश 6 अप्रैल। चार धाम यात्रा के तहत उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से टूरिस्ट केयर सिस्टम लागू किया गया है। एथिक्स इन्फोटेक कंपनी के जरिए 12 विभिन्न स्थानों पर हाईटेक कैमरे लगा दिए गए हैं। इन कैमरों में यात्रा पर आने वाले सभी वाहनों के नंबर दर्ज हो कर सुरक्षित हो जाएंगे। इसी सिस्टम के जरिए यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण होगा। टूरिस्ट केयर ऐप के जरिए कोई भी कहीं भी बैठकर सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकता है। प्रशासन की योजना इस सिस्टम का विधिवत लोकार्पण कर इसकी व्यापक प्रचार-प्रसार की है। इसी के साथ इस सिस्टम को क्रियान्वित करने वाले केंद्र को ऋषिकेश यात्रा बस अड्डा परिसर में खोलने की तैयारी तेज कर दी गई है।

वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं का फोटो मेट्रिक पंजीकरण सिस्टम लागू किया गया था। त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम की ओर से इस काम को किया जा रहा था। अब तक यह एजेंसी सिर्फ धामू तक जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण करती थी। इस वर्ष उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने पहली बार यात्रा में टूरिस्ट केयर सिस्टम को अपनाया है। कई मायनों में यह प्रणाली लाभदायक सिद्ध होगी। एथिक्स इन्फोटेक कंपनी को यह काम सौंपा गया है।

इस वर्ष चार धाम यात्रा तीन मई से शुरू होने जा रही है। संबंधित कंपनी ने इस पर किसी के साथ काम करना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड की प्रवेश द्वार सहित यात्रा धाम पर विभिन्न स्थानों पर 12 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। 24 घंटा यह कैमरे काम करेंगे इन कैमरों के आगे से गुजरने वाले सभी वाहनों के नंबर कैमरे की मेमोरी के जरिए कंट्रोल रूम में दर्ज हो जाएंगे। इससे सरकार को इस बात की जानकारी मिल जाएगी की कितने वाहन यात्रा पर गए हैं। यात्रा मार्ग पर लगने वाले जाम की जानकारी भी इन खबरों के जरिए कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी। इस जानकारी को प्रशासन परिवहन विभाग बाद पुलिस के साथ साझा किया जाता रहेगा।

एथिक्स इन्फोटेक कंपनी यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण करेगी। आफलाइन पंजीकरण कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर कियोक्स मशीन लगाई गई है। इस पर यात्री स्वयं अपनी जानकारी टच स्क्रीन के जरिए दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद यात्री को हाईटेक हैंड बैंड दिया जाएगा, जिस पर क्यूआर कोड दर्ज होगा। जिसे कहीं भी स्कैन मशीन के जरिए देखा जा सकता है। यह हैंड बैंड 20 दिन तक काम करेगा। जो यात्री ऐसा नहीं कर सकता उसके लिए कंपनी की ओर से कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। भीड़ में इन कर्मचारियों को पहचानने के लिए इनका ड्रेस कोड भी लागू किया गया है।

तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी महत्वपूर्ण वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है जो की

तीर्थ यात्री https//registrationandtouristcare.uk.gov.in है।इस पर अपना आनलाईन अथवा आफ लाईन पंजीकरण करवा सकते हैं। वेब पोर्टल,रेजिस्ट्रेशन सेंटर, मोबाइल एप, यात्री मित्र के माध्यम से पंजीकरण हो सकेगा।
गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार का कहना है कि
यात्रा के लिए टूरिस्ट केयर सिस्टम एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका विधिवत लोकार्पण करने की तैयारी है। ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को इसकी जानकारी मिल सके। हमारी कोशिश होगी कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पार्किंग की जानकारी भी इसमें शामिल हो। ताकि श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित पार्क पार्किंग तक ले जा सके। सभी प्रमुख विभाग इससे सीधे जुड़ेंगे।

इसी विषय में एथिक्स इन्फोटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनन्त  का भी कहना है कि
टूरिस्ट केयर सिस्टम का मुख्यालय चार धाम यात्रा बस अड्डे स्थित कंट्रोल रूम में खोला जा रहा है। ऋषिकेश में आठ कियोक्स लगाए गए हैं। पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन टूरिस्ट केयर सिस्टम से सीधे जुड़े रहेंगे।

उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा की गंभीरता को लेकर यात्रा प्रशासन ने समस्त अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी की हुई ऋषिकेश में समीक्षा बैठक -30 अप्रैल तक सभी कार्यों को पूरा किए जाने के दिए निर्देश, -समय सीमा में कार्य पूरा ना होने पर अधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई -सुशील कुमार



ऋषिकेश, 0 4 अप्रैल । मई माह से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा 2022 को लेकर प्रदेश सरकार की गंभीरता के चलते प्रशासन भी पूरी तरह गंभीर हो चुका है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सोमवार को ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में यात्रा प्रशासन संगठन ने चारधाम यात्रा तैयारी की समीक्षा बैठक गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ‌ऋषिकेश स्थित नगर निगम सभागार में की गई।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

जिसमें कहा गया कि इस वर्ष यात्रा के दौरान यदि किसी भी तरह की कोताही बरती गई, तो उसे प्रशासन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , कोताही बरतने वाले अधिकारी के उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी, जिसकी निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त कििया जाएगा, जोकि सभी विभागों के साथ सरकार से संबंध बनाएगा ।बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों संस्थाओं के शीर्ष अधिकारी, मौजूद रहें। अधिकारियों ने सुसंगत सूचना एवं प्रगति आख्या बैठक में रखी।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

अपर आयुक्त यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने यह जानकारी दी ने बताया कि गढ़वाल आयुक्त द्वारा चारधाम यात्रा तैयारियों के संबंध मे विगत 28 फरवरी को एक बैठक आयोजित की जा चुकी है जिसमें यात्रा तैयारियों के निर्देश दिये गये थे।

बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इस वर्ष ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी, जिसके लिए वाहनों के पंजीकरण हेतु काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे, जहां पर ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे, बैठक में बताया गया ट्रांसपोर्ट विभाग पंजीकरण करेगा। जहां पर प्राइवेट वाहनों को भी ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

इसी के साथ यह भी बताया गया, कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा घर बैठे पूजा करने वालों के लिए पूजा की व्यवस्था ऑनलाइन भी की गई है। बैठक में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सचिव वीडियो सिंह ने बताया कि इस वर्ष वीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ परेशानियां आएंगे क्योंकि अतिक्रमण की जग में उनका एक गेस्ट हाउस आ गया है जिसके कारण गेस्ट हाउस ओके संख्या घट गई है जिसके लिए उन्हें निर्देशित किया गया कि वह अन्य विभागों से इस संबंध में कांटेक्ट करें।

बैठक में यह भी बताएगा कि अभी तक लगभग 2:30 लाख लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिए हैं।स्वास्थ्य की दृष्टि खाद्यान्न व्यवस्था को दुरुस्त किया जाने के लिए निर्देशित किया गया कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित सभी होटल ढाबों पर रेट लिस्ट लगाई जाए जिसके लिए एक टीम भी गठित की जाए जो कि इस पर निगरानी रख सके, जिसमें बाट माप बिहार वेट कर सहित पांच विभागों की संयुक्त टीम बनाई जाए,।

इसी के साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से खुलने वाले सभी चिकित्सालय मैं दवाई के साथ एंबुलेंस ओं की संख्या बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई, बैठक में सड़कों की समीक्षा के दौरान लाम बगड मैं पीडब्ल्यूडी विभाग से बीआर ओ को ट्रांसफर होने वाली सड़क की समीक्षा की गई,।

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ भाजपा के बीएल संतोष भी रहेंगे मौजूद -04 से 11 अप्रैल तक ऋषिकेश रायवाला ओरोवली आश्रम में बैठक, शताब्दी वर्ष को भव्य रूप देने पर चर्चा

 

जिसमें बताया गया कि अभी इस कार्य में धीमी गति से कार्य किया जा रहा है । गढ़वाल आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस यात्रा को चैलेंज के रूप में स्वीकार कर, सभी कार्यों को 30 अप्रैल तक पूरा कर ले ंं।
चारधाम श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई, श्री केदारनाथ धाम के 6 मई, तथा श्री गंगोत्री धाम एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 3 मई को खुल रहे है। जिसकी सभी तैयारियां समिति की ओर से कर ली गई है।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

चारधाम यात्रा बैठक में‌ कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार, सहायक गढ़वाल आयुक्त केएस नगयाल ,पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल डा.आर राजेश जिलाधिकारी देहरादून,हिमांशु खुराना जिलाधिकारी चमोली, मनुज गोयल जिलाधिकारी रूद्र प्रयाग,ईवा आशीष जिलाधिकारी टिहरी,बी डी सिंह मुख्य कार्याधिकारी ,बदरी केदार मंदिर समिति नरेंद्र सिंह क्वीरियाल अपर आयुक्त‌ एसएसपी‌ श्वेता चौबे चमोली,यशवंत सिंह पौड़ी,नवनीत भुल्लर टिहरी आयुश अग्रवाल रूद्रप्रयाग,उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे ऋषिकेश,वीर सिंह वुदियालअपर जिलाधिकारी हरिद्वार, पर्यटन विभाग से ऐके श्रीवास्तव,डा. हरीश गौड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।