ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन गिरा गहरी खाई में , वाहन में सवार एक व्यक्ति ने सड़क पर कूद कर जान बचाई तथा दूसरा खाई में गिरा, खोज शुरू 



ऋषिकेश,0 4 अप्रैल । ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर साकनीधार देवप्रयाग के पास सब्जी ले जा रहा एक वाहन पिक अप खाई में गिर गया। वाहन में चालक सहित 2 व्यक्ति में सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति सड़क पर कूद कर जान बचाई जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन के साथ 200 मीटर खाई में जा गिरा।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी श्रीनगर सब्जी लेकर जा रहा एक वाहन साकणी धार के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा है।

जिसकी सूचना पर पहुंचे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत अभियान प्रारंभ कर दिया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि वहान में कुल दो सवार थे। जिसमें से एक में सड़क पर कूद कर अपनी जान बचा ली है जबकि दूसरा वहां के साथ ही गहरी खाई में गिर गया है।

जिसकी खोज में एसडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान प्रारंभ कर दिया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में काली मंदिर के निकट जंगल में मिली महिला की सड़ी गली लाश, पुलिस ने कि जांच शुरू



ऋषिकेश,0 3 अप्रैल।  ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित काली मंदिर के निकट  जंगल से पुलिस ने एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है।

नगर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोत वाली पुलिस को मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई थी, कि काली मंदिर के निकट सडी गली हालत में महिला का शव पड़ा है।

जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की, जिसके पास से ही तीन बैग  प्लास्टिक आदि  से भरे मिले है शव चार  से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है जिसे कीड़ों ने खाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है।

वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एम्स मैं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। जिसकी शिनाख्त के लिए ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

गाडी खाई मे गिरी, दो की मौत, नौ लोग हुए गंभीर रूप से घायल, 5 लोग गंभीर रूप से घायल होने पर भेजा एम्स अस्पताल ऋषिकेश



ऋषिकेश 31 मार्च। गजा तहसील के अंतर्गत दुवाकोटी के पास 1 टाटा सुमो के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिल रही है। जिसमे 2 लोगो की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसमें इसके अलावा नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसमें चार लोगों का उपचार गज अस्पताल में चल रहा है तो वहीं पांच घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है।

एस डीआरएफ टीम के निरीक्षक कवींद्र सजवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया जा चुका है।  यह टाटा सुमो सवारियों को लेकर गजा से चंबा की ओर जा रही थी। यह वाहन लोकल बताया जा रहा है।

गाड़ी में कुल 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं। घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत का समाचार मिला है जबकि गजा  अस्पताल में चार घायलों का उपचार चल रहा है तो वही तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर गजा के अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया है। तो वही मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश के लिए उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है। 

मौके पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य जारी कर दिया है।

 

दो पक्षों के बीच में उपजा खूनी संघर्ष सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा, वार्ड में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ आया झगड़े की जद में, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दे करी कड़ी कार्रवाई की मांग देखे विडियो



ऋषिकेश 26 मार्च। ऋषिकेश में देर रात दो पक्षों के बीच में हुए खूनी सघर्ष के दौरान घायल व्यक्ति का उपचार कराने पहुंचे दोनों पक्षो के बीच सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट हों गई। इस दौरान अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में कार्य कर रहे डाक्टर व स्टाफ भी इसकी जद में आ गए।

ऋषिकेश कोतवाली उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि आईडीपीएल क्षेत्र में हुए दो पक्षों के बीच में लड़ाई के बाद एक युवक को काफ़ी चोट आ गई, जिसको
उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया वहां पर उस लड़के को पीटने के लिए दुसरे पक्ष के लोगो ने सरकारी अस्पताल में घुसकर इमरजेंसी वार्ड में भी घुसकर मारपीट करने लगे इस दौरान वहां पर उपस्थित डॉक्टर सुधा गुप्ता और स्टाफ भी उन लोगों के झगड़े की जद में आ गए।
मारपीट करने वाले पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा वहां पर ड्यूटी कर रही
डॉक्टर सुभा गुप्ता और अस्पताल के
बाकी स्टाफ के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए बदतमीजी की। अस्पताल के काफी कागज , फाइल और सामान को इधर-उधर बिखेर दिया। और सभी जगह खून के छींटे बिखर गए। जिस पर वहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ द्वारा रोष जताते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों से अभद्रता करने को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गई है। उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि फिलहाल अभी तक दोनों पक्ष की ओर से अभी तक कोई भी शिकायतप्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की लापरवाही फिर आई सामने, गंगा में डूबे दो व्यक्ति, रोजाना लगातार गंगा में डूबने की घटनाओं के बावजूद भी प्रशासन नहीं उठा रहा कड़े कदम



ऋषिकेश 25मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पर्यटकों द्वारा लापरवाही के चलते लगातार गंगा में डूबने के हदासे  सामने आ रहे हैं उसी कड़ी में आज अलग-अलग जगह पर दो व्यक्तियों के गंगा में डूबने की खबर सामने आई है।

जिसमें एक व्यक्ति के नीम बीच में तो वही दूसरी घटना एक अन्य व्यक्ति के साई घाट में डूबने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीमों के  द्वारा घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि टीम को एक व्यक्ति के नीम बीच पर डूबने की सूचना मिलते ही एचडीएफसी टीम को रवाना किया गया और सर्च अभियान जारी कर दिया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक रविंद्र सजवान ने बताया की जानकारी प्राप्त करने पर डूबने वाला व्यक्ति  अक्षय 
उम्र -25 पता -करनाल है। 

तो वहीं दूसरी ओर एक घटना साईं घाट लक्ष्मण झूला के पास पर एक अन्य व्यक्ति  की भी नहाते समय डूबने की खबर मिली है ।

जिसको एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सभी जगह पर सर्च किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ साईं घाट पर डूबने वाला व्यक्ति का नाम- निखिल उम्र- 30पता भटिंडा बताई जा रहे हैं । दोनों पर्यटक ऋषिकेश में होली के त्योहार पर आए थे। एसडीआरएफ निरीक्षक के मुताबिक डूबने वाले दोनों युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

कुल मिलाकर पर्यटकों द्वारा लापरवाही के चलते गंगा में डूबने की रोजाना लगातार खबरें सामने आ रही है उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा गंगा तटों के आसपास लगने वाले बीच केंपो और होली पर्व पर बाहर से आने वाले हुड़दंगी पर्यटको पर कोई भी लगाम लगाते नजर नहीं आ रहे हैं। जिस कारण रोजाना यह घटनाएं हो रही है। 

दोस्तों के साथ नहाते समय गंगा में डूबा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी



ऋषिकेश 23 मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश  थाना लक्ष्मण जूला में गरुड़ चट्टी पुल के पास नदी में एक व्यक्ति की डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि थाना लक्ष्मण जूला में गरुड़ चट्टी पुल के पास एक व्यक्ति गंगा में नहाते समय डूब गया है। सूचना मिलते ही है एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई और डूबने वाले  युवक को गंगा में गोताखोरों की मदद से सर्च करने लगी।

मौके पर पहुंचे लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि डूबने वाले युवक अभरा दुबे पुत्र श्रीमति आशा दुबे ,उम्र 26 वर्ष निवासी नेता जी पार्क चिनसुरहा हुगली पश्चिम बंगाल है। जो कि अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के लिए आए थे। की अचानक उनके साथी अभरा दुबे गंगा में डूबने लगा। जिसको देखकर उनके सभी साथियों के हाथ  पांव फूल गए और उन्होंने मदद के लिए पुलिस को सूचना दी।

थानाप्रभारी रवि सैनी ने यह भी बताया कि सभी दोस्त एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र थे जो कि बिट्स पिलानी कॉलेज झुंझुनू राजस्थान में पढ़ते थे। 

 डूबने वाले युवक अभरा दुबे को गंगा में सर्च ऑपरेशन चला कर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं ।साथ ही अभरा दुबे के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

ऋषिकेश निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में चीला नहर में तैरती हुई मिली लाश, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत, पुलिस ने किया शव बरामद, युवक की स्कूटी नहर के किनारे खड़ी मिली



ऋषिकेश, 19 मार्च । थाना ऋषिकेश अंतर्गत भरत बिहार आवास विकास कॉलोनी निवासी एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में चीला नहर में तैरती हुई लाश मिली है।प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।जिसकी स्कूटी नहर के किनारे मिली है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि मंगलवार की शाम को थाना लक्ष्मण झूला को फोन से सूचना प्राप्त हुई की चीला नहर में एक पुरुष का शव बहकर चीला इंटैक की तरफ जा रहा है, जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी चीला उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, शव को एसडीआरएफ की सहायता से चीला इंटैक के जलाशय से बाहर निकला गया, और आसपास शिनाखत के प्रयास किए गए तो मृतक की पहचान शुभम पुत्र स्वर्गीय शरण नामदेव निवासी भरत बिहार आवास विकास ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई मृतक के शव को पंचायत नामा की कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है, मृत्यु के कारण की जानकारी की जा रही है ।

मृतक के दोस्त द्वारा बताया गया कि शुभम ने समय 14:30 बजे के आसपास फोन से बताया कि मेरी स्कूटी नहर किनारे खड़ी मिलेगी तथा मैं आज के बाद तुम्हें नहीं दिखूंगा, इस सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अलग अलग जगह पर गंगा में दो लोगों के डूबने से हुई मौत, एक युवक दोस्तों के साथ गंगा में नहाते हुए डूबा, तो वही दूसरी जगह एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की गंगा में मिली तैरती हुई लाश



ऋषिकेश 19 मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अलग अलग जगह पर गंगा में दो लोगों के डूबने से मृत्यु हो गई है।  सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने अलग-अलग जगह से 2  शवो को  गंगा बरामद किया गया है जिसमें एक युवक की शिनाख्त हो गई है परंतु दूसरे व्यक्तिा की शिनाख्त नहीं हो पाई है पाई है।

एचडीएफसी प्रभारी कविंद्र सजवानी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लक्ष्मण झूला धुर्ब घाट के पास एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर एस डी आर एफ ढाल वाला घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर एसडीआरएफ वा जल पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया । काफी मशक्कत के बाद डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा द्वारा 15 से 20 फीट की गहराई से युवक को तलाश किया ,युवक को बाहर निकालकर तुरत ही हॉस्पिटल के लिए भेज दिया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा बताया गया कि डूबने वाले युवक का नाम निखिल शाही पुत्र रमेश शाही निवासी विकास गुरुगं शहीद स्मारक गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र 17 वर्ष अपने अन्य 06 साथियों के साथ ध्रुव घाट लक्ष्मण झूला तपोवन पर गंगा किनारे नहा रहा था । जो नहाते समय गंगा जी में बह गया था। . मामले में मुनि की रेती पुलिस जांच में जुट गयी है।

वहीं दूसरी तरफ साय: करीब 6 बजे चीला पावर हाउस में एक व्यक्ति के शव दिखने की सूचना एसडीआरएफ की टीम को मिली ।

जिस पर एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची।और उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव को निकाला गया।उक्त अज्ञात शव की उम्र करीब 30 से 35 साल की बताई जा रही है। व शव 2 दिन पुराना प्रतीत होता है।

उक्त उक्त मृत व्यक्ति के शव को एसडीआरएफ की टीम द्वारा चीला पुलिस चौकी, थाना लक्ष्मण झूला को सुपर्द कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मृत युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।

21 वर्षीय युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



ऋषिकेश, 09 मार्च। थाना ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत चंदेश्वर नगर शीशम झाड़ी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिस पर युवक के पिता ने हत्या की आशंका जातते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस द्वारा चिकित्सक से जांच कराने पर प्रथम दृष्टया पता चला कि युवक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि मृत युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

थाना ऋषिकेश उप नरीक्षक उत्तम रमोला नेबताया कि शीशम झाड़ी निवासी अशर्फी यादव ने पुलिस को एक शिकायत दी जिसमें बताया गया कि उनका 21 वर्षीय बेटा राधेश्याम यादव दोस्त संग गुरुवार रात मेला घूमने निकला था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने बेटे की सड़क हादसे में मौत की जानकारी दी, जिसके बाद वह एम्स पहुंचे। पिता ने बेटे के दोस्त की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया। कहा कि हादसे की जानकारी राधेश्याम के साथी ने नहीं दी। सवाल किया कि दुर्घटना में दोस्त सुरक्षित है, लेकिन बेटे की आखिर मौत कैसे हो गई।

 पुलिस उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि राधेश्याम की मौत सड़क पर टेंपो पलटने से हुई है। पोस्टमार्टम में शामिल चिकित्सकों ने उसके शरीर पर किसी भी धारदार हथियार और चोट के निशान होने से इनकार किया है। राधेश्याम के दोस्त से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

किशोरी को मोबाइल फोन को लेकर मां द्वारा लगाई गई डांट के उपरांत बेटी ने फांसी से लटक कर करी आत्महत्या, पुलिस ने करी जांच शुरू 



ऋषिकेश, 06 मार्च । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेश्वर नगर में एक मां द्वारा  बेटी को मोबाइल पर बात किए जाने को लेकर लगाई गई डांट के बाद बेटी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चंदेश्वर नगर गली नंबर 2 में मां द्वारा 15 वर्षीय अपनी बेटी को मोबाइल पर लगातार बात किए जाने को लेकर लगाई गई डांट के उपरांत बेटी ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली ।

जिसकी सूचना पर पहुंची, पुलिस ने बेटी को पंखे से उतारा, और पंचनामा भरकर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी है।