द्रौपदी का डांडा में एवलॉन्च आने से दो प्रशिक्षकों की मौत, 29 पर्वतारोही फंसे ,8 को किया रेस्क्यू।। दो की मौत की खबर, एनडीआरएफ की पांच टीमें पहुंची निम के बेस कैंप, मुख्यमंत्री धामी ने मांगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मदद



ऋषिकेश देहरादून उत्तरकाशी 4 अक्टूबर। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की सूचना है. जिसमें नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 पर्वतारोही फंस गए हैं। दो प्रशिक्षकों के मौत की खबर भी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतारोहियों को सकुशल निकालने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायु सेना की मदद मांगी है।

जानकारी के मुताबिक, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute of Mountaineering) के एडवांस प्रशिक्षण कोर्स के दौरान द्रौपदी का डांडा में एवलॉन्च आने से दो प्रशिक्षकों के मौत हो गई है. दोनों प्रशिक्षक उत्तरकाशी निवासी बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम अन्य प्रशिक्षुओं को रेस्क्यू करने में जुट गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्रालय से बात कर वहीं सेना की मदद मांगी है इधर 05 एसडीआरएफ टीम के सदस्यों के साथ एक हेलीकॉप्टर ने 13:15 बजे सहस्त्रधारा से उड़ान भरी। वही टीम को एनआईएम बेस कैंप में छोड़ेगा।
इधर आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जहां घटना हुई है वहां पहुंचना आसान नहीं है लेकिन खबरों के मुताबिक  दो लोग मौत हो चुकी है।

ऋषिकेश:  अस्थि विसर्जन के लिए जा रही कार ने मारी जबरदस्त टक्कर, विदेश जा रहे बेटे को सड़क पर छोड़ने आई मां‌ ओर बेटे की घटनास्थल पर हुई मौत



 

 ऋषिकेश, 02. अक्टूबर ।  अस्थि विसर्जन के लिए जा रही एक कार से मां बेटे के टकरा जाने के परिणाम स्वरूप छिद्दर वाला में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मां विदेश जा रहे बेटे को छोड़ने के लिए सड़क पर आई थी। की तभी हिमाचल से हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रही कार ने टक्कर मार दी। 

रायवाला थाना प्रभारी पुजारी ने बताया कि रविवार की सुबह 5:00 बजे एमडीटी के माध्यम से छिदरवाला इंटर कॉलेज के सामने एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना से पर ‌तत्काल चीता पुलिस को ‌छिददरवाला मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया।

चीता मोबाइल मौके पहुंची तो पाया कि एक सफेद रंग की बलेनो कार नंबर HP23 D-0932 जो की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थी, ने दो लोगों 1महिला,1पुरुष को जो की पैदल थे, टक्कर मार दी है,दोनों माता व पुत्र हैं ।दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है ।मृतकों को चीता मोबाईल की मदद से 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया ।

जिसकी सूचना ‌मृतकों के परिजनों को दे दी गई है वह भी मौके पर पहुंच गए हैं । बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पुत्र को छोड़ने के लिए आई थी ।जिसको जर्मनी बाहर देश जाना था। परिजनों ने‌ मृतकों की शिनाख्त‌ त्रिलोक सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी बिष्ट कॉलोनी आशा प्लॉट छिददर वाला उम्र 41 वर्ष ,भवानी देवी पत्नी जयपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 63 वर्ष के रूप में की है पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले कार चालक व वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए वाहन चालक का नाम मनीष कुमार पुत्र प्रकाश निवासी बिलासपुर थाना शाह तलाई जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश बताया गया है।  वही‌‌ पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

अंकिता भंडारी की चिता शांत नहीं हुई थी कि ऋषिकेश से दो नाबालिक लड़कियां हुई गायब, पुलिस में मचा हड़कंप



ऋषिकेश , 28 सितंबर । अभी अंकिता भंडारी की चिता शांत भी नहीं हुई थी कि ऋषिकेश ‌मीरा नगर से दो नाबालिग बहनों गायब होने के मामले में पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। जिसकी रिपोर्ट स्थानीय आईडीपीएल चौकी में गायब नाबालिक लड़कियों के परिजनों ने दर्ज करा दी है।

मामला मीरा नगर के रहने वाले एक दंपत्ति की दो लड़कियां हैं एक 17 साल की और दूसरी 15 साल की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार देर शाम कोयल घाटी से किसी ऑटो वाले ने उनको हरिद्वार की तरफ बस में बैठाया बताया जा रहा है। जैसा कि युवतियों के माता-पिता ने जानकारी दी है उसके बाद अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है वह कहां गई है।परिजनों ने रिश्तेदारी जान पहचान में सब जगह फोन करके पता किया लेकिन कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

आईडीपीएल चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी गई है संबंधित मामले की युवतियों के माता पिता का कहना है ।उनके पड़ोस में आजाद नाम का युवक रहता है जो पहले ऑटो चलाता था फिर टेंट और डीजे का काम करता है।उसके पास देर शाम बड़ी लड़की का फोन आया कि हमें हरिद्वार छोड़ दो जिनकी पड़ोस के युवक आजाद के साथ बड़ी लड़की की पहले से जान पहचान बताई जा रही है।

युवतियां किसी तरह ऑटो के द्वारा कोयल घाटी पहुंचे , जहां काले की ढाल में रहने वाले शुभम नाम के ऑटो वाले ने बताया कि लड़कियां बस में बैठकर हरिद्वार की तरफ चली गई ‌‌‌‌है। जिनसे टेंपो वाले ने किराया 20 रुपये लेना था, जोकि 500 का नोट दिखा रही थी इसलिए वहीं छोड़ दिया।इससे पहले ऑटो वाले के मोबाइल नम्बर से बड़ी लड़की ने आजाद को कॉल किया था की हमें हरिद्वार छोड़ दो ।जब सुबह ऑटो वाले को बुलाया गया तो उसने बताया बस में दोनों लड़कियों को कोयल घाटी छोड़ दिया था।

और वह बस में बैठ गई थी और हरिद्वार की तरफ चली गई थी। खबर लगते ही स्थानीय पार्षद सुंदरी कंडवाल भी आईडीपीएल युवतियों के परिजनों के साथ पहुंच गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है व अन्य तरीकों से मामले की जांच में लगी हुई है।

ऋषिकेश: पितृ तर्पण के लिए आया युवक पांव फिसलने से गंगा में बहा



ऋषिकेश 25 सितंबर । पित्र अमावस्या के अवसर पर हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ पितृ तर्पण करने आया एक युवक गंगा में उस समय बह गया, जब वह गंगा स्नान करने के लिए गया ।और उसका पांव फिसल गया ।जिसे जल पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है ।

रविवार की सुबह हरियाणा के प्रेम नगर भिवानी निवासी परवीन 31 वर्ष पुत्र ज्ञानी राम अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश पितृ तर्पण के लिए आया था ,जोकि जानकी पुल के निकट गंगा स्नान के लिए गया और उसका पांव फिसल गया, जोकि गंगा जी में तेज बहाव होने के कारण त्रिवेणी घाट पर बहता हुआ आ गया।

जहां जल पुलिस के जवान रवि राणा और सुभाष ने उसे सुरक्षित निकाल कर राजकीय चिकित्सालय भेजा, जहां उसकी हालत सामान्य बनी है।

ऋषिकेश:  अनियंत्रित होकर ऑटो टेंपो पलटने से महिला सहित दो लोग हुए घायल



 

ऋषिकेश, 22 सितम्बर ।ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायवाला के निकट एक ऑटो टेंपो के पलट जाने के परिणाम स्वरूप एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए ।

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह रायवाला में एक ऑटो टेंपो उस समय पलट गया ,जब वह ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहा था जिसमें सवार रीना चौहान पुत्री वीरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोतीचूर हरिपुर कला और चंद्रकांत पुत्र ईश्वर सिंह निवासी प्रतीतनगर घायल हो गए।

जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

ऋषिकेश: रिसोर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट युवती हुई संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा, रिसोर्ट संचालक ने कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, युवती के पिता ने रिसोर्ट संचालक और कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह जताते हुए कराई शिकायत दर्ज, परिजनों को पूरा मामला लगा संदेहास्पद प्रतीत



ऋषिकेश 21 सितंबर । ऋषिकेश के नजदीक चीला बैराज मार्ग पर स्थित एक रिसोर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में  गुमशुदगी का मामला सामने आया है।

चीला बैराज मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित एक रिसोर्ट के संचालक द्वारा राजस्व पुलिस में रिसेप्शनिस्ट युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती के पिता द्वारा भी किसी बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते और रिसॉर्ट संचालक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए रिसॉर्ट संचालक के खिलाफ भी शिकायत दी है।

गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिसार्ट के संचालक पुलकित कुमार निवासी गंगा भोगपुर तल्ला ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी। जिसके अनुसार रिसार्ट में ग्राम श्रीकोट पट्टी नांदलस्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी रिसेप्शनिस्ट के रूप में कुछ माह से काम कर रही थी। अंकिता को रिसार्ट में रहने के लिए अलग से कमरा दिया गया था। कुछ समय से अंकिता मानसिक तनाव में थी। उसके मन को बहलाने के लिए पुलकित और सौरभ उसे 18 सितंबर को दुपहिया वाहन पर ऋषिकेश की और ले गए थे। जहां से देर सायं को सभी रिसार्ट में लौट आए थे। इसके बाद वह अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। 19 सितंबर से सुबह युवती अपने कमरे में नहीं पाई गई, जिसके बाद उसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसको तलाशा नहीं जा सका जिससे किसी आशंका के चलते उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट का राजस्व पुलिस में दी गई। 

राजस्व उप निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है। पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। उधर, बुधवार को युवती के पिता व अन्य परिजन गंगा भोगपुर पहुंचे। उन्होंने रिसार्ट में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की तो सभी के अलग अलग बयान सामने आए। जिस पर युवती के पिता ने संदेह जताते हुए राजस्व उप निरीक्षक को शिकायत दी। जिसमें रिसोर्ट संचालक और कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बताते चलें कि रिसोर्ट का सीसीटीवी कैमरा सिस्टम खराब बताया जा रहा है। रिसार्ट में पहले के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, मगर इनकी वायरिंग उखड़ी हुई है। पूछताछ में रिसार्ट संचालकों ने बताया कि सीसीटीवी सिस्टम अंडर मेंटीनेंस है। हालांकि यह सीसीटीवी सिस्टम कब से खराब है, यह बात कोई नहीं बता पाया। इस वजह से भी परिजनों को पूरा मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।

युवती के परिजनों को रिसार्ट संचालकों ने नहीं बल्कि युवती के एक मित्र ने लापता होने की जानकारी दी। यह युवक वर्तमान जम्मू में है। जिससे युवती अंकिता में की अक्सर मोबाइल पर बात होती थी । मगर, 18 सितंबर की सायं से अंकिता का मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। जब संपर्क नहीं हो पा रहा था तो उसने अंकिता के पिता को मोबाइल स्विच आफ होने और रिसार्ट से लापता होने की जानकारी दी। जबकि रिसार्ट की ओर से अंकित नाम के व्यक्ति की ओर से 19 सितंबर की सायं को अंकिता के पिता को फोन कर जानकारी देने की बात कही जा रही है। यह सभी बातें भी परिजनों के गले नहीं उतर रही है।

ऋषिकेश: पित्र पक्ष में गंगा स्नान के बाद आचमन के लिए गंगा में गया वृद्ध व्यक्ति डूबा, नहाने के लिए करी थी बाल्टी इस्तेमाल



ऋषिकेश ,21 सितम्बर ।पितृपक्ष के दौरान गंगा स्नान के उपरांत गंगा का आचमन करने ‌के लिए गंगा में गए एक अज्ञात वृद्ध की डूबने के कारण मौत हो गई ।

राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह चंद्रेश्वर नगर निवासी श्याम बिहारी मोर्य और राजेश चंद्रेश्वर मंदिर के सामने गंगा जी से एक अज्ञात 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को लेकर मूर्छित हालत में राजकीय चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, श्याम बिहारी ने बताया कि एक अज्ञात वृद्ध पितृपक्ष के दौरान गंगा स्नान के लिए चंद्रेश्वर मंदिर के सामने गंगा जी मैं स्नान के लिए गया था। जिसे गंगा किनारे टहल रहे, अन्य लोगों ने गंगा में जल बढा होने के कारण गंगा स्नान के लिए मना भी किया और नहाने के लिए बाल्टी से उसे जल ला कर भी दिया, जिससे उसने स्नान किया।

परंतु स्नान के बाद वह गंगा आच मन लेने के लिए गया, जहां वह डूब गया। जिसे बचाने के लिए लोगों ने काफी प्रयास‌ भी किया, लेकिन वह जब तक काफी दूर बह चुका था, जब तक उसे बाहर निकाला, तब तक उसके शरीर में काफी मात्रा में गंगा का पानी चला गया था ,और वह बेहोश हो गया था। जिसे अपने साथियों के साथ वह खुद राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे ।जहां उसकी मौत हो गई है ।

चिकित्सालय प्रशासन ने व्यक्ति के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। जो कि मामले की जांच में जुटी है।

संदिग्ध अवस्था में मिला मृत व्यक्ति, पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास जारी



ऋषिकेश 20सितंबर। आज सुबह थाना रायवाला क्षेत्र में सतनारायण मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति मृत पाया गया।

रायवाला के थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि आज सुबह चीता पुलिस को सूचना मिली कि  थाना रायवाला क्षेत्र सत्यनारायण मंदिर के पास एक व्यक्ति मरणासन्न अवस्था में मिला, जिसे संबंधित चीता पुलिस द्वारा 108 की मदद से सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया, जहां पर उक्त व्यक्ति को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।

उक्त व्यक्ति के पास से कोई भी आईडी कार्ड बरामद ना होने के कारण मृत व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखा गया है। उक्त प्रकरण में जांच जारी है।

डॉक्टर हंसराज ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई नहर में छलांग, एसडीआरएफ ने किया शव को रेस्क्यू 



ऋषिकेश/उत्तरकाशी 18, सितंबर । जाने माने मशहूर डॉ हंसराज अरोड़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब कर दु:खद मौत हो गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत शक्तिनहर में रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक का शव बरामद किया ।

क्षेत्राधिकारी विकासनगर ने एडीआरएफ को सूचित किया कि डाकपत्थर क्षेत्र में शक्तिनहर में रविवार रात्रि में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी है।जिसका कोई पता नही चल पा रहा है। इस घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर मय आवश्यक उपकरणों सहित टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए शक्ति नहर से उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर सिविल पुलिस को सुपर्द कर दिया गया।
मृतक की पहचान डॉ0 हंसराज अरोड़ा पुत्र बीरभान अरोड़ा, निवासी विकासनगर के रूप में हुई स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति डॉक्टर था तथा विकासनगर में ही इनका क्लिनिक था, जोकि स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय भी थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। एसडीआरएफ टीम में हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर, कांस्टेबल विक्रम, प्रेम सिंह,अमीचन्द, रजत तोमर, लक्ष्मण सिंह, सुनील तोमर आदि थे।
बता दें कि रवानी, जौनपुर, जौनसार क्षेत्र के हंसराज अरोड़ा जाने माने डा.रहे है इन्होंने पहाड़ों के लाखों लोगों का जीवन बचाया है यही वजह रही कि आज जब डॉक्टर अरोड़ा की मौत की खबर सोशिल मीडिया में वायरल हुई तो पूरे क्षेत्रों में शोक की लहर छा गई।

ऋषिकेश: एक दंत हाथी ने बरपाया कहर,खौफ में ग्रामीण



ऋषिकेश, 17 सितम्बर ‌‌ ।ऋषिकेश क्षेत्र के राजा जी नेशनल पार्क में यमकेश्वर प्रखण्ड के गांव गंगा भोगपुर कौड़िया तल्ला में शुक्रवार की रात को  एकदन्त जंगली गजराज ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी।स्थानीय ग्रामीण एवं राजाजी वाइल्ड लाईफ ट्रेल कैम्प संचालक शशि किशोर रानाकोटी ने बताया कि आधीरात को गंगाभोगपुर तल्ला में एक विशालकाय जँगली हाथी उनके कैम्प की दीवार तोड़ कर अंदर घुस गया।

कैम्प में सो रहे कर्मियों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने टार्च जलाकर रोशनी की।उजाला देखकर जँगली हाथी दीवार तोड़कर दूसरी तरफ खुशी राम रानाकोटी के पक्के गेट को तोड़ते हुए बाहर निकल गया।लेकिन तब तक आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल और चहारदीवारी क्षति ग्रस्त हो चुकी थी।

जँगली हाथी की आमद से ग्रामीण खौफ जदा हैं।उधर खदरी में भी जँगली हाथी ने मोहन सिंह रावत सहित कुछ किसानों के खेतों में खड़ी फसल को रौंद डाला है।जिन लोगों के खेतों को नुकसान हुआ है उनमें चम्पा देवी निवासी तल्ला भोगपुर,बालम सिंह राणा तल्ला भोगपुर,सुरेश शर्मा आदि प्रमुख हैं।वन विभाग को सूचना के पश्चात भी मौके पर कोई निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचने की ग्रामीणों ने शिकायत की है।जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के नामित सदस्य विनोद जुगलान का कहना है कि सितम्बर से दिसंबर तक जँगली हाथी का मस्तकाल रहता है।

इन दिनों में हाथी ज्यादा उत्तेजित रहते हैं इसलिए जँगली हाथी खासकर तस्कर नर हाथी से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।अधिकतर हाथी और मानव संघर्ष में इन दिनों दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है।उन्होंने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क प्रसाशन को ग्रामीणों की सुरक्षा के उपाय करते हुए   हाथी द्वारा किये गए नुकसान का मुआवजा भी दिया जाये।